Doctor Shayari : अगर आप किसी doctor के पास जाएंगे तो वो आपको आप की बीमारी के बारे में कुछ सवाल करेगा. और आप जिस तरह से अपनी बीमारी की विशेषताएं बताएंगे, उसी तरह से वह doctor आपको कुछ गोलियां एवं दवाइयां देंगे. उनकी दवाइयां खाने के बाद ही आपको rahat का एहसास होता है.
लेकिन आपको पता नहीं होगा तो हम आपको यह बात भी बताना चाहते हैं कि ऐसे भी कई doctor होते हैं जो अपने jivan में अपने doctor पेशा को संभालते हुए कई दूसरे काम भी करते हैं. इन्हीं में से हमारी shayari sukun के ग्रुप में doctor के तौर पर हमारे अजीज मित्र हैं.
बर्ताव हमेशा डॉक्टर अच्छा
Santosh
रखते हैं, हर एक इंसान से..
दवाइयों से ज्यादा इलाज
करते हैं, वो अपनी मुस्कान से..
bartav humesha doctor accha
rakhte hai..har ek insan se..
davaiyyo se jyada ilaaj
karte hai..wo apne muskan se..
शायरी सुनने के लिए
✤ Player लोड होने दें ✤
इन Motivational Doctor Shayari को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर कोई भी मरीज अपने डॉक्टर का शुक्रिया अदा करना चाहेगा!
उनका नाम डॉ. रुपेश कुमार चांदोरे सर है. वैसे से तो उनकी कई बातों में रुचि है. उदाहरण के तौर पर हम आपको बताना चाहते हैं कि वे SOFTWARE और IT FIELD में भी बहुत ज्यादा रुचि रखते है. और साथ ही वह अपने jivan में rahat दिलाने वाली और sukun भरी शायरियां लिखने में भी बहुत रुचि रखते हैं.
ना कभी करें किसी से बैर और
Santosh
ना ही दोस्त होते हैं किसी भवन के..
दिखावा ना करने वाले डॉक्टर ही
सच्चे हीरो होते वास्तविक जीवन के..
na kabhi kare kisi se bair aur
na hi dost hote hai kisi bhavan ke..
dikhava na karne wale doctor hi
sacche hero hote vastvik jivan ke..
आज की ये एक से बढ़कर एक नायाब शायरियों की पेशकश, उन्हीं की sukun भरी शायरियां लिखने की रुचि का ही उदाहरण कह सकते हैं. हम आपके लिए उन्हीं की पसंदीदा motivational shayari लेकर आपके सामने आज हाजिर हुए हैं. हमें यकीन है कि हमारा आज का यह प्रयास आपको बहुत पसंद आएगा.
और आप भी shayari sukun की इन प्रेरणादायक शायरियों से कुछ motivational बातें सीखते हुए और उन्हें अपने jivan में लागू करते हुए rahat का अहसास जरूर कर सकेंगे.
डॉक्टर की सलाह की
Santosh
कीमत जरूर जानना..
दी हुई नसीहत उनकी
तुम जरूर मानना..
doctor ki salah ki
kimat jarur janna
di huyi nasihat unki
tum jarur manna
Doctor Shayari बीमारी में दवाइयां और शायरियां दोनों काम करती है…
जिस कदर कोई doctor अपने मरीज की बीमारी पर इलाज करते हुए उसे पूरी तरह से ठीक करता है. कुछ उसी तरह से उस doctor की जीवन में motivational shayari भी उसे किसी भी दुख और दर्द से rahat देने का काम करती है. अगर वह अपने काम में किसी भी तरह का sukun और rahat पाने में असमर्थ रहा तब हमारी यह motivational shayari उसे उसके जीवन में बहुत ज्यादा कारगर साबित होती दिखाई देती है.
Doctor Shayari Image -1
और तब वह doctor उस मरीज का इलाज करते हुए यह बात सोच सकता है कि जिस कदर वह उस मरीज को sukun देते हुए इलाज करता है. कुछ उस कदर ही उसके jivan में भी यह motivational shayari rahat और sukun देने में बहुत ज्यादा कामयाब हो सकती है. उनके jivan में उन्होंने बस दवाइयों के अलावा और किसी चीज को ज्यादा sukun से देखा भी नहीं होता है और समझा भी नहीं होता है.
कोई देवता ही रूप में उनके प्रकट हो
Santosh
यही होता है प्रतीत..
एक डॉक्टर ही होता है हमेशा अपने
मरीजों के लिए चिंतित..
koi devta hi rup me unke prakat ho
yahi hota hai pratit
ek doctor hi hota hai humesha apne
marijo ke liye chintit
लेकिन ऐसे भी कई doctor होते हैं जो अपने jivan में motivational shayari को सुनते हुए sukun की सांस लेने का एहसास करते हैं. तब उनकी jivan में दवाइयों के साथ-साथ शायरियां भी rahat और sukun दिलाने का काम करती है.
Doctor Shayri मोटिवेशनल शायरी से ही सही लेकिन मरीजों को सुकून दिलाना चाहता हूं…
कोई भी doctor अपने मरीज की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता है. फिर चाहे वह उस मरीज को अपने हाथों से कोई अच्छी सी दवाइयां खिलाकर या फिर कोई इंजेक्शन लगवा कर उस पर इलाज करता है. और अगर जरूरत पड़े तो वह उस मरीज को सलाइन लगवा कर भी ठीक करवाने की पूरी तरह से कोशिश करता है.
