khamoshi shayari : वैसे तो प्यार में दोनों प्रेमी एक दूसरे के khamoshi की वजह जानते हैं. लेकिन अगर आपको अपने दिलबर की khamoshi की वजह पता ना चले, तो आप प्यार में जरूर कोई गलती कर रहे हैं. क्योंकि आपकी दिलबर की khamoshi जानना, उसके दिल की सारे जज़्बात जानना भी एक तरह से प्यार ही होता है.
दोस्तों, सच कहा ना हमने? कभी कभी आपके दिल पर भी आपके दिलबर कि चुप्पी की वजह से खामोशी छा जाती है. आप तो बस इसी बात को सोच कर परेशान होते रहते हैं कि आपका मेहबूब न जाने किस बात से रूठ कर आपके साथी के दिल पर ये खामोशी छा गई.
मोहब्बत जुर्म हैं तो… सज़ा दो मुझे
Moeen
समझ कर एक सपना… भुला दो मुझे
खामोशीयों की मौत गवारा नहीं मुझे
समझ कर हरफ़े गलत… मिटा दो मुझे
mohabbat jurm hai to.. saja do mujhe
samjh kar ek sapna..bhula do mujhe
khamoshiyo ki maut gawara nhi mujhe
samjh kar harfe galt.. mita do mujhe
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन Khamoshi Shayari को Miss Shraddha Jain की प्यारी आवाज़ में सुनकर आप अपने दिलबर की खामोशी में डूब जायेंगे!
उसकी ख़ामोशी की दो ही वजह हो सकती, या तो वह चाहता है कि अपने होठों से बिना कुछ कहे आप सब कुछ समझ जाओ. या फिर वह आपसे किसी बात पर रूठ गया है और आपके मनाने का इंतजार कर रहा है. अगर वह आपके मनाने का ही इंतजार कर रहा है, तो आपको उसे जरूर मनाना चाहिए. क्योंकि शायद आपकी किस्मत आपको बस एक ही मौका दें.
तन्हा तन्हा ज़िंदगी का सफर लगता हैं
Moeen
घर मेरा खामोशी का मंज़र लगता हैं
वक्त ने मुझे खामोश कर दिया ऐसे
अब महफीलों से मुझे डर लगता हैं
tanha tanha jindgi ka safar lagta hai
ghar mera khamoshi ka manjar lagta hai
waqt ne mujhe khamosh kar diya aise
ab mahfilo se mujhe dar lagta hai
आपको अपने दिलबर के khamoshi दूर करने के ऐसे ही मौके मिलते रहे, इसलिए आपको उन पर हमेशा यूं ही प्यार बरसाते रहना होगा. अपने दिल के दर्द में उनसे बयां करते रहना होगा. ताकि उन्हें भी आप पर इसी तरह मोहब्बत बरसाने का और आपसे उनकी खामोशियां बयां करने का मौका मिलता रहें. और वह अपने दिल के अरमान आप से ही तो कह सकते हैं.
तेरी महफील से निकाले जाएँगे हम
Moeen
बरसों तुझे बहोत याद आएँगे हम
तेरी खामोशी रातों को जगाती हैं
उदास होगा मौसम जब चले जाएँगे हम
teri mahfil se nikale jayenge hum
barso tujhe bahot yaad aayenge hum
teri khamoshi raato ko jagati hai
udaas hoga mausam jab chale jayenge hum
उन्हें यह बातें और किसी को कहने में जो परेशानी होती है, जो दिक्कतें आती हैं, वो बातें आपसे कहने में और आपको सुनाने में उन्हें कोई भी परेशानी नहीं लगती. आपके साथ में बहुत महफूज और सुरक्षित महसूस करते हैं. यही बात आपकी उन पर कितनी चाहत है, यही बताती हैं. उनकी खामोशी भी आपके लिए किसी दर्द से कम नहीं होती. और आप अपने दिल का ये दर्द कम करना चाहते हैं.
उनकी खामोशी (khamoshi) ने जैसे आपकी तो नींद ही उड़ा दी है…
आप अपने दिलबर से सच्चा प्यार करने लगते हो, तो आपको भीड़ में भी तन्हाई का एहसास जरूर होगा. अक्सर लोगों से बात करते वक्त भी आपको अपने दिल की खामोशी सताती रहेगी. जब आपका दिलबर आपसे रूठ जाएगा या नाराज हो जाएगा, तो आपके आंखों की नींद तो मानो जैसे उड़ ही जाएगी.
रातों को तेरी याद ऐसे तड़पाती हैं
जैसे बहार खिज़ा* के गीत गाती हैं
मौसम की खामोशी देखी नहीं जाती अब
अब बहारों में तेरी कमी सताती हैं*खिज़ा : पतझड़
Moeen
raato ko teri yaad aise tadpati hai
jaise bahar khija ke geet gaati hai
mausam ki khamoshi dekhi nhi jaati ab
ab baharo me teri kami satati hai
उसके खामोशी की वजह से आपको नींद नहीं आएगी, लेकिन आपका दिल उसके लिए बस यही सदा देता रहेगा कि इस भीड़ भरी दुनिया की चहल-पहल में आखिर वो कैसे सो पाते होंगे? वो कैसे अकेले रह पाते हैं, इसका जवाब तो आपके पास बिल्कुल नहीं है. क्योंकि आपकी नींद तो जैसे उनकी खामोशी की वजह से ही आपसे रूठ गई है.
