bewafa shayari : दोस्तों, आजकी पोस्ट में हम सुनेंगे dard bhari bewafa shayari. अगर आपका साथी आपसे बेवफा हो जाए तो उसकी कीमत सिर्फ आप ही जान सकते हो. चाहे आपका साथी आपसे जानबूझकर बेवफा हो या फिर कोई ऐसी परिस्थिति आ जाए जिससे उसे बेवफा होना पड़े. लेकिन आपके दिल पर तो उस बेवफा के इतने गहरे जख्म पड़ जाते हैं कि वह जख्म ना मरहमसे ठीक होते हैं और ना ही किसी की दुआ से! dard bhari bewafaa shayari.
क्योंकि आपका चहेता दिलबर आप से बेवफा जो हो जाता है. उसकी बेवफाई की वजह से आपके दिल के सजे हुए सारे अरमान जैसे टूट कर बिखर जाते हैं. बहुत सी ख्वाहिशें अधूरी ही रह जाती है. कई सारे सपने जो आप अपने दिल में उनके लिए संजोए हुए थे. उन पर जैसे पानी फेर जाता है. और यह सब उनकी बेवफा होने की वजह से होता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन Dard Bhari Bewafa Shayari शायरियों को Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुनकर आपको अपने बेवफा साथी की याद जरूर आएगी!
आप दुनिया का चाहे जो भी दर्द सह सकते हैं. लेकिन बेवफाई का दर्द कुछ ऐसा होता है कि जो ना किसी से सहा जाता है और ना किसी को कहा जाता है. आप तो हमेशा बस एक ही बात सोचते रहते हो कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो वह आप से रूठ गया. आपसे बेवफा हो गया.
चाहे उसके बेवफा होने की बेवजह हो या फिर के इसके पीछे कोई वजह हो, तो भी आप उस व्यक्ति को कभी माफ करना नहीं चाहेंगे.
आखिर उसने आपका दिल जो तोड़ा होता है! और दिल ही एक ऐसी चीज होती है जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती, लेकिन दर्द बहोत होता है. साथ ही यही एक ऐसी चीज होती है. जो एक बार टूट जाए, तो फिर दूबारा जुड़ती नहीं.
ओ बेवफा, तुझे भी प्यार में किसी से धोखा मिलें..
जब आपका दिलबरही आप से बेवफा होकर आपका दिल तोड़ दे, तो उसके दर्द को आप ना कभी भुला पाते हो और ना ही खुद को रुला पाते हैं. आप के दिन और रातें बस उनकी याद में ही यूं ही कटती रहती है.
किस प्रकार सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगी हुई रहती है. उसी प्रकार आपकी आंखों में भी जैसे बारिश की एक जैसी बौछार लगी रहती है. अब तो आपने भी अपने दिल को समझा लिया है कि वह तो कभी मानने वाले नहीं है.
आपके पास मुड़कर वापस आने वाले नहीं हैं. लेकिन आपको उस बेवफा ने जितना दर्द दिया है. काश उसे भी इस दर्द का एहसास कराएं. उसे भी प्यार में धोखा मिले. उससे भी कोई बेवफाई करे. तो उसे भी पता चले कि प्यार में अपने साथी को धोखा देना. उसकी मजबूरी का फायदा लेना कितना दर्दनाक हो सकता है. यह बात तो जब उसका दिल टूटेगा तभी उसे पता चलेगी.
तुम्हारी अधूरी बातों में मुझे बेवफाई नजर आती है..
अगर आपने किसी से धोखा खाया हो. प्यार में आपका भी दिल टूटा हो, तो आपको पता होगा कि आपका यार एक रात में ही आप से बेवफाई नहीं करता. उसकी शुरुआत किसी छोटी सी गलतफहमी से ही होती है. आपका यार आप पर छोटी-छोटी बातों से शक करने लगता है. आपको हर बात की सफाई मांगता है.
अगर आपने उसे जैसा चाहिए, वैसा नहीं किया. कोई बात उसके दिल के विरुद्ध जाकर की, तो उसका भरोसा मानो कम होने लगता है. वो आपसे कम बात करने लगता है. आपको जैसे टालने लगता है.
