Sad Shayari : दोस्तों इन सैड शायरी अों को पढ़कर और सुनकर तो आपके जैसे होश ही खो जायेंगे. आपको यह Tute Dil Ke Status In Hindi जैसे खुद के दिल की ही दास्तान लगेगी. क्योंकि हम आपके दिल की हर बात समझते हैं. और उसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए तजुर्बे से परिपूर्ण Sad Shayari लेकर आए हैं.
हमें यकीन है कि आपको Shayari Sukun की यह पेशकश बहुत पसंद आएगी. और आप उन्हें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे. क्योंकि कई बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या फिर किसी और को बता नहीं सकते हो. तो उन बातों को आप कलम से लिख कर जरूर रख सकते हो. और कुछ ऐसे ही चुनिंदा कलाम हम आपके लिए लेकर आए हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन सैड शायरी को Manpreet Kaur इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल का दर्द कुछ देर के लिए जरूर भूल जाओगे!
अगर आपको हमारे ये Tute Dil Ke Status In Hindi पसंद आते हैं. तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. और हां साथ ही आप हमें फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर भी जरूर फॉलो करें. ताकि हमारे आने वाले सभी तरह के शेर और शायरियां आपको आसानी से मिल सके. और आप अपने चहेते इंसानों के साथ भी इन्हें साझा कर सकें.
Sad Shayari In Hindi
मजबूरियों के किस्से सुना सुना कर मुझे
Moeen
रोता छोड़ गया कोई हँसा कर मुझे..
हो कर मायूस, लौट आया मैं वापस
खुश हैं वो अब भुला कर मुझे..
majburiyon ke kisse Suna Suna kar mujhe
Rota Chhod Gaya Koi hasa kar Mujhe
hokar mayoos Laut aaya main wapas
khush hai vah ab Bhula kar Mujhe
आप अपनी इस सैड शायरी की मदद से अपनी दिल की बात हर किसी से कहते हो. और हमें भी आपकी यह आदत पता है. और इसी वजह से हम आपके जज्बातों को समझने वाली सैड शायरी लेकर आए हैं. जिनमें आपके मजबूरियों की दास्तान बताई गई है.
और उन्हें सुनकर कई लोगों को रोना आएगा. लेकिन साथ ही ऐसे भी कई लोग होंगे जो आपके इस हालत पर हंस रहे होंगे. क्योंकि दुनिया में हर तरह के लोग मिलते हैं. जो किसी के बुरे वक्त में उनका साथ देते हैं. तो कई लोग किसी का बुरा देख कर खुश होते हैं. लेकिन हमें उनसे बचना चाहिए.
इश्क में खुद को ये सज़ा देंगे
Moeen
हमेशा के लिए तुझे भुला देंगे..
किसी शब दुनिया को कहे कर अलविदा
सताने वालों को एक दिन रुला देंगे..
Ishq Mein Khud Ko yeh Saja Denge
Hamesha ke liye Tujhe Bhula Denge
Kisi Shab Duniya Ko Kahe kar Alvida
satane Walon Ko Ek Din Rula Denge
Sad Shayari In English की मदद से आप अपने दिल की बात अपने यार को बताना चाहते हो. लेकिन आपको पता है कि आपका यार उस बात को कभी समझेगा नहीं. क्योंकि प्यार में आप अब खुद को ही सजा देने निकले हो.
Sad Shayari Image -2
और इस बात का पछतावा अब आपको कभी नहीं होने वाला है. क्योंकि आपका दिलबर ही जब आपके साथ नहीं दे रहा है. तो अब आपका जिंदा रह कर क्या फायदा! इस तरह के दुनिया से विदा लेने वाले खयालात अब आप के दिल में आ रहे हैं.
Sad Shayari Images
दर्द जुदाई के जो सदा देते हैं
Moeen
खुश रहे वो.. हम दुआ देते हैं..
दुखों चले आओ मेरे सुने घर में
ठुकराए हुओ को हम पनाह देते हैं..
Dard Judai ke Jo Sada Dete Hain
khush rahe vo.. Ham Dua Dete Hai
dukhon Chale Aao Mere Sune ghar mein
Thukraaye huo ko ham panah Dete Hain
Tute Dil Ke Status In Hindi की मदद से अपने दिलबर को आप हिदायत देना चाहते हो. और उसने आपका दिल तोड़ कर आपको जो दर्द दिया है. अब उसकी आपको कोई परवाह नहीं दिख रही है. क्योंकि आपके दिल में अपने यार के लिए कोई भी शिकवा नहीं है.
और आपको यही लगता है कि अब शिकवा करें भी तो किससे और क्यों करें?. क्योंकि शिकवा और गिला किया तब भी आप का टूटा हुआ दिल फिर से जुड़ने वाला नहीं है.
शमा की मानिंद रात भर जलता हैं कोई
साये की तरह साथ साथ चलता हैं कोई..
रुला गया हैं कोई हँसना सिखा कर मुझे
दुशमनों की तरह ऐसे रूप बदलता हैं कोई..
Moeen
Shamaa ki manind Raat Bhar Jalta Hai Koi
Shayad Ki Tarah Saath Saath Chalta Hai Koi
Rula Gaya Hai Koi hansna Sikha kar mujhe
dushmanon Ki Tarah Aise Roop Badalta Hai Koi
Sad Shayari की तरह आप अपने दिन की कहानी खुद ही लिखना चाहते हो. और आपको पता है कि जिस तरह से शमा रात भर जलती है. उसी तरह से आपके साथ जिंदगी भर चलने वाला आपको कोई ना कोई चाहिए.
लेकिन जो आपको जिंदगी भर साथ देने का वादा कर गया है. वही आपका महबूब आपका यार अब उस वादे से मुकर रहा है. और आपसे किसी भी तरह से प्यार करने से परहेज कर रहा है. क्योंकि उसे पता चल गया है की दिल तोड़ने से ही उसे शायद तसल्ली मिली है.
Sad Shayari In English
सोचा किये बरसों उन से मुलाकात होंगी
Moeen
घंटों देर रात उन से बात होंगी..
फिर ना हुआ कभी सवेरा खुशियों का
कब सोचा था गमों की ऐसी रात होंगी..
Socha Kiye Barso Unse Mulakat Hogi
ghanto der Raat Unse baat Hogi
Fir Na Hua Kabhi Savera khushiyon Ka
kab Socha Tha gamon ki aisi Raat Hogi
दर्द भरी शायरी की मदद से अब आप अपने यार कि बीती मुलाकात ही याद कर रहे हो. और जब जब आपको उससे की हुई मुलाकात याद आ रही है. आपको हमेशा रोना आ रहा है. क्योंकि आपने अपने यार से मिलकर जिंदगी सजाने के सपने देखे थे.
और उससे उनको तक बातें किया करते थे. लेकिन जब से आपका यार दिल तोड़ कर चला गया है. तब से ना वो आपको कोई खुशी देना चाहता है. और ना ही वह आपको पहचान रहा है. इसी बात का अब आपको हमेशा गम हो रहा है.
रुसवा किया सरे शाम ज़माने में मुझे
Moeen
अजनबी लिखा उस ने अफसाने में मुझे..
मायूसियों का मौसम ख़त्म ना हुआ कभी
ज़माने लगे हैं फिर मुस्कुराने में मुझे..
ruswa Kiya Sare Sham Jamane Mein Mujhe
Ajnabee likha usne afsane Mein Mujhe
maayusiyon ka mausam Kabhi khatam Na hua Kabhi
Jamane Lage Hain FIR muskurane Mein Mujhe
Sad Shayari In English को सुनकर तो आपको जैसे किसी महफ़िल में भी तन्हाई का एहसास होगा. क्योंकि आपका यार आपके दिल को रुसवा कर छोड़ गया है. और उसे इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.
इसी वजह से वह आपको अब हर वक्त अजनबी सा समझ रहा है. और किसी भी महफिल में आप को पराया कहकर पुकारता है. उसे शायद यह बात पता नहीं है. आपका दिल उसके लिए न जाने कितनी बार मायूस हुआ है. और साथ ही न जाने कितनी दुख और दर्द आपने झेले हैं.
Sad Shayari
उन्हें दिल से कभी भुलाया ना गया
Moeen
तसव्वूर उन का कभी मिटाया ना गया..
तड़पते हैं तेरी याद में ओ जाने वाले
तेरे बाद फिर कभी मुस्कुराया ना गया..
Dil Se unhen Dil Se Kabhi Bhulaya Na Gaya
tassavur Unka Kabhi mitayaa Na gaya
tadapte Hain Teri Yad mein O jaane wale
Tere bad FIR Kabhi muskuraya Na Gaya
दर्द भरी शायरी स्टेटस की मदद से आप अपने दिल की तड़पन ही लिखते रहते हो. और अपने यार को आप कभी भी दिल से भुला नहीं पा रहे हो. इस बात से आपके दिलबर को बिल्कुल भी लेना देना नहीं है.
क्योंकि उसे आपके किसी भी बात पर अब एतराज ही नहीं है. इसी वजह से अब आपके दिल में उसके लिए कोई तसव्वुर रहे या ना रहे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. और आप बस उसी की याद में हमेशा तड़पते रहते हो. और मन ही मन में आहें भरते रहते हो.
आँचल हवाओं में लहरा रहा हैं कोई
Moeen
शाम ढले फिर याद आ रहा हैं कोई..
फिज़ाओं की उदासियाँ ये पैगाम लाई हैं
दास्ताँ से अपनी मुझे मिटा रहा हैं कोई..
Anchal Hawaon Mein Lehra raha hai koi
Sham Dhale FIR Yad a raha hai koi
fizaon mein udasiyan yah Paigam Laya Hai
Dastan se apni Mujhe Mita raha hai koi
Sad Shayari Status को सुनकर आपको भी अपने यार की अधूरी दास्तान जरूर याद आयेगी. आपके दिलबर का आंचल जिस तरह से हवा में लहराता था. आप उसकी हर एक अदा से प्यार करते थे.
और आपके दिल पर वो हर शाम को जैसे काजल लगाकर वार करती थी. अब आपको उसकी हर एक बात याद आ रही है. फिजाओं में भी उसके बिना जो उदासियां छाई रहती थी. आपके दिलबर के आने से वह भी न जाने कहीं गुम हो जाती थी. लेकिन अब तो आपके दिल की यह अधूरी प्रेम कहानी जैसे मिटती जा रही है.
Sad Shayari Status
तेरी चाहत ने किसी का होने ना दिया
Moeen
तेरी यादों ने चैन से सोने ना दिया..
जिन में बसती हैं तेरी मासूम सूरत
उन आँखों को कभी रोने ना दिया..
Teri Chahat Ne Kisi Ka Hone Na Diya
Teri Yaadon Ne chain se Sone Na Diya
Jin Mein Basti hai Teri Masoom Surat
Un aankhon ko Kabhi Rone Na Diya
Tute Dil Ke Status In Hindi पढ़कर अब हर किसी की आंखें भी नम होने लगी है. क्योंकि इसमें बताई गई चाहत की कहानी कुछ अपनापन ही बयां कर रही है. जिसमें प्रेमी किसी और का ना हो इसलिए प्रेमिका उसे अपने प्यार से बांध लेती है.
यादों का कारवां भी यूं ही बढ़ता रहे इसलिए उसकी सांसे चलती रहती है. और प्रेमी को हमेशा ही तड़पाती रहती है. लेकिन जिस वजह से यार की नजर में प्यार की सूरत बसती है. उन आंखों को प्रेमी ने अभी तक रोने नहीं दिया है.
रातों को मुझे सिसकता छोड़ गया वो
Moeen
मोहब्बत का हर वादा तोड़ गया वो..
मिली हैं मोहब्बत में हमें ये सौगातें
गमों से रिश्ता मेरा जोड़ गया वो..
Raaton Ko Mujhe sisakta Chhod Gaya vah
Mohabbat Ka Har Vada Tod Gaya vah
Mili Hai Mohabbat Mein Hamen Ye saugaten
gamon Se Rishta Mera Jod Gaya vah
Sad Shayari Status की मदद से आशिक को दिल लगाने का पछतावा हो रहा है. क्योंकि उसे अपने प्यारे दिन अब बहुत याद आ रहे हैं. जब वह हर रात में अपने यार को तहे दिल से याद करता था. आपके साथ प्यार का किया हुआ हर एक वादा अब वह तोड़ चुका है.
लेकिन अब प्यार की यह बात पूरी तरह से तोड़ ही चुका है. इसलिए गम से ही अब आपके दिल का रिश्ता बन चुका है. और आप उससे अपने दिल की बात को अलग कहानी लिखना चाहते हो. और अपनी प्यार की कहानी और उसकी सौगात कुल कभी भूलना नहीं चाहते हो.
दिल को हैं लौट आने की आस तेरी
Moeen
लगी हैं नज़रों को मेरी बड़ी प्यास तेरी..
मुझ से बिछड़ने के तेरे फैसले से पहले
देखी ना थी कभी इतनी आँखें उदास तेरी..
dil ko hi Laut Aane Ki Aas Teri
Lagi Hai najron ko meri Badi Pyas Teri
Mujhse Bichad Ne ki Tere Faisla Se Pahle
Dekhi Na Thi Kabhi Itni Aankhen Udaas Teri
Sad Shayari Image -3
जब किसी की याद आपके दिल को आस लगाती है. तब आपकी नजरों को अपने यार का ही तो इंतजार रहता है. और उसके दर्शन के बिना आपकी नजर की प्यास अब पूछने वाली नहीं है. इस बात का आपको भली-भांति पता है.
आपने जब भी अपने यार को देखा है तो बहुत ज्यादा खुश देखा है. लेकिन आज उसके मन में शायद कुछ अलग ही चल रहा है. क्योंकि उसकी आंखों में आज आपको एक अलग ही उदासी दिखाई दे रही है.
हमारी इन Sad Shayari -6 को सुनकर अगर आपके भी दिल में तूफान उठ गया हो, तो हमें comment area में comments करते हुए जरूर बताईये.
सैड शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Sad Shayari -1: आपका Akela Dil तन्हाइयों की दास्तां सुनाएगा!
- Sad Shayari -2 : Dil में दबे प्यार को जाहिर करना चाहोगे!
- Sad Shayari in Hindi -1: Dard Bhare SMS Hindi
- Sad Shayari for Boys -2: Crying Status in Hindi
- Sad Shayari -5 : Dard bhare status for fb
- Sad Shayari Status -7: Wasi Shah Poetry In Hindi
- Sad Shayari Wallpaper -8: Qateel Shifai Sher
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 77096 36288 OR +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Nice script & beautiful recording Manpreet ji🙂👌
वाह मनप्रीत जी
बहोत ही नायाब आवाज़ 😊👌👌
Keep it up..
बेहतरीन शायरी,
बहुत खूब पेशकश मनप्रीत जी!!
शूभेच्छा!
– कल्याणी
Thank you so much to all😊😊
Amazing voice Manpreet ji 👌👌😍u recorded so well liked it 😊👍