Dosti Shayari : जिंदगी में आपने कई चीजों की कीमत चुकाई है और कई चीजों की कीमत को अच्छी तरह से जान भी लिया है. उन्हीं चीजों में से एक आपके चहेते इंसान के साथ की हुई love से भरी दोस्ती होती है. आपको अपने यार की दोस्ती पर बहुत ज्यादा नाज है और गर्व है.
और आपको अपने इस dosti पर नाज़ और गर्व होने के कारण ही आप अपने यार को dosti shayari भी सुनाना चाहते हो. और आपकी इसी शायरी में आपके love से भरी सारी फीलिंग और आपकी तमन्नाए भी आप उसे बयां करना चाहते हो. आप अपने aashiq हुए यार के साथ किया हुआ हर एक wada पूरा करना चाहते हो.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इस Dosti Shayari को Manpreet Kaur इनकी आवाज़ में सुनकर अपने दोस्त के साथ कुछ समय जरूर बिताना चाहोगे!!
1) तेरी दोस्ती हैं हसीन मंज़र जैसी किसी ढलती शब के सफर जैसी गुज़री ज़िंदगी को जो याद किया ढलती उम्र लगे खूबसूरत डगर जैसी -Moeen
teri dosti hai hasin manjar jaisi
kisi dhalti shab ke safar jaisi
gujri jindgi ko jo yaad kiya
dhalti umra lage khubsurat dagar jaisi
आप उसके चेहरे पर आई हुई हल्की सी muskan को भी अपने दिल में छुपा कर रखना चाहते हो. और यही love से भरी बात आप अपने aashiq से हमेशा ही कहना चाहती हो. ताकि आपकी दोस्ती यूं ही बरकरार रहे और आप अपनी dosti में किया हुआ wada भी पूरा कर सकें.
Dosti Shayari
2) हर हूर जन्नत की तेरी सहेली हैं तुझ से आबाद ज़िंदगी की हवेली हैं तेरी दोस्ती ने संभाले रखा हैं हमें तुझ बिन ये ज़िंदगी बेहद अकेली हैं -Moeen
har hur jannat ki teri saheli hai
tujh se aabaad jindgi ki haveli hai
teri dosti ne sambhale rakha hai hume
tujh bin ye jindgi behad akeli hai
ये भी पढ़िए : Dosti Shayari
क्योंकि अगर आप अपनी दोस्ती में किया हुआ हर एक wada पूरा करने की तहे दिल से कोशिश करेंगे तभी तो आपके aashiq के चेहरे पर आप muskan पा सकेंगे. और हंसते हुए उनके चेहरे पर खिली हुई उसकी muskan के लिए अपने इरादों में और अपने वादे में कोई कसर और कमी नहीं होने दी है.
3) जिस पर नाज़ हैं वो तहरीर* तू मुस्कुराती ज़िंदगी की हैं तसवीर तू तेरी दोस्ती ने भरे रंग ज़िंदगी में मेरे हसीन ख्वाबों की हैं ताबीर* तू *तहरीर : रचना *ताबीर : ख्वाब का मतलब -Moeen
हम भी आपके दिल की इन जज्बातों को समझते हुए आपके लिए shayari sukun पर कुछ love से भरपूर शायरियां लेकर आए हैं. हमें आशा है कि इन्हें सुनकर आपके aashiq और आपके चेहरे पर जरूर muskan आ जाएगी.
Dosti Shayari in Urdu
आपने आज तक दुनिया में कई लोगों को प्यार का wada करते हुए और तोड़ते हुए देखा है. और साथ ही वह अपने aashiq के चेहरे पर एक हल्की सी muskan पाने के लिए भी हमेशा तरसते रहते हैं. वह अपनी दोस्ती में और अपने प्यार में love पाने के लिए चाहे जो कुछ भी हो सके वह पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं. Dosti Shayari in Urdu को सुनकर उनकी राहों में अपना दिल बिछाना चाहोगे..
4) दोस्ती अपनी ज़माने से संभाली जाए तेरे हाथों से ना कभी लाली जाए मिलने आ जाया करों ख्वाबों में मुलाकात की ऐसी सूरत निकाली जाए -Moeen
dosti apni jamane se sambhali jaaye
tere haato se na kabhi laali jaaye
milne aa jaaya karo khwabo me
mulaakat ki aisi surat nikali jaaye
लेकिन उनकी कोशिशें अक्सर ही उनकी दोस्ती को love में बदलने के लिए काम कर जाती है. और कई बार तो आपने यह भी बात देखी है कि कई aashiq अपने love को रिझाने और उसकी muskan के लिए love shayari भी कर लेते हैं. और कई तो अपने aashiq को खुश करने के लिए उनकी राहों में जैसे गुलाब या फिर उनके पसंदीदा कोई भी फूल बिछा कर रख देते हैं और मिलने का wada करते हैं.
5) ज़माने पर छाने वाली गज़ल हो तुम बगदाद का कोई हसीन महल हो तुम खुदा सलामत रखे साथी ये दोस्ती अपनी सवेरे गंगा किनारे खिलता कँवल हो तुम -Moeen
jamane par chane wali gazal ho tum
bagdad ka koi hasin mahal ho tum
khuda salamat rakhe sathi ye dosti apni
savere ganga kinare khilta kanval ho tum
लेकिन आपको तो अपनी दोस्ती और अपने love पर इतना भरोसा है कि आपने अपना दिल ही उनकी एक muskan पाने के लिए हाथों में लिया है. और इस बात से आप अपने महबूब को यही बात बता कर यह wada करना चाहते हो. आप उन्हें अपने दिल में अपनी dosti और अपनी mohabbat का बादशाह बना कर रखना चाहते हो. उन्हें किसी भी बात की कोई कमी महसूस नहीं होने देने का wada करना चाहते हो.
Dosti Shayari in Hindi
जिंदगी में कई लोग अपने दिलबर से और अपने चहेते आशिक से तहे दिल से प्यार करते हैं. उनसे किया हुआ हर एक wada पूरा करने की कोशिश तो बहुत करते हैं. लेकिन हर कोई अपने aashiq से किया हुआ वह वादा पूरा करने में कामयाब नहीं होते हैं. Dosti Shayari in Hindi की मदद से अपने आशिक से किया हुआ हर वादा पूरा करना चाहोगे…
You may like this : Dosti Shayari Hindi
6) तेरी आँखों से झाँकती दुआ हैं मचलती हसरतों की तू सदा हैं समझाया मतलब दोस्ती का हमें जो कबूल हुई ऐसी तू दुआ हैं -Moeen
Teri aakho se jhankti dua hai
machlti hasrato ki tu sada hai
samjhaya matlab dosti ka hume
ji kabul huyi aisi tu dua hai
वह अक्सर अपने aashiq के चेहरे पर muskan तो जरूर लाना चाहते हैं. लेकिन कई बार उनकी यह muskan लाने की कोशिशें भी बेकार हो जाती है. वह अपनी aashiq से न जाने कई तरह का wada कर लेते हैं. और इस तरह की हर एक प्रकार का अलग wada करते हुए वह अपने love का और अपनी love shayari का दुनिया से जैसे प्रदर्शन ही करते रहते हैं. लेकिन आप यह बात भली-भांति जानते हो कि अगर आपकी दोस्ती सच्ची है क्यों आप अपने aashiq के चेहरे पर muskan जरूर ला सकते हो.
Dosti Shayari in English
आपकी love से भरी हुई दोस्ती में आपकी यार ने आपके लिए कभी मुस्कान की कोई कमी नहीं की. वह आपका किया हुआ हर एक wada जैसे कभी भूल ही नहीं पाया है. और इसी वजह से आपको अपनी दोस्ती में ये दोस्ती शायरियां और उसके साथ बिताने के लिए वक्त की जैसे कोई कमी नहीं थी. Dosti Shayari in English उनकी मुस्कान के लिए आप उनसे कोई भी वादा कर सकते हो..
7) चमक पाई तुझ से सितारों ने तुझ से कशिश पाई नज़ारों ने हमें नाज़ हैं तेरी दोस्ती पर मचलना तुझ से सिखा आबशारों* ने *आबशार : water fall -Moeen
chamak paayi tujhse sitaron ne
tujhse kashish paayi najaron ne
hume naaz hai teri dosti par
machlna tujhse sikha aabsharo ne
क्योंकि जब भी आपको उसकी याद सताने लगती थी आप तुरंत उसके तस्वीर देखते हुए muskan को देखकर अपने जी को बहला लेते थे. और जब भी आपका दिल उनके लिए तड़पता था तो आप उनसे मिलने के लिए भी किया हुआ wada याद करते हुए उन्हें मिलने के लिए दौड़े चले जाते थे.
8) खुदा करें दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो दूर तुझ से…… हर रात अंधेरी हो ज़माना सदीयों हमें याद रखे अफ़सानो में साँस तेरी थमे…… इधर मौत मेरी हो Moeen
आजकल आपको उनकी muskan पर लिखी हुई dosti shayari भी याद करते हुए अपने दिल को sukun मिलता है. और दूसरी कोई वजह आपके दिल को sukun दिलाने के लिए काफी नहीं होती है. और आप अपने aashiq की muskan को याद करते हुए ही अपने जीवन में आए हुए हर एक पल को यूं ही हंसते हुए बिताना चाहते हो. अगर कोई आपसे आप की तमन्ना भी पूछे तो आपको उनसे किया हुआ यही wada याद आ जाता है.
Dosti Shayari Urdu in hindi
9) बिछाते होंगे राहों पर आशिक़ फूल अपनी माशूका के लिए.. मेरे दोस्त हम तो दिल ही बिछाए बैठे है, तेरे एक फरमान के लिए..
bichaate honge raahon par aashiq
phool apni mashuka ke liye..
mere dost ham to dil hi bichhaye
baithe hain, tere ek farman ke liye..
Hindi Shayari Dosti
ये भी पढ़िए : Hindi Shayari Dosti
10) वादे तो किए होंगे आशिकों ने प्यार में होकर बेशुमार.. एक वादा ही काफी है दोस्ती के लिए, यहां प्यार है बेहिसाब..
vaade to kiye honge aashiqon ne
pyar mein hokar beshumar..
ek wada hi kafi hai dosti ke
liye, yahan pyaar hai behisab…
top dosti shayari | whatsapp status thoughts, quotes, poetry with images
11) दोस्ती के इस सफर में वक्त की कमी कभी खली ही नहीं.. हमने उस एक पल में जिंदगी जी ली, जहा तेरी मुस्कान रुकी नहीं...
dosti ke is safar mein
waqt ki kami kabhi khali hi nahin..
humne us ek pal mein jindagi ji lee,
jahan teri muskan ruki nahin…
हमारी इन dosti shayari को सुनते हुए अगर आपको भी अपने दिलबर की दोस्ती का आलम याद आ गया हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर सूचित कीजिएगा. dosti shayari
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Beautiful voice with amazing शायरी । Thank u शायरी सुकून न टीम for this
बढीया
Bahut badhiya!!
Dosti shayari- lajavab!!
Best wishes!
Kalyani Shah
Lovely voice..bahut khub
Nice work
Nice work and voice
Dosti ka rishta duniya ka sabse behatareen rishta hota hai. Manpreet ji, bahut badhia.
Nice