waqt shayari : आपके दिलबर के रुठ जाने की वजह से अब तो आपके जिंदगी का waqt जैसे कट नहीं रहा है. उसने आपको छोड़कर लंबे अरसे का waqt गुजर चुका है लेकिन फिर भी आप हो कि आज भी हर waqt बस उसी बेवफा को याद करते हुए अपना वक्त काट रहे हो.
उसके ना होते हुए भी तो आपको हर wakt उसके होने का एहसास होता रहता है. आप आज भी उसके प्यार में उसे भुला नहीं पाए हो. उसके प्यार के निशान के दिल से मिलने के लिए आज भी तैयार नहीं है. जैसे उसकी आवाज आपके कानों में वादियों की तरह आज भी गूंज रही है.
वक्त बीत गया..
-Vrushali
मैंने बिताना कभी चाहा नहीं
जो बिताना चाहा तेरे संग
वो वक्त कभी मेरा हुआ नहीं
waqt bit gya..
maine bitana kabhi chaha nhi
jo bitana chaha tere sang
wo waqt kabhi mera hua nhi
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन सैड शायरियों को Aditya Chobe इनकी आवाज़ में सुनकर वक्त की शिकायत कभी नहीं करोगे!!
उस शब् दिल संभल गया होता
-Moeen
गमों का सूरज ढल गया होता
वक्त ने की बेवफाई हम से
ज़माने में हमारा सिक्का चल गया होता
us shab dil sambhal gya hota
gamo ka suraj dhal gya hota
waqt ne ki bewafai humse
jamane me humara sikka chal gya hota
और आपको हर wakt बस अपने पास बुला रहे है. लेकिन अब तो आपके दिल को यह हकीकत माननी ही पड़ेगी कि वह आपके पास लौट कर वापस कभी नहीं आने वाला है.
हर वक्त आपके लिए हैं जीते मरते रहेंगे अगर आप हमें बस अपना कहेंगे…
आपका का बर्ताव हमेशा से सभी लोगों से मिलजुल कर रहने वाला है. आपको किसी की बात को टालना या फिर उसके मन को दुखाना नहीं आता. और इसी वजह से पूरी दुनिया में आपके अच्छे नाम के चर्चे हमेशा रहते हैं. लेकिन एक आपके दिल पर नहीं आपके दिल को पूरी तरह से अभी तक समझा नहीं है.
इसीलिए आप उन्हें एक बात की हिदायत जरूर देना चाहते हैं. आपने अपने साथ रहने की और उन पर अपना समय देने की हिदायत देना चाहते हैं. और साथ ही आप खुद का wakt भी उन पर कुर्बान कर सकते हैं या फिर उनके लिए आप कुछ नया काम करते हुए उन्हें रिझा सकते हैं.
लेकिन आपके दिल को बस एक ही फिक्र लगी हुई है कि अगर उन्होंने आपके चाहत को और आपकी मेहनत को अगर खुदगर्जी मान लिया तो फिर क्या होगा? आपको अब बस यही एक चिंता है कि कहीं वो आपके किसी भी काम को अंजाम देने से पहले ही उस पर कोई सवाल ना उठाएं. वरना यह तो आपके दिल की और आपके काम की आप तो तौहीन ही मान लेते हो.
यह वक्त कभी किसी को खुद का मान कर उसका नहीं हुआ है..
आपने आज तक दुनिया के कई सारे अच्छे और बुरे अनुभव लिए हैं. दुनिया किस तरह से चालाकी से खुद का काम निकलवा कर आपको अधूरा छोड़ देती है इस बात का आपको भली भांति तजुर्बा है. लेकिन फिर भी इस रंग बदलती हुई दुनिया में आपने आज तक जिस तरह से अपना समय गुजारा है, आपने उससे बहुत कुछ सीखा है.
