Bewafa Shayari -12: Cheating Status Quotes in Urdu

Bewafa Shayari : दोस्तों दिलबर के प्यार से बढ़कर आशिक के जिंदगी में और कोई बड़ी बात नहीं होती है. इसीलिए वह सांसों के आखरी दम तक उसका प्यार भुला नहीं पाता है. और ना ही अपने यार के दिल को कभी तोड़ने या दुखाने के बारे में सपने में भी सोचता है.

लेकिन जब उसका महबूब ही इन सभी बातों को सोचता नहीं. बल्कि बिना बताए उसके दिल को ठुकरा कर चला जाता है. तब उसके दिल पर क्या बीती होगी? लेकिन इस बात को सोचने तक की मोहलत उस दिलबर के पास नहीं होती है. क्योंकि उसके मन पर बेवफाई का कुछ ऐसा जुनून सवार होता है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन चाहत को उजाड़ने वाली बेवफा शायरी को Mrudula Songire इनकी आवाज में सुनकर अपना दर्द याद करोगे!

उस बात के सामने उसे सारी बातें फिकी लगती है. लेकिन आप Bewafa Shayari मदद से उसके जज्बात समझ सकते हैं. और हमें यकीन है कि Cheating Status Quotes आपके मन की खामोशी उसे जरूर बता पाएंगे. ताकि आप भी अपने दिल में इन सारी बातों को रख सको. और किसी चाहे तो इंसान को कभी धोखा ना दो.

Table of Content

  1. Bewafa Shayari
  2. Bewafa Shayari In Hindi
  3. Bewafa Shayari In English
  4. Bewafa Shayari Urdu
  5. Bewafa Shayari For Girlfriend
  6. Conclusion

Bewafa Shayari

1)

मिले बरसों बाद तो करना सलाम भूल गए
कहने लगे मिस्टर हम तुम्हारा नाम भूल गए..

काट दी बेवफा ने कॉल मेरी बीच में ही
दूर क्या हुए मुलाकातों के अहतराम भूल गए..

-Moeen

mile barso baad to karna salaam bhul gaye
kahane lage mister ham tumhara naam bhul gaye..
kaat di bewafa ne call meri bich mein hi
dur kya hue mulaqaton ke ahtraam bhul gaye..

दोस्तों जब आशिक अपने दिलो जान से महबूब को प्यार करता है. तब उसकी सारी यादें ही जैसे उसके जेहन में बस जाती है. वह उसे कभी भुला नहीं सकता है. इसी वजह से उसके छोड़ जाने के बाद भी वह उसे जब फोन करता है.

तब उसका यार उसका फोन तो जरूर उठाता है. लेकिन उसे अपने प्यार के बारे में कुछ भी बात है याद नहीं है. आशिक जब उसे अपने और प्यार के बारे में बताता है. तो वह खुद ही उसे उसका नाम पूछ कर उसका फोन काट देती है. और यही उस आशिक को सबसे बड़ी तौहीन लगती है.

2)

किसी का हबीब किसी से जुदा ना हो
मेरे लबों पर तेरे लिए कभी बद्दुआ ना हो..

मुद्दतों बाद पहुँचे बेवफा की गली में तो सोचा
खुदा करे काश अभी वो मुझे भुला ना हो..

-Moeen

kisi ka habib kisi se juda na ho
mere labon per tere liye kabhi baddua na ho..
muddaton baad pahunche bewafa ki gali mein to socha
khuda kare kash abhi hua mujhe bhula na ho..

Bewafa Shayari आशिक अपने महबूब को तहे दिल से याद तो करता है. लेकिन उसके मन में यह सवाल हमेशा उठता रहता है. जिस तरह से वह अपने दिलबर को याद कर रहा है. क्या उसका महबूब फिर से अब तक भूला नहीं होगा?

Bewafa Shayari
Bewafa Shayari

और इसी वजह से वह अपने मन ही मन में तमन्ना करता है. किसी का महबूब अपने आशिक से कभी जुदा ना हो. और कभी भी कोई प्रेमी अपने यार को अपने प्यार में बद्दुआएं ना दे. हर किसी का प्यार अपनी मंजिल पर ही जाए. कुछ यही सोच लेकर वह अपने यार की गलियों में आ गया है.

Bewafa Shayari In Hindi

3)

तेरी जीत की खातीर मैं खुद हार जाऊँगा
एक दिन तुझ पर अपना सब वार जाऊँगा..

बेवफा को मिलता हैं सुकून तड़पाने में
वो मुझे सुने ना सुने मगर मैं पुकार जाऊँगा..

-Moeen

teri jeet ki khatir main khud har jaunga
ek din tujh per apna sab war jaunga.
bewafa ko milta hai sukun tadpane mein
vah mujhe sune na sune magar main pukar jaunga..

अपनी महबूबा को सच्चा करार देने की खातिर आशिक सारे इल्जाम खुद पर लेने के लिए तैयार होता है. और अपने दिल की बातों को वह हमेशा अपने दिल में ही छुपाए रखना चाहता है. लेकिन इस बात को उसका महबूब दिल पर नहीं लेता है.

