Shaam par shayari : शाम का समय बहुत सुहावना होता है. इस समय हम सूर्यास्त को देखने का आनंद उठा रहे होते हैं. कुछ लोग शाम को आराम कर रहे होते हैं. शाम को पंछी घर लौट रहे होते हैं. सब लोग अपना काम समाप्त करके सुकून की सांस ले रहे होते हैं. कुछ लोग शाम के समय घूमना पसंद करते है. अगर पास में नदि या समंदर हो तो शाम और सुहावनी हो जाती है.
समंदर किनारे सूर्यास्त के समय आसमान में फैली हुई लाल पीली किरने, चल रहे ठंडी हवा के झोंके, समंदर की लहरों की धीमी आवाज… ऐसे शाम के समय किसी प्रिय व्यक्ति के साथ समंदर किनारे घूमना बेहद सुहावना होता है. आपकी नजरों के सामने यह नजारा आ भी गया होगा. पुरानी यादों का ताजा होना और उसका आनंद लेना इसी समय होता है. हमें यकीन है कि आप ये बात महसूस कर रहे होै, जीवन के चढ़ाव-उतार के साथ एक नया पन्ना पलट रहे हो.
बड़े ही नजाकत से मिला हूँ तुम्हें,
Yogesh
हर शाम सुहानी क्या बताऊँ तुम्हें,
अपनी आशिकी पर बेजुबानी किस्से,
जब हार कर भी हर बार जितना है तुम्हें
bade hi najaqat se mila hu tumhe
har sham suhani kya batau tumhe
apni aashiqui par bejuban kisse
jab haar kar bhi har baar jitna hai tumhe
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन Shaam Shayari को Vrushali Suvarna Dnyandev जी की आवाज में सुनकर आपको कुछ ऐसी ही शाम अपने हमसफर के साथ का दिल करेगा!
किसी की यादें हमारे चेहरे पर मुस्कान लेकर आती है. उसे हम प्रकृति के साथ बांट रहे होते हैं. प्रकृति मानो हमसे बातें कर रहे हो. समंदर की लहरें हमारी कई सुंदर यादें लेकर आ रही हो. अक्सर अपने प्यार को जाहिर करना हो, तो प्रेमी शायद ऐसीही शाम का चुनाव करते होंगे. यह समय इतना लुभाने वाला होता है.
समंदर किनारे की सुहानी शाम..
श्याम के समय ऐसा महसूस होता है मानो सूरज बहुत जल्दी ढल रहा हो. उसे जैसे shaam से मिलने की जल्दी हो गई हो. शाम पूरे दिन का सुहावना पल होता है. जिसे हम सब अलग-अलग तरीके से जीते हैं. कुछ लोग समंदर किनारे सूर्यास्त देखते हुए, कुछ लोग छत पर चाय का मजा लेते हुए इस पल को बिताना चाहते हैं. इस समय सूर्यास्त का आनंद उठाना सब को बहुत पसंद आता है.
सूरज ढल रहा होता है और शाम आ रही होती है. जैसे यह नजारा किसी दो प्रेमियों के मिलने का नजारा हो ऐसा लगता है. सूरज के ढलने के रंग और शाम के आने के रंग एक साथ मिल जाते हैं. सूरज ढ़लकर कब शाम हो गई पता ही नहीं चलता. शाम के नजदीक जाता हुआ, सूरज धीरे-धीरे अपने आप को शाम में समर्पित कर देता है. देखा जाए तो इस नजारे को देखकर कई कविताएं लिखी जा सकती है. इतना सुंदर नजारा देखकर हमारे मन में भी कई भाव आ जाते हैं. नदी किनारे या फिर समंदर के किनारे शांत वातावरण होता है.
ढलते हुए सूरज का शाम के करीब आना..
इसलिए हमारे मन को वहां पर जाकर शांति मिलती है. कभी हम बहुत ज्यादा बेचैन हो परेशान है, तो अपनी मन की शांति के लिए ऐसी शाम समंदर किनारे बितानी चाहिए. प्रकृति का शांत वातावरण हमारे मन को भी शांत कर देता है. हमें अपनी परेशानियों से दूर ले जाता है. लोगों के प्रति मन में प्रेम की भावना उत्पन्न कर देता है.
सुहानी शाम के साथ आपके हमसफर का साथ..
ऐसी शाम के समय हमसफर का साथ हो, तो अक्सर कई लम्हें फिर से जीने का मन होता है. बहुत सारी बातें, भावनाएं समंदर की लहरों की तरह हमारे मन में आती जाती रहती है. हम उन्हें कई बार टाल देते हैं, बयां नहीं करते. ऐसे समय उन्हें बातों का जिक्र होता है. दो व्यक्ति एक दूसरे के प्रति जो भावनाएं मन में आती है, उन्हें ऐसे ही शांत समय बयां करते हैं.
इसी शाम के साथ कई यादें जुड़ी होती है, जिन्हें अक्सर हम याद करना चाहते है. उनका मजा लेना चाहते है. ऐसी यादें हम अपने हमसफर के साथ शेयर करते हैं. हंसी मजाक के साथ प्यार जताते हैं. प्रकृति के साथ हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है. यह वर्णन पढ़कर आपको भी अपने हमसफर के साथ ऐसे ही शाम बिताने का मन जरूर कर रहा होगा.
हमसफर के साथ प्यार भरे लम्हे बिताना किसे अच्छा नहीं लगता..! रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं हमें यह वक्त नहीं मिलता. अपने प्रिय व्यक्ति को हम खुश रखना चाहते हैं. अगर उसे हमें कोई दिल की बात बतानी हो, तो हमें एकांत चाहिए होता है. जहां शांति हो ऐसे समय हम अपनी दिल की बातें आसानी से कह पाते हैं. इसलिए अपने हमसफर साथी के साथ ऐसी शाम जरूर बितानी चाहिए. क्या पता कोई आपको अपने दिल की बात बताना चाहता हो.
romantic shaam shayari | whatsapp status shayari हिंदी
आज की शाम
इतनी हसीन क्यों हैं…?
कही आपकी मौजूदगी का
असर तो नहीं..?
aaj ki shaam
itni hasin kyon hai..?
kahi aapki maujoodgi ka
aasar to nahin..?
shayari on khubsurat shaam | evening quotes
तेरी हर मुस्कान की
सादगी छाई है,
आज की शाम आपके लिए
सज धज के आई है..
teri har muskan ki
sadagi chhaie hai
aaj ki shaam aapke liye
saj dhaj ke aayi hain..
zindgi ki shaam shayari
तेरे साथ हर शाम
सुहानी हो गई,
मेरी चाहत तेरे लिए
रूहानी बन गई..
tere sath har shaam
suhani ho gayi,
meri chahat tere liye
ruhani ban gai..
इन Shaam Shayari -1 शायरीओं को सुनकर आपके नजरों के सामने भी अगर शाम का सुंदर नजारा आ गया हो, तो comment box में comment करके हमें जरूर बताइएगा!
शाम शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
शायरी सुकून का WhatsApp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Vrushali ji too good
Keep it up..
Wah aaj to bahot hi romantic shayariya thi.
Keep going on
Welldone
Thanks
Ssoft group india