Sagar par Shayari : आप Sagar की गहराई को नाप नहीं सकते. लेकिन दूर-दूर तक फैले हुए sagar के पानी को अपनी नजरों में भर लेने की कोशिश तो आपने जरूर की होगी! आप जब भी सागर की तरफ देखते हो तो उसकी विशालता आपकी आंखों में नहीं समाती.
सागर के किनारे से उतरकर
कब लहरों में बह गई पता ही ना चला
उस ने भी इस कदर अपना बनाया कि
कब खुदको खो दिया पता ही नहीं चला
– Vrushali
Sagar ke kinare se utarkar
kab lahron me beh gyi pata na chala
usne bhi is kadar apna banaya ki
kab khudko kho diya pata hi nhi chala
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी मिठास भरी आवाज में ये सागर जैसी गहरी शायरियां सुनकर आपका दिल प्यार के Sagar में जरूर डूबना चाहेगा!
उस sagar के लहरों की आवाज आपके दिल में बस जाती है. वो sagar उसके लहरों की आवाज से जैसे आपको कुछ कहना चाहता हो. शायद उसने भी अपने दिल में बहुत सी बातें छुपा रखी हो. आप जब भी उस सागर के किनार कुछ वक्त के लिए बैठ जाती है, तो उसके और आपके दिल की खयाल एक जैसे हो जाते हैं.
Sagar-2: Sad Shayari सागर किनारे बिताये पल याद दिला देगी!
जिस तरह किसी sagar की गहराई का पता लगाना मुमकिन नहीं होता; ठीक उसी तरह सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं होती, सच कहा ना, दोस्तों?
मोहब्बत का सागर ही दिखेगा, अगर झांक कर देखोगे मेरे दिल में..
जब कोई प्रेमिका अपना प्यार कुबूल करती है, तो वो अपने प्रेमी से कहना चाहती है की उसकी आंखें तो प्यार के इकरार का उसके इजहार का बस एक जरिया है, एक हिस्सा है. उन्हें सिर्फ देखकर दिल बहला लेने से बेहतर है कि उसके दिल में एक बार उतर कर तो देखो. तुम्हे प्यार का पूरा सागर ही नजर आएगा.
चाहें लाख चाहत हो मुझे
अपने बेकिफ्र आजादी कि
लेकिन मुसाफिर-ए-सागर को
परवाह नहीं होती किनारों की..
Chahe lakh chahat ho mujhe
Apne bifikra aazadi ki..
Lekin musafir-e-sagar ko
Parvah nhi hoti kinaro ki..
उसका दिल बस यही दुआ करता है कि वो अपने प्रेमी के साथ इस प्यार के समंदर में ही हमेशा डूबती रहे. ताकि उन्हें दुनिया का होश भी ना रहे. चाहे उसे पूरी दुनिया पागल ही क्यों ना कहे लेकिन वो अपने महबूब अपने दिलबर के प्यार का सागर छोड़ना नहीं चाहती.
Sagar-3 Sad Shayari दिलमें सागर जैसा प्यार का तूफ़ान लाएगी!
वो बस उसी सागर में अपनी नैया पार कराना चाहती है. अगर कोई भी उसकी आंखों में झांक कर देखें, तो उसे उसके प्रेमी का चेहरा ही साफ साफ दिखाई देगा. उसकी आंखों में अपने प्रेमी के लिए इश्क का नशा चढ़ता हुआ दिखेगा. दुनिया चाहे कितनी भी कोशिशें कर ले. लेकिन उसके दिल में जो प्यार का सागर उमड़ पड़ा है. उसे वह कभी कम नहीं कर सकती. उससे जुदा नहीं कर सकती.
मैं प्यार के सागर का ही हिस्सा हूं, मुझे अलग मत समझना..
जब भी कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को देखता है, तो उसकी आंखों में प्यार का गहरा समंदर नजर आता है. सच कहें तो वो तो उस गहरे समंदर की एक छोटी सी बूंद होती है. उसकी मोहब्बत उसका प्यार, सागर जैसा अनंत विशाल होता है. वो उस प्यार के सागर को खुद से अलग नहीं करना चाहती.
खामोश खड़ा था मैं
-Moeen
अश्कों के सागर को रोके हुए
ताकि तुझे कोई दुख ना हो
अपनी गलती से मुकरते हुए
khamosh khada tha main
ashko ke sagar ko roke huye
taki tujhe koi dukh na ho
apni galti se muskurate huye
अपने मन में ही समाए हुए बैठी है. और उसे पता है कि कभी ना कभी उसका प्यार, उसका दिलबर भी उसे आकर मिलेगा. जैसे कोई नदी अपने सागर से मिलती है, और तब वो अपने आप में परिपूर्ण हो जाएगी. और दुनिया से कह सकेगी कि वो तो उस सागर का बस एक जरिया है. छोटा सा हिस्सा है.
