Love, Sad

Read and Hear to Best 15+ Farman Shayari (फरमान शायरी)

Farman Shayari: दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं आपके लिए फरमान शायरी. आज की शायरियां बेहद ही दर्द भरी है. जो आपके दिल को छू लेगी. दोस्तों, हर कोई किसी ना किसी से मोहब्बत करता है. हो सकता है उसकी मोहब्बत मुकम्मल हो जाए.

लेकिन यह भी हो सकता है कि उसे अपने महबूब से बिछड़ ना पड़े. हमारे दोस्तों में कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं. जिन्हें हम कभी प्यार में पागल कहते है. कभी उसे देवदास कहते हैं. तो कभी उसे पागल आशिक भी कहते हैं. Farmaan Shayari ऐसे ही आशिकों के लिए है. जिन्हें इश्क ने रुलाया है.



Listen to Farmaan Shayari by Ravindra Menon

दोस्तों यह शायरियां आप उन्हीं से शेयर कर सकते हैं. आप उनके दिल के हालात समझते हैं यह बताने के लिए यह शायरियां काफी है. आप उन्हें यह शायरियां भेज कर उनका दर्द हल्का कर सकते हैं. हमेशा दर्द से दूर भागना ही दर्द का इलाज नहीं होता. कभी-कभी उसे दर्द हो समझना उसे बयां करना भी दर्द का इलाज होता है.

तेरा मुझसे दूर होना
होगा जरूर खुदा का ही फरमान

मेरे ही गुनाह की होगी ये सजा
जो अधूरा रह गया मेरा अरमान

-Vrushali

tera mujhse dur hona
hoga jarur khuda ka hi farman
mere hi gunah ki hogi ye saja
jo adhura reh gya mera armaan

farman shayari image
farman shayari image

यह शायरियां सुनकर वह हल्का महसूस करेंगे. जिसने उन्हें रुलाया है उन्हें इन शायरियों के जरिए अपने दिल के हालात बताएंगे. और अपने महबूब को वापस पाने की कोशिश करेंगे. महबूबा वापस ना भी आए तो भी अपना हौसला बनाए रखेंगे. अपने हालातों पर रोते नहीं बैठेंगे. शायद उन्हें यह शायरियां पढ़कर अपने हालातों को बयां करने का मन करेगा.

Farman Shayari | फरमान शायरी

दरबान के हाथों अपने फरमान भेजा
खत में अपने उस ने सुलगता अरमान भेजा

दिल की धड़कनें जो रोक गया मेरी
मुझे खत में लिख कर जान भेजा

-Moeen

Darban ke hathon Apne Farman bheja
Khat mein Apne usne sulagta Armaan bheja
Dil ki Dhadkane jo rok Gaya meri
Mujhe khat mein likhkar Jaan bheja

मेरे साथ प्यार में तूने
बेवफाई का ऐसा फरमान छोड़ा है

खुशी से भरा मेरा दिल का आशियाना
गमों के तीरों से तूने तोड़ा है

-Vrushali

mere sath pyar me tune
bewafai ka aisa farman chora hai
khushi se bhara mera dil ka aashiyana
gamo ke tir se tune toda hai

Khuda ka Farmaan Shayari Love
Khuda ka Farmaan Shayari Love

Farman Shayari में यह बताया गया है की, कुछ लोग बातें बहुत मीठी करते है. मतलब कहते हुए तो हमें अपना यार कहेंगे लेकिन बर्ताव हमसे अजनबियों की तरह करेंगे. कभी कभी ख़ुश खबरी कहकर हमारे ही दिल में छुरा भोक देंगे. हमें दर्द भी ऐसे देंगे की जिंदगी छीन लेंगे. लेकीन कहेंगे तूने तो मेरी जान ले ली. जान देने के बात कहकर हमारी जान लेंगे.