इसी सीख में एक बात और जुड़ गई है. आपको समय के बारे में आज तक बहुत सी शिकायतें थी. लेकिन जब से आपके महबूब ने आपको धोखा दिया है तब से जैसे आपका बुरा समय शुरू हो गया है. और इसी वजह से अब आपको इस बात का पक्का यकीन हो चुका है कि यह समय कभी किसी का नहीं हो सकता.
आपको उस समय के साथ चलते हुए खुद उसे अपना लेना होगा. तभी वह शायद आपका हो सकता है.
वक्त का चलना आपके हाथ में नहीं होता, बस उसके निशान अधिक गहरे होते चले जाते हैं..
आपको जब कोई काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है तो आप हर किसी से बस वक्त की शिकायत करते हो. आपका यही कहना होता है कि मैं जो भी कुछ काम करना चाहता हूं तो वह पूरा होने के पहले ही आपका समय जैसे समाप्त हो जाता है.
लेकिन उस समय की गलती नहीं होती है कि जो जल्दी से पूरा हो जाता है. यह तो आपकी ही गलती मानी जाएगी, जो आप अपने समय का अच्छी तरह से विनियोग ना करते हुए अपने कामों को अंजाम नहीं देते हो.
मनसूबे बनाते हैं मुझे मिटाने वाले
-Moeen
खुदा रखे सलामत तुझे सताने वाले
वक्त-ए-रुखसत हैं सलाम ले लो
फिर ना लौटेंगे तुझे मनाने वाले
mansube banate hai mujhe mitane wale
khuda rakhe salamat tujhe satane wale
waqt-e-rukhsat hai salam lelo
fir na lautenge tujhe manane wale
कुछ इस तरह से ही जब आपके दिलबर के जाने के बाद आपका वक्त बीतता है, तो वह आपके दिल पर उसके निशान छोड़ जाता है. और समय के साथ साथ ही निशान और अधिक पक्के होते जाते हैं.
waqt shayari in urdu english
अपना वक्त जाया कर सकते है,
मेहनत भी जाया कर सकते हैं..
तुम ना समझो खुदगर्जी हमारी
तो ये जान मुफ्त में लूटा भी सकते हैं…
apna waqt zaya kar sakte hain,
mehnat bhi jaya kar sakte hain..
tum na samjho khudgarji hamari
to yah jaan muft mein luta bhi sakte hain…
latest sad shayari collection 2021 in hindi english
वक्त किसिका सगा
तो नहीं होता..
जिसका साथ देता है,
वो तो बस उसिका होता है..
wakt kisi ka saga
to nahin hota..
jiska sath deta hai
vo to bus usi ka hota hai…
waqt quotes, lyrics, thoughts in hindi | whatsapp, facebook status
बड़ा ही जल्दी
बीत जाता है ये वक्त..
बस छूटे निशानों को
और बना देता है सख्त..
bada hi jaldi
beet jata hai ye wakt..
bas chhute nishanon ko
aur banaa deta hai sakht..
दोस्तों, अगर हमारी इन वक्त का महत्त्व समझा देने वाली शायरीओं को सुनकर आपने भी से कोई सीख ली हो, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा.
वक्त शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Waqt -1 Motivational Shayari को पढ़कर आपका वक्त बदल जाएगा!
- Waqt Shayari -2: Sad Quotes se apna bura samay yaad aayega
- Waqt Shayari -3: बीते वक्त ने दिए हुए जख्मों को याद करोगे
- Waqt -4 Sad Shayari Status Collection वक्त का तकाजा समझ जाओगे
- Waqt Shayari In Hindi -6: Bad Time Status For Life
- Shayari On Waqt -7: Mushkil Samay Badlega Quotes
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Welldone aditya
वाह आदित्य जी
आपकी आवाज़ में इन वक़्त शायरियों को सुनते हुए वक्त कैसे बित गया, पता ही नहीं चला
keep it up
Bahot khub
Energitic performance
#SUKUN
Bhaot Khub
Energitic Performance
#SUKUN
व्वाह आदित्यजी
बढिया