Aankhein Shayari -4: Loving Eyes Poetry in Hindi

Aankhein Shayari: दोस्तों हमारी Aankhein Shayari आंखों की खूबसूरती बयां करेगी. हमारी आंखें बहुत कुछ बयां करती है. कभी दर्द, कभी सुकून, कभी विश्वास, तो कभी धोखा भी बयां करती है. किसी की आंखों में देख कर हमें उस इंसान से प्यार हो जाता है. किसी की आंखें बेहद सुंदर होती है. लेकिन यह सुंदर आंखें कभी-कभी धोखा भी दे सकती है.

उन आँखों को अफसाना कहा जाता हैं
मुझे…. जिन का दिवाना कहा जाता हैं

तेरे जाने के बाद…. ये आलम हैं
आबाद शहर को वीराना कहा जाता हैं

Moeen

Un aankhon Ko Afsana kaha jata hai
Mujhe Jin ka Deewana kaha jata hai
Tere jaane ke bad yah Alam hai
Abad Shahar ko Veerana kaha jata hai

प्यार में हमसफर के आंखों को काफी नवाजा जाता है. जैसे कोई कहता है उसे अपने हमसफर की आंखों में पूरी दुनिया नजर आती है. तो कोई यह कहता है कि उसे अपने दिलबर की आंखों में जन्नत दिखाई देती है. किसी को अपने दिलबर की आंखों में खुद को देखना होता है. तो कोई अपनी माशूका की आंखों में किसी और को देख लेता है. हमारी Aankhein Shayari आंखों से मिला हुआ धोखा भी बयां करेंगी.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन आँखें शायरियों को Dr Rupeshkumar Chandore इनकी आवाज़ में सुनकर आप अपनी महबूबा की आँखों में डूबने की इच्छा जताओगे!

Aankhein Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों हम जिन आंखों के दीवाने हुए हैं उसे न जाने क्या-क्या कह देते हैं. कोई उन आंखों को बेहद सुंदर कहता है तो कोई उन आंखों में अपना सारा जीवन देख लेता है. लेकीन जिस इंसान की आंखों में हम यह सब कुछ देखते हैं वह इंसान हमसे जब दूर हो जाता है तो हम टूट कर बिखर जाते हैं. जैसे कोई आवाज शहर बिल्कुल रेगिस्तान बन गया हो. हमारी हालत बिलकुल वैसी हो जाती है.

Aankhein Shayari

तुझ से बिछड़ कर अजीब घडी आई हैं
महफिल मेरे साथ हैं दिल में तन्हाई हैं

आँखों की बात तेरे लबों तक ना आई
ये मजबूरी किस मोड़ पर हमें लाई हैं

Mooen

Tujhse bichhad kar Ajeeb ghadi aayi hai
Mehfil mere saath hai Dil mein tanhai hai
Aankhon ki baat tere labon Tak Na aai
Yah majburi kis mod per hamen lai hai

दोस्तों, किसी इंसान के साथ में हमें महफिल जैसा महसूस होता हो तो उसके ना होने से हम अकेले हो जाते हैं. Aankhen shayari आंखो से बया होने वाली बातों का जिक्र करती है. कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि हमें आंखों से बातें करनी पड़ती है. हर बात हम शब्दों में नहीं कह पाते.

Aankhein Shayari : Romantic Eyes Quotes in Hindi

मुझे बना कर अपना… वो छोड़ गया
रुख ज़िंदगी का मेरी वो मोड़ गया

उस की आँखों में मेरे लिए आँसू थे
रिश्ता जो मेरा… ग़मों से जोड़ गया

Moeen

Mujhe banakar apna vah chhod Gaya
Rukh jindagi ka meri vah mod Gaya
Uski aankhon mein mere liye aansu the
Rishta Jo mera gamon se jod Gaya

कोई हमें अपना बनाकर बीच सफर में छोड़ कर चला जाता है. जैसे हमारी जिंदगी का रूख ही मोड़ देता है. उस इंसान को जाते हुए भले ही दुख हुआ होगा लेकिन जाते हुए वह हमें बहुत ही दुख दे जाता है.

