Ehsaas Shayari -1: Realize Quotes in Hindi

Ehsaas Shayari : दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एहसास से जुड़ी खास पेशकश. अहसास शायरी आपके एहसासों को जानने की कोशिश करती है. आपके अपने महबूब के लिए जो एहसास है उसे बयां करने की कोशिश यह शायरियां करेंगी. जब हम अपना प्यार खो देते हैं तो इन एहसासों को बारीकी से महसूस करते हैं. आज की यह पेशकश आपके उन्हें एहसासों को बयां करेगी.

दोस्तों हम कभी अपने महबूब से बिछड़ना नहीं चाहते. हम प्यार का जो एहसास करते हैं उसे अपने महबूब के साथ सांझा करना चाहते हैं. आपकी चाहत को आप का एहसास आज की Ehsaas Shayari दिलाएगी. आज की यह शायरियां दर्दभरी है. महबूब से बिछड़ने का गम यह शायरियां बयां करती है. किसी की यादों में तड़पने का एहसास यह शायरियां बताती है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन अहसास शायरिओं को Aditi Kshirsagar इनकी मीठी आवाज़ में सुनकर आपको अपने प्यार का अहसास होने से कोई नहीं रोक पायेगा!

हमारी शायरियां आपको बेहद पसंद आएंगी. आप उन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर शेयर करना चाहेंगे. इमेजेस को देखकर आपको अपने महबूब की जरूर याद आएगी.

Table of Content

  1. Ehsaas Shayari
  2. Ehsaas Shayari in Hindi
  3. Ehsaas Shayari Image
  4. Ehsaas Shayari Urdu
  5. Ehsaas Shayari DP
  6. Conclusion

Ehsaas Shayari

वो दिल के अहसासात से अनजान था
दिल में बसने वाला शायद कोई मेहमान था

मुद्दतों बाद भी नज़रें फेर ली उस ने
खैरियत ही पूछ लेने में क्या नुकसान था

Moeen

wo dil ke ahasasat se anjaan tha
dil main basne vala shayad koi mehman tha
muddaton baad bhi najare fer li usne
khairiyat hi pooch lene main kya nuksan tha

कुछ लोग दिल के एहसास से अनजान होते हैं. वह हमारे दिल में किसी मेहमान की तरह रहते हैं. कुछ समय बाद हमें छोड़ कर चले जाते हैं. छोड़कर जाने के बाद हमारी खैरियत पूछना भी जरूरी नहीं समझते. हम उनके प्यार में पागल हो जाते हैं. अपना ख्याल रखना भी भूल जाते हैं. ऐसा लगता है की अपनी जान दे दे. लेकिन अपने महबूब को हमारी खबर तक नहीं रहती.

मुझ से मिलन की आस उसे भी थी
मेरे दीदार की प्यास शायद उसे भी थी

अरसे बाद हुआ उसे अहसास इश्क का
सावन की पहली बारीश खास उसे भी थी

Moeen

mujh se milan ki aas use bhi thi
mere didar ki pyas shayad use bhi thi
arse baad hua use ahsas ishq ka
sawan ki pahli baarish khas use bhi thi

दोस्तों जब हमें किसी से प्यार हो जाता है तो हमें उससे मिलने की आस लगी रहती है. हम उसे देखने के लिए तड़पते रहते हैं. हम चाहते हैं प्यार का जो एहसास हमें हो रहा है वही एहसास उसे भी हो जाए. बारिश में हम जैसे उसे याद करते हैं वह भी हमें याद करें. जितना एहसास हमें उसके प्यार का है उसे भी हमारे प्यार का हो.

