Love

Special Shayari for Love

Humari yeh Special Shayari for Love blog post me aapko aapki girlfriend ke liye umda shayari ka nazrana milega. In shayariyo ko khas Mr Moeen ne apni mehbooba ke liye likha hai. Aap bhi in shayari ko apne girlfriend ke sath sajha kar sakte hai.

01:
आँखों को वो लड़की हसीं ख्वाब दिखाती हैं
अपनी शोख अदाओं से मेरे होश उड़ाती हैं
प्यार की कहानी किया इस तरह आगाज़
दिन का चैन….. रात की नींदें चुराती हैं

Special Shayari
Special Shayari by Moeen

02:
तुझे गीतों की तरह लबों पर सजाए रखा
इश्क़ अपना सारे ज़माने से हैं छुपाए रखा
प्यार की कहानी में लिखा उसे सिर्फ अपना
दामन अपना हैं सदा हसीनों से बचाए रखा

03:
तू हैं मुकम्मल जवाब… मैं सवाल उलझा सा
तू हैं बरसता सावन… मैं बरसों का प्यासा सा
लिखा हैं तुझे मलिका प्यार की कहानी में
तेरा ख़याल चलता हैं साथ सदा एक साया सा

Shayari for Special One
Shayari for Special One

04:
मुझे कर तलाश अपने प्यार की कहानी में
कभी मुस्कुराहटों में कभी आँखों की रवानी में
तुझे पाने के बाद…… छोड़ दी माँगनी दुआएँ
तेरे सिवा और क्या चाहिए भला ज़िंदगानी में

05:
फ़िज़ाओं में रस घोलती तेरी ये आवाज़ हैं
आँखें तेरी हकीकत हैं या फिर एक राज़ हैं
सिलसिले ज़िंदगी की संगीत के हैं तुझ से
चाहत की कहानी में वजूद तेरा साज़ हैं

Special Shayari Image
Special Shayari Image

06:
मिलूँगा तुझे मैं सदा अनसुलझे सवालों में
वो लड़की हैं शामील मेरे सब ख़यालों में
मुझे तुम अपनी मोहब्बत में फना कर दो
ज़माना ढूँढेगा हमें प्यार की कहानी के हवालों में

*हवालों : references

07:
परिंदे होंगे तेरे शैदाई आँचल अपना उड़ा कर देख
ज़िंदगी होगी हसीं लबों पर मुझे सजा कर देख
बिखरा पड़ा हैं इस में हर सू ज़िक्र तेरा
मेरे प्यार की कहानी तू कभी उठा कर देख

08:
रहने दो तुम यूँही ज़ूलफें अपनी बिखरी हुई
सुनो….. कुछ कहती हैं ये हवा बहती हुई
हटाया जाएगा इसे सदा ज़माने के निसाबों से
मेरे इश्क़ की कहानी हैं आग दहकी हुई

09:
चेहरा हैं तेरा या हैं कोई खिलता गुलाब
तुझ से हैं कायम कायनात का शबाब
लिखा हैं तेरी गली को जन्नत का पता
और प्यार की कहानी में आँखों को शराब

10:
साँसों की माला टूटने तक हम वफ़ा करें
काश तेरा साथ हो हर जनम में खुदा करें
प्यार की कहानी का खात्मा हो ख़ुशी से
तुम दीप जलाओं मुंडेर पर… हम दुआ करें


Special Shayari: 18th May 2022 by Moeen

उस प्यारी लड़की के नाम जिस से मिलने के बाद मेरी ज़िंदगी में इंकिलाब आया l जिस की हर हर अदा से मुझे प्यार है l उस लड़की के नाम जो उदास हो जाए तो फिर ज़माने की बहारें भी उदास लगती है l जिस से मिल के लगता था के काश वक़्त यूँ ही ठहरा रहे और मैं उसे जी भर के देखता रहू l उस लड़की के नाम जिस के बाद अगर कोई प्यार से देखे भी तो बुरा लगता है l उम्मीद है मेरी जान को मेरे ये टूटे फूटे शेर पसंद आएगे

Special Shayari for Love
Special Shayari for Love

Special Shayari for Love

01:
जब भी माँगा खुदा से… था लबों पर सवाल तेरा
सर था सजदे में… मगर दिल में था ख्याल तेरा
ज़िंदगी के इस सफर में… हालात की इस धुप में
काश नसीब हो जाए मुझे… जान आँचल तेरा

02:
साँसों की माला टूटने तक रिश्ता निभाएगे हम
गीतों के बहाने सदा तेरा नाम गुनगुनाएगे हम
ज़माना याद रखेगा दास्ताँ मेरी चाहत की जानम
तेरी मोहब्बत में एक रोज़ खुद को यूँ मिटाएगे हम

03:
तेरी यादों को इस तरह दिल में सजा रखा है
कोई देखे तो कहे के खज़ाना छुपा रखा है
मेरी आँखों की चमक से हैरान है सारा ज़माना
जब से तेरी मोहब्बत का सुरमा लगा रखा है

04:
भुला कर ज़माने को तुझे अपना बनाना चाहता हुँ
गीतों की तरह जाने वफ़ा तुझे गुनगुनाना चाहता हुँ
तेरे वजूद से है मेरी ज़िंदगी में बहारें जानम
बेजान आँखों में तेरे ख्वाब सजाना चाहता हुँ

05:
अच्छा लगता है नाम अपना सुनना ज़बानी तेरी
मुझे पहरों रुलाती है… अकसर कहानी तेरी
तुम ने दी थी जो कभी कलम तोहफे में मुझे
रहती है सदा दिल के क़रीब वो निशानी तेरी

06:
मैं ने रातों को जो मांगी….. वो दुआ हो तुम
मेरे लबों पर कपकपाती दिलकश सदा हो तुम
ज़िक्र से तेरे रौशन है अफसाना ज़िंदगी का
मेरी जान जाने ग़ज़ल हो तुम जाने वफ़ा हो तुम

07:
तुझे देखा करू रोज़ बड़े क़रीब से
मेरे ख्वाब भी है… बड़े अजीब से
नहीं चाहता जान अब मैं तुझे खोना
तू मिला है मुझे…. बड़े नसीब से

-Moeen

Follow us on Facebook: Shayari Sukun

Moeen ji ki Ghazal: Romantic Ghazal

Leave a Reply