Safar Shayari: कैसे हो दोस्तों, हमें यकीन है कि मंजिल की तलाश में आपका राह जरूर जारी होगा. हम भी हमेशा की तरह आपके इसी सफर को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए फिर से एक बार खूबसूरत और नई शायरियों का खजाना लेकर हाजिर है दोस्तों…!
आपके साथ हमारा सुहाना सफर
-Vrushali
जिंदगी को गुलशन बना गया
फूलों की महक से खिल उठे हम
ये दिल आपका मोहताज हो गया
aapke sath humara suhana safar
jindgi ko gulshan bana gya
fulon ki mahak se khil uthe hum
ye dil aapka mohtaz ho gya
आप तो जानते ही है कि किसी भी राह में आपके साथ अगर कोई हमसफ़र हो, तो वह राह और भी सुहाना और दिलचस्प लगने लगता है. safar का मजा किसी हमसफर के साथ होने पर ही बहुत ज्यादा होता है. फिर चाहे वो हमसफ़र आपका अपना मोबाइल ही क्यों ना हो.
लेकिन अगर आपका चहेता, आपका महबूब ही आपका हमसफर बनकर आपके साथ चलने के लिए तैयार है, तो फिर आपका तो दिन ही बन जाएं!
जिधर उठाऊँ निगाह उस तरफ तू नज़र आए शिर्क है... दिल में तेरे सिवा कोई अगर आए तेरा हाथ हो मेरे हाथ में ज़िंदगी के सफर में खुदा करे अनक़रीब वो खुशनुमा मंज़र आए -Moeen
इसीलिए जब आप किसी हसीन राह पर निकल पड़ो तो अपने साथी से यह पूछना मत भूलियेगा कि वह पूरे दिल से आपका साथ निभाने के लिए तैयार तो है ना? क्योंकि अगर आप अकेले किसी राह पर निकले हो, तो हो सकता है आप सफर में उब जाए. आप को अकेला महसूस होने लगे.

लेकिन अगर आप का चहेता आपके साथ, आपका हमसफर बनकर, आपके हाथों में हाथ देकर चलने के लिए तैयार हो, तो आपको दो कदम का राह भी बड़ा मजेदार सा लगने लगता है. सच कहा ना दोस्तों?
Safar Shayari: हमसफ़र साथ हो… तो हर सफर सुहाना लगता है
यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है की आप अपने महबूब के साथ होने पर वही करना चाहते हैं जो उसे पसंद हो. जिससे वह खुश हो. और वह भी आपके लिए कुछ ऐसे ही चाहता है. अगर वो भी आपके लिए कुछ ऐसा ही करना चाहता है तो यह बात लाजमी है.
ये सुनहरी रोशनी इन रास्तों पर
-Vrushali
मानो आपके होने से है
आपका साथ जो पाया हमने सफर में
तब से हम आपके हमसफर है
ye sunhari roshani in raston par
mano aapke hone se hai
aapka sath jo paya humne safar me
tabse hum aapke humsafar hai
क्योंकि प्यार हो तो वह दोनों तरफ से एक जैसा ही होना चाहिए. तभी वह प्यार कहलाता है. तभी अपने यार की अहमियत आपके दिल में हमेशा बनी रहेगी. आपने तो यह कहावत जरूर सुनी होगी की “प्यार का दरिया है, और इसमें डूब कर जाना पड़ता है!”
इस कहावत के अनुसार ही आपको अपने राह में आपके प्रेमी, आपके महबूब का साथ हर दम मिले, तो आप जैसा नसीब वाला कोई नहीं होगा.
आपका हमसफ़र जब आपके लिए शायर बन जाए… तो क्या बात है
क्योंकि यह बात हर किसी के मुकद्दर में नहीं होती दोस्तों. आपको भी अपने महबूब का इस बात को ध्यान में रखकर ही दिल से ख्याल रखना है. वो आपका जीवन साथी होता है. आपके जिंदगी के सफर में हमेशा आपके साथ चलने वाला होता है. आपके लिए वह हमसफर भी होता है, हमकदम भी होता है.
