Jaan Shayari : हर इंसान के लिए अपनी जान सबसे प्यारी होती है. हमारी Jaan Shayari आज आपको अपनी जान से भी प्यारी लगने वाली चीज से रूबरू कराएगी. हमारी आज की शायरियां आपको उस बात से बाकी कराएगी जिसे कुछ लोग जानते हैं और कुछ लोग नहीं. आप भी सोच रहे होंगे जान से प्यारा क्या हो सकता है..?
पर ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हमें जान से प्यारी होती है. जैसे मां, हमारा परिवार, हमसफर, हमारी मंजिल, हमारा काम तो कभी हमारा देश हमें जान से प्यारा होता है. Jaan Shayari को आप अपने महबूब से जरूर सांझा करना चाहोगे. क्योंकि आप उसे अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हो.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन जान शायरियों को Aishwarya Pewal इनकी आवाज़ में सुनकर आपको अपने जान से प्यारे सनम की याद आएगी!
वह के पास हो तो बहुत अच्छी बात है और नहीं है तो उसे इन शायरियों के जरिए आप वापस बुलाने की कोशिश कर सकते हो. हमारी आज की शायरियां आपके लिए खास पेशकश हैं. दोस्तों हमारी आज की शायरी हमको अपने दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें.
तेरी चाहत से हम ने क्या पाया
हँसी से रहे महरूम नींदों को गँवाया
मुझे बुलाती थी जो जान कहे कर
हँसाते हँसाते उसी ने फिर मुझे रुलाया*महरूम : वंचित
Moeen
Teri Chahat se humne kya Paya
Hansi se rahe Muharum nindon ko gawaya
Mujhe bulati thi Jo Jaan kahe kar
Hasate hasate usi ne fir Mujhe rulaye
Jaan Shayari में यह बताया गया है की, गलत इंसान को चाहने से हमें जिंदगी भर के लिए सुख से वंचित रहना पड़ता है. हम उस इंसान से भले ही कितना प्यार क्यों ना करें, उसे हमें छोड़ना होगा तो वह छोड़ कर चला जाएगा. इसीलिए हमेशा अच्छी है संगत रखें. ताकि हमारी जान पहचान भी किसी गलत इंसान से ना हो.
कैसी वीरान अब शहर की रात हैं
Moeen
तन्हाई में सिर्फ तेरी यादें साथ हैं
जान लिखती थी मुझे पैगाम में वो
अभी गुज़रे दिनों की ये बात हैं
Kaisi viran ab Shahar ki Raat hai
Tanhai mein sirf Teri yaden Saath hain
Jaan likhti thi Mujhe paigam mein woh
Abhi gujre Dinon ki baat hai
दोस्तों जब हमारा हमसफर हमसे दूर हो जाता है तो हमें हर जगह वीरान लगती है. कहीं पर भी हमारा मन नहीं लगता. हम उसी की यादों में खोए खोए रहते हैं. वह हमें भले ही अपनी जान से बढ़कर चाहता हो, लेकिन जब दिन गुजर जाते हैं तो हमें अपनी अहमियत का अंदाजा हो जाता है.
ढूँढता हुँ खोया हुआ कुछ अंधियारों में
Moeen
तलाश करता हुँ कुछ चमकते तारों में
जो जान बना कर जान ले गई
शामील थी कभी वो मेरे तलबगारों में
Dhoondhta Hu khoya hua kuchh andhiyaro mein
Talash karta hun kuchh chamakte Taron mein
Jo Jaan banakar Jaan le gai
Shamil thi kabhi vah mere talabgaron mein
दोस्तों खोई हुई चीज हमें ढूंढने पर मिल ही जाती है. लेकिन खोया हुआ इंसान मिलना मुश्किल है. उसे घर वापस आने का रास्ता मालूम होता है फिर भी वह लापता रहना चाहता है, ऐसे में हम उसे कैसे ढूंढ सकते हैं..? Jaan Shayari की मदत से आप समझोगे की, हमें वह इंसान अपनी जान बनाकर हमारी जान ले जाता है. हमें बहुत दुख होता है. लेकिन हालातों पर हमारा बस नहीं चलता है.
