Waqt Shayari -1: को पढ़कर आपका वक्त बदल जाएगा!

waqt shayari : आजकल हम अपने जीवन में और अपने कामों में इतने व्यस्त हो गए हैं कि हमें खुद के लिए भी कुछ वक्त निकालना बहोत मुश्किल हो गया है. लेकिन ध्यान रखें दोस्तों कि अगर आप वक्त के साथ ना चले तो वक्त भी आपका साथ छोड़ देता है.

अगर आपने वक्त की कद्र नहीं कि तो ना वक्त आपकी कद्र करेगा और ना ही कोई इंसान. इसीलिए कोई भी काम हमेशा वक़्त पर निर्भर रहते हुए ही करें. ताकि आपके काम की सराहना भी हो और आपको उसका उचित मूल्य भी मिले. लेकिन दोस्तों, कभी कभी हमें ऐसा लगता है कि हमारा वक्त बहोत बुरा चल रहा है. कोई हमें ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा.

चाहों कितना भी किसीको
जिंदगी ख़ाली नहीं होती

और सही इन्सान के लिए
हमे वक्त की कमी नहीं होती

-Sagar

chaho kitna bhi kisiko
jindgi khali nhi hoti
aur sahi insan ke liye
hume waqt ki kami nhi hoti

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


Ritu Roy इनकी आवाज़ में Wakt Shayari सुनकर अपने दिल में नई उम्मीद जगा कर अपना वक़्त बदलना चाहोगे

हमारी उपेक्षा की जा रही हो. जबतक आपका वक्त ना आये, आपका चुप रहना ही मुनासिब होता है. मगर साथियों, ये बात मैं पूरे होशोहवास में और तहे दिल से आपको बताना चाहती हूं कि आज वक्त आपका ना हुआ तो भी कोई बात नहीं.

हमेशा वक्त के आगे रहने की कोशिश करें

आप बस अपना हौसला ना हारते हुए अपना काम सच्ची लगन और ईमानदारी से करते रहे. आपने लगाई हुई हिम्मत कभी जाया नहीं होगी. एक ना एक दिन आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी. चाहे कितना भी बड़ी समस्याओं का पहाड़ ही क्यों न टूट पड़े, लेकिन जिंदगी में आप कभी मायूस होकर ना बैठना.

आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि वक्त सब्र का इम्तिहान लेता है. बस इसी तरह से आपको भी अपने जीवन में सब्र रखना जरूरी है. आज जो भी आपको झुकता हुआ देखकर हंस रहे है, आपका मजाक उड़ा रहे है, वे एक दिन खुद ब खुद आपके सामने सिर झुका कर आपसे अदब से बात करेंगे.

एक दिन आपका बुरा वक्त खत्म हो जाएगा और अच्छा वक्त आपको अपना पुराना तख्तोताज जरूर दिलाएगा. आपको बस अपने दिल में हौसला बुलंद रखना है कि आप भी जिंदगी में ऊंचाई हासिल कर ही लेंगे.

बुरे वक्त में कभी मायूस नहीं होना चाहिए..

हमें हमेशा खुद के साथ और वक्त के साथ ही लड़ना होता है और यही सीखना होता है कि किस तरह हम वक्त पर हावी हो जाएं. कोई भी काम किस तरह वक्त पर ही निपटाया जाएं, जो भी ये बात सीख गया, सफलता उसके कदम जरूर चूमती है. वही आदमी वक्त के इस खेल में टीका रह सकता है और वक्त से आगे निकल सकता है.

मैं जानती हूं दोस्तों कि अगर आज मेरा दिन नहीं है तो कल जरूर आएगा और वो ऐसे आएगा कि पूरी दुनिया मेरे काम को बस देखती ही रह जायेगी. मेरे हर एक कारनामे से लोग चौंक जाएंगे और दंग रह जाएंगे. मैं तब सबको बता दूंगी कि मैं क्या हूं और कौन हूं.

इससे भी ज्यादा अगर कहूं तो जब मेरा दिन आयेगा, तो मैं कौन हूँ यह खुद मुझे मेरी जबानी कहने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. क्योंकि तब बस मेरा काम ही बोलेगा. मेरा मानना यह है कि दुनिया पहले मुझे मेरे काम से पहचानेगी और फिर मेरे नाम से!

