Rangoli Shayari: जब भी किसी के घर के सामने, आंगन में कोई रंगोली दिख जाए, तो आपको तुरंत अपने दिलबर की याद आ जाती है. आपको पता है कि आपके महबूब को भी अपने घर के आंगन में रंगोली बनाना बहुत पसंद आने वाली बात है.
और शायद अब आपको इस बात में भी शक हो रहा है कि आपने अपने दिलबर की अदाओं को देखकर उनसे प्यार किया था या उसकी हाथों से निकाली हुई रंगोली को देखकर किया था. पहली बार में उसकी हाथ की यह कला देखकर तो आप जैसे चौंक ही गए थे.
तेरी हर बात सनम हर वक्त मेरे दिल के करीब होती है.. जानम तुमने निकाली हुई रंगोली मुझे पसंद होती है.. -Santosh
teri har baat sanam har waqt
mere dil ke kareeb Hoti Hai..
janam tumne nikali hui
rangoli mujhe pasand hoti hai..
Listen to Rangoli Shayari | Voice-Over: Santosh Salve
और जिस दिन आपने उसे इस rangolee निकालते हुए देखा तभी आपके मन में यह बात आ गई थी कि कितना अच्छा होगा अगर वह आपके दिल में भी इसी तरह प्यार की रंगोली बनाएं.
तेरे आंगन की रंगोली है तेरे जज्बातों का नज़ारा रोज देखकर इस मैं बन जाता हूं तेरा दीवाना -Vrushali

Rangoli Shayari
इस Rangoli Shayari को पढ़कर अपने यार के साथ सपनों में खोना चाहोगे. उसकी आंगन में बनी रंगोली उसके स्वच्छ मन के बर्ताव का दर्शन करवाती है..आपको अपने दिलबर के हाथों से बनी सारी चीजों से बहुत प्यार है.
चाहत में सारे पल रंगोली की तरह यारा रंगीन कर दिए.. महबूबा आज जैसे तूने मेरे जीवन में प्यार के रंग भर दिए.. -Ramesh
chahat mein sare pal rangoli ki
tarah yara rangeen kar diye..
mehbooba aaj jaise tune mere
jeevan mein pyar ke rang bhar diye..
और साथ ही उनसे जुड़ी हर एक बात पर आपको बड़ा नाज भी आता है. आप उनसे जुड़ी हुई किसी भी बात को कभी नजरअंदाज कर ही नहीं सकते हो. क्योंकि उनकी हर एक बात पर आपको हमेशा उतना ही प्यार आता है जितना आपको उन पर विश्वास है.
चाहत का अब तो बस यही अफसाना हो गया.. इस कदर जानम रंगोली का तुम्हारी मैं दीवाना हो गया.. -Santosh
chahat ka ab to bus
yahi afsana ho gaya..
is kadar janam rangoli ka
tumhari main deewana ho gaya..
और यही सारी बातें उनके मन को और भी अधिक लुभाती है. जिस तरह से आप उनकी हाथ से बनी हुई चाय हो या फिर उनके हाथ से बनाइ हुई आंगन की rangolee हो. इन सारी बातों की तारीफ करते हो तो आपको एक बात का जरूर यकीन हो जाता है.
उसके हाथों के गुलाब जामुन को स्वाद आता है.. मुझे रंगोली में उसका रंग भरना याद आता है.. -Ramesh
uske hathon ke gulab jamun ko swad aata hai..
mujhe rangoli mein uska rang bharna yad aata Hai..
कि वह अपने मन की तरह ही अपने घर आंगन को स्वच्छ रखती है. और साथ ही उसी आंगन में एक सुंदर सी रंगोली बनाते हुए वह अपनी निर्मल मन को ही दर्शाती है.
आशिक़ हूं मैं तेरा बरसों से तेरी रंगोली का रंग नहीं हूं जो एक दिन मैं ही बिखरता है वो किस्सा मैं नहीं हुं -Vrushali
Rangoli Shayari Hindi
उनके हाथ से निकाली हुई रंगोली के रंग जैसा आप खुद भी उनके प्यार में रंगना चाहते हो..इस Rangoli Shayari Hindi को अपने चहेते इंसान को व्हाट्सएप पर जरूर फॉरवर्ड कीजिएगा.
रंगोली के रंगों की तरह हमारे जीवन में आए रंग प्यार-मोहब्बत की हो बातें ना हो अपनों में कोई जंग -Vrushali
आपने अपनी महबूबा के मन पर और उसकी अदाओं पर तहे दिल से प्यार किया है. और हमेशा ही बस उसी के चाहत के रंग में खुद को रंगवा लेना चाहते हो. और यह तो आपकी बरसों से जैसे अनकही और अनछुई ख्वाहिश रही है. आप अपने महबूब की तरफ जब भी देखते हो या फिर उससे बात करते हो, तो आपकी आंखों में जैसे एक अलग सी और नई सी चमक छा जाती है.
तेरी हर अदा याद आएं मुझे यारा जो कमसिन होती है.. जानम जिस कदर तेरी रंगोली बड़ी हसीन होती है.. -Santosh
teri har ada yad aaye mujhe
yara jo kamsin Hoti Hai..
janam jis kadar teri
rangoli badi haseen hoti hai..
