Jab bhi aap akele hote ho tab aap apne man ke dukh ko Tanha Shayari ke jariye express karte ho. Aise haal me aap koi tarika dhundhte jo jisse aapke tanha dil ko aawaz mil sake. Agar aapko ye post acchi lagi ho to aap apne dosto ke sath share kar sakte ho.
आप जब खुद को अकेला और तन्हा महसूस करते थे, तब आपके दिल को समझने वाला बस आपका दिलबर ही तो था. आपका यार जब भी आपके साथ होता था तो आपको वह कभी तन्हा महसूस नहीं होने देता था. उसकी मौजूदगी में आपको हर वक्त एक सच्चे यार का ही तो साथ मिला था. अगर आप भी खुदको अकेला महसूस कर रहे हो तो आपको ये तन्हा शायरी पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए.
खूबसूरत तो हम भी हैं पर उन्हे खूबसूरती पसंद नहीं तन्हा हम भी हैं मगर उन्हें हमारी दोस्ती कुबूल नहीं
khubsurat to hum bhi hai
par unhe khubsurti pasand nhi
tanha hum bhi hai magar unhe
humari dosti kubul nhi
लेकिन उसके हमेशा के लिए रूठ कर चले जाने की वजह से अब आप फिर से एक बार तन्हा रह गए हो. और अब आपके मन का अकेलापन और यह तन्हा एहसास आपके दिल में अजब अजब से बुरे खयालात भी लेकर आ रहा है. अब तो यह तन्हा महसूस होना आपके दिल को सहन नहीं हो रहा है.
तन्हा शायरी इन हिन्दी
जब भी आप खुद को अकेला और तन्हा सा महसूस करते हैं तब आपको दिल से बहुत ही एकाकी होने की फीलिंग आती है. उस एहसास की तुलना आप किसी भी चीज से नहीं कर सकते. वक्त तो जैसे आपके कभी साथ ही नहीं होता. और यह दुनिया भी जैसे आपके खिलाफ हो चुकी है, कुछ ऐसा ही आपको महसूस होता है.
गुलिस्तां में अकेले
होकर बैठे हैं तन्हा..
गहराईयां खल रही हैं,
चाहते हैं खुद को रूह से अलग करना..
gulistan mein akele
ho kar baithe hain tanha..
gehraiyaan khal rahi hai,
chahte hain khud ko rooh se alag karna…
Tanha Shayari in Urdu
आपके साथी ने जब से आपका दिल तोड़ दिया है, तो एक तरह से आपको अकेला ही छोड़ दिया है. कभी-कभी तो आपको इस तरह की भी ख्याल आते रहते हैं कि आपने अपने दिलबर से प्यार करके बहुत बड़ी गलती कर दि है. उसकी मोहब्बत तो जैसे आपको रास ही नहीं आई है.
कभी लगता हैं जैसे
प्रेम के सागर में खुदको डुबो दिया..
ख्वाब टूटते ही एहसास हुआ
हमने तो खुद को तन्हा पा लिया..
kabhi lagta hai jaise
prem ke sagar mein khud ko dubo diya..
khwab tute hi ehsaas hua
humne to khud ko tanhaa paa liya..
Tanha Shayari Image
जिस तरह से उन्होंने आपके दिल को तोड़कर भरी महफिल में आपका साथ छोड़ दिया है. उसके ही कारण आप इस भरी महफिल में भी खुद को अब हमेशा तन्हा महसूस करते हो. एक तरह से जैसे आपकी जिंदगी को संवरने वाला ही आपको छोड़ कर चला गया हो.
तन्हा यादें अक्सर दे रही
दस्तक़ दीवारों पर..
जैसे कोई हो, पर नहीं
ये तो निशान छूटे हैं अरमानों पर..
tanha yaadein aksar de rahi
dastak diwaron par..
jaise koi ho, par nahin
ye to nishan chhute hain armaan per…
Final Words on Tanha Shayari
दोस्तों हमारी इन दर्द से भरपूर तन्हा शायरी को सुनकर अगर आपको अपने तन्हा दिल के दर्द का ही एहसास हुआ हो, तो हमें नीचे कमेंट करते हुए बताना ना भूलिएगा. शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
You may like this: Tanhai Shayari
वाह शिवराज जी,
आपकी आवाज़ में आपकी तनहाइयाँ साफ़ झलक रही है..
बहोत ही बढ़िया..
Aaapki aawaz me jadu hai shivraj jiii….keep shining
Your voice is so damn good
Shivraj bahut badhiya hai aap ki awaj..
Strong and confident..
Keep it up
Very nice and intense voice
Amazing Start
Rocking Voice
Kya baat hai Shivraaj ji, apki awaaz anokhi hain
Kya baat hai Shivraaj ji, apki awaaz anokhi hain, aur andaaz nirala hain
Behtareen aawaz
व्वाह शिवराजजी, क्या बेसयुक्त आवाज है आपकी व्वाह!!! ‘वजुद’ फिल्म की पाटेकर साहब ने पढी हुई कविता याद आ गयी… “कैसे बताऊ मै तुम मेरे लिये कौन हो”
व्वाह!!!!
Superb Shivraj ji…
Classic$$