Waqt Shayari से वक्त की अहमियत वक्त रहते समझ लो..

और मेरा इस बात पर भी विश्वास है कि शुरुआत में आपके काम से आपका नाम होता है. उसके बाद तो बस आपके नाम से ही आपके काम होने लगते हैं! दोस्तों, सही कहां ना मैंने? इसीलिए मुझे पता है कि पहले मुझे मेरा काम करना होगा, उसके बाद नाम तो अपने आप हो ही जायेगा.

वक्त वक्त की बात है साहब,
आज आपका है, कल हमारा होगा..

आज चमकी है आपकी तकदीर,
तो कल बुलंद अपना भी सितारा होगा..

-Sneha

waqt waqt ki baat hai saahab
aaj aapka hai, kal humara hoga
aaj chamki hai aapki taqdeer
to kal buland apna bhi sitara hoga

दोस्तों, ऐसा अक्सर होता है की हमे वक्त की कीमत उसे खो देने के बाद समझ में आती है, लेकिन अगर जिंदगी का बहोत बड़ा मसला अगर समझा जाये तो वो यही है की सही समय पर उसकी पचनं करना कदर करना, अगर आपने उस समय को उस पल को या उस वक्त को खो दिया तो समझ लो की आपको पछतावे के सिवा कुछ नहीं मिलने वाला.

वक्त के सितम देखे भाले हैं
जिन के पैरों में छाले हैं

ज़ख्म खाते हैं उफ्फ नहीं करते
ये किस बस्ती के रहने वाले हैं

-Moeen

waqt ke sitam dekhe bhaale hai
jin ke pairo me cchale hai
jakhm khate hai uff nhi karte
ye kis basti ke rahne wale hai

यह बात अपने देश के युवा वर्ग को काफी ज्यादा समझनी चाहिए, हमारी ये प्रेरणादायी और motivational shayari आपको ऐसेही काम करने की प्रेरणा देती रहती है. ताकि आप अपने काम से आप अपना नाम कमा सकें.

bure waqt par shayari in hindi urdu

हमें वक़्त के साथ
वक्त से ही लड़ना सीखना है..

और वक़्त के ही खेल में
वक़्त से आगे निकलना है..

hamen waqt ke sath
waqt se hi ladna
sikhana hai..
aur waqt ke hi
khel mein
waqt se aage
nikalna hai…

achhe waqt par best shayari collection in hindi | shayari on waqt in english

मत हो मायूस तू सब्र कर
वक्त तुझे भी तेरा
तख्त दिलाएगा…

और आज जो हस रहा है
तुझे झुकते देख..

कल पेट के लिए वो भी
सर झुकाएगा…

mat ho mayus tu sabra kar
waqt tujhe bhi tera
takht dilayega..
aur aaj jo hans raha hai
tujhe jhukte dekh
kal pet ke liye vo bhi
sir jhukayega…

waqt se jitna hai shayari in hindi

यह वक्त मुनासिब नहीं ,
इसलिए चुप हूं मैं..

जल्द ही बताऊंगी सबको
क्या हूं और कौन हूं मैं..

yah waqt munasib nahin
isliye chup hun main..
jald hi bataungi sabko
kya hu ho aur
kaun hoon main…

waqt-1-motivational-shayari-hindi-1

हमारी इन प्रेरणादायक शायरियों से अगर आपको नई ऊंचाई छूने की उम्मीद और हौसला मिला हो, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइयेगा, हमें भी आपकी कमेंट से प्रोत्साहन जो मिलता है!

वक्त शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Waqt Shayari -2: Sad Quotes se apna bura samay yaad aayega
  2. Waqt Shayari -3: बीते वक्त ने दिए हुए जख्मों को याद करोगे
  3. Waqt -4 Sad Shayari Status Collection वक्त का तकाजा समझ जाओगे
  4. Waqt -5 Sad Shayari अपना वक्त जाया नहीं करोगे -शायरी सुकून
  5. Waqt Shayari In Hindi -6: Bad Time Status For Life
  6. Shayari On Waqt -7: Mushkil Samay Badlega Quotes

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

2 thoughts on “Waqt Shayari -1: को पढ़कर आपका वक्त बदल जाएगा!”

Leave a Comment