Sad

Rah Shayari: प्यार में अपने साथी की राह तकते रह जाओगे

rah shayari: आप जब किसी अपने की rah तक रहे होते हो तो वो आपका अपना चहेता, आपका सबसे करीबी होता है. अगर वह भी आपसे मिलने के लिए तड़पता हुआ आपकी rah देखे, तो आपके दिल को भी एक सुकून सा महसूस होता है.

सुकून से देखते थे रोज राह
एक तेरी आवाज सुनने की

तूने वो वजह ही छीन ली
जिससे मैं अक्सर खुश होती थी

-Vrushali

sukun se dekhte the roj rah
ek teri aawaz sunne ki
tune wo wajah hi chin li
jisse mai aksar khush hoti thi

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन सैड शायरियों को Soumya Navghare शायरी इनकी आवाज़ में सुनकर अपने महबूब के प्यार में खोई हुई राह को याद करोगे!

और अगर आपका दिलबर, आपका महबूब आपके प्यार को अगर हां कर दे, तो आपको जैसे जन्नत ही मिल जाती है. लेकिन आपका वही साथी आपके प्यार में पूरी तरह से डूब चुका हो और फिर भी आपकी बात को टालना चाहता हो.

जहां भी देखूं मैं यारों
नजर आए बस वो ही..

भटकता रहता हूं अब
इन राहों में हर कहीं..

-Santosh

आपके साथ आपकी rah पर चलना नहीं चाहता हो, तो आप उस पर किसी भी तरह से जबरदस्ती से अपना निर्णय नहीं लाद सकते हो. और आपको भी तो ऐसा करना पसंद नहीं है. इसी वजह से आपके हाथ में उनकी देखते हुए उनकी याद में आंसू बहाने के अलावा और कुछ भी नहीं बचा है.

अंगारों से भरी इस राह पर
हम चले कई बार बेबस होकर

तुम आए नहीं हाथ थामने कभी
पर चल रहे हैं हम होके बेखबर

-Vrushali

angaro se bhari iss rah par
hum chale kai baar bebas hokar
tum aaye nhi haat thamne kabhi
par chal rhe hai hum hoke bekhabar

चलत मुसाफिर भी अपनी राह भटक कर अलग रास्ते पर खो सकते हैं…

आपको पता है कि जो भी मुसाफिर अपनी rah पर चलता रहता है उसने अपनी मंजिल की तलाश होती है. वह जिस भी ठिकाने पर कुछ देर के लिए रुक जाए वह उसके लिए हमेशा का मकान नहीं बन सकता. उसे जिंदगी में अपनी या तो बनाई हुई या फिर किसी ने दिखाई हुई राह पर चलता ही रहना पड़ता है.

ना चलना कभी तू
प्यार कि राह पर

बेइंतहा दर्द मिलेंगे यहां
मुश्किल होगा सफर

-Vrushali

na chalna kabhi tu
pyar ki rah par
beinteha dard milenge yaha
mushkil hoga safar

लेकिन कभी कबार चलत मुसाफिर के नसीब में ऐसा भी वक्त आता है जब वह अपनी raah कहीं भटक जाते हैं. जिस रास्ते पर वह चल रहे थे कोई चीज उनका ध्यान भटका कर उन्हें थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन वह अपनी मंजिल को भी भूल सकते हैं.

rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-002
Rah Shayari

और यह बात किसी नए मुसाफिर के साथ ही हो सकती है ऐसा जरूरी नहीं होता. यह किसी पुराने और शातिर राहगीर के साथ भी हो सकता है. और वह अक्सर जिंदगी में ऐसे धोखे आते रहते हैं.

आज भी तुम्हें अपना ही 
सच्चा दिलबर मानता हूं..

अनजानी राहों में जिंदगी की 
अधूरी ख्वाहिशें ढूंढता हूं..

Santosh

उन कातिल नजरों के दीदार के लिए आप राह भटकते हुए फिर रहे हो..

जब आप किसी मुसाफिर की तरह एक राह चलते हुए अनजान शहर में दाखिल हुए थे तो आपकी नजरें इधर उधर भटक रही थी. आप ऐसी अनजान रास्तों पर, सुनसान सड़कों पर चलने का तजुर्बा तो रखते हैं. लेकिन कभी कबार तजुर्बे से भी ज्यादा आपका हुनर काम आता है.