मुद्दतों बाद उस का फरमान आया हैं
उसे भूल जाऊँ कासीद ये पैगाम लाया हैं

भटकता हुँ रात के सन्नाटों में तन्हा
हवाओं ने तेरे होने का अहसास दिलाया हैं

*कासीद : postman

-Moeen

Muddaton baad uska Farman aaya hain
Use bhul jau kasid ye paigam laya hain
Bhatakta hun rat ke sannaton main tanha
Havaon ne tere hone ka ahsas dilaya hain

Farman Shayari in Urdu की मदत से आप समझोगे की, कई सालों बाद कोई अपना हमें खत भेजे तो हमें बड़ी ख़ुशी होती है.लेकिन कभी-कभी वो खुशी पल भर के लिए होती है. खत खोलते ही चेहरे पर फिर से नाराज ही छा जाती है. क्योंकि एक खत में उसने जिंदगी भर का दर्द लिखा होता है.

जिंदगी में बदनसीबी की शिरकत हुई है
महबूबा मेरी आज मुझसे जुदा हो चुकी है

फरमान ऐसा आया था हमारी जिंदगी में
जिसने हम दोनों की तकदीर बदल दी है

-Vrushali

jindgi me badnasibi ki shirkat huyi hai
mahbuba meri aaj mujhse juda ho chuki hai
farman aisa aaya tha humari jindgi me
jisne hum dono ki taqdeer badal hi hai

Farman Shayari in Urdu
Farman Shayari in Urdu

हम सालों से उसका इंतजार कर रहे होते हैं. उस खत में मिले हंसने की वजह से इंतजार खत्म हो जाता है. लेकिन उसके ना आने के फैसले की वजह से इंतजार तो अब उम्र भर के लिए हो जाता है.

Farman Shayari in Hindi

सफर में ज़िंदगी के किसी के हो जाएगे
खुशीयों की तरह हम जल्द खो जाएगे

सुरत ना दिखाने का फरमान सुनाया उस ने
तुम्हें रोता छोड़ ज़मीन ओढ़ कर सो जाएगे

-Moeen

Safar mein jindagi ke kisi ke ho jayenge
Khushiyon ki tarah ham jald kho jaenge
Surat Na dikhane ka Farman sunaya usane
Tumhen rota chhod jamin odh kar so jayenge

Farman Shayari in Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, दोस्तों जिंदगी के सफर में कोई हमारा हो जाता है या हम किसी के हो जाते हैं. लेकिन जब वह हमें दूर करने का फैसला सुना देता है तो हम खुशियों की तरह खो जाते हैं. जिंदगी में हर इंसान चाहता है कि वह हमेशा खुश रहे.

यह कैसा फरमान मुझे मिला है
खुदा ने दुआ में महबूब भेजा है

नफरत से भरी निगाहों से वह मुझे देखता है
मेरे दिल में उसके लिए ख़ुदा ने प्यार को जगाया है

-Vrushali

yeh kaisa farman mujhe mila hai
khuda ne dua me mahbub bheja hai
nafrat se bhari nigaho se vah mujhe dekhta hai
mere dil me uske liye khuda ne pyar ko jagaya hai

लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. जिंदगी में अक्सर गम और खुशी का आना जाना लगा रहता है. कोई इंसान हम से बेहद प्यार करता है तो यह सबसे खूबसूरत एहसास है. लेकिन वही इंसान हमसे दूर जाने की बात करता है तो यह एहसास मौत से गले मिलने जैसा है.

खुशीयाँ बाँटते थे कभी अश्क बहाने वाले
खुदा तुझे खुश रखे मुझे मिटाने वाले

वक्त का फरमान मान लिया हम ने
जाते हैं तेरी ज़िंदगी से अब चाहने वाले

-Moeen

Khushiyan bantate the kabhi Ashq bahane wale
Khuda tujhe Khush rakhe Mujhe mitane wale
Waqt ka Farman Maan Liya humne
Jaate Hain Teri jindagi se ab chahane wale

Farman Shayari Image Love को पढ़कर आपको महसूस होगा की, दोस्तों हर मुस्कुराने वाला शख्स खुश नहीं होता. जो पूरी दुनिया को खुशियां बांटता फिर रहा हो हो सकता है वह अंदर से दर्द का सामना करता हो. अकेले में वह भी आंसू बहाता हो. लेकिन ऐसे लोग कभी किसी को बद्दुआ नहीं देते.

किसी के फरमान से कोई 
पेड़ फल नहीं उगाता,

कोई चाकू की नोंक से 
मौसम नहीं बदल पाता…!

