Sad

Read to the Best Dar Shayari (डर शायरी)

Dar Shayari will help you to express your fear in decorative manner, If you are fearing to lose someone. दोस्तों, हमें डर तब लगता है, जब हम किसी चीज या वस्तु के उस स्थान पर होने की अपेक्षा ही नहीं करते. या फिर हम अपने मन में डर को लेकर किसी अलग चीज या फिर व्यक्ति के बारे में सोच विचार करते रहते हैं, और हमें कोई दूसरी ही चीज दिख जाती है.

डर शायरी

जब आप अपने घर में अकेली होती है, तो आपके दिल में न जाने अलग अलग से डर से भरे ख्याल आने लगते हैं. जो चीज ना भी हो उसके भी बारे में आप सोचने लगती हो. जब आपके साथ, आपके घर में कोई होता है, तब भी डर के मारे आप अजब अजब ख्यालों के बारे में सोचती रहती है.

अकेले नहीं है हम मगर
डर महसूस हो रहा है..

अंधेरे में दूर कोई है नहीं मगर,
किसी की आहट सुनाई दे रही है..

akele nahin hai ham magar 
darr mahsus ho raha hai..
andhere mein dur koi hai nahin magar,
kisi ki aahat sunai de rahi hai…

Darr Shayari

वैसे तो आप किसी से नहीं डरती है, लेकिन जब कोई डर आपके मन पर काबू पा ले, तब तो आपके दिल की अवस्था बहुत बुरी होती है. क्योंकि तब आप अपनी ही मन के तैयार किए हुए खयालों में पूरी तरह से खो जाती हो. आपका मन शायद अभी तक आपको सकारात्मक विचार नहीं किया खयालों में नहीं ले जा रहा है.

डर शायरी
डर शायरी
उलझे हैं खयालों में
डर सा लगने लगा है खुद से..

है नहीं जो आसपास
उसे पैदा कर रहे हैं मन से..

ulajhe hai khayalon mein 
darr sa lagne laga hai khud se..
hai nahin jo aaspaas,
use paida kar rahe hain man se..

Dar Shayari in Hindi

जब आप किसी चीज की अपने मन में खौफ या फिर दहशत बिठा लेती हो, तो वह आपको और दूसरे कोई खयाल या फिर बात सोचने ही नहीं देता है. अगर आप नींद में सपने भी देखो तो यही खौफ आपको सपने में भी आकर डरा ही देता है. जिस बात की आपको कोई चिंता ही नहीं करना चाहिए बस वही बात आपके सपनों में आकर आपको हमेशा भयभीत करती रहती है.

डर रहे हैं अपने सपनों से
जो हकीकत बयां नहीं करते..

जो हकीकत दिख रही है सामने,
उन्हें सपनों में नहीं ले आते..

darr rahe hain apne sapnon se 
jo haqiqat baya nahin karte..
jo haqeeqat dikh rahi hai samne,
unhen sapnon mein nahin le aate…

Darr Shayari Image
Darr Shayari Image

Final words on Darr Shayari

दोस्तों, हमारी डर शायरी अगर आपके मन में छिपे ख़ौफ को भी जगा दिया हो, तो हमें नीचे कमेंट करते हुए जरूर बताएं. शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

You may like this: Judai Shayari

One Comment

  1. वाह भावना जी,
    आपने इन शायरियों को बहोत ही खूबसूरत आवाज से तराशा है
    Keep it up

Leave a Reply