Dhoka -1: Sad shayari सुनकर साथीको एक मौका और देना चाहेंगे

dhoka shayari : दोस्तों, अगर आपको प्यार में कभी dhoka मिला हो, तो आप प्यार की कीमत जरूर जानते होंगे.  क्योंकि जो सच्चे मन से प्यार करता है. और ऐसे सच्चे प्यार में अगर उसे कभी उसे धोखा मिले तो उसका दिल ऐसे टूटता है कि मानो इससे पहले कभी टूटा ही नहीं था.

और जब भी वह धोखा खाकर टूटता है, तो ना उसके टूटने की आवाज होती है और ना ही वह बाद में जुड़ सकता है. अगर आपका अपने साथी पर और अपने आपके साथी का आप पर पूरा विश्वास है, तो कोई भी धोखा खाये बिना इस विश्वास की कड़ी को आपको और मजबूत करने के लिए कुछ समय देना होगा.

रंगीन थे कभी सब सपने मेरे
धोका खाया तो समझा दुनिया को..

किसी को देखा बहोत क़रीब से
अब दूर से देखेंगे दुनिया को..

-Moeen

rangeen the kabhi sab sapne mere
dhokha khaya to samjha duniya ko..
kisi ko dekha bahut kareeb se
ab dur se dekhenge duniya ko..

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


अपने टूटे हुए दिल की आवाज Milind Khanderao इनकी आवाज़ में अपने कानों में समाइये.

तभी तो आप जिंदगी भर अपने महबूब का साथ निभा सकेंगे. क्योंकि सच्चा प्यार तो तभी दिखता है, जब आप उसे अपने दिल से निभाने की पूरी तरह से कोशिश करो.

जब आपका साथी आपको लगातार dhoka देता है

लेकिन अगर आपको अपने प्यार में dhoka मिल ही जाए, तो आप अपने साथी से मनमुटाव करने के इरादे में नहीं रहते. क्योंकि आपको पता है की प्यार में एक बार धोखा खाने के बाद बहुत दर्द होता है और वह बयां भी नहीं किया जा सकता. तब आपको पता चल जाता है कि आपने जो गुनाह किया ही नहीं. फिर भी उसकी सजा आपको मिल रही है.

आप अगर प्यार में अच्छा बर्ताव रखेंगे, तो आपको प्यार में धोखे मिलने की संभावनाएं बहुत कम रहेगी. और तभी आप अपने महबूब की आंखों में, उसकी यादों में आपके प्यार की अच्छी और सच्ची छवि बनाने में सफल रहेंगे. उसका का दिल जीतने में आपको कामयाबी मिलेगी.


Dhoka Shayari -2: Sad Quotes Status in Hindi image download!
Click ? link to listen more


ना वो बताई जा सकती है ना किसी को दिखाई जा सकती है. उसका इलाज भी तो बस आपके महबूब के पास ही होता है. लेकिन वह उस इलाज की दवा आपको देने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं होता. क्योंकि उसके मन में आपके लिए प्यार और भरोसा कम हुआ होता है.

दर्द जब दिलमे बेइंतेहा हो तो चेहरे पर मुस्कराहट कैसे आएगी?

आसानी से धोखा खाने के बाद कोई किसी के लिए मुस्कुराहट की बात कैसे करें? आपका दिल इतने दर्द से भरा होता है कि आप आह भी भरो, तो उसमें आप का दर्द ही छलकता हुआ दिखाई देता है.लेकिन कभी-कबार तो आपके दिल को dhoka देने वाले साथी की याद भी तो सताती रहती है.

उसकी यादों में आपका दिल फिर से एक बार खो जाने के लिए कहता है. आपकी आंखों में बस उसी का चेहरा दिखाई देता है. उसे आप एक और मौका देने के बारे में जरूर सोचते होंगे. है ना? क्योंकि यह दिल ऐसी चीज ही है, जो आसानी से किसी हकीकत को मानकर भुला नहीं देता.


Shak Shayari -1 Distrustful बर्ताव से खुद को Sad महसूस करोगे!
Click above link to listen more


आपके दिलो-दिमाग में उसके प्यार की, इजहार की छबि कुछ इस प्रकार समाई हुई होती है. मानो जैसे कि आप उसमें अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए राजी हो गए हो. आप हमेशा उसके ही बारे में, अपने भविष्य के बारे में, अपने आने वाले सुनहरे कल के बारे में ही सोचते रहते हो. अपने सपने संजोते रहते हो.

हमे dhoka देकर आपको तो जैसे कोई परवाह ही नहीं?

लेकिन अगर गलती से भी या जानबूझकर भी हो. अगर यह सिलसिला कहीं बीच में ही रुक गया, आपके ख्वाबों का कारवां अगर कहीं टूट गया. तो आपके दिल को इतनी गहरी ठेस पहुंचती है कि जैसे मानो आप किसी गहरी खाई में गिर गए हो. आपको सब कुछ किसी बुरे सपने सा लगता है.


bewafa -3: Sad Shayari बेवफा के जख्मों पर मरहम जैसी लगेगी!
Click above link to listen more


आपका मन आपको कहता है कि कहीं वह बुरा सपना तो नहीं देख रहा. वह इस बात को बार-बार तराशना चाहता है, इस बात की सच्चाई बार-बार तलाशना चाहता है. और एक बार जब उसे इस बात का कोई सुबूत या कोई जमानत मिल जाए, तो उसका दिल हर चीज से मानो जैसे उठ जाता है. हर बात से उसका दिल हमेशा के लिए उब जाता है.


bewafa -2 : Sad Shayari को पढ़कर बेवफ़ा को भी वफ़ा याद आएगी!
Click above link to listen more


फिर चाहे वह खुद के या फिर कोई दूसरा उसके दिल को कितना भी बहलाने की कोशिश करें, मगर वह किसी की एक नहीं सुनता. किसी की भी कोई बात नहीं मानता.हम भी आपकी नाराजगी को समझते हुए आपके दुख की सराहना करते है. हमारी dard bhari sad dhoka shayari के अंदाज से आपके धोखा खाए हुए दिल को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.हमें आशा है कि हमारी यह कोशिश जरूर कामयाब होगी.

dhoka shayari in hindi

कोई और बात होती
तो मना लेते आपको..

लेकिन अच्छा लगता है
मुझको धोखा देना आपको…

koi aur baat hoti
to mana lete aapko..
lekin achcha lagta hai
mujhko dhokha dena aapko…

Best Dhokha Shayari Sad Shayari in Hindi Urdu

दर्द जब बेइंतेहा हो
तो बयां करना मुश्किल है..

आसानी से धोका खा कर
मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है..

dard jab beinteha ho
to bayan karna mushkil hai..
aasani se dhokha khakar
muskurana bada mushkil hai…!

Dhoka Shayari 2 line | Sad Shayari in Hindi

नाराज अगर रहते
धोखा हमे देकर..

मौके और हजार देते
दिलसे खुलकर..

naraj agar rahte
dhokha hame dekar..
mauke aur hajar dete
dil se khulkar..

Dhokha Shayari Image -2

dhoka-1-dard-bhari-sad-shayari-in-hindi-2

हमारे टूटे हुए दिल के हालात बताने वाली Dhokha शायरी में अगर आपकी ही छवि नजर आई हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.


Bewafa 1: Dard Bhari Bewafa Sad Shayari जख़्म ताज़ा हो जाएंगे!
Click ? link to listen more


अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

2 thoughts on “Dhoka -1: Sad shayari सुनकर साथीको एक मौका और देना चाहेंगे”

Leave a Comment