वो आपसे कोई भी बात पूरी तरह से नहीं करता. आधी अधूरी सी बातें करता रहता है. शायद यहीं से तो बेवफाई की जड़ पक्की होने लगती है. आप भी तो उन पर इस बात से शक करते हो.
उनसे किसी भी बारे में आधी अधूरी बातें ना करने के लिए कहते हो. क्योंकि आपको उनके बर्ताव में बेवफाई दिखने लगती है. आपको तो बस एक ही बात का डर रहता है कि कहीं वो आपसे बेवफा ना जाए. और आपके दिल को तोड़ कर गहरी ठेस ना पहुंचाएं.
बेवफाई के जश्न में हम तुम्हें न्योता देने आए हैं..
आपका बेवफा साथी आपके दिल को इतनी गहरी चोट पहुंचाकर आपसे नाता तोड़ जाता है कि आप को तो सुध भी नहीं थी. अभी आपको ऐसा लगता है कि शायद उसकी कोई मजबूरी होगी. जो वो आपसे मिलने के लिए नहीं आया. आपको अभी भी यही विश्वास होता है कि आज नहीं तो कल वह आपसे मिलने के लिए जरूर आएगा.
लेकिन कई बार उसने आपके इसी विश्वास को ठेस पहुंचाई है. जानबूझकर तोड़ा है. आपने उनके साथ बिताए हर एक पल की अहमियत जानकर उन पलों को वापस लेने की तरकीब सोची है.
आपको उनके साथ दिखाएं हर एक हंसी, खुशी के लम्हों की वापसी करानी है. आपको उन्होंने दिए हुए हर एक आंसुओं की कीमत चुकाने का मन होता है. इसलिए अब आप भी उसे इसकी सजा देना चाहते हो. जिस तरह से उसने आपके चाहने वालों के और दोस्तों के बीच आपसे नाता तोड़कर उसकी बेवफाई दिखाई थी.
उसी तरह आप भी उसे इस बात का एहसास कराना चाहते हो कि आखिर दिल तोड़ने पर कैसा महसूस होता है. इस वजह से आपने भी अपने यार दोस्तों के बीच बेवफाई का बड़ा सा जश्न ए माहौल तैयार किया है. और आप उन्हें भी न्योता देना चाहते हैं. ताकि वो खास मेहमान बन कर आए और आपके जश्न की अगुवाई करें.
हम आप सभी प्यार के फ़रिश्तों से यही गुज़ारिश करेंगे कि अगर आप किसी से दिल लगाओ, तो ऐसे लगाओ कि दोनों के बीच कभी किसी बात की दीवार ना खड़ी हो. फिर भी अगर आपके चहेते ने जाने अंजाने में आपका दिल तोड़ा है, तो आप हमारी शायरियों की मदद से उस बेवफा को इस बात से आगाह कर सकते है. और आप को मिले धोखे के तज़ुर्बे को उसे बयां कर सकते हैं. शायद वह आपका दर्द ना सही, लेकिन हालात ही समझ जाएं!
बेवफा पर शायरी | bewafa hindi quotes
धोखे का तजुर्बा मिले
उस बेवफ़ा को..
काश उसको भी पता लगे
कैसे सहते है दर्द को…
dhokhe ka tajurba mile
us bewafa ko..
kash usko bhi pata lage
kaise sahte hain dard ko…
bewafa par shayari
ना करो आधी अधूरी बातें
सनम मुझसे तुम..
होने तो लगी हो कुछ कुछ
बेवफा सी तुम…
na karo aadhi
adhuri baatein
sanam mujhse tum..
hone to lagi ho kuch kuch
bewafa si tum…
दर्दभरी शायरी हिंदी उर्दू | bewafa shayari
जश्न सजा देंगे
आज बेवफ़ाओं का..
सही समय पर आना
खास मेहमान हो तुम…
jashn saja denge
aaj bewafaon ka..
sahi samay per aana
khaas mehman ho tum…
अपनी बेवफा सनम के धोखा देने के बाद भी उसके दर्द को sad shayari में बयां कर सकोगे..
जब से आपकी महबूबा ने आपको प्यार में धोखा दिया है तब से आप जैसे उसके लिए बस dhokha shayari ही लिखते जा रहे हो. आपके दिल का दर्द आप उसी dard shayari से बयां करना चाहते हो. क्योंकि अब आपके पास दूसरा कोई उपाय भी नहीं है.
