Agar aap apne sathi se naraz ho tab aapka man udaas hota hai aur aapko tab apne man ki baat ko bahar nikalne ke liye Berukhi Shayari chahiye hoti hai. Aise dard bhare haalaton ko yin बेरुखी शायरी ke jariye apne man ka dukh halkaa kijiye.
बेरुखी अर्थात किसी बात को लेकर मन की असंतुष्टी, नाराजगी या उदासीनता. आपका दिल उनसे बहुत नाराज है. और आपका दिलबर आपकी इस बेरुखी की वजह भी जानता है. उसे पता है कि आप की बेरुखी की वजह वह खुद है. क्योंकि आपने तो उनसे, अपने दिलो जान से प्यार किया था.
Sad Berukhi Shayari
आप उन पर जितना प्यार लुटाते थे, वह तो शायद उस प्यार के इंतिहान ही ले रहे हो. उन्होंने आपकी चाहत को ठुकराया. आपके दिल को तोड़ दिया और आपके प्यार को उन्होंने आपकी बेरुखी में तब्दील कर दिया. अब तो आप उनसे हरदम बस यही सवाल पूछते रहते हो की आखिर आपके हाथों से ऐसी कौन सी बड़ी भूल हो गई थी. जिसकी सजा आपका दिलबर आपको हर वक्त दे रहा है. आपने ऐसी कौन सी गलती कर दी थी, जिसके लिए आपको यह बेरुखी सता रही है. आपके दिल पर यह उदासी हर वक्त छाई हुई रहती है.
हमारी चाहत को आपने
हमारी बेरुखी बना दी..
क्या भूल थी हमारी
जो आपने यह सजा दे दी...
hamari chahat ko aapne
hamari berukhi bana di..
kya bhul thi hamari
jo aapne yeh saja de di…
हमारा खामोश रहना आपको पसंद आ गया.. शायद आपकी मोहब्बत हमारी बेरुखी से थी..
hamara khamosh rahana
aapko pasand aa gaya..
shayad aapki mohabbat
hamari berukhi se thi..
Teri Berukhi Shayari in Hindi
अब तो आपके बेरुखी की जैसे कोई हद ही ना रही हो. जो आपकी नजर के सामने ही है. लेकिन उनसे बात करने का आपका जरा भी मन नहीं करता. उनसे नजर तक मिलाने में अब आपको दिलचस्पी नहीं है. आप उन्हें जितना हो सके भुलाना चाहते हो. उनसे दूर रहना चाहते हो. और ये सब बातें आपके दिल की हद से बढ़ी हुई बेरुखी को बयां करती है.
हमारी बेरुखी अब
इस कदर बढ़ गई है..
तुमसे बात तो मुमकिन है
पर हम कोशिश नहीं करना चाहते...
hamari berukhi ab
is kadar badh gayi hai..
tumse baat to mumkin hai
per ham koshish
nahin karna chahte..
हमें खामोश कर गई
आपकी बेरुखी..
अब तो अल्फाज भी
खामोशी में तब्दील हो गए…
hame khamosh kar gai
aapki berukhi..
ab to alfaaz bhi
khamoshi mein
tabdil ho gaye…
Berukhi Shayari Image
एक आप ही थे, जो अपने दिल की सारी हदों को भुला कर उनसे प्यार करते थे. उन पर अपनी जान वार देना चाहते थे. उनकी खामोश और नादानी भरी अदाओं से बेतहाशा मोहब्बत करते थे. लेकिन हाय! आपके दिल पर यह कैसी बेरुखी छा गई, जो आपका दिलबर ही आपसे बेवफा निकला.
चाहते थे हम आपके अल्फाज बनना..
पर आपने तो हमारी बेरुखी चुन ली
chahte the ham aapke alfaaz banana..
per aapane to hamari berukhi chun li..
हमें लगा आपको मोहब्बत है हमारी बातों से.. पर आपकी चाह हमारी बेरुखी थी…
hamen laga aapko mohabbat
hai hamari baton se..
per aapki chah
hamari berukhi thi..
Conclusion on Berukhi Shayari
हमारी दर्द भरी बेरुखी शायरी को सुनकर अगर आपके दिल की बेरुखी दूर हो गई हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हो हमें जरूर बताइएगा दोस्तों! अगर आपका दिल बहुत उदास है तो आप इस अपसेट शायरी पोस्ट को विजिट करके उसकी शायरियां भी पढ़ सकते है, और सोशल मीडिया, जैसे के फेसबुक पर अपने दिल का दर्द जाहिर कर सकते है. फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Likeजरूर करें.
Nice sakshi and congratulations to first attempt ss
Thanks
बहुत अच्छी आवाज है और साथ ही हिंदी शब्दों के उच्चारण का लहजा बहुत अच्छा है। आप की पहली रिकॉर्डिंग बहुत अच्छी रही।
Very nice sakshi and congratulations in first attempt you done good.
वाह साक्षी जी,
आपकी आवाज में एक दर्द भरी मासूमियत है!
Too good
I liked your voice and shayari’s both.
Wahh Sakshi ji.. bahut khub apki avaj me berukhi bhari shayari sun KR vakayi me hamare Dil ki berukhi Kam ho gai … Thanks for You presented this painful shayari for us .. thanks again