intezaar shayari : आप जब भी कभी किसी के इंतजार में डूब चुके हो, तो आपकी उस इंतजार की इंतेहा होना लाजमी है. क्योंकि intezaar का ये वक्त ही ऐसा होता है कि हम जितना भी चाहे, लेकिन ये खत्म होने का नाम नहीं लेता. इंतजार करना मतलब किसी की राह तकना.
अगर आपने भी किसी का इंतजार किया हो, तो आपको उन intezaar की घड़ियों का अनुभव किया होगा, तजुर्बा लिया होगा. की किस तरह कभी-कभी सदियां बीत जाती है, लेकिन इंतजार की घड़ियां खत्म नहीं होती.
छोड़ गए हो तुम जब से मुझे
-Santosh
दुनिया से भी नहीं कोई वास्ता..
अब तो मौत के इंतजार में
उसी का तक रहा हूं रास्ता..
chor gye ho tum jab se mujhe
duniya se bhi nhi koi wasta
ab to maut ke intezaar me
usi ka tak raha hu raasta
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
अपने साथी के इंतजार में गुजारे हुए पलों को दर्द भरी Ritu Roy इनकी आवाज में सुनकर महसूस कीजिए.
उस तक पहुंचने की बहुत सारी राहें आपको पता है. आप चाहो तो उसे खुद भी मिलने जा सकते हो. और आपको उसका इंतजार करवाने की उससे ख़बर भी ले सकते हो. लेकिन ये सभी रास्ते आपको रास नहीं आते, पसंद नहीं आते. जो आपकी फितरत में ही नहीं है उसे आप कैसे करना चाहेंगे इसीलिए आप उसकी राह तकने के अलावा कोई और बात नहीं करना चाहते.
आप बस अपने साथी का intezaar ही कर सकते हो
कयामत का इंतज़ार करते हैं करने वाले
बेमौत मरते हैं इश्क करने वाले
निगाहें पुछती हैं कैस* तेरा पता
फिर ना लौटे जान फिदा करने वाले[*कैस – मजनू का असली नाम]
-Moeen
qayamat ka intezar karte hai karne wale
bemout marte hai ishq karne wale
nighahe puchti hai kais tera pata
fir na laute jaan fida karne wale
इस रास्ते के अलावा और दूसरा कोई रास्ता आपको अच्छा नहीं लगता. आपने दिल से ठान ली है कि अब चाहे कितने भी अरसे या फिर पूरी जिंदगी ही क्यों न बीत जाए, लेकिन आप उसके इंतजार से मुंह नहीं मोड़ लेंगे. उसे भी अपने किए पर पछताने का मौका जरूर देंगे.
अपने यार के लिए आप खुद को रोक नहीं पाते हो
आपने जब भी अपने साथी से इंतजार करवाया तो वह ज्यादा देर तक नहीं था. क्योंकि आपको उससे बहुत ज्यादा आस लगी थी. आप खुद को रोक नहीं पाते थे. कभी कबार तो उसके आने से पहले ही आपका साथी जहां आपकी राह देख रहा था, वहां पहुंच जाते थे.
लेकिन जब भी आपने अपने महबूब को मिलने के लिए बुलाया था, तो हर बार उसने आपके intezaar की इंतेहा कर दी. आपको लगता था कि राह तकते-तकते आपकी तो जैसे उम्र बीत जाएगी. आपके कई अरसे बीत चुके थे. लेकिन उसके आने का कोई पता नहीं था.
आपको तो इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि आपको इंतजार करवाना उसकी मजबूरी है, या वह खुद आना ही नहीं चाहता था. लेकिन आपको खुद से ज्यादा अपने यार, अपने महबूब के प्यार भरोसा था कि वो अपनी जान से ज्यादा आपसे प्यार करता है. और इसलिए वह आपकी बात नहीं टालेगा.
तेरा इंतज़ार करना मेरी मजबूरी हैं
-Moeen
तुझे रोज़ तकना बड़ा ही ज़रूरी हैं
नींदें हुई है अजनबी हम से
जब से नज़र तूने फेरी हैं
tera intezar karna meri majburi hai
tujhe roj takna bada hi jaruri hai
ninde huyi hai ajnabi hum se
jab se nazar tune feri hai
भले ही वो आपको कुछ देर और intezaar करवाएगा, लेकिन वह जरूर आएगा. आपको तो यह विश्वास था कि जब भी वह आएगा तो आपको उसके आने की जानकारी देगा, आपको बता देगा. आप तो उससे अधिकारपूर्वक लगता था कि वो अपने आने की जरूर जानकारी देगा.
लेकिन जब भी उसने आपको इंतजार करवाया, आपके इन सभी ख्वाबों को जैसे झूठ साबित कर दिया. आप तो उसके आने के बाद जो कुछ होगा, उसके सपने संजोते हुए बैठे थे. उसकी यादों के सहारे जी रहे थे. मन ही मन बहुत खुश हो रहे थे और हो भी क्यों ना? आपका यार, आपका महबूब आपके बुलाने पर आने के लिए तैयार जो हुआ था.
