Love

Best Collection of Cute Shayari

Here in this website post, you will get the opportunity to read the best collection of Cute Shayari. All these shayari’s are written by our Shayari Sukun’s famous writer Mr Moeen Ji. He wrote all these Shayari to dedicate to someone cute person in his life.

Whenever you are in love with someone, you want to express the cuteness of your girlfriend in words. This Shayari on Cuteness will certainly help you to express your emotions or feelings. Share this post with your girlfriend and make her feel happy.

उस लड़की के नाम जिस के मिलने के बाद अब कोई और दुआ माँगना जुर्म सा लगता है… उस लड़की के नाम जिस के सिवा किसी और की ख़्वाहीश करना गुनाह लगता है… उस लड़की के नाम जिस के इलावा किसी और के बारे में सोचना अच्छा नहीं लगता… उस लड़की के नाम जो मेरी मक़बूल दुआ है… उस लड़की के नाम जिस के ज़िन्दगी में आने के बाद दिन ब दिन मेरी तक़दीर का सितारा उरूज पर जाने लगा…

-Moeen
Cute Shayari
Cute Shayari

Cute Shayari for Girls

01:
उम्र सारी अपनी नज़र-ए-सफर हों जाए
खुदा करें तू मेरा हमसफ़र हो जाए
तुझे देखा करूँ मै शबाना रोज़
मेरी सारी ज़िंदगी यूँ बसर हो जाए

*नज़र-ए-सफर – सफर के नाम
*शबाना रोज़ – रात दिन

02:
खौफ आता हैं मुश्किल डगर से
तेरी चाह हैं एक उमर से
किसी की तरफ उठती नहीं निगाह
यूँ किया मंसूब खुद को हमसफ़र से

*मंसूब – जोड़ना

03:
तू वादा जो करें मुलाकात का
मैं ता कयामत तेरा इंतज़ार करूँ
सारी दुनिया को झुठला कर याराँ
सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार करूँ

*ता क़यामत – क़यामत तक

Cute Shayari for Girls
Cute Shayari for Girls

Cute Girl Shayari

04:
शाम के ढलने से सहर तलक
तुझे मिस्ल-ए-गज़ल गुनगुनाना अच्छा लगता हैं
पैगाम-ए-अजल तक करूँगा तेरा इंतज़ार
ख्वाब होकर भी तु कितना सच्चा लगता हैं

*सहर – सुबह
*मिस्ल-ए-गज़ल – गज़ल की तरह
*पैगाम-ए-अजल – मौत का पैगाम

05:
हम फकीरों की ईद हो जाए
शम्स ढले जो तेरी दीद हो जाए
रब से माँगा तुझे सजदों में
खुदा करें तु मेरा नसीब हो जाए

*शम्स – सूरज

06:
वो खोई रहती थी किताबों में
उसे ढूँढता हुँ अब ख्वाबों में
उस की झुकी सवाली निगाहें अकसर
कुछ ढूँढती थी मेरे जवाबों में

07:
वो जब होती थी नाराज़ तो
और भी ज़्यादा हसीन लगती थी
जब वो गुलाबी दुपट्टे में आती थी
वो चाँद की मकीन लगती थी

*मकीन – रहने वाली

Cute Love Shayari
Cute Love Shayari

Cute Love Shayari

08:
और क्या मांगूँ तुझे पाने के बाद
ज़िंदगी खुशगवार हुई तेरे आने के बाद
उम्र भर तुझे ताका करूँ यूँही
मैं मुस्कुराऊँ तेरे मुस्कुराने के बाद

09:
तेरी बाहों में ज़िंदगी दगा दें मुझे
यहीं मज़ारों पर मन्नत माँगता हुँ
तेरा साथ माँग कर सदा के लिए
दुनिया में ही जन्नत माँगता हुँ

10:
उम्र बीते तुझे प्यार करते करते
दिन ढले तेरा इंतज़ार करते करते
जो मैं अलविदा कहुँ दुनिया को
जान निकले तेरा दिदार करते करते

You may like this:

  1. Jheel Shayari
  2. Lips Shayari

Follow us on Facebook: Shayari Sukun

Leave a Reply