wajood shayari : आपको अपने यार से जब से सच्ची चाहत हुई है, तब से आपको इस दुनिया में आने का wajood पता चल गया है. और इसी वजह से आप उनके मन से सच्चे ह्रदय से सच्चा प्यार करते हो. आप हमेशा यही मानते हो कि आपकी महबूब का अस्तित्व ही आपके होने की वजह भी है और आप का wajood भी है.
और आपका प्यार इतना पवित्र है की वजह से आप यह सोचते हो कि हर कोई इस बात को समझता नहीं है. दुनिया में आपने ऐसे कई स्वार्थ से भरे लोग और उनका प्यार देखा है. जो अपने खुद के wajood के लिए किसी दूसरे के अस्तित्व को भी मिटाने से पीछे नहीं हटते हैं.
तेरे इश्क में मिटे मेरा वजूद
-Moeen
तुझे ताकना ही मेरी बंदगी हैं
मिले जो दाग तेरी जुदाई के
तेरे दिदार से मिलती ज़िंदगी हैं
tere ishq me mite mera wajood
tujhe taakna hi meri bandgi hai
mile jo daag teri judai ke
tere didar se milti jindgi hai
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन लव शायरियों को Aditi Kshirsagar इनकी आवाज़ में सुनकर प्यार में अपना वजूद याद करना चाहोगे!
उनका प्यार इसी वजह से कोई सच्चा प्यार नहीं होता है. वह बस एक दृष्ट मन की वासना हो सकती है. लेकिन आप जानते हो कि आपका प्यार पानी के जैसा स्वच्छ और निर्मल है. यहां wajood meaning in hindi अस्तित्व, सत्ता या फिर मौजूदगी भी कह सकते हैं. और vajood को ही अंग्रेजी में हम existence कह सकते हैं.
हमेशा से आप अपने वजूद खो देने वाली साथी की खोज कर रहे थे…
आपको पता ही नहीं इस दुनिया में सच्ची प्यार हमेशा से कभी आती रही हो. और जो सच्ची चाहत की तलाश में भटकते रहते हैं उन्हीं इस बात का एहसास भी होता है और पता भी होता है. लेकिन आपको तो ऐसा यार मिला है जो आपकी हर एक भावना को तहे दिल से समझता है.
बिखरा वजूद मेरा…वो समेटने वाले
-Moeen
राह तकते हैं तेरी…तकने वाले
पनाह पाते है तेरे कूचे में
ज़िंदगी की राहों में भटकने वाले
bikhra wajood mera..wo sametne wale
raah takte hai teri..takne wale
panah paate hai tere kuche me
jindgi ki raho me bhatne wale
और आपको पूरे दिन से जानने की कोशिश करता है. इसी वजह से आपको लगता है कि इस तरह से तो आपने खुद का अस्तित्व ही खो रहा है. और आप भी इस दर्द से भरी दुनिया में किसी ऐसे ही दिल से दिल लगाने वाले किरदार की खोज कर रहे थे. और वह खोज अपने साथी को पाकर जैसे अब पूरी हो गई है.
उनका वजूद अब आपकी नजरों में पूरी तरह से बस चुका है…
आपका वो दिलबर, वह आपका यार आपके दिल में कुछ इस कदर बस गया है कि अगर कोई उसे निकालना भी चाहे तो भी वह नहीं निकल सकता. एक तरह से उसकी होने का वजूद ही आपके दिल और आपकी जिंदगी को संवारता रहता है.
कभी तुमसा कोई मुझे
-Vrushali
सपनों में भी मिला नहीं
आज तुम वजूद हो मेरा
और ये खयाल बदलेगा नहीं
kabhi tumsa koi mujhe
sapno me bhi mila nhi
aaj tum wajood ho mera
aur ye khayal badlega nhi
उसकी आंखों में प्यार देखकर ही तो अब आप जीने लगे हो. अपनी नजरों में उनका यह रूप और उनका vajood आप यूं ही हमेशा बनाए रखना चाहते हो. अगर कोई आपके दिलबर की चाहत का पता आप से पूछें तो आप बस अपने दिल पर हाथ रख कर उसे इशारा कर देते हो. और उसे यह भी हिदायत देना चाहते हो कि अगर आपका यार कहीं बदल भी गया तो भी उसके लिए आपके दिल की चाहत कभी कम होने वाली नहीं है.