Kisi ke farmaan se koi
ped fal nahi ugata,
koi chaku ki nok se
mausam nahi badal pata…!

चाहे कोई उन्हें कितना ही दर्द क्यों ना दे लेकिन वह खुदा से हमेशा उनकी खुशहाली की ही दुआ करते हैं. वक्त के साथ-साथ वो आगे बढ़ते रहते हैं. किसी के बारे में सोचते हुए हैं वह एक जगह रुकते नहीं. उन्हें दर्द देने वाले लोगों से बदला लेने की सोच वह नहीं रखते.

फरमान शायरी
फरमान शायरी

Farman Shayari in Urdu

फरमान मुझे तेरी बेवफाई का मिला
चेहरे का रंग ख्वाबों को बैरंग कर गया

अब आती है तेरी यादें मुझे हर पल तोड़ने
तेरा जाना मुझे इस कदर बिखेर गया

-Moeen

Farman Mujhe Teri bewafai ka mila
Chehre ka rang Karbonn ko berang kar Gaya
Ab aati hai Teri yaden Mujhe har pal todne
Tera Jana Mujhe is kadar bikher Gaya

दोस्तों जैसे हमारे महबूब के बेवफाई की खबर हमें मिलती है हम टूट कर बिखर जाते हैं. चेहरे के रंग जैसे बेरंग हो जाते हैं. फिर हमारे पास बस उसी की यादें रह जाती है. जिंदगी भर हम उन यादों के साथ जीना चाहते हैं. हमारे महबूब का हमें छोड़कर जाना हमें बिखेर देता है. ऐसा लगता है उसका बेवफाई का फरमान है जिंदगी का यादगार पल है. जिसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे.

हाल-फिलहाल कुदरत ने
ये फरमान निकाला है,

सुधर जाओ अभी वरना,
वक्त अपना कहर बरसाने वाला है…!

Haal filhal kudrat ne
ye farmaan nikala hai,
sudhar jao abhi warna,
waqt apna kahar
barsane wala hai…!

खुदा का फरमान मुझे ऐसे मिला
तुझे मैं अलविदा भी ना कह सका

रखना तू जमाने से खुद को संभाल के
मेरा अफसाना आज खत्म हो चुका

-Moeen

Khuda ka Farman Mujhe aise Mila
Tujhe main Alvida bhi Na kah saka
Rakhna to jamane se khud Ko Sambhal ke
Mera Afsana Aaj khatm ho chuka

दोस्तों जब खुदा का फरमान आता है तो वक्त नहीं होता. मौत का फरमान जब खुदा सुनाता है तो हमें बस जाना पड़ता है. हम किसी को बता सकते हैं ना कोई इस बात के बारे में जान पाता है. बस हम अपने दिल से ही अपने लोगों को अलविदा कहते हैं.इस बुरे जमाने में खुद का ख्याल रखने की हिदायत देते हैं. और साथ ही अपने इस जीवन के खत्म होने की बात भी बताते हैं.

ख्वाहिशें बहुत सी लिखी है
अरमान बहुत से सजाये है,
लेकिन उन्हें संजोते हुए 
ये ध्यान में रखना,

कि उसी स्याही से मौत का 
फरमान भी लिखा गया है…!

Khwahishen bahut si likhi hai,
armaan bahut se sajaye hain,
lekin unhen sanjote hue
ye dhyan me rakhna,
ki usi shayari se maut ka
farmaan bhi likha gaya hai…!

Farman Shayari Images

Shayari on Farmaan
Shayari on Farmaan
तेरे आने का मुझे मिला था फरमान
तभी सजाए थे मैंने दिल में कई अरमान

कांच के जैसे टूट कर बिखर गए मेरे ख्वाब
पता नहीं था तू हो जाएगा ऐसे गुमनाम

-Vrushali

Teri aane ka Mujhe mila tha Farman
Tabhi sajae the Maine Dil mein Kai Armaan
Kanch ke jaise toot kar bikhar Gaye mere Khwab
Pata nahin tha tu ho jaega aise gumnam

दोस्तों कभी कभी हमें किसी के आने का फरमान मिल जाता है. लेकिन वह इंसान नहीं आता. हम इंतजार करते रहते हैं. उसके आने के अरमान सजाते रहते हैं. लेकिन वह नहीं आता.हमारे अरमान टूट कर बिखर जाते हैं जैसे कोई कांच का बर्तन टूटता है. हमें बिल्कुल पता नहीं होता कि वह इंसान नहीं आने वाला.