लाफ़ानी मोहब्बत के सफर का अंजाम हो तुम मेरे लिए दिलबर मौला का नायाब इनाम हो तुम जहाँ हो जाए ख़त्म हदें सारी चाहत की जानम मेरे इश्क़ का... वो मुन्तहा वाला मुक़ाम हो तुम -Moeen
आपको उनसे हमेशा नजदीकियां बनाए रखनी होगी. क्योंकि आप उनके लिए हसीन शायर भी तो होते हो ना? और ऐसा अमूमन देखा गया है की आपका साथी चाहे वह एक प्रेमी हो या एक प्रेमिका वह अपने साथी के लिए कुछ न कुछ लिखने के लिए बेक़रार रहती है.
उसे हमेशा लगते रहता है की कैसे मैं अपने जज्बातों को अपने साथी तक ले जाऊ, या किस खास तरीसे से उसे बोलू तो उसको अच्छा महसूस होगा. बस इसी बात को लेकर वह एक शायर बनता है या शायरा बनती हैं.
प्यार के चौराहे पर सबसे पहले कोण आता है?
आपके साथी से आप इतनी उम्मीद तो जरूर कर सकते हैं कि प्यार के हर चौराहे पर आपकी बस उससे ही मुलाकात हो. किसी दूसरे को आपने पहचाना भी नहीं, तो उसके लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती. लेकिन प्यार की मंजिल को पाने के लिए चलते हुए, हर एक रास्ता, जो भी चौराहा भेदकर जाता हो.
जो देख लू तुझे... तो आँखों में नूर आए तेरी बातों से बेचैन दिल को सुरूर आए जहाँ मिट जाए हम और तुम का फासला इश्क़ के सफर में वो मुक़ाम ज़रूर आए -Moeen
उस पर आपको अपने महबूब का ही साथ होना जरूरी होता है. आपको उसकी ही छवि दिखनी चाहिए. आपके दिल में अगर बस वही बसा हो तो आपके लिए प्यार में मंजिल पाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा. क्योंकि प्रेम के जिस रास्ते पर आप चल रहे हैं, वहां पर बहुत से कांटे है, फिसलन भरे मोड़ भी हैं.
दिल को आपको सौंपकर
-Vrushali
चल पड़े हैं आपके साथ सफर पर
ना रास्तों की पहचान फ़िर भी
कदम चल रहे दर बदर
dil ko aapko saupkar
chal pade hai aapke sath safar par
na raston ki pahchan fir bhi
kadal chal rhe dar-badar
हो सकता है आपका पैर फिसल जाए. लेकिन आप को संभालने वाला साथी अगर मजबूत दिल से आपका साथ दे, तो आप फिसलन भरे रास्ते पर भी आसानी से चल सकेंगे. और याद रखना, आपका महबूब भी आपसे यही उम्मीद रखेगा यारों!
Romantic Safar par Shayari in Hindi | safar par beautiful hindi shayari collection
सफर वही तक है
जहां तक तुम हो,
और हमसफर वहां तक है..
जहां तक हम दोनों है…!
safar wahi tak hai
jahan tak tum ho
aur humsafar
waha tak hai,
jahan tak
hum dono hai…!
रोमांटिक सफर urdu shayari | safar par hindi urdu shayari
प्यार की राह में सफर है,
और हमसफर भी है..
नजदिकीयाँ बनाए रखना,
हम आपके शायर भी है…!
pyar ki raah mein
safar bhi hai
aur humsafar bhi hai,
nazdeekiyan
banaye rakhna,
hum aapke
shayar bhi hai…!
love shayari in hindi on safar
चलता हूँ सफर के लिए,
कहीं फिसल ना जाऊँ..
प्यार के चौराहे पर
तुम आती हो या
मैं आ जाऊँ…
chalta hu safar ke liye,
kahin fisal na jaaun,
pyar ke chaurahe per ,
tum aati ho
ya main aa jaaun…

हमारी इन शायरियों ने अगर आपका सफर और भी सुहाना और यादगार बना दिया हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके हमें जरूर बतायें!
You may like this
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.