Broken Heart Shayari With Images -4: Bewafa Status

Broken Heart Shayari With Images : कोई यार जब अपने आशिक को छोड़ चला जाता है. तब उसके दिल पर बहुत ज्यादा गहरी चोट आती है. और शायद वह जख्म उसके जिंदगी भर उसके साथ ही रहते हैं. वह अपने यार की दिए हुए धोखे को कभी भुला नहीं पाता है. उसके मन में रह रह कर अपने दिलबर के ही खयालात आते रहते हैं.

उसके साथ बिताए हुए पलों को याद कर वह हमेशा रोता रहता है. एक तरह से वह अपने जीवन का सबसे कठिनाइयों से भरा समय बिता रहा होता है. आज हम Bewafa Status की मदद से उसके दिल की कहानी बयां करना चाहते हैं. हमें यकीन है कि अगर आपने भी कुछ ऐसी ही चोट खाई होगी. तो आप भी इससे अलग महसूस नहीं कर रहे होगे.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन टूटे हुए दिल की शायरियों को Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुनकर अपने बेवफा सनम का दिया हुआ धोखा याद आ जायेगा!

और शायद आज की Broken Heart Shayari With Images को सुनकर आप भी अपने दिल को जरा सी राहत पहुंचा सको. तो आज की टूटे हुए दिल की शायरी आप तक पहुंचा कर हमें बड़ी खुशी होगी. और अगर आपको भी आज की बेवफा सनम शायरी की पेशकश बहुत पसंद आए. तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें. और साथ ही हमारे फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम चैनल को भी जरूर फॉलो करें.

Table of Content

  1. Broken Heart Shayari In English – ब्रोकन हार्ट शायरी इन इंग्लिश
  2. Broken Heart Shayari In Hindi – ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
  3. Broken Heart Shayari – ब्रोकन हार्ट शायरी
  4. Broken Heart Shayari 2 Line – ब्रोकन हार्ट शायरी 2 लाइन
  5. Broken Heart Shayari With Images – ब्रोकन हार्ट शायरी विथ इमेजेस
  6. Conclusion

Broken Heart Shayari In English – ब्रोकन हार्ट शायरी इन इंग्लिश

1)

इन गम की रातों की कोई सहर तो होगी
हमारे बाद दास्ताने इश्क अमर तो होगी..

तारीखे इश्क रंगीन हैं आशिकों के लहू से
जहा मिले चाहने वाले ऐसी कोई डगर तो होगी..

*सहर : सुबह
*तारीखे इश्क : इश्क का इतिहास

-Moeen

in gam ki raaton ki koi sahar to hogi
hamare bad dastan e ishq amar to hogi..

tarikhe ishq rangeen hai aashiqon ke lahu se
jahan mile chahane wale aisi koi dagar to hogi..

2)

ऐब सदा मेरी ज़ात में हैं निकाले तुम ने
कर दिया खुद को किसी गैर के हवाले तुम ने..

ये वक्त का ज़ुल्म था या मेरी चाहत का सिला
तारीकीया मिली मुझे पाए हैं सदा उजाले तुम ने..

*तारीकीया : अँधेरे

-Moeen

aib sada meri jaat mein hai nikalle tumne
kar diya khud ko kisi gair ke hawale tumne..

yah waqt ka julm tha ya meri chahat ka sila
tarikiya mili mujhe paaye hai sada ujale tumne..

Broken Heart Shayari In English की मदद से आशिक अपने जख्मी दिल की दास्तान बयां करता है. और अपने महबूब की चाहत में गम के अंधेरे छोड़कर उजाले की तरफ जाना चाहता है. लेकिन उसे इस बात का पता है कि उसका अब जुल्मों से भरा हुआ था खत्म नहीं हुआ है.

Broken Heart Shayari In Hindi – ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी

3)

रहते हैं अब वो उदास दे कर दुश्मनी के गम
रहते हैं हम भी बेकरार पा कर दोस्ती के गम..

दुखों का ये सागर कहीं डुबो ना दे तुम्हें
ना बन जाए नासूर कहीं ज़िन्दगी के गम..

-Moeen

rahte hain ab vah udaas dekar dushmani ke gam
rahte hain ham bhi bekarar pakar dosti ke gam..

dukhon ka yah sagar kahin dubo na de tumhen
na ban jaaye naasur kahin jindagi ke gam..

4)

मोहब्बत में हमें सारे फैसले कबूल तेरे थे
चाहत में हमारी नाफीज़ सारे उसूल तेरे थे..

जो इंतज़ार में अब दम तोड़ चुके हैं
मेरी किताबों में रखे वो सारे फूल तेरे थे..

*नाफीज़ : लागू

-Moeen

mohabbat mein hame sare faisle qubool tere the
chahat mein hamari nafeez sare usool tere the..

jo intezar mein ab dam tod chuke hain
meri kitabon mein rakhe vah sare ful tere the..

Broken Heart Shayari In Hindi की मदद से प्रेमी अपने महबूब के इंतजार में डूब चुका है. उसे अपनी जिंदगी का दर्द से भरा समंदर पार करना बहुत मुश्किल लग रहा है. क्योंकि उसके दिल में अपने यार से मिलने की जो सारी इच्छाएं थी. वह तो कब की दम तोड़ चुकी है ऐसा प्रतीत हो रहा है.

Broken Heart Shayari – ब्रोकन हार्ट शायरी

5)

बढ़ा कर हाथ अपना कश्ती मेरी पार लगा दो
या मै य्यत पर मेरी आकर चंद अश्क बहा दो..

तुम्हें हैं ये इख्तियार जब भी तुम चाहो मुझे
समझ कर हर्फे गलत दास्ताँ से अपनी मिटा दो..

*इख्तियार : right

-Moeen

badha kar hath apna kashti meri paar laga do
yaa mai yyat per meri aakar chand ashq baha do..

tumhen hai ye ekhtiyar jab bhi tum chaho mujhe
samajhkar harfe galat dastan se apni mita do..

6)

ये हँसी तो ज़माने को दिखाने के लिए हैं
कुछ गम फकत उन्हें सुनाने के लिए हैं..

किताबों में छोड़े हैं चंद फुल हम ने
ये निशानी उन्हें वादे याद दिलाने के लिए हैं..

-Moeen

yah hansi to jamane ko dikhane ke liye hai
kuchh gam fakat unhen sunane ke liye hai..

kitabon mein chhode hain chand phool humne
ye nishani unhen vaade yad dilane ke liye hai..

Broken Heart Shayari की मदद से आशिक अपने चेहरे पर छाई हुई गम की छटा छिपा नहीं पाता है. क्योंकि उसे अब हमेशा यही बात लग रही है कि उसके दिल का दर्द अब सिर्फ अपने यार को दिखाने के लिए ही रहा है. और अब उसके दिल भर के यादों में वह अश्क बहाते हुए ही अपनी जिंदगी काट रहा है.

Broken Heart Shayari 2 Line – ब्रोकन हार्ट शायरी 2 लाइन

Broken Heart Shayari 2 Line
Broken Heart Shayari 2 Line
7)

कलम को अपनी नया मोड़ दे चुके..

तुम पर शायरी लिखना हम छोड़ चुके..

kalam ko apni naya mod de chuke..

tum per shayari likhna ham chhod chuke..

8)

न जाने ढूंढा कहां-कहां उसे..

अब हार गए हम नसीब से..

na jaane dhundha kahan kahan use

ab har gaye ham naseeb se..

Broken Heart Shayari 2 Line की मदद से प्रेमी अब अपने मुकद्दर से भी हार मान चुका है. क्योंकि उसके दिलबर का छोड़ा हुआ जिंदगी का साथ अब वो कहीं भी ढूंढ नहीं पा रहा है. और इसी वजह से उसने अब अपने दिलबर के लिए भी कोई कलाम लिखना छोड़ दिया है.

Broken Heart Shayari With Images – ब्रोकन हार्ट शायरी विथ इमेजेस

Broken Heart Shayari With Images
Broken Heart Shayari With Images
9)

जख्मों की मेरे दिल के
तुम फिक्र ना किया करो..

भर जाएंगे ये, बस इनका
तुम जिक्र ना किया करो..

zakhmo ki mere dil ke
tum fikra na kiya karo..

bhar jayenge yah, bus inka
tum jikr na kiya karo..

10)

टूटा जो दिल सभी ने
हाथ मदद का दिखाया..

ऐसे में समझे किसे
अपना और किसे पराया..

tuta jo dil sabhi ne
hath madad ka dikhaya..

aise mein samjhe kise
apna aur kise paraya..

Broken Heart Shayari With Images को सुनकर प्रेमी भी अपने दिल के पुराने जख्मों को भूलना चाहता है. और अपने महबूब से भी उन बातों को महफिल में ना दोहराने की गुजारिश करता है. क्योंकि उसे पता है कि जिंदगी में उसके लिए दुआएं करने वाले कई सारे मिलेंगे. लेकिन उनमें से वह अपनों को पहचान नहीं पा रहा है.

Conclusion

Bewafa Status को सुनकर आपको अपने धोखा दिए हुए दिलबर की जरूर याद आयेगी. क्योंकि आपके दिल का दर्द ही कुछ ऐसा होता है. जिसे आप कभी किसी के सामने जिक्र तो नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप के दर्द की कोई फिक्र करने वाला भी तो नहीं होता है.

हमारी इन Broken Heart Shayari With Images -4 की मदद से अगर आपके दिल के दर्द को भी जरा सी ठंडक पहुंची हो. तो हमें comment area में comments जरूर करें.

हार्ट ब्रोकन शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Broken Heart Shayari In Hindi -1: Galti Status
  2. Broken Heart Shayari -2: Mistake Status In Hindi
  3. Broken Heart Shayari -3: Dukh Bhare Quotes Hindi

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

9 thoughts on “Broken Heart Shayari With Images -4: Bewafa Status”

  1. Bohot khoob sir aapne badi hi masoomiyat se express kiya 😊👌👌script bhi behad umda hai sir 👍👌

  2. Aapke shayari kehne ka andaz kafi pasand aya Sir.. Sahi therao and feeling se bharpur👌Nice script👍

  3. Santosh ji,

    रहते हैं अब वो उदास दे कर दुश्मनी के गम
    रहते हैं हम भी बेकरार पा कर दोस्ती के गम..

    दुखों का ये सागर कहीं डुबो ना दे तुम्हें
    ना बन जाए नासूर कहीं ज़िन्दगी के गम..

    -Moeen

    Kya badhiya shayari hai. Aur Santosh sir aapne pesh bhi accha kiyaaa😊👏.

    Wafa ke khatir Wafa kyu nahi milti? Sachme …wafadari ko bewafa hi mitli haii.

    Badhiyaa Santosh sir👏👏

    Mrudula😊😊

  4. ऐब सदा मेरी ज़ात में हैं निकाले तुम ने
    कर दिया खुद को किसी गैर के हवाले तुम ने..
    ये वक्त का ज़ुल्म था या मेरी चाहत का सिला
    तारीकीया मिली मुझे पाए हैं सदा उजाले तुम ने..
    क्या बात.. क्या बात..!
    संतोष सर .. टूटे हुए दिल का दर्द बयां करनेवाली इन लाजवाब शायरीयों को आपने जिस अंदाज में पेश किया.. दिल को छु गई, आपकी कही हर बात..
    script भी उमदा..
    शुभेच्छा!!
    – कल्याणी

  5. Very amazing Sir and you expressed also very beautifully &
    nicely 👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

  6. Amazing recording Santosh sir 👌🏻👌🏻👌🏻 And beautiful script as well and the way u expressed was really nice 😊👍🏻

Leave a Comment