Apne premi ya premika ke chehre par tabassum dekhna kise pasand nhi hota. Aise hi tabassum ke romantic khayal ko in Tabassum Shayari post me likha hai.
दोस्तों, आपको हर बार आपके दिलबर को देखते ही आपके चेहरे पर तबस्सुम आ जाती है. उन्हें देखते ही आपका चेहरा खिल उठता है. जिस तरह से सूरज की रोशनी मिलते ही फूल खिल उठते हैं, सुबह होते ही पंछी अपने घोसले से बाहर निकल कर मधुर गीत सुनाने लगते हैं. तबस्सुम यानि कि मधुर मुस्कान, मुस्कराहट या फिर मंद हँसी. और इस शब्द का दूसरा अर्थ होता है कलियों का खिलना.
Tabassum Shayari in Urdu
जब भी आप अपने साथी के चेहरे पर की वही नमी भरी तबस्सुम देखते हो, तो आपको ऐसे लगता है जैसे दुनिया फिर से नई हो गई है. आपके दिल की वीरान धरती पर जैसे उन्होंने प्यार की बरसात ही कर दी हो. ऐसे लगता है जैसे प्रकृति ने एक नया ही लिबास पहन लिया हो.
तेरे आंखों में मासूमियत और
होटों पर तबस्सुम नज़र आती है..
कसम से कुछ पल के लिए तो
जन्नत-ए-सुकून नसीब होता है..
teri aankhon me masumiyat aur
hothon par tabassum
nazar aati hai..kasam se kuchh
pal ke liye to jannat-e-sukun
naseeb hota hai..
Tabassum Shayari Photos
आपने तो हमेशा बस अपने दिलबर के चेहरे पर तबस्सुम ही बरकरार रखना चाहा था. आपको उनके चेहरे की वो प्यारी मुस्कान, उनकी वो दिलकश अदाएं ही तो बहुत पसंद है. आप उनकी होठों की उस मासूम सी मुस्कुराहट के लिए अपने दिल और जान भी देने के लिए तैयार हो.

आप अबतक जितना भी हो रोए,
उसके लिए गुस्ताख़ी माफ हम चाहें..
कोशिश होगी अब आपके चेहरे पर
सिर्फ तबस्सुम ही बरकरार रहें..
aap ab tak jitna bhi ho roye
uske liye gustakhi maaf ham chahe..
koshish hogi ab aapke chehre per
sirf tabassum hi barkarar rahe..

Sad, Love Tabassum Shayari in hindi
आप जब भी उन्हें दिल से चाहते हो, तो आप पूरी तरह से बस उनके ही होना चाहते हो. हर वक्त बस उनके ही ख्यालों में होते हुए उन्हें अपने पास बुलाना चाहते हो. उनके कंधे पर सिर रखते हुए आप हरदम बस उनसे ही बातें करना चाहते हो। और उनकी गोद में सोते हुए उन्हीं के ख्वाब देखना चाहते हो.
एक बार तबस्सुम भरे होठों की
सरसराहट को हमें महसूस तो करने दो..
इस उछलकूद कर रहे दिल को
मुसलसल तसल्ली तो मिलने दो..
ek bar tabassum bhare hothon ki
sarsarahat ko hamen mehsus to karne do..
is uchal kud kar rahe dil ko
musalsal tasalli to milane do..

Final Words on Tabassum Shayari
दोस्तों, हमारी रंगीन और रोमांटिक तबस्सुम पर शेर शायरी का नज़राना की मदद से आपके महबूब के चेहरे पर तबस्सुम छा गई हो, तो हमें कमेंट करके बताना ना भूलें. अगर आपको तबस्सुम पर और भी शायरियां पढ़नी है तो आप ये मुस्कान शायरी पोस्ट को जरूर विजिट कर सकते है. अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
वाह डॉ साब, बहोत खूब आवाज में शायरियां सुनाई
आप अबतक जितना भी हो रोए,
उसके लिए गुस्ताख़ी माफ हम चाहें..
कोशिश होगी अब आपके चेहरे पर
सिर्फ तबस्सुम ही बरकरार रहें..
well written Shayaries with fabulous voice