Sagar-4: Love Shayari इश्क के सागर में खुदको बहा देना चाहोगे!
अपने आशिक के साथ ही वो खुद को सुरक्षित और महफूज मानती है. लेकिन अगर उसे अपने प्रेमी से अलग कर दिया, तो उसका भी हाल उसी तरह होगा. जैसे चांद के बिना रोशनी का होता है. जैसे धूप के बिना छांव का होता है. जैसे बारिश के बिना बहार का होता है.
वो ही सच्ची प्रेमिका है, जिसने मुकद्दर से अपने यार को चुराया है..
जब भी कोई अपने हाथ की लकीरें किसी को दिखाकर या खुद ही अपने हाथ की लकीरों में अपना भविष्य देखना चाहता है, तो ऐसा लगता है मानो उसका अपने बाजुओं पर से जैसे भरोसा उठ गया हो. ऐसे इंसान के हाथ से कोई भी बड़ा कार्य पूरा नहीं हो सकता. क्योंकि वो अपने खुद के मन पर काबू नहीं कर पाता.
सागर से प्यार कर के
प्यास के लिए तड़पा नहीं करते
जब मुलाक़ात हो बवंडर से
तो यू बैचेन नहीं हुआ करते
– Vrushali
Sagar se pyar kar ke
pyas ke liye tadpa nhi karte
jab mulaqat ho bavandar se
to yun bechain nhi hua karte
Sagar -5: Sad Shayari सागर के बहते जज्बातों पर भरोसा करेंगे!
वो अपना आत्मविश्वास खो देता है. और ये बात किसी भी आदमी के भविष्य के लिए ही हानिकारक होती है. लेकिन एक प्रेमिका के लिए इन हाथों की लकीरों की भी कोई कीमत नहीं होती. उसके लिए यह हाथों की रेखाएं मायने नहीं रखती. वो तो जानती है कि उसने अपने यार को उसकी किस्मत से ही चुराया है.
तुम मिले तो जिंदगी को एक
आयाम मिल गया है कुछ ऐसे..
सागर में बहती अकेली कश्ती को
किनारा मिल गया हो जैसे…
– Santosh
tum mile to zindagi ko ek
aayam mil gaya hai kuchh aise..
sagar me bahti akeli kashti ko
kinara mil gaya ho jaise…
उसके नसीब से ही उसने लूट कर लाया है. और इसलिए वो खुद को खुशनसीब समझती है. इतने बड़े और गहरे सागर को वो प्रेमिका अपने दिल में डुबोए हुए हमेशा फिरती रहती है. और अपने प्रेमी के लिए दुआ मांगती हैं कि दुनिया की कोई भी चीज उसके इस बात का सामना नहीं कर सकती.
सागर की लहरे आज
मेरी बैचेनी बढ़ा रही है
ये आगाज है किसी तूफ़ान का
या अपना प्यार जता रहीं हैं
– Vrushali
Sagar ki laharen aaj
meri bechaini badha rhi hai
ye aagaz hai kisi tufan ka
ya apna pyar jata rhi hai..
हमारी इन बेहतरीन और सागर जैसी गहरी सोच वाली शायरियों की मदद से आप भी अपने प्रेमी के प्यार में डूब कर चूर-चूर हो सकती है. ताकि एक बार आपको प्यार का नशा चढ़ जाए तो बाकी दूसरे नशे की आपको जरूरत ही ना पड़े और ये बात सच्ची प्रेमिका के सिवा और कौन जान सकता है?
तो आइए, हमारी इन रोमांटिक लव शायरियों से आपके दिल को प्यार से भर दे, ताकि आपका प्यार कभी कम ना हो सकें!
Sagar par love shayari | सागर पर शायरी
यूं ना देखो मुझे,
ये आंख तो बस एक
जरिया है इजहार का
जो उतर कर देखोगे
मेरे दिल में,
मिलेगा एक सागर प्यार का
yu na dekho mujhe,
ye aankh to bas
ek jariya hai izhaar ka,
jo utarkar dekhoge mere dil me,
milega ek sagar pyar ka…!
samundar par quotes shayari
आप तो अनंत सागर हो,
मै जरा सी बूंद आपकी..
जो अलग हुई बूंद सागर से,
हाल वहीं होगा जैसा होता है
रोशनी बिना चांद की..
aap to anant sagar ho,
main zara si boond aapki,
jo alag hui boond saagar se,
haal vahi hoga jaisa hota hai,
roshni bina chand ki…
सागर पर रोमांटिक हिंदी शायरी | love shayari
लकीरों में क्या रखा है
मैं उसे रोज किस्मत से चुराती हूं…
वो सागर है, और मेरा
प्यार इतना गहरा कि,
उस सागर को मेरे दिल में,
डुबोए फिरती हूं…
lakiron mein
kya rakha hai,
main use roj kismat
se churati hun,
vo sagar hai aur
mera pyar itna gehra ki,
us sagar ko mere dil mein
duboye firti hun…
दिल में दबा हुआ रोमांटिक प्यार अपनी आंखों से बयां करना चाहोगे..
अपने महबूब के लिए आपके दिल में जो प्यार है उसे आप अपने dil shayari से बयां करना चाहते तो हो. लेकिन हर बार आपकी जगह romantic shayari आपके मन की बातें बयां नहीं कर सकती. और तब आपको अपनी aankhen shayari में भी अपनी हर एक बात को लिखना पड़ता है.
लेकिन कभी भी आप अपने dil shayari में दबी हुई यादों को अपने महबूब के सामने romantic shayari की मदद से लाना चाहते हो. लेकिन इस बात को आप का दिलबर अपनी aankhen shayari में दर्ज कराना चाहता है. और आप भी अपनी romantic shayari की नजाकत से उसे अपने मन में दबे हुए सारे इरादे बताना चाहते हो.
मेरी जान.. तू जाएं जहां भी
तेरा साया बनके, तेरे साथ जाऊंगा..
तेरा एक दीदार पाने के लिए,
सागर हजारों तैर कर
तेरे पास चला आऊंगा…
– Santosh
meri jaan.. tu jaaye jahan bhi
tera saya bankar,
tere sath jaunga..
tera ek didar pane ke liye,
sagar hajaron tair kar
tere pass chala aaunga…
ताकि आपके यार से आपके किसी भी dil shayari का रुख अलग ना रहे. और साथ ही आप अपनी हर एक romantic shayari अपने महबूब के लिए हमेशा यादगार बनाते रहो.जब कोई बात आपके यार के जेहन में आपके लिए जो भी romantic shayari आती है. वह तुरंत ही आपकी याद में अपनी कलम से गुफ्तगू कर लेती है. लेकिन यह बात तो आपके dil shayari में भी उन्होंने कही है.
और साथ ही वह हमेशा इन यादों को संजोते हुए आपकी हर एक aankhen shayari में भी इस बात का भी जिक्र कर रहा है. उसे तो आपकी हर एक dil shayari कि अब बहुत ज्यादा याद आ रही है. क्योंकि अब तो उसे अक्सर ही आपकी हर एक romantic shayari पढ़ने की आदत सी लग चुकी है.
सुरज की तरह हम ने ढलना सिखा हैं
Soumya
ठोकरों से राह की हम ने चलना सिखा हैं
सागर से सीखा हैं खामोशी का हुनर
दरियाओं से हम ने मचलना सिखा हैं
suraj ki tarah humne dhalna sikha hai
thokro se raah ki humne chalna sikha hai
sagar se sikha hai khamoshi ka hunar
dariyaose humne machlna sikha hai
और जब भी उसे आपकी कोई dil shayari हो या फिर aankhen shayari हो अगर पसंद आ जाती है. तो वह तुरंत आपकी romantic shayari सुनकर आपसे मिलने के लिए बेताब हो जाती है. जिस प्रकार आपका dil shayari यार के दिल में बस चुका है. उसी प्रकार आपकी हर एक romantic shayari को अब आपके महबूब ने अपने जहन में बिठा लिया है.
वह तो आपकी हर एक dil shayari और aankhen shayari से भी उतना ही प्यार करता है. और यह बात तो आप भी जानते हो कि शायद आपका महबूब ही नहीं बल्कि कई लोगों आपकी aankhen shayari बहुत ज्यादा पसंद आई हुई है. लेकिन बस आपकी इसी एक aankhen shayari की बदौलत आप अपने महबूब को अपनाना नहीं चाहते हो.
Sagar Shayari -6 Best Breakup Shayari in Hindi with Images!
आप उनके लिए हर एक dil shayari को भी उनकी यादों में बसाना चाहती हो. और साथ ही अपने दिलबर को भी अपनी उस romantic shayari से रूबरू होने का एक मौका देना चाहते हो. ताकि आपकी सभी romantic shayari को आपका दिलबर तहे दिल से सुन सके.
इन romantic love shayari को सुनकर अगर आपके दिल के सागर में ज्वार आया हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके हमें जरूर बताइएगा..!
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें ssoftgroup अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अपनी चाहत को फिर से एक बार उजागर करना चाहते है, तो आप यहाँ Love Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
सचमें इन शायरियों मे गहराई छुपी हुई है
बहोत खूब
मिलेगा एक सागर प्यार का….. वाह क्या सुंदर कहा है सच में दिल से हम तो इन शायरियों के दीवाने बन गए।