Dua Shayari : दोस्तो दुआओं में बहुत ताकत होती है. हम अपनों के लिए अक्सर दुआ मांगते हैं. आज की हमारी Dua Shayari आपको दुआ मांगने की सलाह देगी. दुआ में हम अपनों को मांगते हैं. अपनों की खुशियां मांगते हैं. हम उनकी सलामती की दुआ मांगते हैं.
दुआ हम खुद के लिए कम और अपनों के लिए ज्यादा मानते हैं. मेरे ख्याल से दुआ में खुद के लिए कुछ नहीं मांगना चाहिए. क्योंकि खुदा जो हमें देता है वो उसकी मर्जी होती है, और उसकी मर्जी से जो हमें मिलता है वह हमारे लिए अच्छा ही होता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
दुआओं पर लिखी गयी इन शायरियों को Vinita Khurana इनकी आवाज़ में सुनकर आप किसीको दुआ में याद रखना चाहेंगे!
हम दुआ में उसे कुछ ऐसा मांग लेते हैं जो शायद हमारे लिए अच्छा नहीं होता. फिर उम्र भर हमें पछतावा करना पड़ता है. हमारे मां-बाप हमेशा हमारे लिए दुआ मांगते हैं. हमारी आज की Dua Shayari दूसरों के लिए दुआ मांगना सिखाएगी.
Dua Shayari
दुआओं से हिलती हैं अर्श की ज़ंजीर
बदल जाती हैं पल में बिगड़ी तकदीर
मुकद्दर लिखा जा चूका सब का मगर
बदलती हैं दुआओं से अकसर ये तहरीर**तहरीर : लिखावट या लिखा हुआ
Moeen
Duaon se hilti hai arsh ki janjeer
Badal jaati hai pal mein bigadi takdeer
Mukaddar likha ja chuka sab ka Magar
Badalti hai duaonse akasar ye Tahirir
Dua Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों जैसा कि मैंने कहा है दुआ में बहुत ज्यादा ताकत होती है. जो किसी की तकदीर बदल सकती है. किसी की बिगड़ी हुई सूरत बदल सकती है. किसी की जिंदगी बदल सकती है.
Dua Shayari Image -2
किसी के लिए दुआ करना बहुत अच्छी बात होती है. हमारी दुआ से अगर किसी का भला होता हो तो हमें दुआ जरूर करनी चाहिए. दुआ करने से उस पर जो संकट आया है वह टल सकता है.
मिलता हैं अब वो अजनबी की तरह
Moeen
चाहा था जिसे कभी ज़िंदगी की तरह
कभी दुआओं में माँगा उसे रातों को
कभी देखा किया उसे बंदगी की तरह
Milta hai ab wo ajnabi ki tarah
Chaha tha jise kabhi jindagi ki tarah
Kabhi duaon mein Manga use raaton ko
Kabhi dekha Kiya use bandagi ki tarah
दोस्तों Dua Shayari Urdu की मदत से आप समझोगे की, जिसे हम दुआओं में मांगते हैं वह हमारा सबसे करीबी होता है. हम कभी उस इंसान से बिछड़ना नहीं चाहते. दुआओं में उसकी सलामती चाहते हैं. उसका साथ चाहते है. उसकी खुशियां हमारे लिए सबसे ज्यादा अहम होती है.
लेकिन जब वह इंसान हमसे किसी अजनबी की तरह पेश आने लगता है तो हमारा दिल टूट जाता है. हमें दुख होता है कि हमने ऐसे इंसान को दुआओं में मांगा जो हमारा होना ही नहीं चाहता था.
Dua Shayari Urdu
बंद मेरे इश्क की किताब रहने दे
Moeen
अलविदा ऐ ज़िंदगी अपना हिसाब रहने दे
चाहत हो मिलने की तो दुआ करना
लबों पर सवाल निगाहों में जवाब रहने दे
Bande mere Ishq ki kitab Rahane de
Alvida aye jindagi apna hisab Rahane de
Chahat Ho milane ki to dua karna
Labon per sawal nigahon mein jawab Rahane de
दोस्तों हर आशिक को अपने महबूब से मिलने की चाहत होती है. उसकी दुआ यही होती है कि उसे अपने महबूब का दीदार हो जाए. जिंदगी जब आखरी मोड ले लेती है तो वह बस अपने महबूब को ही याद करता है.