कोई भी अगर उनका नाम भी पुकारे तो आपके दिल में उनसे जुड़ी हर एक बात उभर कर आ जाती है. और इसी वजह से आपके दिल में हरदम यही ख्याल आता है कि वह जिस तरह से अपने घर के सामने रंगोली सजाते हुए उनमें रंग भरती है. कुछ उसी तरह से वह आपके दिल में और आपकी जिंदगी में भी रंग भर दे तो आप की दुनिया जैसे रंगीन हो जाएगी, खुशनुमा हो जाएगी.
हर दिन तू बनाती है हर एक नई रंगोली तेरे हाथों से सजती है जैसे कोई दुल्हन नवेली -Vrushali
Rangoli Quotes in Hindi
इस Rangoli Quotes in Hindi की मदद से अपने दिल की आरजू यार के सामने जाहिर करना चाहोगे. उसके हाथ से बनी रंगोली के रंग आप जैसे अपनी जिंदगी में भी लाना चाहते हो..
तुम्हारे गजरे की सुगंध से अपने दिल को महकाना चाहता हूं मैं.. अब तो चाहत की रंगोली यारा तुम्हारे साथ उतारना चाहता हूं मैं.. -Ramesh
tumhare gajre ki sugandh se apne
dil ko mehkana chahta hun main..
ab to chahat ki rangoli yara
tumhare sath utarna chahta hun main..
तेरे नाजुक हाथों से बनी ये प्यारी रंगोली जैसे है मासूम सी मेरी तू सहेली -Vrushali
आपकी महबूबा रंगोली निकालने में कितनी माहिर है यह बात तो आपको पूरी तरह से पता है. क्योंकि उसकी रंगों का चुनाव भी कुछ इस तरीके से है कि वह उसके हाथों से निकलते ही उस घर आंगन को जैसे सुशोभित कर देती है. उनकी किसी भी बात की चुनाव से आपको हर वक्त उनकी अदाओं पर बस प्यार ही बरसता है. Love Poetry In Urdu की मदद से अपने दिल की आरजू यार के सामने जाहिर करना चाहोगे.
ख्वाबों में ही सही दिलरुबा मगर तुम्हारे पास आऊंगा मैं.. रंगोली के रंगों में मेरी जान तुम्हारे साथ रंग जाऊंगा मैं.. -Santosh
khwabon mein hi sahi dilruba
magar tumhare pass aaunga main..
rangoli ke rang mein meri Jaan
tumhare saath rang jaunga main..
और आपको इस बात की भी खुशनसीबी है कि रंगोली के रंगों की तरह उन्होंने भी आपको अच्छी तरह से जानते हुए और परखते हुए पहचाना है और चुना भी है. और आपको हमेशा उन्हीं की यादों में होते हुए यह ख्याल आता है कि जिस तरह से उनके हाथ से वो रंग छूटते हैं. कुछ उसी तरह से वह आपकी गालों पर भी हाथ फहराती है. और उसके प्यारे स्पर्श से आपको महकाती है.
मेरे आंगन में रंगोली बनाने तू जल्द ही चली आना बारात में ले आऊंगा तू डोली में बैठ जाना -Vrushali
rangoli shayari | latest hindi urdu shayari collection
तेरे घर के आँगन मे बनी रंगोली.. मुझे ये याद दिलाती है.. कितना संवारती होगी तू, घर को खुद की ही तरह..
tere ghar ke aangan
mein bani rangoli
mujhe ye yad dilati hai..
kitna sawarti hogi tu ,
ghar ko khud ki hi tarah…
Diwali Rangoli Shayari
जिस सुंदरता से तू रंगोली में रंग भर देती है.. ठीक उसी तरह तू मुझे रंगीन बना देती है..
jis sundarta se tu
rangolee mein rang
bhar deti hai..
thik usi tarah tu
mujhe rangeen banaa deti hai…
Rangoli Shayari Photo

इतनी मासूमियत से रंगोली फिसलती है उसके हात से.. जैसे मेरे गालो से सरकता है उसका कोमल हात प्यार से..
itni masumiyat se rangolee
faisalti hai uske hath se..
jaise mere galon se sarakta hai
uska komal hath pyar se…
तेरे हाथों से सजे मेरे जीवन की रंगोली तू ही रहे मेरे साथ ओ मेरी प्यारी सहेली -Vrushali
YOU MAY LIKE THESE POSTS:
- Looking for Mehandi Shayari? Here Are 38 Finest मेहंदी शायरी
- Best 25+ Dil Ko Chune Wali Shayari: आपके दिल को छू लेगी
दोस्तों हमारी इन रोमांटिक Rangoli Shayari को सुनकर अगर आपके भी मन में उनकी रंगोली के प्यार का रंग चढ़ आया हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए बताना ना भूले.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
So nice sir as always…aur aapki avaaj to kaatilana…oho…wah..maja aa gaya..
Awesome
बहोत सुंदर तरिकेसे आप ने शायरीयाँ सुनाई है
शुक्रिया सर
Thanks sanju
Bohot sundar Santosh ji
Nice
Good Job!