Daud Shayari: जिंदगी में आपको हर वक्त daud करना ही जरूरी होता है. बिना daud के आप दुनिया के साथ नहीं रह पाओगे. जो दुनिया के साथ कदम मिलाकर नहीं चल सकता, उसे दुनिया पीछे ही छोड़ देती है. और समय भी तो उस इंसान की क़द्र नहीं करता, जो समय के साथ कदम मिलाकर नहीं चलता है. और समय के साथ कदम मिलाने के लिए आपको बस daud ही काम आती है.
उड़ान भर सपनों के लिए
-Vrushali
लगा जोश की एक ही दौड़
ताकी जिंदगी में कभी तुझे
ना लगानी पड़े किससे होड़
udan bhar sapno ke liye
laga josh ki ek hi daud
taki jindgi me kabhi tujhe
na lagani pade kisise hod
इन प्रेरणादायक शायरियों को Poonam Vaidya इनकी आवाज़ में सुनकर जिंदगी की दौड़ को कायम रखना चाहोगे!
और वैसे भी जब हम कहते हैं कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आप किसी भी चीज के हमेशा साथ नहीं रह सकते. आपको कभी ना कभी उस चीज को छोड़कर दूसरी चीज को अपनाना ही पड़ता है. यही तो परिवर्तन का उसूल होता है. अगर आप किसी चीज की इच्छा रखते हुए उसके लिए daud लगाते हो, तो उस चीज के मिलने की आसार बढ़ जाते हैं. जिंदगी भी आपको हमेशा बस यही सिखाना चाहती है की हार कभी मत मानिए.
हम भी आपकी दौड़ कर जीती हुई रेस का लुफ्त उठाना चाहते हैं..
दौड़ना हैं सदा.. रुकना हराम हैं
Moeen
इक्कीसवीं सदी का यहीं मिज़ाज हैं..
ठहरें तो तारीख भुला देंगी तुम्हें
सदीयों से ज़माने का यहीं रिवाज हैं..
daudna hai sada.. rukna haram hai
ekkisvi sadi ka yahi mijaz hai..
thehre to tarikh bhula dengi tumhe
sadiyo se jamane ka ka yahi riwaj hai..
जब आप खुद अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरो या फिर ऐसे मुकाम पर पहुंचे कि जहां लोग जाना चाहते हो या शायद आप कुछ हिदायत दे सकते हो. या फिर आप अपनों से कुछ तमन्ना भी कर सकते हो कि वह भी जिंदगी में अपने मकान तक जल्द से जल्द पहुंच जाएं. ताकि उन्हें भी अपनी मंजिल या सफलता पाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो.
जान हो जब सपनों में
-Vrushali
तो दौंड बड़ी लम्बी होती है
जब आजाद हो सोच की धुन
आसमां की सैर भी अपनी लगती है
jaan ho jab sapno me
to daud badi lambi hoti hai
jab aazad ho soch ki dhun
aasman ki sair bhi apni lagti hai
ताकि वे भी अपनी जिंदगी का तजुुर्बा ले सके और दुनिया को उसके बारे में बताएं. और इसी वजह से अब आप यही तमन्ना कर रहे हो कि आपकी अपनी भी जिंदगी की दौड़ में भाग लेकर इसमें जीत जाएं. और आपको भी उनके जीत में शामिल होने का और ताली बजाकर हंसने का मौका मिले.
हमेशा दौड़ते रहना ही जिंदगी होती है…
दौड़ के अभी थकना नहीं हैं तुझे
Moeen
मंज़िल हैं दूर, रुकना नहीं हैं तुझे..
ज़माना दिखाएगा सदा रंगीनीयाँ मगर
रास्ते से अपने भटकना नहीं हैं तुझे..
daud ke abhi thakna nahin hai tujhe
manzil hai dur rukna nahin hai tujhe..
jamana dikhega sada rangeeniya magar
raste se apne bhatakna nahin hai tujhe..
जिंदगी में हमेशा दौड़ लगाना ही सफलता प्राप्त करने की कुंजी होती है. क्योंकि वक्त भी उन लोगों की कभी कद्र नहीं करता जो बिना दौड़े हाथ पर हाथ धरे बैठे होते हैं. क्योंकि दौड़ लगाने से ही आपको पता चलता है कि रास्ता कितना बड़ा और कठिनाइयों से पूरा होता है. आपको रास्ते में आते हुए नए-नए मोड जिंदगी की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं.
और यही सच्चाई तो आपको जिंदगी का अच्छा और ध्यान में रहने वाला तजुर्बा देती है. कभी-कभी यही तजुर्बा आपको जिंदगी की सीख बनकर अपने साथ चलता है. और इसी वजह से आप अब अपने मन को ही समझाना चाहते हो कि अपने लक्ष्य को मुट्ठी में करने के लिए वक्त के साथ भागना सीखो.
होंठों पर सदा चिंगारी रखते हैं
हम मुकाबले की तरकीबें सारी रखते हैं..
मंज़िलें बुलाती हैं दौड़ने वालों को मगर
फातेह मुसलसल अपना सफर जारी रखते हैं..*फातेह – विजेता
Moeen
hothon par sada chingari rakhte hain
ham mukabale ki tarkibe sari rakhte hain..
manjile bulati hai hi daudne walon ko magar
faateh musalsal apna safar jari rakhte hain..
और मंजिल भी ऐसी चुनो जिसकी राह कठिनाइयों से भरी हो. क्योंकि आसान मंजिल तो हर कोई पा सकता है. लेकिन मुश्किल मंजिल पाने पर ही सबसे ज्यादा सुकून मिलता है.
मक़सद यूं ही पूरे नहीं होते किसीके, उसके लिए दौड़ लगाना जरूरी होता है…
घबरा ना जाना इस दौड़ भाग से
मंज़िल ना निकल जाए कहीं हाथ से..
जो ना दौड़े रफ्तार से वक्त की
वो रहे महरूम… मंज़िल की मुलाकात से..*महरूम – वंचित
Moeen
ghabra na jana is daud bhag se
manzil na nikal jaaye kahin hath se..
jo na daude raftaar se waqt ki
vah rahe mehroom manjil ki mulakat se..
हम अपनी जिंदगी में हमेशा मंजिल ही तो पाना चाहते हैं. और जब भी हम किसी कठिनाई से भरे रास्ते से गुजरते हैं तब हमें इस बात का अंदाजा हो जाता है. हम इस बात को हूबहू जानते हैं कि रास्ता जितना संघर्ष पूर्ण होगा मंजिल भी उतनी ही खूबसूरत होगी. क्योंकि किसी ने सच ही कहा है कि रास्ते भी लोगों का इंतजार करते हैं, उन्हें भी मंजिल को पाने वाले कदमों की धूल जो चुमनी होती है.
दौड़ से तय होती है
-Vrushali
दिल में बसी नई उमंगे
और तारों को क्या छूना
फिर तो पूरी होगी सब मांगे
daud se tay hoti hai
dil me basi byi umange
aur taron ko kya cchuna
fir to puri hogi sab mange
और इसी वजह से हम चाहते हैं कि कोई हमें अपनी दुआ में शामिल कर लें. ताकि हम पर भी दुआओं का कुछ असर हो सके और किसी की इनायत हम पर भी हो जाए. और साथ ही हम यह भी जानते हैं कि हर किसी को मंजिल तो जरूर मिल जाएगी. लेकिन हर किसी को रास्ते पर चलने वाला साथी नहीं मिल पाता. और हम भी मंजिल से बेहतर साथी की तलाश में निकले हैं.
नाकामी के अँधेरे छट जाएँगे सब
Moeen
उम्मीद का चिराग जो कोई जल गया..
दौड़ों, के सुरज नहीं ढला अब
कयामत की चाल ये ज़माना चल गया..
nakami ke andhere chhath jaenge sab
ummid ka chirag jo koi jal gaya..
daudo, ke suraj nahin dhala ab
qayamat ki chaal ye jamana chal gaya..
daud motivational shayari in hindi urdu lyrics
देखता हूं अपनों को अपने लक्ष्य
को पाने के लिए दौड़ते हुए..
सुकून मिलता है बैठकर
उनके हात में ट्रॉफी देखते हुए…
dekhta hun apnon ko apne lakshya
ko pane ke liye daudte huye..
sukoon milta hai baithkar
unke hath mein trophy dekhte hue…
latest best motivational shayari collection in urdu english
दौड़ लगाओ ऐसी की
मंज़िल मुट्ठी में आ जाए..
तय कर लो ऐसा लक्ष्य जिसकी
उड़ान सफलता का रंग ले आए…
daud lagao aisi ki
manzil mutthi mein aa jaaye..
tay kar lo aisa lakshya jiski
udaan safalta ka rang le aaye…
best दौड़ motivational shayari collection status poetry
दौड़ रही है हमारी जिंदगी
कुछ मकाम हासिल करने..
ऐसे ही आपकी इनायत रहे,
ताकि ख़ुदको हम काबिल कर लें..
daud rahi hai hamari jindagi
kuchh makaam hasil karne..
aise hi aapki inayat rahe
taki khud ko hum kabil kar le…
इन बेस्ट मोटिवेशनल दौड़ शायरियों को Poonam Vaidya इनकी आवाज में सुनकर जिंदगी की दौड़ कायम रखना चाहोगे!
YOU MAY LIKE THESE POSTS:
- Struggle Motivational Quotes in Hindi: 50+ Inspiring Status
- Ziddi Shayari: The Best 30 Status Quotes For Stubborn Nature
- Best 50+ Sabar Shayari: जिंदगी में हर काम सबर से लोगे
दोस्तों अगर आपको भी हमारी प्रेरणा से भरी शायरियों को सुनकर मंजिल को पाने के लिए, दौड़ने में मदद मिली हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Poonam very nice recording.
Your voice is too sweet and way of speaking is very admirable
Beautiful Voice
#Sukun
#Awesome