वो गुनगुनाती थी महफिलों में हमारी गज़ल
Moeen
हारा मैं… लेकिन मेरी ना हारी गज़ल
कागज़ अपनी जान पर सितम करता हैं
तेरी बेवफाई की जब से उतारी गज़ल
vah gungunati thi mehfilon mein hamari ghazal
Hara mein lekin meri na Hari ghazal
Kagaj apni Jaan per Sitam karta hai
Teri bewafai ki jab se utari gazal
हमारी कला को पसंद करने वाले भले ही हमें पसंद ना करें लेकिन हमारी कला को पसंद करते हैं. हमारे अपने यानी हमारा हमसफर हमारी लिखावट को पसंद करता है तो हमारे लिए अच्छी बात है. Jaan Shayari में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, कभी वह हमें छोड़कर चला जाए तो हमारी याद में हो हमारी लिखी हुई हर पेशकश को याद करेगा. हम भी उसकी याद में न जाने कितना दर्द कागज पर उतार देंगे.
Jaan Shayari Image -2
पेट की खातिर महफिल में गीत सुनाते हैं
Moeen
अजीब लोग हैं…. हवाओं में महल बनाते हैं
जानों को जिन की अहमियत नहीं देता ज़माना
मरते मरते वो जीने का हुनर सिखाते हैं
Pet ki khatir mehfil mein geet sunate Hain
Ajeeb log hai hawaon mein Mahal banate hain
Janon Ko jinki ahmiyat nahin deta jamana
Marte marte vo jeene ka hunar sikhate Hain
Jaan Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, दोस्तों कुछ लोग अपना पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ हवाओं में महल बनाते हैं. उनकी इस नादानी की वजह से उनके अपनों को जिल्लत उठानी पड़ती है. लेकिन उन्हें उनकी जान की परवाह नहीं होती. वह तो बस अपनी दुनिया में खोए रहते हैं.
जब खुशीयाँ सारी अपनी मर जाए
Moeen
तन्हाईयों के सन्नाटे हैं किधर जाए
ये जान थी कभी किसी की अमानत
चलों हम भी वादों से मुकर जाए
Jab khushiyan sari apni mar jaaye
Tanhaiyon ke sannate hai kidhar jaaye
Yah Jaan thi kabhi kisi ki Amanat
Chalo ham bhi wado se mukar jaaye
दोस्तों इंसान जब खुश होता है तो उसकी जिंदगी आसानी से कट जाती है. पर जिस दिन उसकी खुशियां मर जाती है तो वह अकेला हो जाता है. जो इंसान उसकी जान को अपनी अमानत मानता है वही उसे छोड़कर चला जाए तो उसके जीने की कोई वजह नहीं रहती. फिर उसने भले ही किसी को वादा किया हो अपना ख्याल रखने का लेकिन वह अपने वादे से मुकर जाता है. यही बात आपको इस Jaan Shayari की मदत से समझने में आसानी होगी.
बुझी हुई आँखें तकती हैं रस्ता तेरा
Moeen
ज़माने में कौन हैं तेरे सिवा मेरा
अब पैगामों में जान लफ्ज़ नहीं होता
सवेरा ढल चूका दूर तक हैं अँधेरा
Bujhi Hui Aankhen takati hai rasta Tera
Jamane mein Kaun hai tere Siva Mera
Ab paigamon mein jaan lafj nahin hota
Savera Dhal chuka dur tak hai andhera
Jaan Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों जमाने में हमारा कोई एक ही रिश्तेदार हो या फिर अपना हो तो हम तो उसी के सहारे जीते हैं. हर शाम उसी के आने का इंतजार करते हैं. क्योंकि उसी के सिवा हमारा दुनिया में कोई नहीं होता. तो फिर हम किसका इंतजार करेंगे..? उसी का इंतजार करेंगे. वह भी हमसे मुंह फेर लेगा तो हमारी जिंदगी में तो बस अंधेरा ही रह जाएगा. हम अकेले हो जाएंगे.