आपके लफ्ज़ उनकी नींद तो जरूर चुराते होंगे..
ये बात आपको याद होगी कि जब आप उनसे पहली बार मिले थे, तो उसे देखते ही पहली नजर में आपको प्यार हो गया था. आपका दिल बस उन पर ही तो आ गया था. इसलिए आप हमेशा बस उनसे से ही मोहब्बत करते आए हैं. बादमे जब कुछ और मुलाकातें हुई तो आपकी बातों ने, आपके अल्फाजों ने उनकी नींद उड़ा दी थी. आपका भी चैन मानो कहीं खो गया था.
ज़माने वालों अब मेरा ज़वाल* देखो
वक्त चल गया कैसी ये चाल देखो
चले आओ कभी खामोश रातों में
तड़पते अपने दिवाने का हाल देखो*ज़वाल : पतन
jamane walo ab mera jawal dekho
waqt chal gya kaisi ye chal dekho
chale aao kabhi khamoshi raato me
tadpate apne diwane ka haal dekho
आपका दिल बस बेचैनी में डूबा हुआ था. आपको एक उनके ख्यालों के सिवा कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था. लेकिन आपके साथी के जिस बात पर भी आप ने खामोशी जताई, उस खामोशी की वजह से आपके साथी को नींद नहीं लगी होगी, सच कहा ना दोस्तों?
आपका दर्द-ए-दिल उनकी खामोशी को सह नहीं पाता..
आपने जब भी अपने दिल की मोहब्बत को उनके सामने पेश करना चाहा, तो आपको एक अजब सी बेबसी हुई थी. आप उनके सामने जाते तो थे, लेकिन होठों से कोई भी बात कह ना पाये थे. आपकी घबराहट और खामोशी के कारण आपके दिल के जज्बात आप उनसे बयां ना कर पाए, इस बात का आपको बहुत गम है, है ना दोस्तों?
रोते हैं शब भर…रोने वाले
Moeen
चैन से सोते हैं…सोने वाले
ज़माने से नहीं करते कोई शिकवा
खामोश रहते हैं अब तुझे खोने वाले
rote hai shab bhar..rone wale
chain se sote hai..sone wale
jamane se nhi karte koi shikva
khamosh rahte hai ab tujhe khone wale
आपके दिल का दर्द तो आपसे यही दुआ मांग रहा था, बस यही एक जिद करता रहा, की आप अपने दिलबर को अपने दिल की दास्तां बता ही दें. उन्हें अपने हालातों से रूबरू करवा दे, ताकि उन्हें भी आपकी खामोशी का अंदाजा आ जाए. आपकी खामोशी कहती है कि आपके जज्बातों को यूं ही खामोशी से बयां नहीं कर पाएंगे.
आपको उन्हें अपनी खामोशी छोड़कर अपने दिल की बात बतानी ही पड़ेगी. ताकि उन्हें आपके दिल की हालात समझने में आसानी हो और वो आपसे कभी नाराज ना हो. आपको कभी नजरअंदाज ना करें.
तेरी महफील में खामोश खड़े हैं
Moeen
जिन्होंने ज़िंदगी में दुःख उठाए बड़े हैं
जो फिरता हैं गलीयों में फकीरों सा
खज़ाने उस के कदमों में पड़े हैं
teri mahfil me khamosh khade hai
jinhone jindgi me dukh uthaye bade hai
jo firta hai galiyon me fakiro saa
khajane us ke kadmo me pade hai
हम भी आपके दिल की इसी खामोशी को आपके दिलबर से बयां करने के लिए, आपके जख्मी दिल को मरहम लगाने के लिए कुछ बेशकीमती शायरियां लेकर आए हैं.
teri khamoshi shayari in hindi
कैसे सो पाते है वो
दुनिया की चहल पहल में..
हमे तो नींद नहीं आती
आपके ख़ामोशी में…
kaise so paate hain vo
duniya ki chahal pahal me
hamen to nind nahin aati
aapke khamoshi mein…
khamoshiyon par shayari hindi urdu
नींद उड़ाते होंगे
अल्फ़ाज़ हमारे
लेकिन ख़ामोशी हमारी
सोने नहीं देती होगी..
nind udate honge
alfaaz hamare..
lekin khamoshi hamari
sone nahin deti hogi…
khamosh jajbat par shayari
ख़ामोशी से जज़्बात
बयां नहीं कर पाते..
दर्द की जिद है कि
बेखबर को..खबर कर दे..!
khamoshi se jazbaat
baya nahin kar paate..
dard ki jid hai ki
bekhabar ko..
khabar kar de..!
इन Khamoshi Shayari -2 शायरियों को पढ़कर और सुनकर अगर आपके खामोश दिल के दर्द भी बोल उठे हो, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा दोस्तों.
ख़ामोशी शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Khamoshi Shayari -1: आपके दिल में दबी ख़ामोशी जगा देगी!
- Khamoshi Shayari -3 उनकी खामोशी ही आपकी आवाज बन जाएगी
- Khamoshi Shayari -4 उनकी खामोशी आपके दिल को चुभती रहेगी
- Khamoshi Shayari In Hindi -5: Maun Par Quotes
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
ख़ामोशी ने जो बयां किया…..लाजवाब