और अपने प्यार की खातिर वह इतनी तवज्जो ही नहीं देता है. इसी वजह से शायद उसे अपने आशिक को तड़पाने में ही बहुत ज्यादा आनंद आता है. लेकिन इस तरह की किसी भी बात का आशिक के प्यार पर कोई असर नहीं होने वाला है.

4)

कभी दिल के आईने की खुली किताब पढ़ो
उस ने दिए जो ज़खम उसे तुम गुलाब पढ़ो..

उस बेवफा की ज़ुल्फों को पढ़ना तुम घटा
उस ज़ालिम की आँखों को तुम शराब पढ़ो..

-Moeen

kabhi dil ke aaine ki khuli kitab padho
usne diye jo jakhm use tum gulab padho..
use bewafa ki zulfon ko padhna tum ghata
use jalim ki aankhon ko tum sharab padho..

Bewafa Shayari In Hindi को अपने दिलबर की यादों से महबूब अपने ही मन में बसाए रखता है. लेकिन उससे वह इस बात को कभी कह नहीं पाता है. साथ ही अपने यार की बेवफाई को वह प्यार में भूल जाना चाहता है. इसी वजह से वह खुद ही अपने मन को समझाना चाहता है.

किस तरह से उसका यार जब भी उसे कोई जख्म देगा. तो उन जख्मों को वह गुलाब के फूल की तरह ही समझना चाहता है. और अगर वह जालिमा उस पर अपने सितम जारी रखें. तब भी वो उस पर प्यार जरा भी कम नहीं करना चाहता है.

Bewafa Shayari In English

5)

जो बिछड़े मोहब्बत में दोबारा मिला नहीं करते
उम्मीद की शाख पर कभी फूल खिला नहीं करते..

ज़ुल्म चाहे जितने कर बेवफा मेरी बात और हैं
चोट पर चोट खाते हैं हम कभी शिकवा नहीं करते..

-Moeen

jo bichde mohabbat mein dobara mila nahin karte
ummid ki shakh per kabhi phool khila nahin karte..
julm chahe jitne kar bewafa meri baat aur hai
chot per chot khate hain ham kabhi shikva nahin karte..

अपनी मोहब्बत का अंजाम बताने के लिए कोई भी आशिक अपने प्यार की आरजू करता है. अपने महबूब से मिलने वाले किसी भी सितम को वह सहने के लिए तैयार होता है. और उन सितमो को सहते हुए वह किसी भी तरह से बद्दुआ नहीं देना चाहता है.

क्योंकि उसे पूरी तरह से पता है कि उसे अपनी जिंदगी में प्यार सिर्फ एक ही बार मिलेगा. क्योंकि प्यार ही एक ऐसी चीज होती है. जिसमें आशिकों को जुल्मों सितम भी सहने पड़ते हैं. और अपने आशिक के साथ रहने की जिंदगी बिताने की मौके भी मिलते हैं. Cheating Status Quotes की मदद से भी आप ही इस बात को जान पाएंगे.

6)

आदमी देखकर लोग इश्क करते हैं..
हमने इश्क करके आदमी को जाना..

aadami dekhkar log ishq karte hain..
humne ishq karke aadami ko jaana..

Bewafa Shayari In English को सुनकर अपने महबूब को याद करोगे. क्योंकि आपने हर इंसान से यही सुनते हुए देखा है. की दुनिया बहुत जालिम होती है. अपने मतलब के लिए लोग एक दूसरे को पहले ठीक से जानते हैं.

और उसके बाद ही कोई भी व्यवहार करना चाहते हैं. फिर चाहे वह व्यवहार प्यार का ही क्यों ना हो. लेकिन आशिक ने सच्चे दिल से जब प्यार किया था. तब उसने प्यार के बाद ही अपने यार को जाना है. और शायद उसने यही गलती की है.

Bewafa Shayari Urdu

7)

ना रखना हमसे प्यार में कोई उम्मीद जानम
हर कहीं हमें बेवफाई नजर आई है..

जख़्म के निशान जिस्म पर मिलेंगे कैसे
जब हर चोट दिल पर खाई है..!

na rakhna humse pyar mein koi ummid janam
har kahi hamen bewafai najar aayi hai..
jakhm ke nishan jism per milenge kaise
jab har chot dil per khai hai..!

जब आशिक अपने प्यार में पूरी तरह से डूब चुका था. उसे अपने यार पर किसी भी बात का कोई शक नहीं था. लेकिन अब उसका दिलबर उसके दिल को तोड़ कर जख्मी कर ही चुका है.

तब से उसका दिल किसी से भी प्यार करने के लायक नहीं रहा है. इसी वजह से आशिक हर किसी को यही हिदायत देना चाहता है. उसने जितने भी जख्म खाए थे. उन सभी जख्म की वजह से अब उसका दिल जैसे छलनी छलनी हो चुका है.

