Lafz Shayari -3 अपने लफ़्ज़ों का गिन चुन कर उपयोग करोगे

lafz shayari : आपको lafz की कयामत तो जरूर पता ही है. एक बार भी आपने कोई lafz अगर बिना सोचे हुए कह दिया हो, तो उसके विपरीत परिणाम आपको तुरंत दिखाई देते हैं. लेकिन इसकी उल्टा अगर आप किसी को अच्छे लफ्जों से नवाज देते हो तो उनके लिए अच्छी बात हो रही है यह उनके जहन में नहीं आता हैं.

lafz meaning किसी की जबान से निकला हुआ कोई शब्द, बोल या फिर बात. अगर सुनने वाला आपका चाहे तैयार हो या फिर आपके दिल के करीब हो तो वह आपकी जबान से निकला हुआ हर एक lafz अपने कानों में समा कर रखना चाहता है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन सैड शायरियों को Shraddha Jain इनकी आवाज़ में सुनकर टूटे दिल पर लफ्ज़ों से मरहम लगाओगे!

लेकिन अगर वह इंसान आपकी किसी भी तरह से करीबी नहीं है तो वो आपकी किसी भी लफ्ज़ को पूरी तरह से सुनता भी नहीं है. रात को ऐसे किसी भी लफ्ज को ना सुनने वाले लोग इस दुनिया में भरे पड़े मिलते हैं.

कई लोगों को quran mein lafz allah kitni baar aaya hai इस बारे में कोई अंदाजा नहीं होता. तब वह गूगल पर जाकर या फिर क़ुरआन शरीफ़ को पढ़ते हुए ही बारे में जानकारी ले सकते हैं.

प्यार में लफ्ज़ के बिना, इशारों में की हुई बातें भुलाकर वो चल दिए..

आपके दिलबर को तो प्यार में लफ़्ज़ों से कोई बात कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी. क्योंकि हर बात सिर्फ इशारों में ही करता था. और उनकी साथ मोहब्बत में आप भी उनकी इशारों को समझना सीख चुके थे. लेकिन न जाने वक्त ने कब अपनी करवट बदल ली.


Lafz Shayari 1 लफ्ज़ों का रुतबा बयां करने वाली Attitude Quote!
Click above link to listen more


कल जो आपको इशारों में अपने दिल के हालात बताता था, आज वही महबूब आपके साथ बातें करने के लिए भी तैयार नहीं है. वो जैसे अपनी आंखें ही आपसे चुराने लगा है. जिस तरह से आप ने उनके लिए अपने लफ़्ज़ों को भी अश्कों की सागर में डुबो दिया था.

आज वही आपका साथी आपकी ना किसी लोगों को सुनने के लिए तैयार है और ना ही आप के इशारों को समझने के लिए तैयार है.

लफ़्ज़ों का उपयोग दिल चुराने के लिए करना चाहिए, दिन तोड़ने के लिए नहीं..

प्यार में हर बार तो आपका महबूब आपसे आंखों की इशारों में ही बातें करता था. और जरुरत पड़ने पर ही वह अपनी नाजुक सी गुलाब की पंखुड़ियों के होठों से आपसे गुफ्तगू करता रहता था. लेकिन कहते हैं ना कि दिल का खेल अगर दिल्लगी का खेल बन जाए उसमें जीतने वाले की भी हार ही होती है.


Lafz -2: Love Shayari यार के लफ्ज़ों को बिन कहें समझ जाओगे!
Click above link to listen more


कुछ उसी तरह से आपके दिल भरने अब आपसे दिल का खेल नहीं बल्कि दिल्लगी का खेल खेलना शुरु कर दिया था. उसने कुछ इस तरह से अपने दिल की अरमानों को लफ्ज में बयां किया था कि आपके तो जैसे होश ही उड़ गए थे. उन्होंने जानबूझकर आपके दिल को तोड़ने की जैसे साजिश ही तय कर रखी थी.

