humsafar shayari : आप अपने humsafar को जब भी कोई humsafar shayari सुनाते हो, तो वह उन हसीन ख्वाबों में ही जैसे खो जाता है. जिस तरह से आप उनकी बातें सुनकर sukun पाते हो, उसी तरह से वो भी आपकी sharafat देख कर आप पर मर मिटने के लिए तैयार हो जाता है.
हमसफ़र तेरी मुस्कुराहट
-Vrushali
मुसलसल रहे खिलखिलाती
जैसे बागों में खिल रही है
कोई कली गुलाब की
humsafar teri muskurahat
musalsal rahe khilkhilati
jaise bagome khil rhi hai
koi kali gulab ki
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इस Romantic Love Humsafar Shayari को Aniruddh Narkhedkar इनकी आवाज़ में सुनकर अपने यार को ही अपना हमसफर बनाना चाहोगे!
और उसे आप की sharafat पर और अधिक प्यार आने लगता है. जिस तरह से वह एक saadgi से आपकी humsafar shayari सुनता है, आपको भी उन्हें अपनी बाहों में लेने का ही मन करता है. आप हमेशा बस एक उनका ही साथ पाने की चाहत रखते हो. और वह भी तो शायद आपके इसी साथ से बेहद खुश है.
उसे भी आपकी romantic बातों पर बहुत ही ज्यादा प्यार आता है. आज तक आपने अपने महबूबा को छोड़ कर किसी और की तरफ देखा भी नहीं है. और इसी बात का आपको और आपके साथी को भी बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है. उसे तो आपकी यही sharafat बहुत प्रिय लगती है.
और इसी वजह से आपको भी उनका यह saadgi भरा व्यवहार बहुत मोहित करता है. आप उन्हीं की बाहों में हमेशा sukun भरी जिंदगी बिताना चाहते हो.
humsafar shayari उनकी खामोश नजरों में hamsafar ढूंढना चाहोगे..
अपने दिलबर के साथ मिलने से पहले मोहब्बत क्या होती है इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं थी. आपके दिल में किसी भी बात के लिए कोई तमन्ना नहीं थी. आपकी जिंदगी बेजान और रूखी सुखी ही बीत रही थी. लेकिन आपके यार का चेहरा जब आपकी आंखों के सामने आया तो आप उनकी नजर में saadgi ढूंढने लगे.
रास्ते अनजाने में ही सही पर
-Vrushali
हम दोनों को करीब ले आए
अब मिट गए हैं फासले हमसफर
तेरे अंदाज ही कुछ ऐसे रंग लाए
raaste anjane me hi sahi par
hum dono ko karib le aaye
ab mit gye hai fasle humsafar
tere andaz hi kuch aise rang laaye
यूं तो आपने आज तक पूरी sharafat से जिंदगी गुजारी है. लेकिन फिर भी आजकल आपके इस दिल को कहीं कोई sukun नहीं मिल रहा है. आज तक तो आप बस यूं ही sukun भरी जिंदगी की तलाश में यहाँ से वहां भटक रहे थे. लेकिन जैसे ही आपके यार का मुखड़ा आपको दिख गया है, तब से आप अपने ख्वाबों को और भी अधिक उजागर करने लगे हो.
उनकी नजर में आपको अब अपना hamsafar ही नजर आने लगा है. इसी वजह से आप हमेशा उन्हें अपना hamsafar करने की चाहत मन में लिए उनकी ही राह तक रहे हो.
humsafar shayari अपने यार को hamsafar बनने की दरख्वास्त करना चाहोगे…
आपको हमेशा यही लगता है कि अपने चहेते hamsafar के saadgi की तुलना किसी और से कभी नहीं हो सकती. क्योंकि उनकी खूबसूरती और उनकी दिलकश saadgi से भरपूर अदाओं में जो बात है वह दुनिया के किसी और चीज में आपको कभी देखने में नहीं मिली है. और इतनी खूबसूरती एवं saadgi होने के बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह का कोई गर्व नहीं है.
यही बात आपके लिए महत्वपूर्ण होती है. और इसी वजह से उनकी sharafat आपके दिल को हमेशा छू जाती है. उन्हें भी तो आपके साथ ही जीने में आज तक जो sukun मिला है उसके लिए वो भी तो हमेशा आपके शुक्रगुजार रहना चाहते हैं. इसी वजह से आप उन्हें दरख्वास्त जरूर करना चाहते हो.