8)

मोहब्बत तो मिली हमें लेकिन बनकर बेवफा मिली..|
गुनाह भी मेरे उतने ना थे, जितनी मुझे सज़ा मिली..

mohabbat to mili hamen lekin bankar bewafa mili..
gunah bhi mere utne na the, jitni mujhe saja mili..

Bewafa Shayari Urdu की मदद से प्यार में गुनाह याद करना चाहोगे. जिस तरह से अपनी आशिकी का स्वभाव प्रेमी बताता है. उसके टूटे हुए दिल के सारे गम ही उसे याद आते हैं. वह अपने प्यार की तलाश में ही हमेशा रहता था.

और उसे प्यार की मंजिल मिल भी चुकी थी. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उस प्यार की मंजिल से भी उसे धोखा मिलेगा. और उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा ही हुआ है. जिन गुनाहों की सजा उसे नहीं मिलनी चाहिए. उनकी भी सजा उसने पाई है.

Bewafa Shayari For Girlfriend

9)

जख्म खाए हैं इतने हमने की अब प्यार भी होता नहीं..
लगता है डर इस दुनिया से कहीं सभी बेवफा तो नहीं..

zakhm khaye hain itne humne ki ab pyar bhi hota nahin..

lagta hai dar is duniya se kahin sabhi bewafa to nahin..

अपने दिल पर खाई हुई सारी चोटों को आशिकी याद कर रहा है. और मन ही मन अपने मुकद्दर पर रो रहा है. उसे तो अब वफा इस लफ्ज़ से भी नफरत हो गई है. क्योंकि उसने जिस तरह की बेवफाई का आलम अनुभव किया है.

उसके बाद अब उसका मोहब्बत से दिल ही उठ चुका है. इसी वजह से वह जमाने से अब किसी भी तरह की वफा की कोई उम्मीद नहीं रखता है. और अपने दिल को ही वह हमेशा समझाता रहता है.

10)

रोता रहा दिल मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
हम यार से अपने इश्क अपना निभा बैठे..

एक लम्हा भी ना दे पाए वो हमें प्यार भरा
लेकिन हम उन पर अपनी जिंदगी लुटा बैठे..

rota raha dil magar hothon se muskura baithe
ham yaar se apne ishq apna nibha baithe..
|ek lamha bhi na de paye vah hamen pyar bhara
lekin hamen un per apni jindagi lutaa baithe..

Bewafa Shayari For Girlfriend की मदद से बेवफा का प्यार याद करोगे. क्योंकि अपनी बेवफा के प्यार पर आशिक को अब तक भरोसा था. लेकिन वह उससे अपने प्यार का बदला कुछ इस तरह से लेगी. इस बारे में उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा था.

उसके दिल पर न जाने कितने ही जख्म थे. लेकिन फिर भी उसने अपने होठों से मुस्कुराहट को कभी जुदा नहीं होने दिया था. क्योंकि वह दुनिया को अपने दिल के जख्मों दिखाकर उनका तमाशा नहीं करना चाहता था.

Conclusion

दोस्तों प्यार में हमें अपने दिलबर की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए. क्योंकि कई बार बातें तो सिर्फ बातें होती हैं. लेकिन उन बातों से जो गलतफहमियां बनती है. वह आगे जाकर Cheating Status Quotes में भी बदल सकती है.

हमारी इन Bewafa Shayari -12 की मदद से अपने दिल की उलझन समझ सको. तो हमें comment box में comment जरूर करें.

बेवफा पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Dard Bhari Bewafa Shayari -9: Disloyal Quotes Love Status
  2. Sad Bewafa Shayari : Yaar Gaddar Status Images In Hindi
  3. Bewafa Shayari In English : Best Baaghi Quotes Images
  4. Bewafa Status In Hindi : Best Ungrateful Quotes Images
  5. Bewafa Shayari : Sad Faithless Quotes in Hindi
  6. Bewafai Shayari -1: अपने दिल का बेवफाई भरा Sad आलम याद करोगे!
  7. Bewafa Shayari -4: Tute Dil ki Dard Bhari Shayari Image hd
  8. Bewafa -3: Sad Shayari बेवफा के जख्मों पर मरहम जैसी लगेगी!
  9. Bewafa -2 : Sad Shayari को पढ़कर बेवफ़ा को भी वफ़ा याद आएगी!
  10. Bewafa 1: Dard Bhari Bewafa Sad Shayari जख़्म ताज़ा हो जाएंगे!
  11. Bewafa Shayari Photo -10: Dard Bhare Top 10 Thoughts Hindi
  12. Bewafa Shayari Image -11: Dhokhe Wale Status Download

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

3 thoughts on “Bewafa Shayari -12: Cheating Status Quotes in Urdu”

  1. बहुत बढिया मृदुला जी..
    इन दर्द भरी शायरीयोंको आपने अपने अंदाज में पढकर और भी जिंदा बना दिया! शानदार गाने के साथ यह पेशकश और भी उमदा बनादी आपने..
    Script भी बहुत बढिया!
    शुभेच्छा!
    – कल्याणी

Leave a Comment