Sad Shayari Wallpaper : क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai) इनका पूरा नाम मुहम्मद औरंगजेब था. उनका जन्म 1919 में उस समय के ब्रिटिश भारत के हरिपुर नामक शहर में हुआ था. जो कि अब पाकिस्तान में आता है.
क़तील इस तख़ल्लुस यानी कि उपनाम से वे अपना लेखन करते थे. वे मुख्यतः उर्दू में अपना लेखन करते थे. अपना खेल के सामान का छोटा सा व्यवसाय बंद होने के कारण बाद में उन्हें रावलपिंडी जाना पड़ा. उन्होंने वहां पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम किया.
और उसके बाद 1947 में पाकिस्तान के फिल्मी जगत के लिए गीतकार के रूप में भी काम करना शुरू कर दिया. उनकी Sad Shayari Wallpaper की खूबसूरत लिखावट का नतीजा यह हुआ. कम समय में ही उनका बहुत अच्छा नाम हो गया. और उन्होंने पाकिस्तानी और भारतीय फिल्मों के लिए गीत लिखे.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन दुख से भरी सैड शायरीओं को Avalokita Pandey इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल का दर्द ही महसूस करोगे!
और इस कारण से ही उन्हें कई सारे फिल्म अवॉर्ड्स एवं पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. 1993 के बाद बहुत सारी भारतीय फिल्मों के लिए उन्होंने खूबसूरत गीत लिखे. जिसमें औजार, यह है मुंबई मेरी जान, बड़े दिलवाला, तमन्ना जैसी कई मशहूर फिल्में मौजूद है.
हम भी आज ऐसे ही होनहार लिखावट के बादशाह Qateel Shifai Sher की कुछ पेशकश लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि Shayari Sukun के मंच पर पेश की हुई उनकी शायरियां आपको बहुत पसंद आएगी. आशा है आप इन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.
Sad Shayari Wallpaper In Hindi Download
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की..
कौन सियाही घोल रहा था वक़्त के बहते दरिया में
मैंने आँख झुकी देखी है आज किसी हरजाई की..
angdaai par angdai Leti Hai Raat Judai ki
tum kya Samjho Tum Kya Jano Baat Meri Tanhai ki..
Kaun siyahi ghol raha tha Waqt Ke Bahate dariya mein
Maine aankh jhuki dekhi hai aaj kisi harjai ki..
अपने यार की अंगड़ाई आशिक को बहुत पसंद होती है उसको वो से हर वक्त अपने सपनों में भी उन अंगड़ाई को लेते हुए देखना चाहता है. लेकिन जब उसके छोड़ जाने के बाद यह तन्हाई भरी रात अंगड़ाई लेती है.
तब उस आशिक के दिल का चैन और सुकून न जाने कहां चला जाता है. और वह अपने ही सपनों में बहुत अकेला महसूस करता है. उसे अपने ख्वाबों में दिल चुराने वाला दिलबर याद आता है. लेकिन अब तो वह उसके दिल को तोड़ने वाला हरजाई बन चुका है.
अपने होठों पर सजाना चाहता हूँ
आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ..
आखरी हिचकी तेरे ज़ानों पे आये
मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ..
Apne Hothon par Sajana chahta hun
Aa Tujhe Main gungunana Chahta Hun..
Aakhri hichki Tere Jano pe Aaye
Maut Bhi Main shayarana Chahta Hun..
Sad Shayari Wallpaper In Hindi Download मदद से दिलबर अपने दिल की वफा बताना चाहता है. वह अपने होठों पर भी बस अपने यार का ही नाम लेना चाहता है. और उसके नाम को ही हमेशा गुनगुनाते हुए दिल में बसाना चाहता है.
यह उसकी ख्वाहिश ही होती है कि वह हर वक्त को अपने पास पाना चाहता है. और साथ ही उसकी हिचकी पर भी उसे अपनी याद दिलाना चाहता है बताओ और कुछ इसी तरह से जिंदगी भर उसे चाहते हुए वह मौत को गले लगाना चाहता है. और उसे मौत भी शायराना तरीके की पसंद होती है.
Sad Shayari Wallpaper Download Free
जब भी चाहें एक नई सूरत बना लेते हैं लोग
एक चेहरे पर कई चेहरे सजा लेते हैं लोग..
मिल भी लेते हैं गले से अपने मतलब के लिए
आ पड़े मुश्किल तो नज़रें भी चुरा लेते हैं लोग..
Jab Bhi Chahe Ek Nai Soorat Bana Lete Hain Log
Ek Chehre per Kai Chehre Laga Saja Lete Hain Log..
Mil Bhi lete hain Gale Se Apne matlab ke liye
Aa Pade Mushkil To najre Bhi Chura Lete Hain Log..
जमाने में आशिकों को कई तरह के लोगों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग अपनी खुद की फायदे के लिए उनसे रूबरू होते हैं. तो कुछ लोग उन्हें अपना काम सौंपने के लिए झूठ मूठ का सहारा भी लेते हैं.
लेकिन इन सभी लोगों से कभी कोई आशिक करीब नहीं होता है. वह बस दूर से ही उनके कामों से अंजाम रखता है. और उसे पता है कि ऐसे चेहरे बदलने वाले कई लोग मिलते हैं. क्योंकि उनकी गलतियां अपने खुद के मतलब के लिए वह छुपा लेते हैं.
अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझ को
मैं हूँ तेरा नसीब अपना बना ले मुझ को..
वादा फिर वादा है मैं ज़हर भी पी जाऊँ “क़तील”
शर्त ये है कोई बाँहों में सम्भाले मुझ को..
Apne Hathon Ki lakiron Mein Basa Le Mujhko
mein ho Tera Naseeb Apna Bana Le Mujhko..
Vada FIR Vada Hai Main Jahar bhi pee jaun qateel
Shart yah hai Hai Koi Bahon Mein Sambhale Mujhko..
Sad Shayari Wallpaper Download Free की मदद से दिल का नजरिया बदलना चाहोगे. कोई आशिक अपने यार को ही अपनी जिंदगी मान लेता है. और उसे हर वक्त अपने हाथों की लकीरों में भी देखना चाहता है. उसे तो जैसे वह यार अपने नसीब में ही नजर आने लगता है.
और इसी तरह से वह अपने महबूब का प्यार पाने के लिए कोई भी कदम देने के लिए तैयार होता है. फिर चाहे वह उसके लिए जहर भी पीना पड़े तो लेना चाहता है. लेकिन बस उसे संभालने के लिए उसका महबूब ही साथ हो यही तमन्ना होती है.
Sad Shayari Wallpaper In English
गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं
हम चराग़ों की तरह शाम से जल जाते हैं..
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिये
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं..
garmi ae Hasrat ae nakam se Jal Jaate Hain
Ham chirago Ki Tarah Shaam Se Jal Jaate Hain..
Shama Jis Aag mein Jalti hai numaish Ke Liye
Ham Usi Aag mein Gumnaam se Jal Jaate Hain..
जिस तरह से कोई आशिक आपने महबूब से तहे दिल से प्यार करता है. कुछ यही नजाकत कतिल शिफाई जी अपनी Qateel Shifai Sher में कहना चाहते हैं. और जिस तरह से शमा अपने परवाने से कभी दूर नहीं जाना चाहती है. हर रात कभी दिन से अलग नहीं होना चाहती है.
हवा कभी भी फिजाओं से दूर नहीं जाती है. कुछ उसी तरह से आशिक भी अपने दिलबर से कभी दूर नहीं होना चाहता है. वह भंवरा बन कर फूलों की खुशबू चुराना चाहता है. लेकिन तभी अपने दिलबर को जाने कि उस फूल को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. और यही उसके सच्चे प्यार की निशानी होती है.
जाने वो क्या सोच रहा था अपने दिल में सारी रात
प्यार की बातें करते करते उस के नैन भर आये थे..
रुख़्सत के दिन भीगी आँखों उस का वो कहना हाए “क़तील”
तुम को लौट ही जाना था तो इस नगरी क्यूँ आये थे..
Jaane vah Kya Soch Raha Tha Apne dil mein Sari Raat
Pyar Ki baten Karte Karte Uske Nain Bhar Aaye the..
rukhsat ke din Bhigi Aankhon uska vah kahna haaye qateel
Tum Ko Laut Hi Jana Tha to is Nagari Kyon Aaye The..
Sad Shayari Wallpaper In English की मदद से बिछडे यार को भुलाना चाहते हो. लेकिन इसी के साथ वह जब भी अपने दिलबर के बारे में सोचता है. तो उसके मन में हमेशा वह क्या कर रहा होगा. कुछ इसी तरह से वह क्या सोच रहा होगा ऐसे कई सारे ख्याल आते रहते हैं.
और इन्हीं सभी खयालो के साथ उससे प्यार भरी बातें वह करना चाहता है. लेकिन जब बात छोड़कर चले जाने की होती है. तो उसके दिल में अपने यार के लिए जरा सी नफरत पैदा होना लाज़मी होता है. लेकिन इससे भी ज्यादा वह अपने यार की लौट जाने की बात सुनकर बहुत दुखी होता है.
Sad Shayari Wallpaper Full Hd
किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह
वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह..
सितम तो ये है कि वो भी ना बन सका अपना
कूबूल हमने किये जिसके गम खुशी कि तरह..
Kiya Hai Pyar Jise Humne Zindagi Ki Tarah
Vo Ashna Bhi Mila Humse Ajnabi Ki Tarah..
Sitam To Ye Hai Ki vah Bhi Na Ban Saka apna
Qubool Humne kiye Jiska Gam Khushi Ki Tarah..
प्यार को जो भी अपनी जिंदगी समझता है. वही प्यार की सच्चाई जान जाता है. और कुछ इसी तरह से जो आशिक अपने दिलबर को सच्चा प्यार करते हैं. उसे अपने प्यार में चाहे कितने भी गम मिले तो यह वह सहने के लिए तैयार होता है.