Aankhein Shayari Image -2

Aankhein Shayari Image
Aankhein Shayari Image

Aankhon par Shayari

वादा कर के उसे निभाना नहीं आया
वो भूल चुकी… मुझे भुलाना नहीं आया

ठुकरा तो दिया मुझे लबों से मगर
उसे आँखों के राज़ छुपाना नहीं आया

Moeen

Vada kar ke use nibhana nhi aya
Vah bhul chuki Mujhe bulana nahin aaya
Tukra to Diya Mujhe labon se magar
Use aankhon ke Raj chhupana nahin aaya

दोस्तों कुछ लोगों को वादा करना आता है लेकिन उसे निभाना नहीं आता. जब ऐसे लोग वादा तोड़ देते हैं तो हमें भुलाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह हमें भुला भी नहीं पाते. हमें ना भूल पाने की वजह से जो दर्द उन्हें होता है वह उनकी आंखों में साफ साफ नजर आता है.

Aankhein Shayari For Girlfriend

जब परिन्दें तुझे मेरा पैगाम सुनाएगे
अश्क तेरी आँखों में चले आएगे

हमारे बाद ये आलम होगा तेरा
बहार के मौसम तुझे ना रास आएगे

Moeen

Jab parinday tujhe Mera paigam sunayenge
Aashq Teri aankhon mein chale aaenge
Hamare bad yah Alam hoga Tera
Bahar ke Mausam tujhe Na ras aaenge

दोस्तों जब हमें अपनों का खत मिलता है तो हमें बड़ी खुशी होती है. पर हम जिस इंसान को बोलना चाहते हैं उस इंसान का खत हमें मिले तो हमें बहुत दुख होता है. ख़ुशी भी होती है लेकिन उसकी यादें ताजा होने के कारण हम दुखी हो जाते हैं. खुशी का मौसम भी दुख में बदल जाता है.

Shayari on Aankhein

जब उसे कभी मेरा खयाल आया होगा
खुद पर बेवफाई का इलज़ाम लगाया होगा

आँखें उस की भीग गई होगी शायद
किसी ने जब कलाम* मेरा सुनाया होगा

*कलाम : ग़ज़ल, कोई शेर या poeme

Moeen

Jab use kabhi Mera khayal aaya hoga
Khud per bewafai ka ilzaam lagaya hoga
Aankhen uski bhi gai hogi Shayad
Kisi ne jab Kalam Mera Suna hoga

कलाम यानी गजल या फिर कोई शेर है या फिर कविता. जब हमें प्यार करने वाला इंसान हमसे बेवफा की तरह पेश आता है तो उसे अपने इस बर्ताव का बहुत ही दुख होता है. पर हालातों से मजबूर होकर वह इंसान ऐसा कदम उठाता है. जब कभी हमारी याद आती है तो उसकी आंखों से आंसू निकलते हैं. उसे हमारे लिखी हुई गजल याद आती है.

Aankhein Shayari Facebook Status

बिन तेरे अब हम उदास रहते हैं
ज़माने के सितम चुपचाप सहते हैं

जब सोचता हुँ कभी बीते लम्हों को
देर तक आँखों से अश्क बहते हैं

Moeen

Bin tere ab ham udaas rahte hain
Zamane ke Sitam chupchap sahte Hain
Jab sochta hoon kabhi beete lamho ko
Der tak aankhon se Ashq bahate Hain

हमारा हमसफर हमसे दूर हो जाए तो हम बहुत उदास हो जाते हैं. हमें दुनिया की कोई बात परेशान नहीं कर पाती. लोग हमें कितने भी क्यों ना सताए लेकिन फिर भी हम परेशान नहीं होते. क्योंकि हमारे दुख की वजह उन सब से बड़ी होती है. इसलिए इन छोटी मोटी बातों का हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम जब भी बीते लम्हों के बारे में सोचते हैं तो रोने लगते हैं.