जालिम इस दुनिया में चले थे
प्यार को ढूंढने अनजान राह पर

मिला तो नहीं मुझे वो कभी यहां
पर जख्म मिले कई दिल पर

-Vrushali

jaalim iss duniya me chale the
pyar ko dhundne anjan rah par
mila to nhi mujhe wo kabhi yahan
par jakhm mile kai dil par

और कुछ ऐसी ही बात आप आज अनुभव कर रहे हो. जब आप भटकते हुए राह पर, इस अनजान और नए शहर में दाखिल हुए थे तो आपकी आंखें अपने महबूब से चार हुई थी. और आप उस पहली नजर में ही अपने दिलबर को अपना दिल दे बैठे थे. इसमें आपका कोई भी कुसूर नहीं था.

rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-003
rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-003

जो कुछ कसूर था वह आपके यार के कजरारे नैनो का था, ऐसा आपका मानना है. लेकिन आज आपकी आंखें उन्हीं कातिल नजरों का दीदार होने के लिए तरस रही है. आप अपने महबूब को एक बार देखने के लिए तड़प रहे हो. लेकिन फिर भी वह आपको मिलने के लिए तैयार ही नहीं है.

राह ने हमारी हमें धोखा दिया, इसीलिए अब हम किसी और के तलाश में खो गए हैं..

जब आपका दिलबर, आपका यार पूरे दिलों जान से आपको साथ दे रहा था, तब आपको किसी बात की कोई फिक्र नहीं थी. आपने तो अपने मन में ठान ही लिया था कि अगर आपकी यार का यूं ही साथ मिलता रहा, तो आप पूरी दुनिया से भी दुश्मनी मोल लेने के लिए तैयार हो.

होकर तन्हा बैठे हुए थे
हम बीच सफर की राह में

कहीं से आशा की किरण ना आयी
उम्र तबाह हुए इंतेज़ार में

-Vrushali

hokar tanha baithe huye the
hum bich safar ki rah me
kahise aasha ki kiran na aayi
umra tabah ho huye intezar me

क्योंकि यह प्यार आप और आपका दिलबर पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहते थे. और यह बात आप अपने महबूब के साथ हमेशा गुफ्तगू में करते रहते थे. आपका दिलबर जिंदगी में आपको कोई भी कमी महसूस नहीं होने देना चाहता था.

rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-004
rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-004

मगर अब तो ये जिंदगी की राह में आपका बस एक ख्वाब ही बनकर रह चुका है. अब आपके दिलबर का साथ आपको कभी नहीं मिल पाएगा. और इसी वजह से अब आप टूटे हुए दिल से किसी राहगीर के ही भरोसे बैठे हो.

rah sad shayari in hindi urdu thoughts poetry

कई मुसाफिरों को 
राह भटकते देखा मैंने..

शातिर को भी
धोखा खाते देखा मैंने…

kai musafiron ko rah 
bhatakte dekha maine..
shaatir ko bhi dhokha
khate dekha maine…

best sad shayari collection 2020 in urdu english

ढूंढ़ता रहा मैं दरबदर
नाम और पता उसका,

इस अंजान शहर की राहों में ही तो,
अपना हुआ था मैं जिसका…

dhundhta raha mai darbadar
naam aur pata uska..
is anjaan shehar ki rahon mein hi to,
apna hua tha main jiska…

rah quotes in english | whatsapp facebook status

जिंदगी में कमी नहीं थी जब,
दिल की पुकार सुनते थे तुम..

अब भटक कर अपनी राह,
किसी मुर्शिद के भरोसे बैठे है हम..

zindagi mein kami nahin thi jab, 
dil ki pukar sunte the tum..
ab bhatak kar apni rah kisi murshid
ke bharose baithe hain ham…

दोस्तों हमारी इन दर्द भरी शायरियों को सुनकर अगर आप भी अपने महबूब को अपने ख्वाबों में ही सही लेकिन उन पुरानी राहों में ढूंढने लगे हो, तो हमें  comment section में comment  करते हुए जरूर बताएं.

rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-005
rah-1-sad-shayari-path-hindi-quotes-005

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.

Leave a Reply