Sad Shero Shayari : जब हम किसी इंसान से निस्वार्थ प्रेम करते हैं. तो हम वापस क्या मिलेगा यह नहीं सोचते. हम बस अपना प्यार उस इंसान पर लुटाते रहते हैं. लेकिन इसे प्यार को अगर इंसान खुदगर्जी समझने लगे. तो इस बात को सुनकर हमारे दिल को बहुत ज्यादा दुख होता है. जिस इंसान से हमने निस्वार्थ प्रेम किया हो. वही इंसान हमें अगर स्वार्थी होने का इल्जाम दे. तो भला उस इंसान से हमें हमदर्दी भी कैसे होगी. कुछ इन्हीं खयालातों आधारित आज की दर्द भरी शायरी, सैड शेरो शायरी को लिखा गया है.
Friends when our loved one is not responding to any of our feelings. Then we feel so lonely. And this loneliness we are going to show with Dil Tod Dene Wali Shayari. We hope that your feelings are also same as like Sad Shero Shayari.
दोस्तों हमें यकीन है कि आप भी इस Pyar Ki Dukh Bhari Kahani की मदद से अपनी मोहब्बत को जरूर याद कर पाओगे. और साथ ही अपने अधूरी चाहत के लिए यार को किसी और से बेवफाई ना करने की हिदायत देना चाहोगे.
Table of Content
- Sad Shero Shayari In Hindi – सैड शेरो शायरी इन हिंदी
- Shero Shayari Love Sad – शेरो शायरी लव सैड
- Sher O Shayari Sad Love – शेर ओ शायरी सैड लव
- Sad Shero Shayari Image – सैड शेरो शायरी इमेज
- Sad Shero Shayari – सैड शेरो शायरी
- Conclusion
Sad Shero Shayari In Hindi – सैड शेरो शायरी इन हिंदी
1) तेरे आने से जीने की ख्वाइश मिली तू आया तो लगा दुआ मेरी कुबूल हुई.. सोचती हुं जब मर मर के ही जीना था तो खुदा ने दुआ मेरी कुबूल ही क्यों की.. -Vrushali
tere aane se jeene ki khwahish mili
tu aaya to laga dua meri qubool hui..
sochati hu jab ham mar mar ke hi jina tha
to khuda ne dua meri qubool hi kyon ki…
2) तेरी मोहब्बत ने मुझे गम से मिला दिया तेरी नफ़रत ने जिंदगी से जुदा किया.. अब क्यों बहाते हो आंसू मेरी क ब्र पर तेरे आंसुओं ने मेरी रूह को भीगा दिया.. -Vrushali
teri mohabbat ne mujhe gham se mila diya
teri nafrat ne zindagi se juda kiya..
ab kyon bahate ho aansu meri ka bar par
tere aansuon ne meri rooh ko bhiga diya..
Sad Shero Shayari In Hindi की मदद से प्रेमिका अपनी जिंदगी में आने वाले गम के बारे में बताना चाहती है. और उन गमों की वजह से वह जैसे अपने जीने की ख्वाहिश खो देती हैं. और वह सोचती है कि फिर कोई इंसान उसकी जिंदगी में आने के बाद वो जीने के बारे में सोचती हैं. ताकि उसे जिंदगी फिर से सुंदर लगने लगती है. लेकिन कुछ अर्से बाद फिर उसकी जिंदगी में वही गम आ जाते हैं.
Shero Shayari Love Sad – शेरो शायरी लव सैड
3) अब घुटन सी लगती हैं जिंदगी पल भर का चैन नहीं मिलता.. हर अल्फाज़ तेरा याद दिलाता हैं के तू मुझ से मोहब्बत नहीं करता.. -Vrushali
ab ghutan si lagti hai jindagi
pal bhar ka chain nahin milta..
har alfaaz tera yad dilata hai
ki tu mujhse mohabbat nahin karta..
4) लगा था मेरी मोहब्बत में बड़ी ताकत हैं तुझे मुझसे दूरी बर्दाश्त ही नहीं होगी.. जब दिखा था उसका साया तेरे साथ तो लगा था मोहब्बत दगा तो नहीं देगी..? -Vrushali
laga tha meri mohabbat mein badi takat hai
tujhe mujhse duri bardasht hi nahin hogi..
jab dikha tha uska saya tere sath
to laga tha mohabbat daga to nahin degi..?
Shero Shayari Love Sad की मदद से प्रेमिका अपने प्यार की इंतेहा देखना चाहती है. लेकिन अगर उसे एक पल भी सुकून नसीब ना हो. तो उसे जिंदगी घुटन सी महसूस होती है. वह चाह कर भी अपने दिल से यह घुटन निकाल नहीं पाती. किसी इंसान से अगर वह बेइंतहा मोहब्बत करती हैं. तो उसे लगता है कि वह इंसान भी उनसे उतनी ही मोहब्बत करें. लेकिन यह मोहब्बत नहीं बल्कि सौदा ही होता है. क्योंकि सच्ची मोहब्बत में कभी लेन-देन नहीं होती.
