Raat Shayari: आपका दिलबर जब से आपसे रूठ कर चला गया है, तो आपके raat की नींद जैसे वह अपने साथ लेकर गया है. वह जब आपसे अपने दिलो जान से प्यार करता था, तो आपकी raat के ख्वाबों में भी तो वही आता था. लेकिन आजकल तो जैसे आपके रात की नींद ही उड़ चुकी है.
अब वह आपको दिन के उजालों में और रात के खयालों में भी सताता रहता है. एक उसके सिवा इस दुनिया में आपको और किसी का सहारा नहीं था. लेकिन जब से वह आपको तन्हा छोड़कर चला गया है, तो आप का वो सहारा भी जैसे टूट चुका है.
इस ढलती रात की, चांद दुहाई देगा,
सपनों में बस एक वही चेहरा नज़र आएगा..
जानता हूं कि इश्क है यह कोई मजाक नहीं,
क्योंकि एक बूंद भी अश्क गिरा तो जरूर आवाज करेगा..
is dhalti raat ki, chand duhaai dega,
sapnon mein bus ek vahi chehra nazar aaega..
jaanta hun ki ishq hai yah koi majak nahin,
kyunki ek boond bhi ashq gira to jarur awaaz karega…

अब तो आपको बस रात में बिस्तर पर लेटे हुए एक तकिए का ही सहारा है, जो आपको सोते हुए आपके यार के ख्वाबों में भी साथ देता है. और रोते हुए आंखों के आंसुओं को भी रात में झेल लेता है. अब तो आप उन्हें बस अपने सपनों में देखते रहते हो.
♫ player लोड होने दें ♫
आप उनकी बारिश में भीगती हुई पहली रात की मुलाकात, उनकी भीगी हुई चुनरी और उनकी छनकती हुई पायल को ही याद करते रहते हो. उन्हें इस तरह अपने सपनों में देखने के अलावा आपके पास और कोई रास्ता ही नहीं बचा है.
ये रात तो यूं ही ढल जाएगी,
और शमा भी ऐसे ही पिघल जाएगी..
हो सकें तो संभाल लेना दिल को,
वरना दिल के जख्मों को वो ताज़ा कर जाएगी..
yeh raat to yun hi dhal jayegi
aur shama bhi aise hi pighal jayegi..
ho sake to sambhal lena dil ko,
varna dil ke zakhmon ko vo taaja kar jayegi…
एक वक्त था जब आप उनके प्यार में कुछ इस कदर डूब चुके थे कि वह आपकी दिन का ख्याल थे और रात की नींद भी बन चुके थे. आपके रात के ख्वाबों में भी उनका आना-जाना हरदम लगा हुआ रहता था. आपकी चंद दिनों पहले ही मुलाकात हुई थी. और उसी मुलाकात में आप उनको अपना दिल दे बैठे थे.

Raat Shayari: आपके साथ बारिश में ना भीगने की सजा, रात में मेरा तकिया भुगत रहा है..
लेकिन समय बदल गया. एक पल में आपको अपना दिल और अपनी जान समझने वाले आज आप से नफरत करते हैं. वह आपको उनकी यादों में भी आने से मना करते हैं. लेकिन आप तो आज भी बस उनकी ही चाहत में खोना चाहते हो. और बार-बार बस रात के सपनों में भी यही देखते रहते हो कि काश उनके साथ आप बारिश में एक बार भीग सकते.
आपकी ये चाहत भरी नजर मुझे
आपके प्यार में मजबूर कर रही है..
लेकिन शिकवा यही है जिंदगी से की,
ये रात तो अब भी तनहा गुजर रही है..
aapki ye chahat bhari nazar mujhe,
aapke pyar mein majbur kar rahi hai..
lekin shikva yahi hai jindagi se ki,
ye raat to ab bhi tanha gujar rahi hai…
काश आप उनके साथ कुछ पल बिता सकते तो कितना अच्छा होता. लेकिन उनका साथ छोड़कर चले जाने से अब आप फिर से अपनी ही महफिल में अकेले रह चुके हो. इसलिए अब आप का एक ही साथी है और वह है रात में आपके आंसुओं में भीगता हुआ आपका तकिया.

