Exam Shayari DP -5: Hara Nahin Hu main Imtihano se

Exam Shayari DP : दोस्तों हमें अपने सभी इम्तिहान में मंजिल पाने के लिए तहे दिल से कोशिश करनी चाहिए. फिर चाहे वह इम्तिहान हमारे स्कूल या कॉलेज का हो. या फिर वह इम्तिहान हमारे जिंदगी का ही क्यों ना हो!

क्योंकि हमें अगर अपने इम्तिहानो में सफल होना है. तो अपने दिल में जोश जगाना ही होगा. और आपने इस बात को जरूर सुना होगा दोस्तों की जोश से अगर आप कोई भी कोशिश करेंगे. तो कामयाबी जरूर आपके कदमों में होगी. आप अपनी सपनों की मंजिल जरूर पा सकेंगे. और जिंदगी के मुकाम तक आप जरूर पहुंच सकते हैं.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन इम्तिहान शायरियों को Vinita Khurana इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल में जोश भर देना चाहोगे!

यही बात आज Exam Shayari DP की मदद से हम बताना चाहते हैं. ताकि आप अपने किसी भी इम्तिहान में सफलता हासिल कर पाए. और खुद के दिल को Hara Nahin Hu Imtihano Se ऐसा कह पाए. और साथ ही अपने नसीब पर किसी भी तरह से विश्वास ना करते हुए मेहनत करें.

Table of Content

  1. Exam Shayari
  2. Exam Shayari In Hindi
  3. Exam Shayari In English
  4. Exam Shayari Image
  5. Exam Shayari DP
  6. Conclusion

Exam Shayari

1)

मेहनत करने वालो को मिलती हैं मंज़िलें सौगातों में
बदनसीब हैं जो सोते हैं इम्तिहान की रातों में..

मायूसी और नाकामी के शोले भड़कते रहेंगे सदा
इन्हें बहा ले जाओ तुम अपने हौसलों के सैलाबों में..

-Moeen

mehnat karne walon ko milati hai manjilen saugato mein
badnaseeb hote hai jo sote hain imtihan ki raaton mein..
mayusi aur nakaami ke shole bhadkte rahenge sada
inhe baha le jao tum apne hauslon ke sailabo me..

अपनी हर मंजिल को पाने के लिए हर राही को इम्तिहानो से गुजरना ही पड़ता है. उसे कई बार ऐसे इम्तिहानो में असफलता भी मिलती है. लेकिन फिर भी उसे उन सभी असफलताओं से कभी डरना नहीं चाहिए. और ना ही कभी मायूस होना चाहिए.

क्योंकि जिसे अपनी मेहनत पर सच्चा भरोसा होता है. वह इंसान कभी ना कभी अपनी जिंदगी में आने वाले इम्तिहान में सफलता जरूर हासिल कर सकता है. लेकिन जो लोग इम्तिहानो के समय सोते हैं. उन्हें जरूर इस बात से डरना चाहिए.

2)

मंज़िल के राही राह से भटकते नहीं कभी
टूटे पहाड़ मुसीबतों के अश्क छलकते नहीं कभी..

इम्तिहान नहीं पैमाना किसी की कामियाबी का
जिन्हें हो जूनून मंज़िल का वो रुकते नहीं कभी..

-Moeen

manzil ke rahi raah se bhatkte nahin kabhi
tute pahad musibaton ke ashq chalakte nahin kabhi..
imtihaan nahin paimana kisi ki kamyabi ka
jinhen ho junoon manzil ka vah rukte nahin kabhi..

Exam Shayari को सुनकर अपने इंतिहान की तैयारी करना चाहोगे. और जो भी इंसान मंजिल को पाने की चाह रखता है. उसे जिंदगी में आने वाले किसी भी इंतिहान से कभी डरना नहीं चाहिए. क्योंकि उन्हीं को मंजिल मिलती है. जिनके मन में उसे पाने का जुनून होता है.

और जो पूरे होश और जोश के साथ उस कामयाबी को पाने की कोशिश करते हैं. और ऐसी कामयाबी पाने के लिए वह नहीं चाहे कितनी भी बार कोशिशें करनी पड़े. लेकिन वे इस बात से पीछे नहीं हटते हैं.

Exam Shayari In Hindi
Exam Shayari In Hindi

Exam Shayari In Hindi

3)

चंद तसवीरों से कभी मुकम्मल मंज़र नहीं बना
एक जीत से कभी कोई सिकंदर नहीं बना..

नाकामी इम्तिहान में सदा हैं कामियाबी की
दरिया को रोके, कभी ऐसा पत्थर नहीं बना..

*सदा - आवाज़

-Moeen

chand tasviron se kabhi mukammal manzar nahin banaa
ek jeet se kabhi koi sikandar nahin banaa..
nakami imtihan mein sada hai kamyabi ki
dariya ko roke kabhi aisa pathar nahin banaa..

अगर आपके जीवन में आप कई सारे इंतिहान दे रहे हैं. लेकिन आपको अभी तक मंजिल नहीं मिली है. तो इस बात से आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए. क्योंकि कई सारे इम्तिहानो के बाद ही ऐसे ही सफलता मिलती है. और आपने इस बात को भी जरूर सुना होगा कि आप जितनी बड़ी इम्तिहानो की कड़ी को पार करते हैं.

आपके जीवन में मिलने वाली सफलता भी आपको उतनी ही बड़ी लगती है. इसी वजह से हमें अपने जिंदगी में आने वाले किसी भी मुश्किल हालातों से डटकर सामना करना चाहिए.

4)

डटे रहो, नाकामी से ना कभी भागों तुम
सीने पर नाकामी के कामियाबी का झंडा गाड़ो तुम..

ये इम्तिहान सीढ़ीयाँ हैं तुम्हारी राहे मंज़िल की
वक्त कर बरबाद अपना मुकद्दर ना बिगाड़ो तुम..

-Moeen

date raho, nakami se na kabhi bhago tum
sine per nakami ke kamyabi ka jhanda gado tum..
yah imtihan sidhiyan hai tumhari rahe manzil ki
waqt kar barbad apna muqaddar na bigado tum..

Exam Shayari In Hindi को सुनकर समस्या का सामना करना चाहोगे. क्योंकि किसी भी समस्या का हल कभी भी उस मुश्किल से दूर भागना नहीं होता है. और जो भी अपने जिंदगी में ऐसी मुश्किलों से दूर भागने की कोशिश करते हैं. नाकामयाबी भी हमेशा उन्हीं के राहों में खड़ी होती है.

लेकिन जो लोग अपनी सारी नाकामयाबी को भूलकर फिर से कोशिश करते हैं. मंजिल उन्हीं के कदमों में खुद आकर मिलती है. इसी वजह से हमें बिना वक्त बर्बाद किए मेहनत करनी चाहिए.

Exam Shayari In English

5)

तुम्हारी राहें और हैं ज़माने की सदा और
तुम्हारा चलन और हैं ज़माने की अदा और..

इम्तिहान मरहले हैं ख्वाबों के सफर के
मंज़िल पुकार रही हैं बस चलो थोड़ा और..

-Moeen

tumhari rahi aur hai jamane ki sada aur
tumhara chalan aur hai jamane ki adar aur..
imtihan marhale hain khwabon ke safar ke
manjil pukar rahi hai bus chalo thoda aur…

अपनी जिंदगी में हमें हर वक्त कुछ ना कुछ नई बात सीखनी होगी. तभी हम हर रोज अपनी जिंदगी के इम्तिहान में सफलता हासिल कर पाते हैं. क्योंकि जिंदगी का मतलब ही होता है कि हम अपने हर दिन के इम्तिहान में सफलता हासिल करें.

चंद नाकामयाबियों से अगर हम खुद के नसीब को कोसते रहे. तो यह बात हमारे मेहनत पर ही सवाल उठाती है. अगर हमें मंजिल की ओर बढ़ते हुए कुछ पल के लिए रुकना भी पढ़े. तो यह बात लाज़मी होती है. लेकिन हम अगर एक ही जगह पर रुक गए. तब नाकामयाबी हमसे दूर नहीं जा सकेगी.

6)

नहीं है मुश्किल इम्तिहान कोई भी
तुम जरा हिम्मत तो करो..

हो जाएंगे ख्वाब मुकम्मल
तुम जरा कोशिश तो करो..

nahin hai mushkil imtihan koi bhi
tum jara himmat to karo..
ho jaenge khwab mukammal
tum jara koshish to karo..

Exam Shayari In English की मदद से इम्तिहानो को पार करना चाहोगे. हम जब भी अपनी जिंदगी के कड़े से कड़े इम्तिहान से गुजरते हैं. तब हमें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा होना चाहिए. और साथ ही हमारे मन में पूरी तरह से हिम्मत भरी होनी चाहिए.

तभी हम अपनी जिंदगी के सारे ख्वाबों को पूरा कर सकते हैं. क्योंकि हमने यह इस बात को कई बार सुना है. अगर हम अपनी जिंदगी में कोशिश करते रहे. तो कभी ना कभी हमें अपने इम्तिहानो में सफलता जरूर मिलेगी.

Exam Shayari Image

7)

हौसला बनना तुम एक 
दूजे का यक़ीन के साथ..

गुजरेगा यह बुरा वक्त भी, 
कड़े इम्तिहानो के बाद..

hosla banana tum ek
duje ka yakin ke sath..
gujrega ye bura waqt bhi,
kade imtihano ke bad..

हम जब भी किसी इंतिहान की पूरी तैयारी करते हैं. तब हम उस इंतिहान के लिए अपने मन को भी तैयार कर लेते हैं. ताकि उस इंतिहान को अच्छी तरह से हम पास करते हुए उसमें सफलता हासिल कर सके. और साथ ही हमें अपने मन पर पूरी तरह से भरोसा भी रखना चाहिए. ताकि हमारा आत्मविश्वास कभी कमजोर ना पड़े.