मेरी मौत का फरमान आया है
तेरे दीदार का बस ख्याल आया है

आखरी ख्वाइश मेरी कर दो कुबूल
मुर्दा भी आज अल्फ़ाज़ लाया है

-Vrushali

Meri maut ka Farman aaya hai
Tere Didar ka khyal aaya hai
Aakhri khwahish meri kar do qubool
Murda bhi aaj alfaj laya hai

जब मौत का फरमान आता है तो हमारी आखिरी ख्वाहिश पूरी की जाती है. वह सब लोग आते हैं जिन्हें हम बेहद प्यार करते हैं. हमारी पसंद की हर चीज हमें दी जाती है.हम भले ही उसका लुफ्त नहीं उठा पाते लेकिन फिर भी वह चीज में हमारे पास रखी जाती है. हमें अपने महबूब का इंतजार हो तो ऐसा लगता है हमारी लाश भी बोल उठेगी. जैसे अल्फाज लेकर आए हो.

Farman Shayari Love

सालों पहले तुझे फरमान भेजा था
तेरे दीदार का उसमें जिक्र किया था

तेरे दिल को मेरा पैगाम मिला कि नहीं
मैंने अपने खून से उसे लिख दिया था

-Vrushali

Salon pahle tujhe Farman bheja tha
Tere Didar ka usmein jikr kiya tha
Tere Dil Ko Mera paigam Mila ki nahin
Main ne Apne khoon se likh diya tha

दोस्तों जब हम लिए खत लिखते हैं तो वह बेहद खास होता है.हम बहुत ही नायाब शब्दों में उसे लिखना चाहते हैं. कुछ लोग तो हद ही कर देते हैं. प्यार में पागल लोग अपने खून से भी कभी-कभी अपनी महबूबा को खत लिखते हैं. ताकि उनके हालात महबूबा की दिल तक पहुंच जाए.लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनके हालात उनके महबूब तक पहुंच ही नहीं पाते. वह सालों इंतजार करते रहते हैं लेकिन उन्हें अपना महबूब नहीं मिलता.

आज तेरा फरमान मिला
मेरी खैरियत पूछ रहा था

मेरी जिंदगी मुझसे छीनकर
लंबी उम्र की दुआ दे रहा था

-Vrushali

Aaj Tera Farman Mila
Meri khairiyat poochh raha tha
Meri jindagi mujhse chhin kar
Lambi umra ki dua de raha tha

farman shayari in hindi
farman shayari in hindi

Conclusion

दोस्तों कुछ फरमान ऐसे भी होते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता. जैसी खैरियत पूछने वाला कोई हमें दर्द दे गया होता है. हमारा महबूब जब हमें छोड़कर चला जाता है तो हमें बहुत दर्द होता है.

उसे इस बात की खबर होती है कि उसके बिना हम जी नहीं सकते. लेकिन दूर जाने के बावजूद वह हमें खत लिखकर हमारी खैरियत पूछता है. इसका मतलब तो यही है कि उस खत का कोई मतलब नहीं. हमारी ये Farman Shayari से भरपुर शायरियां आपको पसंद आ गई हो, तो नीचे comment के जरिए हमें जरूर बतायें!

अगर आपको हमारी यह फरमान शायरी की पेशकश पसंद आयी है तो हमे लगता है के आपको हमारी एक और फरमान सम्बंधित वेबसाइट पोस्ट पैग़ाम शायरी जरूर पसंद आएगी, अगर अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करना भूलिए!


शायरी सुकून के बेहतरीन शायरियो को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करे.

9 Comments

  1. वाह अनिरुद्ध जीत सर
    आपकी बुलंद आवाज़ में ये शायरियां और गाना सुनना वाकई बहुत दिलचस्प लगा..😊👌👌

  2. Very amazing Aniruddh ji and also you sang very beautifully👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Reply