Shayari Sukun Presents

Zindagi Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

अजीब मोड़ आया ज़िंदगी के सफर में मौसम उदास हैं मेरे हाल की तरह.. मुमकिन हो तो जल्द लौट आना तुम वादा ना तोड़ना हर साल की तरह.. -Moeen

छुपाने होंगे दिल के आंसू जिंदगी में कुछ इस कदर.. हंसना भी होगा और रोते हुए भटकना भी होगा दरबदर… -Santosh

शायद कोई तुफान आना चाहता हैं मगर कोई मुनासीब बहाना चाहता हैं.. ये दुनिया है, ए ज़िंदगी मेरी बता कहाँ मुझे आज़माना चाहता हैं.. -Moeen

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे.. घर सजाने का तस्सवुर तो बहुत बाद का है पहले ये तय हो कि इस घर को बचायें कैसे..? -Moeen

ज़िंदगी का साथ मुझे गवारा नहीं ये दोस्त हैं, मगर मेरा सहारा नहीं.. माना उम्मीदें टुट चुकी हैं मगर मैं ज़िंदगी की बाज़ी अभी हारा नहीं.. -Moeen

ना मांगा है मैंने ऐसा कुछ जिंदगी, जो तुम दे ना सको.. जो मांगा है मैंने तुझसे उसके लिए तो मत तड़पाओ.. -Vrushali

हँसी में ज़िंदगी को टालने वाला टुट गया दुसरों को संभालने वाला.. मुझे दोस्त कहता था, महफिलों में कभी मेरे घर पर आज, पत्थर उछालने वाला.. -Moeen

मौत से भी बदतर हुई है आज मेरी ये ज़िन्दगी.. टूटा हैं मेरा हर एक ख्वाब सांस भी अब दम तोड़ देगी.. -Vrushali Zindagi Shayari

Next web story

-: shayari on life 2:-

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!