क्योंकि अगर हमें अपने मन में पूरा विश्वास होगा. तभी हम किसी भी इम्तिहान को सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं. और हमारे जिंदगी में हम जो चाहते हैं उसे पा सकते हैं. साथ ही हमारे मन में हमें इस बात को भी पूरी तरह से बिठा लेना चाहिए. चाहे कुछ भी हो जाए जब हमारे साथ कुछ बुरा वक्त चलता है तो वह जरूर बदलता है.

8)

जरा कामयाब तो होने दो मुझे दोस्तों
देखना दिन मेरे जरूर बदल जाएंगे..

लोग जो पीठ पीछे बातें करते हैं मेरी
हात मसलते वही मेरे पीछे आएंगे..

zara kamyab to hone do mujhe doston
dekhna din mere jarur badal jaenge..
log jo peeth piche baten karte hain meri
hath masalte vahi mere piche aaenge..

Exam Shayari Image की मदद से अपनी सफलता के बारे में बात करोगे. जबकि आप किसी चीज को तहे दिल से चाहते हो. तो आपको उस चीज के मिलने की बहुत ज्यादा आशा भी होती है. और आपकी मेहनत भी उस चीज को लाने में पूरी तरह से तैयार होती है.

यही बात हम अपने आसपास और दोस्त लोगों से भी कह सकते हैं. लेकिन कई बार हमारे साथ जो लोग होते हैं. वह हमारी कामयाबी में हमारा ज्यादातर साथ नहीं देते हैं. क्योंकि उन्हें खुद पर भी और हम पर भी कभी भरोसा नहीं होता है. लेकिन अगर हम किसी चीज में सफल हो जाए. तो वही लोग हमारी वाह वाह करते हुए साथ आना चाहते हैं.

Exam Shayari DP

9)

देकर इम्तिहान जो मंजिलों
को पाने की चाह रखते हैं..

लोग वो समुंदरों पर पत्थरों के
बड़े पुल भी बना देते है..

dekar imtihaan jo manjilon ko
pane ki chah rakhte hain..
log vo samundron per pattharon ke
bade pul bhi banaa dete hain..

हम अपनी जिंदगी के सभी इम्तिहानो को पार कर सकते हैं. फिर चाहे वह इंतिहान कितना भी बड़ा क्यों ना हो. बस हमें जरूरत होती है खुद पर उस इम्तिहान को पार करने का यकीन होने की! क्योंकि खुद पर यकीन होना ही एक सबसे बड़े अस्त्रों में से एक बात होती है.

यह हर किसी के पास होता तो है. लेकिन हर कोई इसका इस्तेमाल उस तरह से करना जानता नहीं है. जिस तरह से उसे इसका इस्तेमाल करना चाहिए होता है. और इसी वजह से कई सारे लोग अपनी जिंदगी में बड़े-बड़े सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं.

10)

हारा नहीं हूं इम्तिहानो से अभी,
थम गया हूं जरा धोखो से..

टकराता हूं तूफानों से मैं,
ना डराना मुझे तुम झोंकों से..

hara nahin hun imtihano se abhi,
tham gaya hun zara dhoko se..
takrata hun tufano se main,
na darana tum mujhe jhokon se..

Exam Shayari DP की मदद से अपने अंदर जोश भर देना चाहोगे. कई बार हम जिस तरह के जिंदगी के कड़े इम्तिहानो से लड़ते हैं. हमारे अंदर नई उर्जा का संचरण होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि यही नई उर्जा हमें उन सभी मुश्किलों से डटकर लड़ने की आशा प्रदान करती है.

और हमारे जीवन की सभी इम्तिहानो में सफलता मिलने के विकल्प खुल जाते हैं. और साथ ही जो भी इंसान अपने जिंदगी में बड़े-बड़े समस्याओं से हमेशा लड़ता है. उसके लिए कभी भी थमना या घबराना मुमकिन नहीं होता है.

Conclusion

दोस्तों अपनी मेहनत पर जिन्हें भरोसा होता है. वह किसी भी तरह से मुकद्दर पर यकीन नहीं करते. वह ही अपने सभी इम्तिहानो में सफल हो पाते हैं. और जिंदगी में कामयाबी भी उन्हीं को हासिल होती है. आप खुदसे Hara Nahin Hu Imtihano Se यही कहना चाहोगे.

Exam Shayari पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

हमारी इन Exam Shayari DP -5 को सुनकर आप भी अपने इम्तिहान में सफलता हासिल कर पाओ. तो हमें comment box में comment जरूर करें.

शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

4 thoughts on “Exam Shayari DP -5: Hara Nahin Hu main Imtihano se”

  1. वाह वा विनीता मॅम
    क्या ख़ूब कहां आपने जब जुनून हमारे सर चढ़कर बोलता है तब क़ामयाबी हमें जरूर मिल ही जाती है..

    बहोत ख़ूब😊👌👌

  2. वाह!! क्या खूब लिखा है इम्तिहान और कामयाबी के बारे में.. के किसी के भी दिल की मायुसियत दूर हो जाए!!
    Script भी बहुत बढिया लिखीं है आप ने विनीता जी!!
    शुभेच्छा!
    – कल्याणी

Leave a Comment