Motivational, Attitude

7+ Engineering Day Shayari in Hindi (इंजीनियर्स पर शायरियां)

Engineering Day Shayari: साथियों आज हर घर-घर में कोई ना कोई इंजीनियरिंग करता ही है. लेकिन आज के 10, 15 साल पहले इंजीनियरिंग करना मतलब बड़ी बात होती थी. आज भी कई सारे बच्चे अपनी आंखों में सुनहरे भविष्य के सपने लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिल होते हैं.

कई बार उन्हें मनचाहा कॉलेज मिलने पर, देखा हुआ सपना पूरा होने जैसा महसूस होता है. आज की हमारी इंजीनियर पर शायरी की मदद से हम आपको उन्हीं पुराने दिनों की याद दिलाना चाहते हैं.

Friends, if you are an Engineer, then today’s Engineers Day Shayari In Hindi post is for yours only. Because you might hear that ‘a pain of an engineer can be understood by only an engineer’!

ख्वाब लेकर खूबसूरत लड़कियों के
जो इंजीनियरिंग कॉलेज जाता है..
4 साल बाद सपनों में उसके सिर्फ
System Error ही नजर आता हैं..!

Table of Content

  1. Engineering Day Shayari In Hindi – इंजीनियरिंग डे शायरी इन हिंदी
  2. Civil Engineering Shayari – सिविल इंजीनियरिंग शायरी
  3. Shayari On Engineering – शायरी ऑन इंजीनियरिंग
  4. Engineering Shayari In Hindi – इंजीनियरिंग शायरी इन हिंदी
  5. Engineering Shayari – इंजीनियरिंग शायरी
  6. Conclusion

तो चलिए दोस्तों अपने जिंदगी में रिस्क लेना सिखाने वाली इंजीनियर्स पर शायरियां को सुने. ताकि आप भी अपने यारों और दोस्तों के साथ मिलकर जिंदगी का लुफ्त उठा सके. और साथ ही अगर आपको ‘शायरी सुकून’ का यह प्रयास पसंद आए. तो आप हमारे ट्विटर एवं फेसबुक अकाउंट को भी जरूर लाइक और शेयर करें.

Engineering Day Shayari
Engineering Day Shayari

Engineering Day Shayari In Hindi – इंजीनियरिंग डे शायरी इन हिंदी

1)

कमबख्त इंजीनियरिंग ने
निठल्ला बना दिया है हमें..

वरना काम के इंसानों में
गिने जाते थे हम भी..!

-Santosh

kambakht engineeringn ne
nithalla banaa diya hai hamen..

varna kam ke insan mein
gine jaate the ham bhi..!

2)

4 साल में 40 विषय पास
करने वाले सबसे सुपीरियर होते हैं..

फिर भी आखिरी समय में पढ़ाई
करने वालों को ही इंजीनियर कहते हैं..!

-Santosh

4 saal mein 40 vishay pass
karne wale sabse superior hote hain..

fir bhi aakhiri samay mein padhaai
karne walon ko hi engineer kahate hain..!

Engineering Day Shayari In Hindi की मदद से शायर कहना चाहता है कि इंजीनियरिंग करने से पहले लोग उसे अच्छा भला काम का आदमी समझते थे. लेकिन शायर उन्हें बताना चाहता है कि 4 सालों में इतनी सारी पढ़ाई करने के बाद तो वह ज्यादा सुपीरियर इंसान बन गया है.

Shayari On Engineering – शायरी ऑन इंजीनियरिंग

Engineering Day Shayari
Engineering Day Shayari
3)

लिखने का शौक रखते हैं,
रगों में आज भी इंजीनियरिंग बहती है..

दुनिया को बदलने का जुनून
रखते हैं हम, हर नजर यही कहती है..!

-Santosh

likhane ka shauk rakhte hain,
ragon mein aaj bhi engineering bahti hai..

duniya ko badalne ka junoon
rakhte hain ham, har najar yahi kahati hai..!

4)

कभी पढता रहा, कभी सीखता रहा
concepts और formulas कभी भूलाता रहा..

thermodynamics के नियमों को कभी
सिगरेट की तरह हवा में मिलाता रहा..

-Santosh

kabhi padhta raha, kabhi sikhata raha
concepts aur formulas kabhi bhulta raha..

thermodynamics ke niyamon ko kabhi
cigarette ki tarah hawa mein milata raha..