और उनके इस तरह से धोखे के लफ़्ज़ों की वजह से ही आज आपके दिल के न जाने कितने टुकडे हो चुके हैं.

अगर लफ्जों का सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए, तो वो फूलों के साथ साथ कांटे भी बन सकते हैं…

वो जब तक आपके लिए अपना दिल और जान वारते थे, तबतक तो जैसे आपके लिए उनके दिल में एक नई उमंग हमेशा पैदा होती थी. लेकिन जब से उन्होंने आपसे नाता तोड दिया है, अब से वह आपके दिल का हाल तक पूछने की लिए तैयार नहीं है. वह तो अब आपकी तरफ मुड़ कर देखने के लिए भी राजी नहीं है.

अब तो कुछ इस तरह से उनकी जबान से निकले हुए लफ्ज के तीर आपके दिल को छेद कर चले जाते है कि आपका दिल छलनी छलनी हो जाता है. आप किसी के कांधे पर सर रखकर रो भी नहीं सकते हो. कुछ इस कदर होने आपको चाहत में रुसवा किया है कि आप खुद से भी शर्मिंदा हो रहे हैं.

आपको शर्मिंदगी का एहसास इस वजह से भी हो रहा है कि आखिर क्यों आपने ऐसे इंसान से दिल लगाया जिसको आपके दिल की कोई कद्र ही नहीं थी. आपको यह सवाल थी खाए जा रहा है कि आखिर वह क्यों आपको जलाने के लिए किसी दूसरे के साथ इश्क लड़ाने की ज़ुर्रत कर रहा हैं.


lafz sad shayari in hindi urdu

अपने लफ़्ज़ों को बहा दिए
हम अश्क ए सागर में..

नमी से उनको इकरार हुआ
चले गए तन्हा छोड़ कर हमे…

-Sagar

apne lafzon ko baha diye 
ham aashq e sagar mein..
nami se unko iqrar hua 
chale gaye tanha chhod kar hamen…



best sad shayari in hindi urdu english, thoughts, poetry

अपने लफ्ज़ को ऐसे
संजोया आज उसने, जैसे..

दिल को बेचीराख करने की
साजिश रची हो उसने..

-Vrushali

apne lafz ko aise 
sanjoyaa aaj usne, jaise..
dil ko bechirakh karne ki 
sajish rachi ho usne…


lafz sad shayari in hindi english | whatsapp facebook status

तेरे लफ्ज़ काटों से दिल
पर जख्म देने लगे हैं..

जाने क्यों वो हमारे लिए ना
होकर किसी और के होने का
एहसास दिलाने लगे हैं..

-Sanjay

tere lafz kanto se dil 
per jakhm dene lage hain..
jaane kyon vo hamare liye na 
ho kar kisi aur ke hone ka ehsaas dilane lage hain..

lafz-3-sad-shayari-alfajo-par-hindi-quotes-2
lafz-3-sad-shayari-alfajo-par-hindi-quotes-2


Lafz Shayari -5: Best Love Status in Hindi for Girlfriend
Click above link to listen more


दोस्तों, हमारी इन सैड शायरियों ने आपके टूटे दिल की दास्तां को आपके लफ्ज़ों में तब्दील कर दिया हो, तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताइएगा.

शायरी सुकून  इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

कुछ और दर्द भरी Quotes पढ़ने का मन हो रहा है, तो आप इस Sad Shayari कैटेगरी को पढ़ सकते हैं.

Lafz -2 Shayari

7 thoughts on “Lafz Shayari -3 अपने लफ़्ज़ों का गिन चुन कर उपयोग करोगे”

  1. वाह श्रद्धा जी
    बहोत ख़ूब लफ़्ज़ों में संजोई है आपने ये शायरियां
    Keep it up..

  2. Waah shraddha ji, aapki awaz ne sad shayari mai bhi utsah daal diya. Apka andaaz kaafi naya aur neerala hai.
    Keep it up

  3. *Shraddha*, you’re amazing, I barely take my ears off of your *recording*, I always *love your voice*.
    Script too written beautifuly.

Leave a Comment