दोस्तों, आपने देखा होगा कि जिंदगी में कोई भी घटना बेवजह नहीं होती. हर एक चीज की कोई ना कोई वजह जरुर होती है. भले ही हर बार उस चीज का कारण आपको पता नहीं होता है. कुछ इसी तरह से आपको जब प्यार हुआ तो वह बेवजह ही नहीं हुआ है. बेवजह का अर्थ होता है बिना किसी वजह या कारण के, निरुद्देश्य हो सकता है. अगर प्यार भी बवजह हो तो वो लाजवाब होता है, ऐसे ही प्यार को इन बेवजह शायरी पोस्ट के जरिये हमने इस पोस्ट में लिखा है.
Collection of Bewajah Shayari Status
जब भी आपको अपने दिलबर की याद सताती है, तो आपके दिल में एक बेचैनी सी होने लगती है. और इस बेचैनी का कारण भी तो आपका दिलबर ही होता है. आपको यूं ही बेवजह उनकी याद नहीं आती. अगर आपका यार आपसे किसी बात से नाराज होता है या फिर आपसे कोई बात नहीं करता, तो आपकी बेचैनी और भी बढ़ती जाती है.
बेवजह रिश्तों की डोर
टूट कर बिखरती नहीं..
बेशुमार मोहब्बत मे,
टूटने की वजह मिलेगी नहीं..
bevajah rishton ki dor
tut kar bikharti nahin..
beshumar mohabbat me,
tutane ki vajah milegi nahin…
Bewajah Shayari in Hindi
अगर कोई आपसे कहे कि आप बेवजह किसी से नाराज हो तो आपको इस रिश्ते को फिर एक बार सवरने की जरूरत होगी. क्योंकि रिश्तो में बेवजह ही कोई दरार नहीं आती है. कभी-कभी आपको रिश्ते में नमी कायम करने के लिए अधिक परिश्रम करने लगते हैं.
दुनिया में हर एक चीज की
कोई न कोई वजह होती है..
बस एक तुझसे मोहब्बत है,
जो मुझे बेपनाह बेवजह लगती ही..
duniya mein har ek chij ki
koi na koi wajah hoti hai..
bus ek tujhse mohabbat hai,
jo mujhe bepanah bewajah lagti hai..
Bewajah Shayari Image
आप सोच सकते हैं कि दुनिया में कोई भी चीज बेवजह के कैसे होगी. पेड़ पर पत्ते बिना वजह के ही हरे नहीं रहते. किसी बेली पर फूल भी अकारण नहीं खिलते. पेड़ की डालियों पर यूं ही फल नहीं उगते. भंवरे भी बेकार में ही किसी फूल की तरफ खींचे नहीं चले जाते. सूरज की किरणें भी बिना वजह धरती को अपने प्रकाश से नहीं नहलाती. लेकिन एक बात का आपको.
यूं बेचैन हम किसी भी
बात से बेवजह नहीं होते है..
पर सुकून पा लेते हैं, जब
आप हमारी खैरियत पूछ लेते है...
yun bechain ham kisi bhi
baat se bewajah nahin hote hai..
par sukun pa lete hain, jab
aap hamari khairiyat pooch lete hain..
Final words on Bewajah Shayari
दोस्तों हमारी प्यारी सी लव शायरियों को सुनकर अगर आपका भी दिल बेवजह अपने साथी पर आ गया हो, तो हमें नीचे कमेंट करते हुए जरूर बताएं. अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
You may like this: Wajah Shayari
वृषाली जी,
आपके शायरियों का अंदाज़ ही निराला है।
जैसे दिल में बेवजह बवाल मच गया है।।
बहोत खूब
व्वाह वृषालीजी, बहोत ही खूब पेशकश…!!
हमेशा की तरह वही अनोखा अंदाज गुड़िया…बहोत सुंदर
Amazing voice
बहोत ही सुन्दर पेशकश
Amazing n clear Voice
Lajawab vrushali ji, bohot hi behtreen prastuti apki
बहुत ही सुंदर..