क्योंकि सितम और प्यार के गम मिलना और उसे सहना यह भी तो प्यार का एक इम्तिहान ही होता है. और अगर आपको प्यार की यह लड़ाई जितनी हो. तो आपको ऐसे कई इम्तिहान हर रोज देने होंगे. लेकिन यह सितम तो दूरियां बढ़ाने वाला तब हो जाता है. जब उसका यार उसे चाहत की बात करने के लिए तक तैयार नहीं होता है.
मिल कर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम..
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी “क़तील”
साहिल पे कश्तियों को डूबोया करेंगे हम..
Milkar Juda Hue to Na Soya Karenge Ham
Ek dusre Ki Yaad Mein Roya Karenge ham..
Gar De Gaya daga Hamen tufan bhi qateel
Sahil per kashtiyon ko duboyaa Karenge ham..
Sad Shayari Wallpaper Full HD को पढ़कर बेवफाई का आलम याद करोगे. अगर आशिक अपने यार से जुदा हो गया है. तो उसे तन्हाइयों की रातों में नींद भला कैसे आ सकती है? और यही बात वह सोच सोच के अब परेशान हो रहा है. उसे अब अपने महबूब की याद ही बहुत ज्यादा तड़पा रही है.
और उन्हीं यादों में अब वह दिल खोल कर रोना भी चाहता है. क्योंकि इस प्यार के गहरे से समंदर में अगर कोई दुख का तूफान आता है. तो यह प्यार की कश्ती जैसे डूबने लगती है. लेकिन कतिल शिफाई साहब अपनी Qateel Shifai Sher में उसी तूफान के ना आने की बात करते हैं. और अगर यह तूफान ना आया, तो वह प्रेमी खुद की नाव जैसे खुद ही डुबो देगा.
Sad Shayari Wallpaper
परेशाँ रात सारी है सितारों तुम तो सो जाओ
सुकूत-ए-मर्ग तारी है सितारों तुम तो सो जाओ..
तुम्हें क्या आज भी कोई अगर मिलने नहीं आया
ये बाज़ी हमने हारी है सितारों तुम तो सो जाओ..
Pareshan raat saree hai Sitaron Tum To So Jao
sukun E Marg Tari Hai Sitaron Tum To So Jao..
Tumhen kya Aaj Bhi Koi Agar milane Nahin Aaya
yah Bazi Humne Hari hai Sitaro Tum To So Jao..
अपने यार की वजह से अगर कोई आशिक परेशान हो रहा हो. तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसका दिल पर उससे दूर जा रहा है. क्योंकि प्यार किसी को परेशान करने की या फिर धोखा देने की चीज नहीं होती है. लेकिन इस बात को अगर आप बिना सोचे और समझे करेंगे.
तो यह किसी धोखे से बिल्कुल कम नहीं होगी. और इसी वजह से आप सितारों के लिए रात में जगमगआने की बात को खारिज करना चाहते हो. जिस तरह से हम अपने प्यार की बाजी को हार गया है. उसी तरह से जिंदगी में परेशान भी हो चुका है.
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझ को भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे..
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बन कर
ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे..
vah Dil Hi Kya Tere milane Ki Jo Dua na Karen
Main Tujhko Bhul Ke Jinda rahun Khuda na Karen..
Rahega Sath Tera Pyar Jindagi ban kar
Ye aur baat Meri Jindagi Wafa Na Karen..
Sad Shayari Wallpaper को लेकर अपनी दुआएं कबूल करना चाहोगे. क्योंकि जब बात सच्चे प्यार की होती है. तो आपको अपने दिलबर से दूरियां घटाने के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि सच्चा प्यार चाहे कितनी भी दूर क्यों ना रहता हो.
लेकिन दिलों से तो वह अपने यार के पास ही रहता है. कुछ इसी इसी तरह से वह अपने यार के साथ जिंदगी का रिश्ता भी जोड़ना चाहता है दोस्तों. लेकिन अगर वह अपने प्यार को खुद अपनी जिंदगी बना कर रख ले. उसकी परेशानियां घटने के बजाय जरूर बढ़ जाएगी.
हमारी इन बेहतरीन Sad Shayari Wallpaper -8 की मदद से अगर आपको भी क़तील शिफ़ाई जी की शायरियां पसंद आए. तो हमें comment box में comments जरूर करें!
सैड शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Sad Shayari -1: आपका Akela Dil तन्हाइयों की दास्तां सुनाएगा!
- Sad Shayari -2 : Dil में दबे प्यार को जाहिर करना चाहोगे!
- Sad Shayari in Hindi -1: Dard Bhare SMS Hindi
- Sad Shayari for Boys -2: Crying Status in Hindi
- Sad Shayari -5 : Dard bhare status for fb
- Sad Shayari -6 : Tute Dil Ke Status In Hindi
- Sad Shayari Status -7: Wasi Shah Poetry In Hindi
- Sad Shayari For Girls -9: Dard Bhare Quotes Hindi
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वा अवलोकिता जी
आपकी आवाज़ इन शायरियों का दर्द बयां कर रही है 😊👌👌
Excellent work Avalokita ma’m!
Best wishes!
– Kalyani
Lovely voice mam….I m loving it …💗
Well done Avalokita .superb presentation 👍
Your Blissful voice always outstanding Avalokita ji😍😊👌