आप उन्हें अपने जीवन का hamsafar बनने के लिए गुजारिश करना चाहते हो. और यह गुजारिश आप अपनी humsafar shayari में भी दर्ज करते हो. हम भी आपकी मदद के लिए shayari sukun मंच पर ऐसी saadgi भरी शायरियां लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपको भी अपने हमदर्द की जरूर याद आ जाएगी.
humsafar shayari क्या जिंदगी में सुकून पाने के लिए ही hamsafar चुनना होता है..?
जिंदगी में आपने कई तरह के इंसानो से व्यवहार और बातें की है. और इस तजुर्बे से आप एक बात पक्की तरह से जान चुकी हो कि दुनिया स्वार्थी होती है. किसी भी तरह का कोई काम हो या फिर कोई वादा निभाना हो. अगर वो काम या फिर वह वादा किसी इंसान के लिए फायदेमंद होता है तो ही वह इंसान उसे saadgi से निभाना या फिर sharafat से पूरा करना चाहता है.
तेरी लबों की हंसी मदहोश
-Vrushali
करने लगी है मुझे हमसफर
अब वक्त तो थम सा गया मेरा
फिजा का हो रहा कुछ ऐसा असर
teri labo ki hasi madhosh
karne lagi hai mujhe humsafar
ab wakt to tham sa gya mera
fiza ka ho rha kuch aisa asar
और कुछ इसी तरह से दुनिया में प्यार करने वालों की भी सोच हो गई है. हर कोई अपने काम में या फिर अपनी जिंदगी में एक sharafat से भरा sukun पाना चाहता है. और अगर वो sukun उसे किसी से ना मिला तो वह उस इंसान को भी आधे रास्ते में ही छोड़ देना जानता है. और आजकल आपको भी प्यार की यह परिभाषा याद होने लगी है.
क्योंकि हर कोई अपने मन को sukun दिलाने के लिए या फिर अपनी जिंदगी में अपना hamsafar पाने के लिए ही एक दूसरे से प्यार करता है. लेकिन आपके मन में अपने दिलबर से इस तरह का स्वार्थ से भरा व्यवहार करने की बिल्कुल भी सोच नहीं है. आप तो उन्हें अपने पलकों पर बिठा कर रखना चाहते हैं और उनकी हर एक तमन्ना पूरी करना चाहते हैं.
humsafar shayari in hindi urdu english
सादगी की तलाश में
हम जिंदगी गुजारते रहें..
जानेमन तुझमें हम
हमसफर ढूंढते रहे..
saadgi ki talash mein
ham jindagi gujarte rahe..
janeman tujh mein ham
humsafar dhundhte rahe…
romantic love humsafar shayari shayari collection 2021 in hindi urdu
मौजूदगी नहीं होती ऐसी
काबिल-ए-शराफत की..
क्या आप बन जाओगी
हमसफर जिंदगी की..?
maujoodgi nahin hoti aisi
kabil a sharafat ki..
kya aap ban jaogi
humsafar zindagi ki..?
top romantic shayari with images status, thoughts, poetry, humsafar shayari
सुकून चाहता है हर कोई
अपने ही हमसफर में..
यूं ही नहीं जान लुटाता कोई
इस इश्क़ के गहरे समुंदर में..
sukun chahta hai har koi
apne hi humsafar mein..
yun hi nahin jaan lutata koi
is ishq ke gehre samundar mein…
हमारी इन humsafar shayari romantic और saadgi से भरी love shayari ने अगर आपके भी दिल में हमसफर के लिए प्यार जगा दिया हो, तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताएं.
हमसफ़र शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Humsafar -1: यह Love Shayari आपको भी हसीन हमसफर मिला देगी!
- Humsafar Love Shayari -2: सुनकर सफ़र जरूर सुहाना होगा.!
- Humsafar Shayari -4 Best Love Poetry in Hindi for Girlfriend
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बहुत सुंदर पेशकश अनिरुद्ध सर …! आपका अंदाज बहुत ही नायाब जिससे सुनने मैं दिलचस्पी पैदा होती है।
थॅंक्यु वृषालीजी
Nice Work.
Nice Voice!