Upset Shayari -1: Udasi Bhare Status In Hindi

Upset Shayari : दोस्तों जब अपने महबूब के दिल तोड़ जाने से आशिक नाराज होता है. तो उसके दिल में अपने महबूब के लिए सारे दर्द भरे ख्याल भीड़ की तरह इकट्ठा होते हैं. वह अपनी दिलबर के बेवफाई की वजह से बहुत ज्यादा उदास होता है. और अब जिंदगी में इस उदासी को लेकर ही अपने जीवन के सफर को काट रहा है. आज Udasi Status In Hindi की मदद से हम आपके सामने आशिक के टूटे हुए दिल की दास्तान लेकर आ रहे हैं. हमें यकीन है कि आप भी आशिक की इस दर्द भरी दास्तान से रूबरू होना चाहोगे.

Friends when our partner breaks our heart. we remember our old days of love with him. And we want to relate our best enjoyed days with today. But this is unmatched. This situation we want to explain with our Udas Zindagi Shayari download. If you like our today’s Upset Shayari, then you can share it with your friends also.

तो चलिए दोस्तों अब इस नाराज हुए दिल के दर्द को समझने की कोशिश करें. जिसे हमारे वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने अपनी मीठी आवाज में बताने की कोशिश की है. अगर आपको आज की हमारी उदास मन शायरी इंग्लिश की पेशकश पसंद आए. तो आप इसे अपने दोस्तों एवं चहेते इंसानों के साथ भी शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.

Table of Content

  1. Upset Shayari In English – अपसेट शायरी इन इंग्लिश
  2. Upset Shayari In Hindi – अपसेट शायरी इन हिंदी
  3. Shayari For Upset Friend – शायरी फॉर अपसेट फ्रेंड
  4. Upset Shayari Image – अपसेट शायरी इमेज
  5. Upset Shayari – अपसेट शायरी
  6. Conclusion

Upset Shayari In English – अपसेट शायरी इन इंग्लिश

1)

जो घाव दिए तेरी मोहब्बत ने
मरहम कोई और दे ना सका..

तेरी बेवफाई ने मरीज बना दिया
जिसका इलाज कभी मिल ना सका..

-Vrushali

jo ghaav diye teri mohabbat ne
marham koi aur na de saka..

teri bewfai ne mariz bana diya
jiska ilaaz kabhi mil na saka..

2)

आपका हमसे यूं नज़रे फेर लेना
अब दर्द नहीं दे सकता मुझे..

आदत सी हो गई है तन्हाई की
जेब में रखी तस्वीर में देखते हैं तुझे..

-Vrushali

aapka hum se yun nazre fer lena
ab dard nahi de sakta mujhe..

aadat si ho gayi hai tanhai ki
jeb me rakhi tasvir me dekhte hai tujhe..

Upset Shayari In English को सुनकर इश्क़ में ठोकर खाए आशिक की हालत किसी मरीज की तरह होती हैं. जिसका इलाज किसी भी हकीम के पास नहीं होता. जब उसका प्यार हमसे बेवफाई करता है. तो वह जिंदगी भर के लिए मायूस हो जाता है. उसे फिर किसी भी इंसान पर भरोसा नहीं होता.

Upset Shayari In HIndi- अपसेट शायरी इन हिंदी

3)

तस्वीर ही देखा करेंगे अब तुम्हारी
तस्वीर में तुम मुस्कुराते जो हो..

दूर जाने का डर नहीं लगता उसमें
असलियत में हमसे तुम दूर जो हो..

-Vrushali

tasveer hi dekha karenge ab tumhari
tasvir me tum muskurate jo ho..

dur jaane ka dar nahi lagta usme
asliyat me humse tum dur jo ho..

4)

जब मन करता हैं तुम से बातों का
तो बस अपनी कलम उठा लेते हैं..

शायरियां तो यूंही दर्दभरी बन जाती हैं
हम तो बस खयाल में तुम्हें ले आते हैं..

-Vrushali

jab man karta hai tumse baaton ka
to bas apni kalam utha lete hai..

shayariyan to yuhin dardbhari ban jati hai
hum to bas khayal me tumhe le aate hai..

Upset Shayari In Hindi की मदद से आशिक जब भी अपने दिलबर की तस्वीर को निहारता है. तब जैसे उसके महबूब की वह तस्वीर उससे बात ही करने लगती है. और वह सोच में पड़ जाता है. तस्वीर के पीछे की कहानी जब उसे पता चलती है. तब उस इंसान के बारे में अच्छा या बुरा सोचने और समझने लगते हैं. इसलिए जब हमें असलियत से दूर भागना हो तो हमें किसी को तस्वीर में ही देखना चाहिए. बस उसी तस्वीर में जो दिख रहा है उसी को अपने अंदर आने देना है. ताकि उस तस्वीर के पीछे की कहानी हमें दर्द ना दे सके.