उनके वजूद की सलामती ही अब आपके जीवन का जैसे मकसद हो चुका है..
आपको अपने यार से प्यार हुआ है इसे आप अपने खुदा की रहमत ही मानते हो. एक तरफ से आपको ऐसा लगता है कि जैसे आपकी अब तक की हुई सारी दुआएं जैसे कुबूल हो गई हो. उन्हें पाकर तो आपको जैसे अपने जिंदगी में जन्नत का एहसास होता है.
भटक सकुँ मैं…मेरी मजाल क्या
रहती हैं वो सदा मेरे रूबरू
मेरा वजूद मुकम्मल कर दें याराँ
तुझे शरीक-ए-हयात* बनाने की हैं आरज़ू[*शरीक-ए-हयात – better half]
-Moeen
bhatak saku mai..meri majal kya
rahti hai wo sada mere rubaru
mera wajood mukammal kar de yaara
tujhe shariq-e-hayat banane ki hai aarzu
उनके सिवा अब आपकी जिंदगी में कोई और रहता तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. और इसी उम्मीद और इसी चाहत को आप हमेशा अपने जिंदगी में कायम करना चाहते हो. आपकी मोहब्बत को दुनिया चाहे लाख बार ठुकरा दें, लेकिन आप अपने उद्दिष्ट, अपने मकसद से कभी पीछे हटना नहीं चाहते हो.
Wajood -2 Love Shayari सुनकर उनके प्यारमें ही अपना वजूद पाओगे!
आप अपने दिल में उनके वजूद को यूंही कायम रखते हुए दुनिया के दस्तूर को भी जैसे भुलाना चाहते हो.
wajood shayari in hindi english
अपने वजूद को तू,
हमेशा मुझमें खोता रहा..
ऐसा मासूम किरदार,
मैं बरसों से तलाशता रहा..
apne wajood ko tu
hamesha mujh mein khota raha..
aisa masoom kirdar
mai barso se talashta raha…
latest romantic wajood love shayari collection 2021 lyrics thoughts
आंखों में है बस गया
बेहिसाब सा तेरा वजूद..
इसे ऐसे ही महफूज़ रखूंगा
तू किसी गैर कि होने के बावजूद..
aankhon mein hai bas gaya
behisab sa tera vajud..
ise aise hi mehfooz rakhunga
tu kisi gair ki hone ke bavjud…
best love wajood shayari collection in hindi urdu
आंखों में है बस गया
बेहिसाब सा तेरा वजूद..
इसे ऐसे ही महफूज़ रखूंगी
तू किसी गैर का होने के बावजूद..
aankhon mein hai bus gaya
behisab sa tera vajud
ise aise hi mehfooz rakhungi
tu kisi gair ka hone ke bawjud…
wajood quotes shayari thoughts, lyrics, poetry
रहमत होगी इश्क़ की मुझ पर,
सलामत रहेगा मुझमें तेरा वजूद..
दस्तूर चाहें जो भी हो दुनिया का,
इश्क़ मेरा तू रहेगा, यही मेरा मकसूद..
rehmat hogi ishq ki mujh par
salamat rahega mujh mein tera wajood..
dastur chahe jo bhi ho duniya ka
ishq mera tu rahega, yahi mera maqsood…
हमारी रोमांटिक लव शायरीओं की मदद से अगर आप अपने प्यार में खुद के वजूद को कायम रखने की उम्मीद कर सकों, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा.
वजूद शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Wajood Shayari -1 उनके वजूद को कभी भुला नहीं पाओगे!
- Wajood Shayari -2: सुनकर उनके प्यारमें ही अपना वजूद पाओगे
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.