Sher O Shayari Sad Love – शेर ओ शायरी सैड लव
5) ये असर ज़रूर उसकी मौजूदगी का ही हैं जो मेरे ना होने का अहसास नहीं होने देती.. तुम कहा रह पाते थे एक पल भी मुझ से दूर अब तो मेरी जुदाई भी तुझे बैचेन नहीं करती.. -Vrushali
yah asar jarur uski maujoodgi ka hi hai
jo mere na hone ka ehsas nahin hone deti..
tum kahan rahte the ek pal bhi mujhse dur
ab to meri judaai bhi tujhe bechain nahin karti..
6) तेरी खुशी दूरी में हैं तो दूरी ही सही पर कैसे सह पायेंगे हम तुमसे ये जुदाई.. फिर भी तेरी मोहब्बत की कसम खाते हैं तेरे लिए अपनी हर ख्वाहिश रहने देंगे अधूरी.. -Vrushali
teri khushi duri mein hai to duri hi sahi
per kaise sah payenge ham tumse yah judaai..
fir bhi teri mohabbat ki kasam khate hain
tere liye apni har khwahish rahane denge adhuri..
Sher O Shayari Sad Love की मदद से प्रेमिका अपनी मोहब्बत की पुरानी यादों को याद करना चाहती है. जब दो लोग एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. और उनके बीच अगर कोई तीसरा इंसान आ जाता है. तो कहीं ना कहीं उनके बीच दरार पैदा हो जाती है. अगर दोनों में सच्चा प्यार है तो वह अलग नहीं होंगे. लेकिन अगर दोनों में से किसी एक इंसान का प्यार कमजोर है तो वह दगा जरूर करेगा.
Sad Shero Shayari Image – सैड शेरो शायरी इमेज
7) जिंदगी में इस बात से भी गम मिले, दूर थे, शायद इसीलिए भी हम कम मिले.. जब होना ही नहीं था एक दूसरे का फिर पल भर के लिए भी क्यों हम मिले..?
zindagi mein is baat se bhi gam mile
dur the, shayad isliye bhi ham kam mile..
jab hona hi nahin tha ek dusre ka
fir pal bhar ke liye bhi kyon ham mile..?
8) महफिल में कोई तो पसंद करेगा हमें भी, होगा कोई तो क़दरदान सादगी का भी..!
mahfil mein koi to pasand karega hamen bhi,
hoga koi to kadardan sadagi ka bhi..!
Sad Shero Shayari Image की मदद से हम जान सकते हैं कि अक्सर इंसान बदल जाता है. लेकिन हमारे गम वही रहते हैं. जो गम हमें पहले किसी इंसान ने दिए थे वही गम हमें कोई और दे जाता है. लेकिन इस बार दर्द ज्यादा होता है. क्योंकि पहली बार भरोसा टूटता है तो हम दूसरी बार भरोसा रखने के लिए सोचते हैं. लेकिन दूसरी बार भरोसा टूट जाए तो हम बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं. उस वक्त हमें ऐसा लगता है कि शायद हमने भरोसा नहीं किया होता तो अच्छा होता. हम अपने ही फैसले पर पछताते हैं.
Sad Shero Shayari – सैड शेरो शायरी
9) चाहत में उसकी और मेरी फ़र्क बस इतना था.. उसे खाली वक्त गुजारना था और मुझे पूरी जिंदगी...
chahat mein uski aur meri
fark bas itna tha..
use khali waqt gujar na tha
aur mujhe puri jindagi…
10) रिश्ते जरूर टूटा करते हैं साहब.. मगर उनसे तो इश्क़ है हमें..!
rishte jarur tuta karte hain sahab,
magar unse to ishq hai hamen..!
Sad Shero Shayari को सुनकर हर माशुका अपनी जिंदगी की पहली मोहब्बत को याद करना चाहेगी. मगर उसे पता है कि कई लोगों को मोहब्बत गम से मिला देती है. उनकी जिंदगी में दर्द ले आती है. किसी की नफरत उन्हें जिंदगी भर सताती है. म रने के बाद भी अगर कोई आंसू बहाए तो उन्हें और ज्यादा दर्द होता है.
Conclusion
Pyar Ki Dukh Bhari Kahani को सुनकर आप भी जरूर अधूरी मोहब्बत की यादों में खो गए होंगे. दोस्तों यह प्यार ही ऐसी बात होती है जो चाहे कितनी भी क्यों ना मिले कम ही लगती है. इस बारे में आप क्या सोचते हैं दोस्तों?
Sad Shero Shayari -1 को सुनकर अगर आप अपनी अधूरी मोहब्बत की दास्तान में खो गए हो. तो हमें comment area में comment करते हुए जरूर बताईये.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.