Shayari On Engineering को सुनकर हर कोई इंजीनियर अपने पुराने कॉलेज के दिनों में जरूर खो जाएगा. क्योंकि कॉलेज में थर्मोडायनेमिक्स जैसे विषयों के पेचीदा इक्वेशंस सॉल्व करते हुए उसके पसीने छूटते थे. मगर आज उसी इंजीनियर पर सभी लोग भरोसा करते हैं.

Engineering Shayari In Hindi – इंजीनियरिंग शायरी इन हिंदी

5)

derivation का लोचा
मन में हमेशा शोर मचा रहा..

ए machine design
मुझे तू बेवजह नचाता रहा..!

-Santosh

derivation ka locha
man me hamesha shor macha raha..

ae machine design
mujhe tu bewajah nachata raha..!

6)

जाते-जाते बची है जान
product manufacturing में..

बेवफा सा दिया है सिला,
कमबख्त इस इंजीनियरिंग ने..

-Santosh

jaate jaate bachi hai jaan
product manufacturing mein..

bewafa sa diya hai sila,
kambakht is engineering ne..

Engineering Shayari In Hindi की मदद से अपने दिल में इंजीनियरिंग के लिए जो डर है, उसे निकालना चाहोगे. साथ ही इंजीनियरिंग की सारी कंसेप्ट और उसके फार्मूला को याद करने की हिदायत भी सभी को जरूर देना चाहोगे.

Civil Engineering Shayari – सिविल इंजीनियरिंग शायरी

Shayari on Engineers
Shayari on Engineers
7)

constructions की करें management,
civil engineer कहलाता है..

ऊंचे पुल और मकान बनाने में ही
मजा हमेशा उसे आता है..!

-Santosh

constructions ki kare management,
civil engineer kahlata hai..

unche pul aur makan banane mein hi
maja hamesha use aata hai..!

8)

कारनामे उनके जीवन के
दिल को हमेशा जोश है दिलाते..

एम. विश्वेश्वरैया ही भारत के
पहले सिविल इंजीनियर है कहलाते..!

-Santosh

karname unke jeevan ke
dil ko hamesha josh hai dilate..

m. visvesvaraya hi bharat ke
pahle civil engineer hai kahlate..!

Civil Engineering Shayari की मदद से एम विश्वेश्वरैया जी को जरूर याद कर सकोगे. क्योंकि वही हमारे भारत देश के पहले सिविल इंजीनियर है. और उन्होंने देश निर्माण में अपना सहयोग दिया है.

Engineering Shayari – इंजीनियरिंग शायरी

9)

सर पकड़ लेते हैं लोग अपना
मशीन में जब है virus दिखलाता..

concept चाहे system का हो या data का
computer engineer ही है याद आता..!

-Santosh

sar pakad lete hain log apna
machine mein jab hai virus dikhlata..

concept chahe system ka ho ya data ka
computer engineer hi hai yad aata..

10)

मल्टीनेशनल कंपनियों के
पास होते है बड़े बड़े डेटा सेंटर..

computer engineer रोके, जब
उनमे virus हो जाये enter..!

-Santosh

multinational companiyo ke
paas hote hain bade bade data centre..

computer engineer roke, jab
unme virus ho jaaye enter..!

Engineering Shayari की मदद से कंप्यूटर इंजीनियर और उसके काम की प्रशंसा करना चाहोगे. क्योंकि किसी भी बड़ी कंपनी के डाटा सेंटर और सिस्टम को हैंडल करने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर की ही जरूरत होती है.

Conclusion

इंजीनियर्स पर शायरियां को सुनकर आपको भी जरूर अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे. और साथ ही अपने सभी इंजीनियर दोस्तों को आप इंजीनियरिंग दिवस पर लिखी शायरी की मदद से जरूर टैग कर पाएंगे.. हमारी यह शायरियां आपको कैसी लगी दोस्तों? आपके कोई सुझाव होंगे, तो उन्हें भी लिखकर जरूर भेजिएगा.

Engineering Shayari को सुनकर अगर आपको भी अपने इंजीनियरिंग के दिनों की याद आए. तो हमें comment area में comments करते हुए जरूर बताये. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया!

You may like this post: Computer Engineering Dimag Shayari

Follow us on Facebook: Shayari Sukun

Leave a Reply