Shayari On Maut : कई बार हम जिंदगी जीने की ओढ़ और ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में सच्चाईयों को भूल जाते हैं. इसी तरह की एक सच्चाई होती है मौ त! दोस्तों हम चाहे जिंदगी में कुछ भी हासिल क्यों ना करें. या फिर किसी भी तरह कि अपने दिल की चाहत को पूरा क्यों ना करें.
लेकिन हमें अपने मौ त की सच्चाई को कभी भी भूलना नहीं चाहिए. और यह ऐसी सच्चाई होती है जिसे आज तक कोई ना टाल पाया है. और ना ही किसी के कहने से या ना आने से यह कभी रुक पाई है. आज की Shayari On Maut लिखने का उद्देश्य यही है कि आपको जिंदगी और मौ त की बातों से रूबरू किया जाए. और साथ ही आप अपनी जिंदगी कुछ इस तरह से जी सके. ताकि Kisi Ke Chale Jane Ka Gam भी उसके नाम कमाने से कभी ज्यादा ना लगे.
और यह बात ही ऐसी होती है, जो हमें दौलत और शोहरत से ज्यादा कमानी पड़ती है. लेकिन वहीं अगर नाम गवाने की बात आए. तो हम कई बार देखते हैं कि चंद पलों में भी किसी का नाम खाक में मिल सकता है. इसी वजह से हमें अपनी जिंदगी में हमेशा सभी के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए नाम कमाना चाहिए. और सभी लोगों की दुआएं साथ लेकर ही हमें इस जहां को अलविदा कहना चाहिए. तो आइए इसी ख्याल पर लिखी हुई चंद मौत शायरी की पेशकश को पढ़ें और सुने!
Table of Content
- Maut Shayari In Hindi – मौत शायरी इन हिंदी
- Maut Shayari 2 Lines
- Maut Shayari In English – मौत शायरी इन इंग्लिश
- Maut Shayari – मौत शायरी
- Shayari On Maut – शायरी ऑन मौत
- Conclusion
Maut Shayari In Hindi – मौत शायरी इन हिंदी
1) थक चुका हूं लड़ते लड़ते जिंदगी.. मौ त को नजदीक आना चाहिए.. -Aniket Sagar
thak chuka hu ladte ladte zindagi..
mau t ko nazdik ana chahiye…
2) नाम तेरे लिख दूं जिंदगी मुझे शौक नहीं जीने का.. हमें तो मौ त प्यारी है बस उसी में मशगूल हो जाऊं.. -Aniket Sagar
naam tere likh doon zindagi
mujhe shauk nahi jeene ka..
hame to mau t pyari hai bas
usi main mashgool ho jau…
Maut Shayari In Hindi की मदद से हमें अपनी जिंदगी को नया दृष्टिकोण मिल सकता है. क्योंकि जब तक कोई इंसान अपने मन की ख्वाहिशों को पूरा नहीं करता है. तब तक उसके मन में इस जहां को छोड़ जाने का ख्याल भी नहीं आता है.
Maut Shayari 2 Lines – मौत शायरी2 लाइन्स
3) देश की रक्षा करता रहूं मुझे ना खौफ सामना करना पड़े मुझे भले ही आएं मौ त.. -Aniket Sagar
desh ki raksha karta rahoo mujhe na khauf..
samna karna pade mujhe bhale hi aye mau t…
4) जो आया उसे जाना है यह दस्तूर है.. मौ त आ जाएं तो किस का कुसूर है.. -Aniket Sagar
jo aaya use jana hai yeh dastoor hai
mau t aa jaye to kis ka kasoor hai…
Maut Shayari की मदद से हमें अपने किसी भी अधूरी ख्वाइश का सिला याद रखना चाहिए. लेकिन अगर हमारे जिंदगी की उन ख्वाहिशों को पूरा करते हुए अगर हमें मौ त आ जाए. तो इसमें किसी की भी कोई गलती नहीं होती है. इस बात को हमें पूरी तरह से समझ लेना चाहिए.
Maut Shayari In English – मौत शायरी इन इंग्लिश
5) कितनी मेहरबान है मुझपे देखो ना ये मौ त भी, तकलीफें मेरी देखकर मुझको जिंदगी से ही रिहा कर दिया.. -Aniket Sagar
kitni mehrban hai mujh pe
dekho na ye mau t bhi,
taklifen meri dekh kar mujhko
zindagi se hi rihaa kar diya…
6) इंतजार रहता है अब हमें एक सिर्फ मौ त का.. वादा जो किया था उन्होंने ला श पर आने का..
intezar rahata hai ab hamen
ek sirf mau t ka..
vada jo kiya tha unhone
la sh per aane ka..
Maut Shayari In English की मदद से धोखा आया हुआ आशिक अपने यार के वादों को याद करना चाहता है. क्योंकि उसके महबूब ने उसे आखिरी समय पर मिलने की कसम दी थी. और उसकी कसम को शायद वह दिलबर पूरा करेगा. अब यही आखरी ख्वाहिश आशिक अपने मन में लिए उसकी राह पक रहा है.
Maut Shayari – मौत शायरी
7) छूने की चाहे लाख करो कोशिश, किसी के हाथ ना आएगी.. वह मौ त ही सच्चाई होती है यारों, जो सब को साथ ले जाएगी..
chhune ki chahe lakh karo koshish
kisi ke hath na aaegi..
vah mau t hi sacchai hoti hai yaaron
jo sabko sath le jayegi..
8) उम्र भर तो किसी ने ना पूछी वजह जीने की.. ला श पर गुफ्तगू करने लगे लोग मेरे मरने की..
umra bhar to kisi ne na
puchi vajah jeene ki..
la sh per guftagu karne
lage log mere marne ki..
Maut Shayari 2 Lines के साथ अपनी जिंदगी के अधूरे सपने याद करोगे. क्योंकि अपने मौ त से जो कोई बेखबर सा होता है. वह अपनी जिंदगी तहे दिल से कभी जी नहीं पाता है. और इसके विपरीत अगर हम अपने मौ त की सच्चाई को जान ले. तो हर आने वाला पल हम तहे दिल से जरूर जी पाएंगे.
Shayari On Maut – शायरी ऑन मौत
9) ए मेरी मौ त, अब तो निकाह करना चाहता हूं सिर्फ तुझसे.. क्या करूंगा मैं जी कर, छीन लिया है सब जिंदगी ने मुझसे..
aye meri mau t, ab to nikah
karna chahta hun sirf tujhse..
kya karunga main ji kar, chhin
liya hai sab jindagi ne mujhse..
10) नहीं जानता हूं मैं मेरी मौ त का सिला क्या होगा.. यकीन इतना है कि तेरी बेवफाई से भला ही होगा..
nahin jaanta hun mai meri
mau t ka sila kya hoga..
yakin itna hai ki teri
bewafai se bhala hi hoga..
Shayari On Maut को सुनकर जैसे इस बात में आशिक की दिल की सच्चाई ही नजर आती है. क्योंकि जिस तरह से उसके दिलबर ने उसे प्यार की चाह से अनजान और बेखबर रखा. अब वह मौ त के साथ अपनी जिंदगी का आखरी त्योहार ही मनाना चाहता है.
Conclusion
Kisi Ke Chale Jane Ka Gam हमें अपनी जिंदगी में बहुत सताता है. क्योंकि जाने वाला इंसान हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है. और हमने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे पल उसी इंसान के साथ बिताए होते है. लेकिन अब उसके जाने से हमारे जिंदगी में वह कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी.
हमारी इन Shayari On Maut -2 को सुनकर अगर आप भी अपनी जिंदगी बेहतर ढंग से जीने के बारे में सोच रहे हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
मौ त शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Maut Shayari -1: Death Quotes In Hindi With Images
- Maut Shayari In English -3: Life Is Too Short
- Maut Shayari In Hindi -4: Zindagi Ka Sabaq Quotes
- Maut Ki Shayari -5: Dard Bhare Sad Death SMS
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.