लेकिन उसने मिलने का वक्त तो जैसे बताया ही नहीं था. वह जैसे न आने के लिए मजबूर था. आपने उससे इतना बेइंतेहा प्यार किया है कि आप उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो. उसके इश्क में आपने पहले ही पूरी दुनिया भुला दी है. अब तो अपनी जिंदगी भी उजाड़ बनाकर खुद भी पूरी तरह से लूट चुके हो.
फिर भी उसके लिए चाहे जो करने के लिए आप तैयार हो. यह बात आपके इश्क की परिसीमा बताती है. फिर उसके लिए बरसों तक इंतजार ही क्यों न करना पड़े! लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया. उसके इंतजार में, उसके ना आने में, जैसे अरसा हो गया तो आप के भरोसे की डोरियां भी टूटने लगी.
आपके सब्र का बांध भी टूटने लगा. अब आप और इंतजार नहीं कर सकते. अब तो आपने खुद को ही अपना सहारा बनाने की ठान ली है. शायद आपका यार भी यही चाहता है.
उसके आने पर आपके दिल को भी पूरा ऐतबार है
आपको अभी भी उससे किए हुए प्यार पर नाज है. उसके आने पर आपके दिल को भी पूरा ऐतबार है. उसके प्यार और उसके आने पर आपको इतना यकीन है कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, आप इस इंतजार से पीछे नहीं हटेंगे.
जिंदगी में भरा गम ही है
-Santosh
खुशी की कोई सहर नहीं होगी..
तेरे इंतजार की घड़ी तो शायद
अब कभी खत्म ही नहीं होगी..
Zindagi Mein Bhara Gam hi hai
Khushi ki koi Sehar Nahin Hogi..
Tere Intezar ki ghadi to Shayad
ab kabhi khatm hi Nahin Hogi..
अब तो आप उसके आने के इंतजार के साथ-साथ मौत के आने का भी इंतजार कर रहे हैं. आपको उसके आने का तो यकीन है ही, लेकिन मौत आनेका भी अंदेशा जरूर है. आपने उसके प्यार में, उसके intezaar में कोई कमी नहीं रखी थी. अब या तो पहले आप का दिलबर आए या फिर मौत आए आप को उसका कोई गम नहीं है.
हम भी आपके लिए ऐसी दर्द भरी सैड शायरियां लेकर आया हैं, जो आपके यार के इंतजार में आपका साथ जरूर निभाएंगी. इन शायरियों में जो भी आपको पसंद आये, उसका whatsapp status भी आप रख सकते हैं दोस्तों!
raahon ka intezar shayari in hindi
हैं बहुत सी राहें
आप तक पहुंचने को मगर…
मुझे तो रास्ता बस आपके
इंतजार का अच्छा लगा…
hai bahut si rahe
aap tak pahunchne
ko magar..
mujhe to rasta
bas aapke
intezaar ka
achha laga…
intejar ki inteha par dard bhari shayari
इश्क में तेरे खुद को
उजाड़ दिया हैं..
अब तो खुद को खुद का
सहारा बना लिया हैं…
तलब है कि तू इत्तिला करें
तेरे आने का समय..
एक अरसे से मेरे इंतजार का
इन्तेहाँ हो चूका हैं..
ishq mein tere khud ko
ujad diya hai..
ab to khud ko khud ka
sahara banaa liya hai..
talab hai ki tu ittila karen
tere aane ka samay..
ek arse se mere intezaar ka
inteha ho chuka hai…
maut ka intezar shayari in urdu | intezaar shayari whatsapp status
बेशक यकीन उनके आनेका हैं
पर मौत से एतबार भी कम नहीं..
देखना ये है कि पहले कौन आता हैं
इंतजार तो दोनों का ही हैं…
beshak yakin
unke aane ka hai
par maut se aitbaar
bhi kam nahin..
dekhna yah hai ki
pahle kaun aata hai
intezaar to donon
ka hi hai…
Intezaar Shayari Image
अगर इन जख्मों पर मरहम लगाने वाली शायरियों की मदद से आपके दिलबर का intezaar करना, आपके लिए आसान बन गया हो, तो नीचे comment box में comments करते हुए हमें जरूर सूचित कीजिए दोस्तों!
इंतजार शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Intezar Shayari -2 आपके दिलबर का इंतजार खत्म कर देगी
- Intezaar Shayari -3 Creative Love Quotes in Hindi for Gf
- Intezaar Shayari -4: Love Waiting Quotes
- Shayari On Intezaar -5: Waiting Quotes
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Ritu aapki aawaj behtar hai aur aap alag andaj main shayri ko pesh karti ho aasha hai isi prakriya ko aap aage bhi banaye rakhogi
Again thanks
Wish you all the best
Ssoft group INDIA
So Nice voice,
specially for 3rd shayari it was awesome
पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम..
समंदर के बिच में पहोच कर फरेब किया उसने
वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम…!
Ek number Ritu
Thanks a bunch… It means a lot for me…
Lovely voice ❤️
Sach kaha hai Ritu
Very nice shayari ❤️