आप बस अपने दिल से अब यही कहते रहते हो कि उनके साथ बारिश में भीगना मुमकिन ना सही, लेकिन उनकी यादों में अब आपका तकिया ही आंसुओं की बारिश में भीगता रहता है.
आपकी बातों ने हमारे दिन की शुरवात हो गई.. दिन हमारा ना ढल पाया आपकी रात बेचैनी में बित गई..
aapki baato ne humare
din ki shurvat ho gyi
din humara na dhal paya
aapki raat bechaino bit gyi
आपकी यादें, रात में भी बेचैन कर देती है..
जब से आप का दिलबर आपके दिल पर नफरत के बाण चलाकर आपकी जिंदगी से रुखसत हो गया है, तब से जैसे आपको आपका अकेलापन खाए जा रहा है. आप को अब ना खाने पीने में और ना सोने में कोई दिलचस्पी रही है. और ना ही आपके दिल को कहीं चैन मिल रहा है.
♫ player लोड होने दें ♫
दिन भर आपके दिल को कुछ भी करार नहीं है. लेकिन अब तो रात की नींद भी आपके जैसे रुसवा हो गई है. अब तो बस उनको ही याद करने के अलावा आपको और कोई काम नहीं सूझ रहा है.
रात को तेरे पायलों की छम छम सुन, दिल मेरा धड़क उठा.. अब तो तुझे मिले बिना मैंने नींद का रास्ता रोक रखा..
raat ko tere payalon ki
cham cham sun,
ab to tujhe mile bina maine
nind ka rasta rok rakha..
और आप उनकी यादों में खोए हुए बस अपने दिल से ही दुआ कर रहे हो कि न जाने अब उनके आपको ऐसे बीच रास्ते में ही छोड़ कर जाने के बाद यह सुनी सुनी हुई रातें किस तरह से कटेगी. और न जाने किस तरह से अब आप जी सकोगे. क्योंकि आपको तो उनके साथ जीने की एक तरह से आदत ही हो चुकी थी.
दिन तो जैसे तैसे कट जाएगा, लेकिन रात कैसे ढल जाए..
उनकी याद में ही अब आपका हर दिन कट रहे हैं. आपको तो अब ऐसा लग रहा है कि जैसे आपकी रातें भी लंबी हो चुकी हैं. आपको अपने दिलबर पर पूरा यकीन था कि वह अगर साथ में होता, तो आपकी जिंदगी यूं ही हंसते हंसते कट जाती. लेकिन आपके उनके साथ ना होने से आपके जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ने वाला है.
तेरे साथ होने का नशा रात पर इस कदर छाया रहे.. कि ये फिजा भी तेरे आने से महकती रहे...
tere sath hone ka nasha
raat par is kadar chhaya rahe..
ki yah fiza bhi tere
aane se mehakti rahe..

आपको इस बात की खबर हो चुकी है कि अब आपके दिन के हर एक पल तो जैसे तैसे कट जाएंगे. दिन भर आप अपने दिल को कहीं पर भी यूं ही बहला लोगे. लेकिन रात का क्या? रात को तो जब भी आप बिस्तर पर सोने के लिए जाते हो, तो आपको उनकी याद ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता.
♫ player लोड होने दें ♫
और उसी में यह चांद भी आपके दिल को और छोटा करता है. क्योंकि जबकि रात को चांद निकलता है, तो वह अकेला नहीं होता. वो अपने साथ अपनी संगिनी, अपनी चांदनी को लेकर ही तो निकलता है. और आपको ऐसा लगता है, जैसे वो उजाला देने नहीं बल्कि आपके दिल को और जलाने के लिए निकला है. उसे देख कर तो आपका दिल और भी रोता है.
अचानक से खुल जाती है रात में मेरी आंखें.. कम से कम ख्वाबों में तो यूं इतराया ना करो...
achanak se khul jaati hai
raat mein meri aankhen..
kam se kam khwabon me to
yu itraya na karo..
latest hindi shayari collection Raat shayari
तेरे साथ बारिश में
भीगकर कितना मजा आता..
लेकिन अब तो मैं रात भर बस
आंसूओं में भीगता रहता..
tere sath barish mein
bheeg kar kitna maja aata..
lekin ab to main raat bhar bas
aansuon mein bheegta rahata..

सोने नहीं देती है
इत्मीनान से आपकी याद,
ख़ुदा जाने अब कैसे
कटेगी मेरी ये रात..?
sone nahin deti hai
itminaan se aapki yad,
khuda jaane ab kaise
kategi meri ye raat..?
दिन में यूं लम्हों का गुजर जाना
मैं बर्दाश्त कर भी लेता..
पर ये चांद का, रात को चांदनी
संग आना देख, दिल बहुत रोता…
din me yun lamhon ka gujar jana
mai bardasht kar bhi leta..
par ye chand ka, raat ko chandni
sang aana dekh, dil bahut rota..

अगर हमारी है दर्द से भरपूर शायरियां सुनकर अगर आपकी भी रातें दिलबर की याद में खो गई हो, तो नीचे comment box में comment करते हुए हैं जरूर बताना दोस्तों.
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
Shraddha, Your voice is like a rain after consecutive dry days!!
Amazing one well said… Din to dhal jata hai bas raatein nhi katati asani se ☺ felt tht amazingly written n presented
Well said… Soothing
श्रद्धा जी,
आपकी आवाज़ में इन दर्द भरी शायरियों को सुनकर काफ़ी राहत महसूस हुई..
बहोत खूब
Excellent shraddha keep it up
आजकी शायरियों में बहोत दर्द है सुनते सुनते बीवी की याद आ गयी….इन दर्द भरी शायरियों को अपनी आवाज में सम्बद्ध करने के लिए बहोत शुक्रिया श्रद्धा जी
Very soothing n nice voice n well said shayaris