Rahat -1: ये Love Shayari आपके दिल को जरूर राहत पहुंचाएगी!
और कुछ इसी तरह का काम हर एक डॉक्टर अपने jivan में निरंतर रूप से खुद की rahat के लिए भी करता रहता है. ताकि वह खुद के दिन को और मरीजों के घर वालों को भी sukun दिला सकें. जब भी वह खुद इन motivational shayri से अपने दिल को sukun दिलाने की कोशिश करता है.
होता है रोगों से खतरा कई बार
Santosh
जान को उसकी, वह जानता है..
परवाह ना करें फिर भी ऐसे
डॉक्टर को एक सलाम तो बनता है..
hota hai rogo se khatra kai baar
jaan ko uski wah jaanta hai
parvah na kare fir bhi aise
doctor ko ek salam to banta hai
ठीक उसी तरह से कभी-कभी वह यह बात सोचता है कि अगर वह अपने मरीजों को भी दवाइयों के साथ-साथ चंद motivational shayari सुना दे. अगर वह अपने मरीजों को इन motivational shayari से कुछ rahat और sukun दे सका तो शायद उनके jivan में भी sukun भरे पल उन्हें लौटा सकता है.
Dua -1: Sad Shayari सुनकर टूटे हुए दिल से बस दुआएं ही निकलेगी
Doctor Shayari इलाज के साथ-साथ यह शायरियां मरीज को जरूर सुकून दिलाएगी..
कोई भी डॉक्टर चाहे किसी भी तरह का मरीज हो उस पर तहे दिल से और अपनी jivan की सारी पढ़ाई को दांव पर लगाकर इलाज करता है. हरदम उसकी बस यही एक तमन्ना रहती है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन उसका मरीज सुकून और rahat भरा जीवन जिए.
दिल के सच्चे होते मन की
Santosh
उनमें परिपक्वता होती है..
किसी भी मरीज के लिए तो
डॉक्टर जैसे देवता ही होते हैं..
dil ke sacche hote hai man ki
unme paripakwata hoti hai
kisi bhi marij ke liye to
doctor jaise devta hi hote hai
उस इंसान को किसी भी तरह का कोई दर्द और कोई बीमारी कभी ना सताए. लेकिन यह बात तो हर कोई जानता है कि परिस्थिति की विडंबना ही उस डॉक्टर को jivan सिखाती है. क्योंकि यह बात तो आप ही जानते हैं कि कोई भी इंसान अगर बीमार हो तभी तो वह डॉक्टर के पास जाता है.
rahat -2: Love Shayari सुनकर आप जरूर राहत भरा महसूस करेंगे!
और तभी वह डॉक्टर उसके परिवार का पालन पोषण कर सकता है. लेकिन फिर भी इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए भी वह उस मरीज के jivan में हमेशा rahat और सुकून ही दिलाना चाहता है. और इसी वजह से उसे फिर चाहे किसी मरीज का इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफी के साथ ही कोई इलाज क्यों ना करना पड़े.
डॉक्टर की वजह से ही हर बीमारी का
Santosh
इलाज मुमकिन होता है..
इसीलिए तो बातों पर उनकी हमें
हर वक्त यकीन होता है..
doctor ki wajah se hi har bimari ka
ilaj mumkin hota hai
isiliye to bato par unki hume
har wakt yakin hota hai
लेकिन वह अपने jivan में उसके कार्य के बात से कभी पीछे नहीं हटता है. लेकिन आजकल आज की हमारी यह motivational shayari भी शायद उस डॉक्टर के और उस मरीज के jivan में जैसे rahat के कुछ पल जरूर लेकर आएगी इसका हमें यकीन है.
doctor shayari in hindi english
जीवन में मेरे शायरियों का
असर कुछ ऐसे हो रहा है..
दवाई के साथ शायरियों से
दर्द का मुफ्त इलाज हो रहा है..
jivan mein mere shayariyon ka
asar kuch aise ho raha hai..
dawai ke sath shayarion se
dard ka muft ilaaj ho raha hai…
best motivational doctor shayari quotes thoughts in urdu english
दवाई देकर मरीजों को
राहत दिलाना चाहता हूं..
चुनिंदा शायरियां सुनाकर
सुकून दिलाने की सोच रहा हूं…
dawai dekar marijon ko
rahat dilana chahta hun..
chuninda shayariyan suna kar
sukun dilane ki soch raha hun…
top doctor shayari in english hindi quotes thoughts lyrics
पहले करता था मैं
मरीज की इलेक्ट्रो कार्डियोग्रफी..
अब मरीजों को ठीक करने में
मेरे सुकून के लफ्ज़ ही काफी..
pahle karta tha mai
mareez ki electrocardiography..
ab marijon ko theek karne me
mere sukun ke lafz hi kaafi…
Doctor Shayari Image -2
हमारी इन मोटिवेशनल doctor shayari को सुनकर आकर आपके दिल में भी अपनी फैमिली डॉक्टर के लिए सुकून और इज्जत की भावना आ गई हो, तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए जरूर बताएं. doctor shayari
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
मोटिवेशनल शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Motivational Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Very nice ????
व्वाह, एकदम हटके कन्सेप्ट..
डॉक्टर्स पर शायरी.. व्वाह.. They deserve it..
??????
बहोत बढीया पेशकष वृषालीजी …
??????
“Electro Cardiography..” ??????????