Ehsaas Shayari DP
Ehsaas Shayari DP

Ehsaas Shayari in Hindi

गैरों से सुनते हैं अब कहानी आप की
सँभाल रखी हैं हर निशानी आप की

मेरे सब अहसास अब मर चुके हैं
दिल दुखा कर हँसना हैं आदत पुरानी आप की

gairon se sunte hai ab kahani aap ki
sambhal rakhi hai har nishani aap ki
mere sab ahasa ab mar chuke hai
dil dukha kr hasna hai aadat purani aap ki

जब हमारा महबूब हमसे दूर चला जाता है तो हम गैरों से उसकी खैरियत पूछते हैं. वह हमें अपने से इतना दूर कर देता है कि हम उसकी खैरियत तक जान नहीं पाते. इसीलिए हम उसके लिए परेशान हो जाए तो गैरों से उसकी खैरियत की जानकारी लेते हैं. जो महबूब हमारे इतने करीब था जिसके बारे में हम सब कुछ जानते हैं. आज वही हमसे इतनी दूर चला जाता है कि हमें गैरों से उसके बारे में पूछना पड़ता है.

तेरी यादों से सुना घर आबाद हैं
खुश रखे खुदा तुझे यही फरियाद हैं

मोहब्बत का अहसास जगाता था दोनों को
क्या तुम्हें भी चाहत का ज़माना याद हैं

Moeen

teri yaadon se suna ghr aabad hai
khush rakhe khuda tujhe yahi fariyaad hai
mohabbat ka ahasas jagata tha donon ko
kya tumhe bhi chahat ka jamana yaad hai

जब महबूब की यादें आती है तो जैसे बारिश आ जाती है. हमारा खाली आशियाना जैसे भरा भरा लगता है. हम अपने महबूब के सलामती की दुआ मांगते हैं. हमेशा उसकी झोली खुशियों से भरी रहे यही हम खुदा से दुआ मांगते हैं. मोहब्बत का जो एहसास दोनों में जगा था उसे तो हम याद रखते हैं. लेकिन चाहत के इस दौर को जमाना भी याद रखें ऐसा हमें लगता है.

Ehsaas Shayari Image

रो रो कर दामन अपना भिगोने वाली
मेरी खातीर रातों को चुपचाप रोने वाली

अहसास होता हैं तन्हाई में अकसर तेरा
पराई हुई मेरे लिए नींदें अपनी खोने वाली

Moeen

ro ro kar daman apna bhigone vali
meri khatir raton ko chupchap rone vali
ahasas hota hai tanhai me aksar tera
parai hui mere liye ninde apni khone vali

दोस्तों जब हम दुखी हो जाते हैं तो हमारा महबूब भी दुखी हो जाता है. हमारे खातिर वो रात रात भर रोता रहता है. लेकिन जब वही महबूब पराया हो जाता है तो हमारे सारे एहसास जैसे पराए हो जाते हैं. कोई पराया इंसान हमारे लिए रो नहीं सकता. उसे हमारी तन्हाई का एहसास नहीं हो सकता. हमारा महबूब अब पराया हो चुका है तो भला उसकी नींद भी तो नहीं टूटेंगे. उसे हमारी फिक्र नहीं होगी.

अब तुम्हें चाहत का पैगाम ना देंगे
कहानी को कोई और नाम ना देंगे

मेरा अहसास ही कातील हैं इश्क का
अब ज़माने को कोई इलज़ाम ना देंगे

ab tumhe chahat ka paigam na denge
kahani ko koi aur naam na denge
mera ahasas hi katil hai ishq ka
ab jamane ko koi iljaam na denge

दोस्तों प्यार जब बेवफाई में बदल जाए तो हम टूट कर बिखर जाते हैं. हम अपने आप से ही प्यार ना करने का वादा करते हैं. जो प्यार का एहसास हमारे दिल में जगा था उसे फिर से कभी ना जगाने की कोशिश करते हैं. जो हमारे साथ हुआ उसे हम अपनी ही गलती मान लेंगे. क्योंकि प्यार का एहसास हमारे दिल में जगा था.

Ehsaas Shayari Urdu

तुझे सोच कर अब भी कोई रोता हैं
दिन का चैन रात की नींदें खोता हैं

उसे अहसास ही कहाँ मेरे दर्द का
आशियाने में अपने जो चैन से सोता हैं

tujhe soch kr ab bhi rota hai
din ka chain raat ki ninde khota hai
use ahasas hi kaha mere dard ka
aashiyaane main apne jo chain se sota hai

हम अपने बिछड़े हुए महबूब के बारे में सोच कर रात भर सोते रहते हैं. दिन का चैन और रातों की नींद खो देते हैं. प्यार का एहसास हमें बहुत ज्यादा दर्द देता है. लेकिन दर्द देने वाला अपने घर में आराम से सो जाता है. यह बात हमें और भी ज्यादा दर्द देती है. हम उस इंसान को कभी भूल नहीं पाते. जो हमें दर्द देकर खुद खुशी से रहता है.