तब अगर महबूब ना आए तो बड़ा दुख होता है. लेकिन महबूब को अगर हमसे मिलना है तो उसे हमारी जिंदगी की दुआ मांगनी होगी. उसकी दुआ से हो सकता है चंद घंटों के लिए हमारी जिंदगी लंबी हो जाए.
महसूस किया हैं अकसर फ़िज़ाओं में तुझे
Moeen
याद करते हैं अब बहारों में तुझे
सुना हैं खुदा बदल देता हैं तकदीरें
रातों को उठ कर माँगा दुआओं में तुझे
Mahsus Kiya hai Aksar fizaon mein tujhe
Yad karte hain ab baharon mein tujhe
Suna hai khuda Badal deta hai takdeerein
Raaton Ko uth kar Manga duaon mein tujhe
दोस्तों दुआओं से नसीब भी बदल जाता है. इसीलिए बिछड़ा हुआ महबूब वापस आने के लिए हम दुआ मांगते हैं. हमने मान लिया होता है कि अब हमारा महबूब वापस नहीं आएगा. लेकिन खुदा पर हमें भरोसा है. उसके पास दुआ मांगने से हमारी तकदीर बदल जाएगी.
Dua Shayari DP में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, हो सकता है बिछड़े हुए महबूब से हमारी मुलाकात हो जाए. शायद वो लौट कर हमारे पास आ जाए. इसलिए हर वक्त हम दिन-रात बिना सोचे समझे उसके लिए दुआ मांगते हैं.
Dua Shayari in Hindi
जो बसा था दिल में खुदा सा
Moeen
रहता हैं अब मुझ से खफा सा
उस का बिछड़ना मर्ज़ी थी रब की
वरना वो था मेरे लबों पर दुआ सा
Jo basa tha Dil mein khudasa
Rehta hai ab mujhse khafa sa
Uska bichhad na Marji thi rab ki
Varna wo tha mere labon per dua sa
दोस्तों जिसे हम खुदा मान लेते हैं वह इंसान दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है. जिंदगी का वह अहम हिस्सा होता है. लेकिन वहीं अगर खफा रहने लगे तो हमें बड़ा दुख होता है. वह हमसे बिछड़ जाए तो हम उसे खुदा की मर्जी मान लेते हैं.
Dua Shayari Images को पढ़कर आपको महसूस होगा की, जो हमारी दुआ में शामिल था वही हमसे बिछड़ जाए तो हम दुआ किसके लिए मांगेंगे. जैसे हमारी दुआएं भी खत्म हो जाती है.
तुझे लुभाते रहे हम हर अदा से
Moeen
मांग कर देख लिया तुझे खुदा से
दुआ करना मिलते रहे ख्वाबों में
लो आँख बंद कर ली जाते हैं जहाँ से
Tujhe lubhate rahe ham har Ada se
Mang kar dekh Liya tujhe khuda se
Dua karna milte rahe khwabon mein
Lo aankh band kar li jaate Hain Jahan se
हम अपने महबूब को हर तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं. जब वह हमसे नाराज हो जाता है. खुदा से उसके लिए मन्नत मांगते हैं. उसकी खुशियों की दुआ मांगते हैं. हम हमेशा उसे खुश देखना चाहते हैं.
लेकिन फिर भी वह नहीं मानता है तो हम जैसे मरने लगते हैं. हमें जीने की इच्छा नहीं रहती. हम अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर लेते हैं. Dua Shayari in Hindi यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,
Dua Shayari DP
अब वो रकीबों संग खुश रहता हैं
Moeen
राज़ मेरे सारे ज़माने से कहता हैं
जो रहता था मेरी दुआओं में सदा
वो हरजाई अब मुझे अजनबी कहता हैं
Ab vah raqeebon sang Khush rehta hai
Raaz mere sare jamane se kahta hai
Jo rehta tha meri duaon mein sada
Wo harjai ab Mujhe ajnabi kahta hai
दोस्तों अगर हमारा महबूब हमें धोखा दे जाए तो हम सिर्फ खफा नहीं होते. बल्कि अंदर से टूट जाते हैं. हमने सारे राज अपने महबूब से कहे होते हैं. जब वही महबूब हमें धोखा दे जाता है तो वही राज वह सारी दुनिया को बताता है.
किसी और के संग वह खुश रहने लगता है. हम उसे दुआओं में शामिल करते हैं. लेकिन वह हमें अजनबी कह कर चला जाता है.
आरज़ू के फुल और भी कई खिलेंगे
Moeen
ख्वाबों में आ कर हम तुझे मिलेंगे
दुआ तेरी रंग लाएगी उस दिन देखना
चाहत की डाली पर जब इकरार के फुल खिलेंगे
Arju ke phool aur bhi Kai khilenge
Khwabon mein Aakar ham tujhe milenge
Dua Teri rang layegi us din dekhna
Chahat ki Dali per jab iqrar ke phool khilenge
दोस्तों हमें चाह होती है कि बिखरे ख्वाब कभी ना कभी फिर से जुड़ जाएंगे. हमें यह आस रहती है कि आज नहीं तो कल लेकिन खुशियां जरूर आएगी. हम चाहते हैं कि सूखे पेड़ पौधों पर हरियाली छा जाए. हम अपनी आस कभी नहीं छोड़ते.
हमेशा इंतजार करते रहते हैं. क्योंकि हमें अपनी दुआ पर भरोसा होता है. आज नहीं तो कल दुआ हमारी कुबूल जरूर होगी.
Dua Shayari in Urdu for Girlfriend
ज़हर हो या अमृत हम पी लेंगे
Moeen
तन्हाई में ज़ख्म दिल के सी लेंगे
दुआ करता हुँ खुश रखे खुदा तुझे
हमारा क्या हैं हम तन्हा ही जी लेंगे
Jahar ho ya Amrit ham Pi lenge
Tanhai mein jakhm Dil ke si lenge
Dua karta hun Khush rakhe khuda tujhe
Hamara kya hai ham tanha hi ji lenge
दोस्तों आशिक अपनी महबूबा के लिए खुद जहर पी जाते हैं. लेकिन उसे अपने दर्द का एहसास तक नहीं होने देते. उसकी खुशियों के लिए खुद हजारों दर्द सहते हैं. लेकिन उसके लिए हमेशा खुशियों से भरी जिंदगी ही चाहते हैं.
दुआ भी हम उसी के लिए मांगते हैं जिससे हम बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. हम भले ही दर्द में जिए लेकिन अपने महबूब को जरा भी दर्द हो यह हमें मंजूर नहीं होता.
मेरे बाद भी ये बहारें गुनगुनाएगी
Moeen
फिज़ा तुझे ख़ुशी के गीत सुनाएगी
दुआ हैं खुदा तुझे आबाद रखे
जानते हैं बरबादी हमारे हिस्से आएगी
Mere bad bhi ye baharein Gungunaegi
Fiza tujhe Khushi ke Geet sunayegi
Dua hai khuda tujhe aabad rakhe
Janate hai barbadi hamare Hisse aaegi
Dua Shayari Image -3
दोस्तों हमारे जाने के बाद भी यह दुनिया चलती रहेगी. यहां की फिजा महकती रहेगी. खुशी के गीत सुनाती रहेगी. हम इसके लिए हमेशा दुआ करेंगे कि यह आबाद रहे. भले ही हमारे हिस्से बर्बादी ही क्यों ना आए. लेकिन हम अपनों के लिए हमेशा अच्छी ही दुआ मांगते हैं.
दुआ में हम कभी भी किसी की बुराई नहीं मांगते. खासकर जब बात अपने महबूब की हो तो हम उसके लिए हमेशा खुशियां ही मांगेंगे.
दोस्तों हमारी Dua Shayari -2 से भरपूर शायरियों की मदद से आपके भी दिल से अपने यार के लिए अगर दुआएं ही निकली हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.
दुआ शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह विनिता मॅम
आपकी आवाज़ में इन शायरियों को सुनकर हर किसी की दुआ जरूर क़ुबूल होगी😊👌👌
सुम्मा आमिन
व्वाह विनिता मॅम !! बढिया पेशकष…
👌💐👌💐👌💐👌💐👌💐
बेहद खूबसुरत पेशकश विनीता जी!!
दिलकश शायरी और बेहतरीन स्क्रिप्ट!!
वाकई सच्चे दिल से की मांगी हुई दुआ कबूल हो जाती है!
और हम आपकी हर दुआ कबूल होने की दुआ करतें है!
अनेक शुभकामनाएन्!!
– कल्याणी
आप ने सही कहा ” कर्म पर ही सब कुछ निर्भर करता है।
Amazing..Bhut khub….
Very nice Vinita ji and you recorded also very beautifully.liked it👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet