Bharosa Shayari : प्यार में आप अपने दिलबर के सिवा और किसी पर जैसे yakin करना ही नहीं चाहते हो. और इसी वजह से अपने महबूब के लिए ही आप हमेशा बस bharosa shayari लिखकर उन्हें इस बात की तसल्ली देते रहते हो. उनके प्यार में आप तहे दिल से yakin करते हो यह बात आप उनको हमेशा बताना नहीं लेकिन जताना आवश्यक समझते हो.
कभी कबार आपको इस बात की बेचैनी भी होती है कि आप पर आपके महबूब के सिवा कोई दूसरा bharosa shayari की मदद से भी yakin क्यों नहीं करता है. लेकिन इसी के साथ जब आपका मेहबूब आपके लिए vishwas के साथ कोई बात करता है तो आप उनके इस vishwas को तोड़ना नहीं चाहते हो.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इस Trust Quotes को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज में सुनकर दिल की उलझने यकीन में बदल जाएगी!
1) गज़लों की तरह कभी गुनगुनाऊँ तुझे गीत सा अपने लबों पर…सजाऊँ तुझे तेरी चाहतों पर हैं बेपनाह भरोसा सदा अपने करीब दिलबर पाऊँ तुझे -Moeen
gazalon ki tarah kabhi gungunau tujhe
geet sa apne labon par..sajau tujhe
teri chahto par hai bepanah bharosa
sada apne karib dilbar pau tujhe
और इसी वजह से चाहे जितनी बार हो सके आप अपने दिलबर को bharosa shayari सुनाते हुए इस बात की तसल्ली देना चाहते हो. और यही बात हम भी आपके लिए shayari sukun के इस सुकून भरे मंच से लेकर आए हैं. ताकि आप भी अपने जीवन में हर किसी का vishwas संपादन कर सको. और इसी के साथ खुद की और अपनों की जिंदगी भी खुशियों से भर सको.
2) वो दुशमनों पर भरोसा कर के बदलता हैं अब वो रंग नज़र के रात के पिछले पहर तनहाई में सिता हुँ ज़ख्म अपने जिगर के -Moeen
wo dushmano par bharosa kar ke
badlta hai ab wo rang nazar ke
raat ke pichle pahar tanhai me
sitaa hu jakhm apne jigar ke
Bharosa Shayari in Hindi
आपको दुनिया की किसी भी बात पर आज तक यूं ही भरोसा नहीं हुआ है. क्योंकि आप मानते हो कि दुनिया में अच्छे इंसानों की कमी है. और आपको भी हमेशा ज्यादा अनुभव बुराई भरे इंसानों की ही आए हैं. इसी वजह से आप उनके प्यार में भी उनका भरोसा चाहते हो. Bharosa Shayari in Hindi की मदद से आपने अपने दिल की दास्तान बताना चाहोगे..
3) खुशबु सारी फिज़ाओं में बिखर जाएगी तेरी चाहत में… मेरी उम्र गुज़र जाएगी यकीन हैं तू …भरोसा हैं मेरा तू बने हमसफर…ज़िंदगी सँवर जाएगी -Moeen
khushbu saari fizao me bikhar jayegi
teri chahat me..meri umra guzar jayegi
yakin hai tu..bharosa hai mera
tu bane humsafar..jindgi sanvar jayegi
लेकिन आपको इस बात का कोई vishwas नहीं है कि वह आपके इस बात को मानते हुए अपने प्यार का सिला या फिर कोई yakin आपको दिला सके. लेकिन आपका दिल इस बात को मानने से तैयार नहीं है. आपके दिल ने आज तक मुकम्मल तरह की ठोकरें खाई है. और इसी वजह से आप का दिल उनके लिए हमेशा तरसता रहता है. इस Bharosa Shayari से अपने दिल के जज्बात बयां करना चाहोगे.
4) तुझे देख तेरा दिवाना मचल जाएगा भरोसा रखो … ये मौसम बदल जाएगा तेरी मुस्कुराहट देख ले अगर सनम चाँद शरमा जाए … दिन ढल जाएगा -Moeen
tujhe dekh tera deewana machal jayega
bharosa rakho ye mausam badal jayega
teri muskurahat dekh le agar sanam
chan sharma jaye..din dhal jayega
उनके ख्वाबों में भी आप हमेशा चले जाते हो. और उन्हें अपने दिल के हालात और जज्बातों से रूबरू कराते हो. लेकिन आपको अभी इस बात पर भी yakin हो चुका है की चाहत में सिर्फ ऐसे खोखले जज्बातों से कोई फायदा नहीं होता है. और इसीलिए आप हमेशा बस उनकी चाहत की है भरोसे अपने दिल को लुटाना चाहते हो.
5) तू हकीकत हैं कोई ख्वाब नहीं परीयों में भी तुझ सी बात नहीं भरोसा हैं तेरी चाहतों पर हमें तू लुभावनी सुबह हैं ढलती रात नहीं -Moeen
tu hakiwat hai koi khwab nhi
pariyo me bhi tujh si baat nhi
bharosa hai teri chahto par hume
tu lubhavni subah hai dhalti raat nhi
Bharosa Shayari Status
आपको हमेशा से अपने दिलबर पर vishwas रहा है. और आप यह भी बात जानते हो कि प्यार में जब तक vishwas का साथ होता है. तभी तो आप अपने सारे हालात और जज्बातों से अपने दिलबर के जज्बातों को जोड़ कर रख सकते हो. लेकिन यही बात अगर आपके यार के साथ करनी है तो वह इस बात को नहीं मानते हैं. Bharosa Shayari Status से आप उन्हें अपने प्यार को आजमाने का यकीन दिलाना चाहोगे..
उन्हें तो दुनिया के साथ-साथ आप पर भी पूरी तरह से vishwas नहीं आ रहा है. लेकिन आप उनके लिए प्यार में किसी और के दिल को तोड़ कर यह vishwas नहीं दिलाना चाहते हो. लेकिन आप उन्हें इस बात की हिदायत जरूर देना चाहते हो कि अगर वह आप पर yakin नहीं करते हैं तो ना सही.
6) कभी जो हुई अज़ान मस्जीद में मुझे नमाज़ को बुलाता वाईज़ हैं मुझे भरोसा हैं तेरे नैनों पर साकी इन से पीना जाईज़ हैं -Moeen
kabhi jo huyi ajaan masjid me
mujhe namaz ko bulataa vaaij hai
mujhe bharosa hai tere naino par
saaki inn se pinaa jayeg hai
लेकिन जब वो आपके जज्बातों को आजमाना चाहेगी तो आप bharosa shayari के साथ उन्हें जरूर मिल जाओगे.
Bharosa Shayari Download
आप उनके प्यार में खुद को तो खो ही चुके हो. लेकिन अपने जीवन को कि आप अपने प्यार में दांव पर लगा चुके हो. क्योंकि एक तरह से आपका महबूब आप पर कोई yakin नहीं कर रहा है. लेकिन आप बस उन्हें इसी बात की एक हिदायत देना चाहते हो. आप उन्हें अपने प्यार की दास्तान आपकी जुबान ही सुनाने की चाहत रखते हो. Bharosa Shayari Download की मदद से अपने प्यार का एहसास जताना चाहोगे..
7) तू मेरा नसीब हों खुदा करें हमें ना फिर कोई जुदा करें भरोसा हैं रब की ज़ात पर आओं हम मिलने की दुआ करें -Moeen
tu mera naseeb ho khuda kare
hume na fir koi juda kare
bharosa hai rab ki jaat par
aao hum milne ki dua kare
लेकिन आपका महबूबा आपके किसी भी तमन्ना को पूरा नहीं होने देता है. क्योंकि शायद उसे आपकी चाहत पर अब तक पूरा yakin नहीं हो सका है. और इसी वजह से अब आपके सामने बस यही एक रास्ता है. आप उन्हें यही कहना चाहते हो कि अगर उन्हें आप पर yakin नहीं आ रहा है तो वह खुद पर तो yakin कर सकता हैं.
8) ख्वाबों में एक चाँद आता हैं खुद को मेरा हबीब बताता हैं क्या भरोसा मेरी ज़िंदगी का जानाँ खबर कोई लामकां की सुनाता हैं -Moeen
khwabo me ek chand aata hai
khud ko mera habib batata hai
kya bharosa meri jindgi ka jaana
khabar koi laamka ki sunata hai
और इसी खुद के yakin को आपने bharosa shayari की मदद से उनके सामने पेश करना चाहा है. जिस तरह से आप उन पर तहे दिल से vishwas करते हो. आपकी भी हमेशा यही धारणा रही है कि वह भी आप पर इसी तरह से तहे दिल से yakin करें. क्योंकि दुनिया में आज तक बिना vishwas की कोई रिश्ता टिक ही नहीं पाया है. और यही बात आप अपनी महबूबा को समझाना चाहते हो.
9) तुझे अपना हमसफ़र बनाना चाहता हुँ साँस टुटने तक साथ निभाना चाहता हुँ भरोसा नहीं दिल की धड़कनों का खुद को तेरी खातीर मिटाना चाहता हुँ -Moeen
tujhe apna humsafar banana chahta hu
saans tutne tak sath nibhana chahta hu
bharosa nhi dil ki dhadkano ka
khud ko teri khatir mitana chahta hu
Bharosa Shayari in English
10 दिल मेरा जिद कर रहा है भरोसा चाहिए उसे इश्क़ में.. जीत तेरी होगी या दिल की इस मुकाबला-ए-नादानी में.. -Sagar
dil mera zid kar raha hai
bharosa chahiye use ishq mein..
jeet teri hogi ya dil ki,
is muqabla e nadani mein…
best love shayari collection with images quotes thoughts
11) कहते हो आप के प्यार पर अब कोई भरोसा नहीं.. जब दिल करे आजमाना मेरा मिज़ाज मिलेगा वहीं.. -Sagar
kahate ho aap ke pyar per
ab koi bharosaa nahin..
jab dil kare aazmana,
mera mijaaz milega vahi..
bharosa shayari poetry quotes | whatsapp facebook status
12) मेरी ज़बान से मोहब्बत को तबीयत से सुना करो तो सही.. छोड़ो जाने दो मूझपर.. लेकिन खूद पर तो भरोसा करोगे की नहीं..? -Sagar
meri juban se mohabbat ko
tabiyat se suna karo to sahi..
chhodo jaane do mujh per.. lekin
khud par to bharosaa karoge ki nahin..?
13) ज़िंदगी बसर हो … दिलबर तेरे करीब ढलती उम्र का तू भरोसा मेरे हबीब ज़िंदगी मुस्कुराती हैं तेरी महफिल में ये महफिलें लिखी जाए मेरे नसीब -Moeen
jindgi basar ho dilbar tere kareeb
dhalti umra ka tu bharosa mere habib
jindgi muskurati hai teri mehfil me
ye mahfile likhi jaaye mere naseeb
हमारी प्यार में तसल्ली देने वाली Bharosa Shayari -1 को सुनकर अगर आपके दिल के जज्बात भी खुलकर सामने आ गए हो, तो हमें comment section में इसे जरूर सूचित कीजिएगा.
भरोसा शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Bharosa Shayari -2: Trust Quotes in Hindi Images
- Bharosa Shayari Hindi -3: Power Of Belief Quotes Urdu
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह बहोत ख़ूब शायरियां
Superb Presentation Vrushali Ma’m!!
B. Regards,
-kalyani
Bahot badiya .. love to hear it again n again
Woww Amazing Voice
Awesome Shayari…
Bhut hi umda