Sad

Best 10+ Hidayat Shayari से प्यार में दी गई हिदायत याद आएगी!

Jab hume kisi baat ko lekar kisi ko hidayat (updesh) dena hota hai tab agar hum Hidayat Shayari ka istemaal kare to uska prabhav jyada padta hai. Kyu ki jab hum sidha kuch bolenge to jo sunne wala hai use bura lagega. Isiliye yis post se aap koi bhi Shayari on Hidayat ko copy karke paste kar sakte hai.

हम अक्सर अपनों को या दूसरों को भी किसी बात पर हिदायत देते है. शायद आपको भी कभी किसी ने हिदायत जरूर दी होगी. hidayat meaning: हिदायत अर्थात किसी भी बात पर दिया गया अनुदेश, उपदेश या आज्ञा.


जब कोई अपना हमे हिदायत दे, तो उसे गौर देकर जरूर सुनना चाहिए, ऐसे ही अच्छी हिदायतों को इन हिदायत शायरी के जरिये मधुकर जी इनकी आवाज़ में सुनिए, और अपने दोस्तों को शेयर करिये!
Voice-Over: Madhukar Magar

दिलों का मैल धोए… ऐसी बरसात दे मौला
इंसान परेशान हाल हैं… तू निजात दे मौला

फिर ना लौटे हम… गुनाहों की दुनिया में
हमें तू फिर ऐसी नेक हिदायत दे मौला

-Moeen

dilon ka mail dhoye..aisi barsaat de moula
insan pareshan haal hai..tu nijaat de moula
fir na loute hum..gunah ki duniya me
hume tu fir aisi nek hidayat de moula

हम जानते हैं कि जब भी हमारे घर के बड़े सदस्य फिर चाहे हमारे माता-पिता, बड़ा भाई या बहन हो. वो हमें कोई आज्ञा या फिर हिदायत देते हैं, तो वह हमारे बर्ताव में अच्छे सुधार के लिए ही देते हैं. और क्यों ना दें?

Hidayat Shayari in Urdu Hindi

किसी भी बात पर आपकी निजी जिंदगी में भी आपका साथी आपको हर बार हिदायत देता था. और जब भी, आपको क्या करना है यह सूझता नहीं था, तो आप खुद होकर भी उनकी hidayat जरूर लेते थे. दूसरे शब्दों में कहें तो आपको भी उनसे हमेशा हिदायत लेना ही पसंद था.

हिदायत शायरी
Hidayat Shayari | हिदायत शायरी
टुट पड़ती हैं पैरों की सब ज़ंजीरें
सँवर जाती हैं पल में बिगड़ी तकदीरें

ऐसी हिदायत मिली के सँवर गया मैं
ज़माना देखता रहे गया हाथों की लकीरें

-Moeen

tut padti hai pairo ki sab janjire
sanvar jati hai pal me bigdi taqdeere
aisi hidayat mili ke sanvar gya mai
jamana dekhta rhe gya haato ki lakire

लेकिन उन्होंने आपको अब तक जो हिदायतें दी थी. शायद वो अभी आपके काम आ रही है.उन्होंने दुआओं में आपके नींदे उड़ाने के लिए जो हिदायतें मांगी थी. शायद अब वो कुबूल हो गई है. क्योंकि अब आपको उनके इंतजार में अब नींद भी नहीं आती. आपकी नींद तो जैसे कहीं खो गई हो.

आपने बहुत से लोगों से कही सुनी बातें और कहानियां बहुत सुनी थी. लेकिन आपको उन बातों के लिए उन लोगों से जरा भी शिकायत नहीं थी.कई लोगों ने आपको अपने महबूब से नफरत करने की हिदायतें दी थी. लेकिन आपने उनकी एक भी नहीं मानी थी.क्योंकि आपको अपने साथी पर बहुत ज्यादा भरोसा था और अब भी है.

Shayari on Hidayat

प्यार में भरोसा ही सबसे ज्यादा महत्त्व रखता है, यह बात आप को भलीभांति पता है. लोगों की दी हुई सारी हिदायतें आपके लिए बस एक कहावत की तरह ही थी. एक भी आपके लिए किफायती नहीं रही थी.उसी विश्वास का आज आपको अच्छा फल मिला है. आपका महबूब हरदम आपके साथ जो है.

ये ज़माना जो आज परेशान हैं
रास्ते से हिदायत के अंजान हैं

तू आबाद कर फिर शहरों को हमारे
अच्छी नहीं लगती जो आबादीयाँ विरान हैं

-Moeen

ye jamana jo aaj pareshan hai
raaste se hidayat ke anjan hai
tu aabad kar fir shaharon ko humare
acchi nhi lagti jo aabadiyan viraan hai

 इसलिए आज वो आपको उनके ख्यालों में भी लाने के लिए तैयार नहीं है. आपका ख्याल करने की उन्हें फुर्सत ही नहीं है. और इस बात का ही आपको बहुत ज्यादा अफसोस हो रहा है, है ना?

हम भी आप के दर्द को समझते हुए, आपके अफसोस को जानते हुए आपके लिए ऐसी ही जख्मों पर मरहम लगाने वाली शायरियां लेकर आए हैं. जिन्हें सुनकर शायद आपको अपने चहेते ने दी हुई हिदायत याद आ जाएगी.

hidayat shayari image
Hidayat Shayari Image
हर बात पर मुझे 
हिदायत देता था वो,

अफसोस यह है कि आज
उसके ख्याल में भी
मेरा ख्याल नहीं आता…!

Har baat per mujhe
hidaayat deta the vo,
afsos ye hai ki aaj uske
khayal mein bhi mera
khyal nahi aata…!

किसी को उपदेश देने के लिए हिदायत शायरी

कल तक जहां जहां 
हिदायत देते थे,

आज वही से
दावत खाकर आ रहे हैं…!

Kal tak jahan jahan
hidaayat dekhte the,
aaj vahi se dawat khakar
aa rahe hain…!

आबाद तो फिरसे 
होना चाहते है हम,

लेकिन लगता है कुछ हिदायतें ही
हमारा भला करेगी…!
Hidayat Shayari in Urdu Hindi
Hidayat Shayari in Urdu Hindi

आशा है कि इन हिदायत शायरी के साथ आप किसी को हिदायत देंगे तो वह सोच समझकर ही देंगे. प्रेमी या प्रेमिका को हिदायत का सन्देश देने के लिए आपको इन पैग़ाम शायरी पोस्ट को जरूर विजिट करना चाहिए.


शायरी सुकून के बेहतरीन शायरियो को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करे.

14 Comments

  1. Beautiful And Bahut pyari Awaj h Aap Ki…👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍

  2. बहोत ही खूब अंदाज ए बयां अंजलीजी 👌👌👌
    आपकी आवाज छु जाती है 👌👌🌸

  3. बेहद्द दिलकश पेशकश!! अंजलीजी.
    नायब शायरी और आपकी खुबसुरत आवाज
    मिठास के साथ साथ दर्द भी बायां किया है आपने..
    बहुत खूब!!
    अनेक शुभेछाएं!
    – कल्याणी

  4. Feeling ke sath kamaal ki awaz👌💕💕 poori jaan daldi aapne shayari me💕💕😍😍beautiful words as well 👌👌

  5. Anjali, your flawless and consistent tone of voice make every audio recording so pleasant to listen to. You’ve recorded it so beautifully.
    #VoiceOfComfort

  6. You’re having very sweet voice And u presented very beautifully too👌👌

  7. What a script 👌
    Aur Anjali ji ke kehne ka andaaz bilkul dil ko chu gya☺

  8. Wah, Madhukar ji, kitna behtreen tarise se aapne in Hidayat Shayari peshkash ko pesh kiya hai. Aapki aawaz to behad khas hai hi, sath hi me aap jo script me apni kuch lines add karte ho wo kamaal ka lagta hai. Aapka shukriya!

Leave a Reply