Love

Wajah Shayari की वजह से आपके चेहरे पर रौनक आ जाएगी

Wajah Shayari ko padhne ka matlab hai ki pyar me aapko koi n koi wajah to mil hi gyi hai ki aap yin shayariyon ko share karna chahte hai. Wajah ka meaning hota hai ki koi kaaran ya fir english me hum reason bol sakte hai.

आपके प्यार करने की वजह बस आपका महबूब ही तो है. वह आपके दिल में बसा है, इस वजह से ही आपके जीवन में एक नया खुमार, एक उमंग आई है. उसी ने आपके जिंदगी को एक नया रूप और प्यार को नया निखार दिया है.

Wajah par Shayari

wajah-1-romantic-love-shayari-hindi-2
wajah pe shayari

आपको जब से अपने दिलबर से प्यार हुआ है, तब से आपको हर एक पल अब नया नया सा लगने लगा है. पंछियों की चहचहाहट भी आपको अब बहुत ही मधुर सी सुनाई दे रही है. अपने ही गमलों में लगाए हुए गुलाब और चमेली के फूलों की सुगंध अब आपको नई सी लगने लगी है.

मेरी जरुरत बन गया तू कुछ इस तरह,
के दिल कहता है तुझे खुदमे बसा लूँ..

मेरे जीने की वजह तुझे बनाके,
दिलकी धड़कन और साँसे तुझे बना लूँ…

meri jarurat ban gaya tu kuch is tarah
ke dil kahta hai tujhe khud me basa lu..
mere jine ki wajah tujhe banake
dil ki dhadkan aur saansen tuze bana lu…

आपके चेहरे पर अब हर वक़्त एक नई मुस्कान रहती है. और आपको पता है कि वह बस आपके यार की वजह से ही होती है. आप उनसे हर वक्त इस बात का जिक्र करते रहते हो.

Wajah ki Shayari

उनकी मधुर मुस्कान ने तो जैसे आपका दिल चुराया था. उनकी काजल लगाई हुई कातिलाना और नशीली आंखों ने ही तो आपके रातों की नींद उड़ाई थी. उनके घुंघराले बालों ने ही तो आपके होश उड़ाए थे है ना दोस्तों? और इसीलिए आपको भी उनका दिल पसंद आ गया था. और कभी आपने उनके चेहरे की हंसी उनकी मुस्कान को चुरा कर अपने दिल में छुपा दिया था.

न्योछावर है तुझ पर हर ख़ुशी मेरी,
मुझे और कुछ नहीं चाहिए तेरे सिवा,

क्योंकि तू है जिंदगी 
और जीने की वजह मेरी..!

nyochhavar hai tujh par har khushi meri
mujhe aur kuch nahi chahiye tere siva..
kyonki tu zindgi aur
jine ki wajah meri..!

wajah 1 romantic love shayari hindi 1
jeene ki wajah shayari

उनके इसी स्वभाव के कारण आपने भी उनके साथ प्यार के वादे किए थे. उनके साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजारने का वादा किया था. और इसी वादे के मुताबिक अब आप अपने साथी का साथ निभाना चाहते हो. आप चाहते हो कि यूं ही उनके चेहरे की मुस्कान, आंखों की रौनक उन्हीं के सामने बैठते हुए आप जिंदगी भर चुराते रहें.

आपको मेरी रूह में उतार लूँ
खुदको आपके प्यार में सवार लूँ,

प्यार से बढ़कर जीने के वजह हो आप
बस आपके नामसे ही जिंदगी गुज़ार लूँ…!

aapko meri ruh me utaar lu
khudko aapke pyar me sawar lu..
pyar se badhkar jine ki wajah ho aap
bas aapke naam se hi jindgi gujar lu..!

और अपने दिल की सारी खुशियां आप हरदम उन पर लुटाते रहे. लेकिन उन्होंने कभी आपसे इन बातों का कारण नहीं पूछना चाहिए. क्योंकि आपको लगता है कि आप बस निस्वार्थ भाव से उनसे इसी तरह मोहब्बत करते रहो. आप उन पर अपने दिल की चाहत का यूं ही ऐतबार करते रहो.

Wajah Shayari in Hindi Urdu

बेवक्त, बेवजह मुस्कुराहट
चेहरे पर आने लगती है..

शायद पता नहीं आपको,
लेकिन वजह आप ही होती है..

bewaqt, bewajah muskurahat
chehre per aane lagti hai..
shayad pata nahin aapko 
lekin wajah aap hi hoti hai…

wajah-1-love-shayari-hindi-poetry-reason-romantic-1
Wajah Shayari Image

वजह शायरी का संग्रह हिंदी में

आपकी मुस्कुराहट को हमने
अपनी नजरों से चुराया है...

लेकिन ऐसे कभी ना पूछना..
की आखिरकार वजह क्या है..?

aapki muskurahat ko humne 
apni nazron se churaya hai..
lekin aise kabhi na puchna 
ki aakhirkar wajah kya hai..?

पूछती रहती है अक्सर
हमारे प्यार की वजह क्या है..

अब कैसे बताएं उस नादान को
दिल लुटाने की सजा क्या है..

puchti rahti hai aksar 
hamare pyar ki wajah kya hai..
ab kaise bataen us nadan ko 
dil lootane ki saja kya hai…

wajah-1-love-shayari-hindi-poetry-reason-romantic-2
wajah shayari in urdu

You may like this: Ittefaq Shayari

Conclusion

दोस्तों, हमारी रोमांटिक भरी प्यारी Wajah Shayari की मदद से अगर आपको भी अपने प्यार की वजह पता चल गई हो तो हमें नीचे comment box  में comment  करते हुए जरूर बताइएगा. चलिए दोस्तों, अगली शायरी में मिलने का वादा करते हुए आपसे विदा लेते हैं.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

20 Comments

  1. Superb sir…aapka ye anokha andaj hi hai khaas Wajah ki aapki awaaj me shayariya sunne ko dil karta hai

  2. वाह अनिरुद्धजीत जी,
    आपकी बुलंद आवाज़ की वज़ह से ही हमेशा इन शायरियों को चार चाँद लग जाते हैं..
    बहोत ख़ूब

  3. अनिरुद्ध अप्रतिम खुपच छान, आवाजही अप्रतिम आहे परत एकदा मनःपूर्वक हार्दिक अभिनंदन

  4. सच में चेहरे पर मुस्कान आ गयी
    .. अनिरुद्ध सर जी… बहुत ही बढिया सर..✨

  5. धन्यवाद सर….आपका प्यार युं ही बनाए रखीये

Leave a Reply