1) तेरे एक लफ्ज़ के लिए तरसने लगते है जब नसीब में ना हो इश्क.. तो क्यों तेरी एक नजर के लिए तड़पते रहते हैं… -Vrushali

2) तेरी नज़रों से दूर होकर तुझे आजाद कर देना चाहते है.. हमारी परछाई भी ना हो जहां वहा तुम्हें खुश देखना चाहते है.. -Vrushali

3) लायक नहीं हम की तेरी नज़रे हम पर टिके.. तू सल्तनत का नवाब धूल से रिश्ता कैसे बने.. Vrushali [shayarisukun.com]

4) नजरों से तेरी बना था रिश्ता जुबां ने ठुकरा दिया.. उम्र भर के साथ का वादा था हाथों ने तोड़ दिया.. Vrushali [@shayarisukun]

5) वक्त कभी एक सा नहीं होता ऐसा कही सुना था हमने.. नज़रे जो हटा ली हम पर से तूने तो बदलना ही छोड़ दिया वक्त ने.. Vrushali [shayarisukun.com]

6) अधूरी उम्मीद की लौ बनाकर खुद अपना दिल हम जला बैठे.. इन बेवफा नजरों से इश्क लड़ा कर गुनाह, खुद हम कर बैठे.. -Sagar

7) दिलो-दिमाग पर मेरे, बेवफा सिर्फ़ तेरे प्यार की धुन सवार थी.. गुनाह तो मेरा ही था शायद नजर हमारी ही कसूरवार थी.. -Sagar

8) बुझ चुकी है मोहब्बत की प्यास अब वह फिर से दिल में ना जगे.. छोड़ दिया है प्यार करना तुम्हें, कहीं हमारी ही नजर ना लगे.. -Sagar

9) मेरे दिल के अधूरे से अरमानों की शमा कब की जल गई.. तन्हा सोच रहे हैं अब, वह नजरें हमें कैसे भूल गई.. -Sagar

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो  डाउनलोड करने के लिए  शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये shayarisukun.com

10 कोसता हूं खुद को अब क्यों तुमसे मैंने नजरे मिलाई..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun