jannat shayari : जब आप अपने दिलबर के साथ होते हो तो आपको जैसे jannat का ही एहसास होता है, है ना दोस्तों! आपके दिलबर की हंसी भी जैसे आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगती. वो अगर आपकी तरफ एक बार मुस्कुरा कर देख भी ले, तो आपको ऐसा लगता है कि जैसे आप अभी खुशी के मारे पागल ही हो जाओगे.
चेहरे से तेरे झलकता है
-Sagar
बेइंतहा खूबसूरती का नुर..
मानों जैसे ख़ुदा ने भेजी है
ख़ास मेरे लिए जन्नत की हूर..
chehre se tere jhalkata hai
beinteha khubsurti ka nur..
mano jaise khuda ne bheji hai
khas mere liye jnnat ki hur..
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन लव शायरियों को Miss Shabana Pattan इनकी आवाज़ में सुनकर आप अपने प्यार की जन्नत का एहसास करोगे!
उन्होंने आपको कभी भी किसी चीज की कमी ही महसूस होने नहीं दी. और इसी वजह से आपको जैसे किसी जन्नत का ही एहसास हमेशा होता रहा है. और इसी तरह से जब वह आपसे मिलने के लिए आती थी, तब भी आपको एक तरह से जैसे janant की यानी की स्वर्ग जैसी खुशियां ही मिल गई थी.
अगर तुम साथ चलो मेरे
-Santosh
जन्नत की सैर कराऊंगा..
कुछ बातें तुम कर लो
कुछ गुफ्तगू मैं सुन लूंगा..
agar tum saath chalo mere
jnnat ki sair karaunga..
kuchh baatein tum kar lo
kuchh guftgu main sun lunga..
वह तो आपकी लिए जैसे नई जिंदगी की शुरुआत थी. और इसी वजह से आप उन्हें कभी भी अपने दिल से निकालने के लिए तैयार नहीं हो. उनकी छवि तो आपके दिल में ऐसे छप गई है मानो किसी दीवार पर आपने अपने महबूब का नाम लिख दिया हो.
आपके चेहरे की मुस्कान हमें जन्नत ही महसूस कराती है…
जब आपकी महबूबा आपके दिल में झांक कर देखती हैं तो उसे आपके दरिया जितनी बड़े दिल का एहसास होता है. उसकी उस हसीन मुस्कान को देख कर आपको भी तो हमेशा किसी बहिश्त का ही एहसास होता रहता है. आपको तो ऐसा लगता है जैसे धरती पर ही स्वर्ग की परियां या फिर हुरे उतर आई हो. और उसी हूर का एक खूबसूरत सा नमूना तो बस आपके पास ही है.
तमन्ना है प्यार में
-Santosh
यूं ही चलते रहे सिलसिले..
तुम मिल जाओ मुझे
फिर जन्नत मिले ना मिले..
tamanna hai pyar mein
yun hi chalte rahe silsile..
tum mil jao mujhe
fir jannat mile na mile..
और अब तो वह आपके दिल की धड़कन और आपके जिस्म की जान बन चुकी है. आपके दिल को कुछ इस तरह से ही उद्यान का एहसास होता है जैसे आप खुद अल्लाह की पनाह में आ गए हो. जब उनके चेहरे पर एक हंसी की और रौनक आ जाती है, मुस्कान की लहर उनके चेहरे पर बिखरती है तो जैसे आपको किसी जन्नत का ही एहसास होता है.
उनकी बातों के फूल भी आपके दिल में जन्नत का गुलशन खिला देते हैं..
आपको तो उनकी हर एक बात में जैसे खुशी ही महसूस होती है. वह जब आपकी तरफ एक मुस्कान भरी नजर से देखती है तो मानो जैसे उनकी हंसी से गुलशन में भी बाहर आ जाती है. आपको तो वह मंजर किसी बगीचे से कम नहीं लगता. और इसी वजह से आप हमेशा उनसे रूबरू होना चाहते हो. उनके सामने बैठकर यूं ही उनका दीदार करना चाहते हो.
उन्हीं की आंखों में आंखें डाल कर बस यूं ही उनकी हसीन आंखें और उसके चेहरे की मुस्कान देखना चाहते हो. उसकी बातों से तो जैसे आपके दिल के गुलशन में भी अरमानों के फूल खिलने लगते हैं. और जब भी आपकी याद की वजह से उनके चेहरे की हंसी बातों में भी झलकती है तो जैसे आपको किसी जन्नत का ही एहसास होने लगता है.
इश्क में प्यार और नफरत दोनों का एहसास होना भी जन्नत से कम नहीं है…
जब से आप अपने दिलबर से मोहब्बत करने लगी हो तब से आप को उनके हर एक अंदाज से वाकिफ होने का मौका मिल रहा है. आपको अब उनके प्यार में नफरत भी महसूस होने लगी है और ऐतबार भी नजर आ रहा है. वह जब भी आपको उनके दिल में बसी हुई चाहत से रूबरू कराती है तो आप हमेशा किसी जन्नत का ही एहसास करते हो. आपके दिल में जैसे दबे हुए अरमानों को हर बार उजाला मिलता है.
मिल गया वो कोहिनूर मुझे,
-Santosh
सदियों से ढूंढ रहा था मैं जिसे..
आपके प्यार में ही मिली मंजिल
अब जन्नत की परवाह किसे..
mil gaya vo kohinoor mujhe
sadiyo se dhundh raha tha main jise..
aapke pyar mein hi mili manzil
ab jnnat ki parwah kise..
आपकी सांसे भी जैसे अब उनका ही नाम लेने लगी है. उनके साथ होते हुए आपको दुनिया की किसी भी चीज की कोई भी कमी महसूस ही नहीं होती. भले ही उनके चाहत का तजुर्बा आपको कम लगता हो, लेकिन उनकी नादानी में भी एक तरह का प्यार ही तो होता है.
Jannat hindi love shayari thoughts, quotes
जन्नत का अहसास
धरती पर ही होने लगता है..
जब तेरी नजरों में सिर्फ
खुशियों का मंजर दिखता है..
jannat ka ehsaas
dharti per hone lagta hai..
jab teri nazron mein sirf
khushiyon ka manzar dikhta hai…
best love Jannat Shayari hindi urdu collection
उनकी एक बात दिल की
कली को फूल बनाती हैं..
और बात प्यार से हो तो
जन्नत-ए-खुशी मिल जाती हैं..
unki ek baat dil ki
kali ko phool banati hai.
aur baat pyar se ho to
jannat e khushi mil jaati hai…
best love shayri latest poetry thoughts, Jannat quotes in hindi urdu
नादान सी नफरत भी है
और इश्क़ का मंजर भी है..
आपके प्यार का एहसास जो है
वो जन्नत-ए-सुकून से कम नहीं है..
nadan si nafrat bhi hai
aur ishq ka manzar bhi hai..
aapke pyar ka ehsas bhi
jannat e sukun se kam nahin hai..
दोस्तों हमारी इन हसीन लव शायरियों को सुनकर अगर आपको भी अपने दिलबर के प्यार की जन्नत याद आ गई हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकूनअकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह शबाना जी,
आपकी खूबसूरत आवाज में इन शायरियों को सुनकर जैसे हमें सुकून भरी जन्नत का ही एहसास हुआ है
Very nice, keep it up