Romantic 5+ Husn Shayari (महबूबा के हुस्न पर शायरी)

Husn Shayari: हुस्न का अर्थ होता है, किसी भी चीज या इंसान का सौन्दर्य, खूबसूरती, खूबी, शोभा या सुंदरता. और इसी वजह से आपने अपने महबूबा के शरीर के हुस्न के साथ-साथ उनके दिल की सादगी को भी परख कर, उन्हें अपना बना लिया है. इसी वजह से उन पर आपका दिल आया है. ऐसे ही दिलकश हुस्न पर लिखी गयी ये हुस्न शायरी की पोस्ट पढ़कर आपके दिल को रहत मिलेगी.

Husn Shayari in Hindi

आपने जब से उन्हें देखा है, तबसे आप तो उनके ही हुस्न के शिकार हो चुके हैं. वही आपके जीवन में आपके साथ चलती हुई राही है. और वही आपकी जीवन की मंजिल है. अब तो जहां वो है, वहां आप होंगे. जहां उनके कदम पड़ेंगे, बस वही आपकी भी राह बन जाएगी.

यह हुस्न फिज़ाओं का 
ये लहरे सागर की..

और धड़क उठी हैं, हर 
धड़कन सिर्फ तेरे नाम की..

yah husn fizaon ka 
ye lahare sagar ki..
aur dhadak uthi hai,
har dhadkan sirf tere naam ki..

Husn Shayari Urdu

अब जब फिजाएं भी आपके यार की सुंदरता को देख कर ही अपना रुख बदलने लगी है, तो इसमें आपकी मिजाज क्या है. बेलीयों पर खिलती हुई कलियों ने भी उनके ही खूबसूरती से जैसे थोडीसी सुंदरता चुराई हो. और इसी वजह से वो भी शरमाती हुई नजर आ रही है. और उन्हें देखकर भंवरे भी जैसे खुश हो रहे हैं.



आपको देखकर सिर्फ आपके
हुस्न की तारीफ़ कर देते..

जो आंखे बंद करके महसूस हो,
उस हुस्न कि तारीफ़ लफ़्ज कैसे बयां करते..

aapko dekh kar sirf aapke 
husn ki tareef kar dete..
jo aankhe band karke mahsus ho,
us husn ki tarif lafz kaise bayan karte..

हुस्न शायरी फोटो | हुस्न शायरी इमेज

हुस्न शायरी इमेज
हुस्न शायरी इमेज

Apne premika ka husn dekhkar agar uski tareef karne ke liye agar aapko koi shayari sujh nhi rahi hai, to yin Husn Shayari ko Madhukar ji inki behtreen aawaz me sunkar aapke dil ki tamanna puri ho jayegi.
Voice-Over: Madhukar Magar

उनकी सुंदरता ही इतनी लाजवाब है कि आपको उनकी सामने ना होते हुए भी उनकी तारीफ करने के लिए लफ्जों की कमी महसूस होती है. आपके दिल में उनकी मोहब्बत की शायरियां कुछ इस तरह से बनती है कि, उन शायरियों को भी आप बस उनकी खूबियों पर ही लुटाना चाहते हो. उनकी हर एक अदा पर आप न जाने कितनी ही शायरियां बना चुके हो. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है, कि उन्हें देखे बिना, उनके तारीफ के लिए अल्फ़ाज कम पड़ जाते हैं.

आपके हुस्न के दीवाने 
बने हुए हैं हम..

और गुरूर कर रहे हो 
आप उस चांद पर..

aapke husn ke deewane 
bane hue hain hum..
aur guroor kar rahe ho 
aap us chand per…

हुस्न शायरी फोटो
हुस्न शायरी फोटो

Final words on Husn Shayari

दोस्तों, हमारी इन रोमांटिक लव शायरियों को सुनकर अगर आप भी उनके हुस्न की तारीफ करने लग गए हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा! शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

You may like this: Shabab Shayari

7 Comments

  1. Santosh November 22, 2020
  2. Aditi Kshirsagar November 22, 2020
  3. Dr. Rupeshkumar November 22, 2020
  4. Sanjay November 22, 2020
  5. Shabana November 22, 2020
  6. Shraddha November 22, 2020
  7. Sagar December 9, 2022

Add Comment