teri Aankhein Romantic Shayari

अपने हर कलाम को जिया हैं मैं ने
तेरी बेरुखी का ज़हर पिया हैं मैं ने

तेरी आँखों में मेरा अक्स था कभी
इबादतों में नाम तेरा लिया हैं मैं ने

Moeen

Apne har Kalam ko Jiya hai maine
Teri berukhi ka jahar Piya hai maine
Teri aankhon mein Mera aks tha kabhi
Ibadaton mein Naam Tera Liya hai Maine

हम जब बहुत ही बुरे हालातों से गुजरते हैं तो उसे अपनी गजल के द्वारा व्यक्त करते हैं. उन्हें कहीं ना कहीं लिखकर रखते हैं. ताकि उन हालातों को हमेशा के लिए याद रख सके. हमारा करीबी हमसे भी रुक हो जाए तो वह किसी जहर से कम नहीं होता. लेकिन फिर भी हम अपनी दुआ में हमेशा उसके लिए खुशियां ही मांगते हैं.

Aankhein Shayari WhatsApp Status

अब सूरत किसी की कहाँ भाती हैं
शामें उदासी का तोहफा साथ लाती हैं

जब देखता हुँ आईने में खुद को कभी
आँखों में तेरी सूरत नज़र आती हैं

Moeen

Ab Surat kisi ki kaha Bhati hai
Shamen udasi ka tohfa sath lati hai
Jab dekhta hun aaine mein khud Ko kabhi
Aankhon mein Teri Surat najar aati hai

हम जिस इंसान से प्यार करते हैं उसका चेहरा हमारी आंखों में बसा होता है. वहीं इंसान हमसे दूर हो जाए तो हमें किसी और का चेहरा नजर नहीं आता. हमें उस चेहरे की खूबसूरती ही पसंद आती है जिस चेहरे को हमने कभी चाहा था. इसीलिए हम आईने में भी खुद के अलावा उस इंसान का चेहरा देखते हैं जो हमारे दिल में बसा रहता है.

Nashili Aankhen Shayari in English

मंज़िलों से बहोत दूर लाए गए हम
तेरी गलीयों में बेपनाह सताए गए हम

जिन आँखों में सँवारते थे खुद को
उन की याद में रुलाए गए हम

Moeen

Manjilon se bahut dur laye Gaye ham
Teri galiyon mein bepanah sataye Gaye ham
Jin aankhon mein sawar te the khud Ko
Unki yad mein rulaye Gaye ham

Aankhein Shayari Image -3

Aankhein Shayari Status
Aankhein Shayari Status

हमसफर हमसे दूर हो जाए तो हमारी मंजिल बदल जाती है. हम उसी की गलियों में भटकना पसंद करते हैं. कभी उसकी आंखों में देखकर हमने खुद को संभाला था. लेकिन आज उनकी यादें हमें रुलाती है. या दर्द का मंजर हमसे संभाला नहीं जाता. इसलिए उनकी गलियों में सताने के बावजूद रहना हम पसंद करते हैं.

Aankhein Shayari के ऊपर लिखी गयी हमारी यह दूसरी पोस्ट से आपको आपकी प्रेमिका की आँखों में डूबने की इच्छा हुयी तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.


Aankhen -3: Love Shayari पढ़कर उनकी आंखों में डूब जाना चाहोगे
Click above link to listen more


अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

4 thoughts on “Aankhein Shayari -4: Loving Eyes Poetry in Hindi”

  1. वाह डॉ साहब
    बहोत ही दिलकश अंदाज़ में आपने ये शायरियां पेश की है 😊👌👌

  2. Waooh…very nice Sir and you recorded also very gracefully👌👌👌liked it!!!

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment