Zindagi Shayari In Hindi -11: Best Whatsapp Status On Life

Zindagi Shayari In Hindi : आप जब भी अपनी जीवन में पीछे मुड़कर देखते हैं. तो आपको अपनी Shayari In Hindi याद आती है. जिस तरह से अपने यार से आप तहे दिल से प्यार करते हो. आपको अपनी Shayari On Zindgi का मंजर याद आता है.

और उन सभी सिसकती हुई यादों को आप Sad Shayari के मदद से भुलाने की कोशिश तो करते हो. लेकिन आपकी Dard Bhari Shayari उन सभी यादों को सिमट कर रख देती है. और इसी वजह से आपकी Shayari का तराना लोगों से अलग होता है.

हम भी आपके लिए Shayari Sukun कि इस सुकून भरी दुनिया में आपके दिल के जज्बात बयां करना चाहते हैं. और इसी वजह से हम आपके दिल की बातों को हमारी Shayari In Hindi की मदद से जाहिर करना चाहते हैं. हमें यकीन है कि आप सभी इन Shayari On Life को प्यार देंगे. और साथ ही ये सभी फोटोज डाउनलोड करते हुए अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करेंगे.

ज़िंदगी से शायद रूठा हैं कोई
साथी अपना पीछे छुटा हैं कोई..

सिसकता हैं कोई अजनबी रातों को
राह-ए-मोहब्बत में लुटा हैं कोई..

Moeen

Zindagi Se Shayad Rootha Hai Koi
Saathi Apna Piche Chhota Hai Koi..
sisakta hai Koi Ajnabi Raaton Mein
Rah e Mohabbat Mein Luta Hai Koi..

Zindagi Shayari को सुनकर नाराज जिंदगी को सवाल करना चाहोगे.

आप अपनी Shayari In Hindi की नाराजगी जताना चाहते हो. लेकिन साथ ही आप अपनी Shayari On Zindagi को तवज्जो भी नहीं देना चाहते हो. क्योंकि आपको लगता है कि Sad Shayari आपसे हमेशा दिल्लगी बनाती है. करती है. और आप अपने गम को Dard Bhari Shayari की मदद से बुलाना चाहते हो. लेकिन यह बात Shayari पूरी नहीं होने देती.

जिंदगी तू मुझसे नाराज है
तो तवज्जो क्यों दूं मैं तुझे..

हंस-हंसकर क्यों रोजाना
मजाक बनाती है मुझे..?

Santosh

Jindagi Tu Mujhse naraz Hai
To tavajjo Kyon Dun main tujhe..
hans hans kar kyon rojana
mazak banati Hai Mujhe..?

Zindagi Shayari In Hindi को सुनकर अपनी आंखों में कि आंसुओं को बरसने से रोकना चाहोगे.

आपकी आंखों में जो दर्द होता है. वह आपकी Sad Shayari में भी झलकता है. और अपनी Dard Bhari Shayari की मदद से आप उसे अपनी जगह पर लाना तो चाहते हो. लेकिन आपकी Shayari In Hindi इस बात की इजाजत नहीं देती है. और आप अपनी दिल में ही Shayari बसा लेते हो.

इन आँखों को बरस जाने दो
लबों पर मेरा नाम आने दो..

ज़िंदगी लिख दी ज़िंदगी के नाम
मुझ में बसते हैं ज़माने दो..

Moeen

In aankhon ko Baras Jaane Do
Labon per mera naam Aane Do..
Zindagi Likh Di Jindagi ke naam
Mujh Mein basate Hain Jamane do..

Shayari On Zindagi की मदद से जीवन की दास्तान को याद रखना चाहोगे..

आपकी Sad Shayari का दुखड़ा आप किसी को बताना चाहते हो. लेकिन आपकी Shayari कि यह यादें बस आप की ही होती है. और इसी वजह से आपकी Dard Bhari Shayari पर जमाना अब भरोसा नहीं कर रहा है. लेकिन आप अपने दिल के उसूलों को Shayari In Hindi में लिखते हो. और लोगों को यह बताना चाहते हो. आपको किसी से एहसान फरामोशी नहीं करनी चाहिए. और इसलिए आपकी Shayari On Life काम आती है.

किसी का दिल दुखाना ही पड़े
जिंदगी में तो यह याद रखना..

उस पर किए एहसानों की
बात किसी से मत करना..

Santosh

Kisi Ka Dil Dukhana hi Pade
Jindagi Mein To yah Yad Rakhna..
use per kiye ehsaanon ki
baat Kisi Se Mat Karna..

Zindagi Shayari In Hindi Image -2

zindagi-shayari-in-hindi-image-2-11
zindagi-shayari-in-hindi-image-2-11

Zindagi Sad Shayari को सुनकर अपने यार की जिंदगी पर एतबार करना चाहोगे.

अपने दिल की बातों को आप Shayari मैं लिखते तो हो. लेकिन आपके प्यार की दास्तान पहले ही Zindagi Dard Bhari Shayari जैसी बन चुकी है. उसे आप अपनी Sad Shayari की मदद से कभी भुला नहीं पाए हो. और यही आपके दर्द की असली वजह बन चुका है. इसी वजह से आपको अब हमेशा अपनी Shayari On Life याद आ रही है.

फिज़ाओं ने फिर तेरी दास्ताँ छेड़ी
तू मेरा महबूब तेरी शान बड़ी..

कैसे भला तुझ पर ऐतबार करूँ
ज़िंदगी मेरी तू हैं नादान बड़ी..

Moeen

fizaon ne Fir Teri Dastan Chhedi
Tu Mera Mehboob Teri Shaan Badi..
Kaise Bhala Tujh par Aitbaar Karu
Jindagi Meri To Hai Nadan Badi..

Zindagi Dard Bhari Shayari को सुनकर जीवन में अपनों का साथ छोड़ना नहीं चाहोगे..

आप अपने महबूब का साथ Shayari की मदद से निभाना चाहते हो. लेकिन आपके Sad Shayari का अंदाज इससे निराला होता है. जमाना आपकी Dard Bhari Shayari को अपने हिसाब से लगाता है. लेकिन उन्हें आप अपनी Shayari On Life की मदद से कभी ना बदलने की हिदायत देना चाहते हो.

वक्त के साथ बदले जिंदगी लेकिन
अपनों के साथ तुम ना बदलना..

अपनों ने ही दिया है साथ तुम्हें
बात यह तुम हमेशा याद रखना..

Santosh

Waqt Ke Sath badle Jindagi Lekin
apnon Ke Sath Tum Na badalna..
apnon Ne Hi Diya Hai Sath Tumhen
Baat yah Tum Hamesha Yaad Rakhna..

Zindagi Sad Shayari की मदद से अपना हुनर दुनिया को बताना चाहोगे.

आपके Shayari का हुनर सभी को पता है. और इसी वजह से जमाने ने आपकी Sad Shayari को भले ही ठुकरा दिया हो. लेकिन आप अपने Shayari On Life का बोझ खुद ही उठाते हो. और इसीलिए आपको अपनी Zindagi Shayari In Hindi को संभालना आसान हो जाता है.

ज़िंदगी ने जहाँ से ठुकराया हैं
वहीं से सँभलने का हुनर आया हैं..

हो सके तो सँभाल लेना हमें भी
अपना समझ कर तेरा बोझ बढ़ाया हैं..

Moeen

Jindagi Ne Jahan se thukraya hai
wahi se sambhalne ka huner Aaya Hai..
ho sake to Sambhal Lena hamen bhi
apna Samajh Kar Tera Bojh badhaya hai..

Zindagi Dard Bhari Shayari की मदद से अपने जिंदगी को करीब से निहारना चाहोगे..

अपने जीवन को Zindagi Shayari की मदद से एक नया आयाम तो आप देना चाहते हो. लेकिन इसी के साथ अपनी Zindagi Sad Shayari को आप हमेशा नया पाते हो. क्योंकि आपको हर एक Dard Bhari Shayari में दुनिया का बदला हुआ मंजर दिखता है. और उसे आप अपनी Shayari On Zindgi की मदद से लोगों को बताना चाहते हो. और आप अपनी Shayari In Hindi की मदद से खुद को अलग नजरिए से देखना पसंद करोगे.

जब जब देखोगे तुम
जिंदगी को करीब से..

बदले हुए मिलेंगे मंजर
और लोग अजीब से…

Santosh

Jab Jab Dekhoge Tum
Jindagi ko Kareeb se..
Badale huye Milenge Manzar
aur log Ajeeb se..

Zindagi Shayari की मदद से अपने यार को जल्द मिलने को बुलाना चाहोगे..

आप अपने Shayari On Zindagi का एक नया मोड़ देख चुके हो. और इसी वजह से शायद आप Sad Shayari की तरह नाराज हो. आपके Dard Bhari Shayari का हाल भी कुछ ऐसा ही है. आप अपने यार को Shayari की मदद से हमेशा बुलाते रहते हो. लेकिन वह आपकी सुनता नहीं है.

अजीब मोड़ आया ज़िंदगी के सफर में
मौसम उदास हैं मेरे हाल की तरह..

मुमकिन हो तो जल्द लौट आना तुम
वादा ना तोड़ना हर साल की तरह..

Moeen

Ajib Mod Aaya Jindagi ke safar mein
Mausam Udas Hai Mere Haal Ki Tarah..
Mumkin ho to jald Laut Aana
Tum Wada Na Todna na Har sal ki tarah..

Shayari On Zindagi की मदद से अपने जिंदगी के बुरे दिन छुपाना चाहोगे..

अपनी Shayari On Zindagi को आप तहे दिल से लिखते हो. लेकिन आपके Sad Shayari में आप अपनी जीवन की बातों को छुपाते हो. और अपनी Dard Bhari Shayari की मदद से उन अश्कों को किसी को ना दिखाने की कोशिश करते हो. लेकिन आपकी Shayari यह कोशिश नाकाम कर देती है. और यही बात आपकी Shayari In Hindi में आप कहना चाहते हो.

छुपाने होंगे दिल के आंसू
जिंदगी में कुछ इस कदर..

हंसना भी होगा और रोते हुए
भटकना भी होगा दरबदर…

Santosh

Chupane Honge Dil Ke Aansu
Jindagi Mein Kuchh Is Kadar..
hansna Bhi Hoga aur Rote Hue
bhatakna Bhi Hoga Darbadar..

Zindagi Dard Bhari Shayari की मदद से अपनी जिंदगी को आजमाना चाहोगे..

शायद कोई तुफान आना चाहता हैं
मगर कोई मुनासीब बहाना चाहता हैं..

ये दुनिया है, ए ज़िंदगी मेरी
बता कहाँ मुझे आज़माना चाहता हैं..

Moeen

Shayad Koi tufan Aana Chahta Hai
Magar Koi munasib Bahana Chahta Hai..
yah Duniya Hai, ae Jindagi Meri Bata
Kahan Mujhe aajmana Chahta Hai..

Zindagi Shayari In Hindi Image -3

zindagi-shayari-in-hindi-image-3-11
zindagi-shayari-in-hindi-image-3-11

ज़िन्दगी सैड शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Zindagi Dard Bhari Shayari -10: Good Thoughts On Life
  2. Life Quotes in Hindi -8: Zindagi Shayari Sad Painful Images
  3. Shayari On Zindagi -7: Sorrowful Quotes About Life Status
  4. Zindagi Shayari -5: जिंदगी की Sad सच्चाई को समझना चाहोगे!
  5. Zindagi Shayari -4: Sad जिंदगी के अधूरे बचपन को याद करोगे
  6. Zindagi Shayari -3 इस Sad जिंदगी से दिलके सवाल पूछना चाहोगे!
  7. Zindagi Shayari -2: Sad जिंदगी में यार को याद करते रहोगे
  8. Sad Shayari In Hindi For Life -1: Ultimate Breakup Poetry
  9. Life Quotes Images -9: Best Zindagi Sad Shayari 2 Line
  10. Zindagi Sad Shayari -13 : Wasim Barelvi Shayari Collection
  11. Zindagi Sad Shayari -12: Status On Life In Hindi Image

हमारी ये Zindagi Shayari In Hindi सुनकर अगर आपके भी आंखों से अश्क निकल आए, तो हमें comment field में comments करते हुए जरूर बताइएगा.

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

Leave a Comment