और इसी तरह से आप हर वक्त अपनी sad shayari को ही गुनगुनाते हुए जैसे तैसे अपना वक्त काट रहे हो. लेकिन यह दुनिया है कि आपके sad shayari को और अधिक बर्दाश्त नहीं करना चाहती है. उन्हें भी किसी तरह से आपकी dhokha shayari के अलावा दूसरी dard shayari सुनना पसंद होता है.
क्योंकि आप अपने दिल के दर्द तो उस dard bhari bewafa shayari या sad shayari में जैसे तैसे बयां कर सकते हो. लेकिन आपको हमेशा ऐसा लगता है कि फिर आपकी dhokha shayari को आप आप किसी सुनाना चाहोगे.
जिस तरह से आप की कलम से dard shayari छलक ने लगी है. कुछ उसी प्रकार अब आप इतनी dhokha shayari को भी अपने दिलबर के साथ या फिर अपने दूसरे चाहने वालों के साथ साझा करना चाहते हो. लेकिन यह बात बिल्कुल संभव नहीं है कि हर किसी को आपकी sad shayari हो या फिर आपकी dhokha shayari हो उसने उतना ही दर्द मिले जितना कि आपने sad shayari औरउसदिल में बयां किया है.
लेकिन चाहे जो बात हो आप अपनी dard shayari में अपने दिल की दास्तां अब लिख चुके हो. और यही बात आप अपने sad shayari के रूप में भी सबको बताना चाहते हो. हम भी आपसे यही गुजारिश करेंगे कि आपको यह dard shayari बहुत पसंद आए तो आपसे जरूर अपने दोस्तों के साथ साझा करें. ताकि आपके चाहने वाले दोस्त भी आपकी dhokha shayari को समझ सके.
जिस कदर आप अपनी dhokha shayari में अपने दिल की हालात बयां करते हो. उस कदर शायद और कोई अपने दिल के हालात dard shayari की मदद से बयां कर नहीं पाता है. और इसी बात की आपको अब ज्यादा फिक्र है क्योंकि आपकी sad shayari को हमेशा लोग पसंद करने लगे हैं.
लेकिन इस dard shayari को पसंद करते हुए भी आप पर कई तरह की अलग जिम्मेदारियां भी आ चुकी है. उन्हें आप अपनी dhokha shayari में तो बयां नहीं कर सकते हो. लेकिन आप उन्हें अपनी अगली आने वाली dhokha shayari हो या फिर आपकी पसंदीदा sad shayari हो उस के माध्यम से तो जरूर बयान कर सकते हो. ताकि आप अपनी सोच को आपकी dard shayari के रूप में सबके सामने पेश कर सको.
आप उसे अपनी sad shayari के रूप में भी पूरी दुनिया के सामने जरूर ला सकते हो. क्योंकि अब आपको यही बात सबसे ज्यादा पसंद आने लगी है. जब भी आप अपने sad shayari को खुद लिखते हो तो वह अल्फाज आपके जैसे दिल से निकले हुए होते हैं.
बेवफा पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Dard Bhari Bewafa Shayari -9: Disloyal Quotes Love Status
- Sad Bewafa Shayari : Yaar Gaddar Status Images In Hindi
- Bewafa Shayari In English : Best Baaghi Quotes Images
- Bewafa Status In Hindi : Best Ungrateful Quotes Images
- Bewafa Shayari : Sad Faithless Quotes in Hindi
- Bewafai Shayari -1: अपने दिल का बेवफाई भरा Sad आलम याद करोगे!
- Bewafa Shayari -4: Tute Dil ki Dard Bhari Shayari Image hd
- Bewafa -2 : Sad Shayari को पढ़कर बेवफ़ा को भी वफ़ा याद आएगी!
- Bewafa Shayari Photo -10: Dard Bhare Top 10 Thoughts Hindi
- Bewafa Shayari Image -11: Dhokhe Wale Status Download
अगर यह dard bhari bewafa shayari शायरियां पढ़कर और सुनकर आपके दिल के जख़्म ताज़ा हो जाएं तो हमें कमेंट करके जरूर सूचित कीजियेगा!
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ bewafa Sad Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.