Shayari For Upset Friend – शायरी फॉर अपसेट फ्रेंड

Shayari For Upset Friend
Shayari For Upset Friend
5)

अब सुकून होगा तेरे दिल को
मुझे खामोश जो कर दिया तुमने..

अब खामोशी भी आवाज़ नहीं करेगी
पगले, मुझे ला श जो बना दिया तुमने..

-Vrushali

ab sukun hoga tere dil ko
mujhe khamosh jo kar diya tumne..

ab khamoshi bhi aavaj nahi karegi
pagle, mujhe la sh jo bana diya tumne..

6)

वजह न पूछ लेना तुम उदासी की मेरी..

शायद फिर ये आंसू कभी रुकेंगे ही नहीं..

vajah na puchh lena tum udasi ki meri..

shayad fir ye aansu kabhi rukenge hi nahi..

Shayari For Upset Friend की मदद से हमारा दिलबर ही हमसे नजरें फेर ले, तो हमें बहुत दर्द होता है. किसी की जुदाई हमें जितना दर्द नहीं देती. इतना दर्द हमें किसी का ऐसा रवैया देता है. जैसे हमें यह दर्द सहना पड़ता है. जैसे उसकी आदत हो जाती है. हम खुद ही इस दर्द का इलाज भी ढूंढ लेते हैं. उस इंसान को अपने ख्यालों में जगह दे देते हैं.

Upset Shayari Image – अपसेट शायरी इमेज

7)

एक अजीब सी उदासी छाई है
न जाने आंख क्यों भर आई है..

अजीब सी उलझन है दिल में
हर जगह फैली सिर्फ रुसवाई है..

ek ajib si udasi chhai hai
na jaane aankh kyo bhar aai hai..

ajib si uljhan hai dil me
har jagah faili sirf ruswai hai..

8)

मत पूछो मेरी उदासी का सबब कोई..

अकेले में रो-रो कर ही ये आंखें नम हुई..

mat puchho meri udasi ka sabab koi..

akele me ro-ro kar hi ye aankhen nam hui..

Upset Shayari Image को सुनकर जब भी आशिक कुछ लिखने लगता है, तो वह भी अपने आप दर्द भरा हो जाता है. वह इंसान कितना भी अच्छा क्यों ना हो. लेकिन हमारी जिंदगी में अगर उसने दर्द के रंग भरे हो. तो हमें उसका चेहरा जब याद आता है तो बस हमें दर्द ही याद आता है. हम उस इंसान की यादों से परेशान हो जाते हैं. दर्द के साए में जीने लगते हैं. लेकिन जब हम उन खयालों को अल्फाजों में बयां करने लगते हैं तो हमारा दर्द हल्का हो जाता है.

Upset Shayari – अपसेट शायरी

Upset Shayari
Upset Shayari
9)

चेहरे की उदासी देखकर
दुखी हो गया मन आपका..

न जाने क्या होगा जब
देखोगे आप हाल दिल का..

chehre ki udasi dekhkar
dukhi ho gaya man aapka..

na jaane kya hga jab
dekhoge aap haal dil ka..

10)

उदासी छाई है दिल पर
भरी महफिल में हम नहीं हैं..

हंसते थे जो कल तक
यूं ही आज गुमसुम नहीं है..

udasi chhai hai dil par
bhari mehfil me hum nahi hai..

hanste the jo kal tak
yun hi aaj gumsum nahi hai..

Upset Shayari की मदद से आशिक के दिल पर छाई हुई उदासी का माहौल नजर नहीं आता है. और इसी वजह से वह अपने हंसते खेलते हुए दिल को पूरी तरह से समझा भी नहीं पाता है. उसके सिर्फ चेहरे की नाराजगी देखकर ही उसका दिलबर उदास हो गया है. इसी वजह से वह प्यार से एक बार अपने दिल में झांक कर भी देखने के लिए कहना चाहता है.

Conclusion

Udasi Bhare Status In Hindi को सुनकर आपको भी अपने दिलबर की नाराजगी जरूर पता चल जाएगी. और साथ ही आप भी उसे अपने प्यार में इस तरह से नाराज ना रहने की गुजारिश करना चाहोगे. हमें यकीन है कि आप अपने दिलबर की नाराजगी दूर करने में जरूर कामयाब रहेंगे!

Upset Shayari -1 को सुनकर अगर आप भी अपने दिलबर की नाराजगी दूर करने में कामयाब रह सको. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताइएगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.

Leave a Comment