ज़ालीम ज़माने में वो मेरा सहारा था
Moeen
अंजाम से बेखबर इश्क़ हमारा था
जान लबों तक आई थी बिछड़ते वक्त
लब रहे खामोश आँखों ने पुकारा था
Jalim jamane mein wo Mera Sahara tha
Anjam se bekhabar Ishq hamara tha
Jaan Labo tak aayi thi bichadte waqt
Lab rahe Khamosh aankhon ne pukara tha
हमारा सहारा कोई छीन ले तो हमें बहुत दुख होता है. जैसे कोई हमारी जान हमसे ले रहा हो ऐसा लगता है. हमारी आंखों से आसू जलक ने लगते हैं. वह हमारी हालत को नहीं जानता हो तो हम उसे रोक नहीं पाते. हम अपने अल्फाजों से भले ही उन्हें रोकना चाहते हैं लेकिन ऐसा कर नहीं पाते. क्योंकि वह हमारे दिल में छुपे प्यार को नहीं जानता. लेकिन हमारी आंखें सब कुछ बयां कर देती है.
रो रो कर परिंदे यही कहते हैं
Moeen
बिन मेरे वो अब खुश रहते हैं
खत में मुझे जान लिखने वाले लोग
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं
Ro ro kar parinde yahi kahate Hain
Bin mere vah ab Khush rahte hain
Khat mein Mujhe Jaan likhane wale log
Ashq Bankar aankhon se bahate Hain
दोस्तों कोई ना कोई इंसान होता ही है जो हमारे बिना खुश नहीं रह पाता. वो हमसे बहुत प्यार करता है. लेकिन जिस दिन वह हमसे बिछड़ कर खुश रहने लगता है उस दिन हम दुखी हो जाते हैं. Jaan Shayari की मदत से आप समझोगे की, लेकिन उसे कभी अपने पास नहीं बुलाते. क्योंकि हमें पता चल जाता है वह हमारे बिना खुश है. बस उस इंसान की यादें हमारे आंखों से आंसू बनकर बहती रहती है.
तेरे काँपते हाथों की लिखावट पहचानता था
तू जान थी… तुझे खुदा मानता था
कहती थी जब वो…. मैं खुश हुँ
हँसी में छुपे उसके गम पहचानता था
Tere kapte hathon ki likhawat pahchanta tha
Tu Jaan thi tujhe khuda manta tha
Kahati thi jab vah main Khush hun
Hasi mein chupe uske gam pahchan ta tha
दोस्तों हम अपने करीबी इंसान को बहुत अच्छे से जानते हैं. उसकी लिखावट से लेकर उसकी झूठी हंसी तक सब कुछ पहचानते हैं. वह इंसान हमसे कुछ भी छुपा नहीं पाता. वह दुखी हो जाता है तो हम पहचान लेते हैं. हमसे कोई बात छुपाना उसके लिए मुमकिन नहीं होता. क्योंकि जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी हर एक बात को जानने लगते हैं.
Jaan Shayari Image -3
आजकी अपनी ये Jaan Shayari -3 जान शायरी को सुनकर अगर आपके जान में जान आयी हो, तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
जान शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Jaan Shayari -1: आपकी जान को प्यार में दीवानी बना देगी
- Jaan Shayari -2: को सुनकर आप की जान जरूर तड़प उठेगी!
- Jaan Shayari -4: Love You Janu Status
- Shayari For Jaan -5: Mohabbat Bhare Sher
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
ओहहह… ऐश्वर्याजी, आपका स्वर कितना मधुर है..!!!!
👌👌
व्वाह 👌👌👌👌
सटीक टोन, बढीया पेशकष 👌👌👌
Dil choo lene wala lehza he apka Aishwarya ji🤗🤗🤗
Bahut pyari awaaz hein apki mam …..sukun se bhari awaaz 👏👏😊🌻
Aishwarya, your flawless diction made this Shayari post very engaging to listen to. you recorded this post beautifully.
#IdealVoice
Very nice Aishwarya ji ur voice so flawless and engaging 👌🏻👌🏻
Your voice is super duper classy Aishwarya ji 💕💕👌👌👌love to listen 💕
Nice voice and flawless recording
Aishwarya ji..
Best wishes!
-Kalyani
Very Pure VOICE…. Amazing…
Bhut hi umda👌👌…Aishwarya ji
Wah Aishwarya ji, behtareen peshkash👌👌