अब खुशीयों पर गम का साया हैं
जब से कोई अपना हुआ पराया हैं

शोर मचाता हैं अहसास चाहत का
जब किसी ने पैगाम तेरा सुनाया हैं

ab khushiyon par gam ka saya hai
jab se koi apna hua paraya hai
shor machata hai ahsas chahat ka
jab kisi ne paigam tera sunaya hai

जब अपना कोई इंसान पराया हो जाता है तो हमारी जिंदगी में कोई खुशियां नहीं रहती. हमारे दिल में प्यार का जो एहसास जगह होता है वही हमें दर्द का पैगाम दे देता है. हमें जिंदगी भर के लिए तड़पता छोड़ देता है.

दोस्तों दिल को प्यार का एहसास जब होता है तो वह पल बहुत ही खुशी का पल होता है. लेकिन वही एहसास जब दर्द में बदल जाता है तो उससे ज्यादा दर्द देने वाला और कोई पल नहीं होता.

Ehsaas Shayari DP

आदत थी उस की हमेशा देर से आना
जिस की पूजा की जिसे था खुदा जाना

मेरे अहसास से उस का सिमटना खुद में
खून के आँसू रुलाता हैं अब बीता ज़माना

adat thi us ki hamesha der se aana
jis ki puja ki jise tha khuda jaana
mere ahsas se us ka simtana khud main
khun ke aansoo rulata hai ab bita jamana

दोस्तों कुछ लोगों को देर से आने की बड़ी बुरी आदत होती है. जिस कारण वह अपनों को बहुत दुख पहुंचाते हैं. उन्हें अपनों के एहसास की कोई फिक्र नहीं होती. उनकी यही आदत उन्हें अपनों से दूर कर देती है. जब ऐसे लोग हमसे दूर हो जाते हैं तो हम बहुत दुखी हो जाते हैं. ऐसा लगता है उनके लिए हमसे ज्यादा उनकी आदत ज्यादा जरूरी है.

रातों को सिसकना हैं सज़ा मेरी चाहत की
तुझे पाने की खातीर ही बरसों इबादत की

जब बेकरार किया अहसासात के शोर ने
हम ने बेजान तसवीरों में तेरी ज़ियारत की

raaton ko siskna hai saja meri chahat ki
tujhe pane ki khatir hi barson ibadat ki
jab bekrar kiya ahsasat ke shor ne
hum ne bejaan tasviron main jiyarat ki

Ehsaas Shayari Urdu
Ehsaas Shayari Urdu

Conclusion

जिस दिन हमारी चाहत बेवफा हो जाती है उस दिन के बाद जिंदगी सजा बन जाती है. रात को जाग पर आंसू बहाते रहना हमारी जिंदगी हो जाती है. हम चैन से रह नहीं पाते. हमारी हर दुआ में बस अपनी चाहत का ही ख्याल होता है. हम उसके दीदार के लिए बेकरार हो जाते हैं.

लेकिन हमारी दुआ कुबूल नहीं होती और हम बेजान तस्वीरों में जान डालने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसा लगता है तस्वीर अब जाग उठेगी और हमें गले लगा लेगी.


Ek Mulaqat -1: Love Shayari एक मुलाकात के लिए मना लेगी..!
Click above link to listen more


4 thoughts on “Ehsaas Shayari -1: Realize Quotes in Hindi”

  1. गैरों से सुनते हैं अब कहानी आप की
    सँभाल रखी हैं हर निशानी आप की
    वाह!! क्या खूब खयाल है! बेहतरीन शायरीयां..
    बढिया पेशकश अदिती जी!
    शुभेच्छा!
    – कल्याणी

  2. Very nice Aditi ji and you expressed also very nicely and sweetly in your sweet voice👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment