Love

Read & Listen to Best Tera Chehra Shayari (तेरा चेहरा शायरी)

Kabhi kabhar hume apne yaar ke chehre par khubsurat sher ya shayari pesh karne ka man hota hai. Isiliye humne ye Tera Chehra Shayari post ko likh hai. Ummeed hai ke aapko ye post jarur pasand aayegi.

जब से मुझे तेरा चेहरा नजर आया है. मैंने अपने दिल को न जाने कितनी बार समझाया है, लेकिन फिर भी वह मेरे दिल की एक नहीं सुन रहा है. हर घड़ी बस तुझसे ही मोहब्बत कर रहा है. दोस्तों, अब मैं क्या बताऊँ मेरे दिल के हालात! शायद आपके दिलबर को देखकर आपने भी कुछ ऐसा ही महसूस किया होगा, है ना? ऐसे ही हाल ए दिल को हमने इस तेरा चेहरा शायरी की पोस्ट रेखांकित किया है.

Tera Chehra Shayari in Hindi

ओ मेरी जानेमन, मैं तुमसे बार-बार, लगातार बस यही कहता रहूंगा.  हरदम खुदा से भी यही दरख्वास्त करता रहूंगा कि, जब से मुझे तेरा चेहरा नजर आया है, मेरे दिल ने तो मेरा साथ ही जैसे छोड़ दिया है. और वह तो अब बस तेरी याद में ही खोया रहता है. आजकल वह मेरे सीने में कहा धड़कता है?

तुम आओ हमसे मिलने को
हम तुम्हारा इंतज़ार करेंगे

भुला देंगे सारा ज़माना
जब तेरे चेहरे का दीदार करेंगे

-Arzoo Bishnoi

Tum aao humse milne …
Hum tumhara intezar krege.,..
Bhula denge sara jmana…
Jab tere chehre ka didaar krege….

Tera Shayari Photo
Tera Shayari Photo

Kisi ka chehra hume behad khas lagne lagta hai. Humare saamne unka hi chehra nazar aate rahta hai. Aise haal me agar aap yin Tera Chehra Shayari ko Sonam ji inki khubsurat aawaz me sunoge to aapko aisa lagega ke jaise aapke hi dil ka haal baya ho rha hai.
Voice-Over & Script: Sonam Sonar

एक तेरी आशिकी ने रोका था
इंतज़ार तेरे चेहरे के दीदार का था

एक तुझे पाने की आरज़ू थी दिल में
दूसरा सवाल मेरे प्यार का था

-Arzoo Bishnoi

Ik Teri ashiqi ne roka..
Dusra intzaar tere didaar ka tha….!
Ik tujhe pane ki aarzoo thi…,
Dusra swal mere pyar ka tha….!

तेरा चेहरा शायरी का संग्रह

यू दूरी बनाए रखकर, दूर-दूर से पूछ कर तुम्हें क्या हासिल होगा? मेरे दिल की हालात तुम यूं दूर रहकर कैसे समझ पाओगी? और इन्हीं सभी बातों को मैं तुम से रूबरू होकर करना चाहता हूं. तुम्हें अपनी आगोश में भर कर तुम्हें जी भर के देखना चाहता हूं. क्योंकि मेरे दिल को तो बस एक तेरा चेहरा ही नजर आता है.

मत पूछ के मेरे
दिल का हाल क्या है..

और कुछ नही, एक तेरा चेहरा ही
तो नजर आ रहा है..

mat poochh ke mere
dil ka hal kya hai..
aur kuch nahin, ek tera chehra 
hi to najar aa raha hai..

होठों पर हंसी और
तेरे चेहरे पर सुकून सा है

हाल तो देखो मेरे दिल का
दिसंबर के महीने में भी जून सा है

-Arzoo Bishnoi

Hothon pr hansi,
tere chehre par sukoon sa hai …
Haal to dekho mere dil ka..
December ke mhine me bhi June sa hai…

Tera Chehra Shayari Images

जबसे तेरा चेहरा मैंने देखा है, मैं तो दुनिया की हर चीज भूल गया हूं. अब तो मेरे खुदा में भी बस एक तेरा चेहरा ही तो नजर आ रहा है. मैं जब दुआ भी करता हूं, तो उस दुआ में भी बस तुम्हारा ही तो जिक्र होता है. जब भी मैं कलमा पढ़ता हूं, तो उस कलमें मैं भी तो बस तेरी ही याद छिपी बैठी रहती है.

तेरा चेहरा शायरी
तेरा चेहरा शायरी
तेरे साथ बारिश में ना भीगने की 
सजा आज तक भुगत रहा हूं..

अब तो बस भीगते हुए तकिए में 
तेरा चेहरा देख रहा हूं...

tere sath barish mein na bheegne ki 
saja aaj tak bhugat raha hun..
ab to bus bhigte huye takiye me
tera chehra dekh raha hun…

चाहते है तुम्हे बेपनाह
इसलिए तुम्हारा मन भाव खा ही जाता है

तुम करते रहते हो नज़र अंदाज मुझे
फिर भी एक तेरा चेहरा सामने आ ही जाता है

-Arzoo Bishnoi

Chahte hai tumhe..
Isliye tumhara mn bhaw kha hi jata hai..
Tum karti rhti ho ignore mujhe…
Fr bhi ik tera chehra samne aa hi jata hai…

Tera Chehra Shayari Image
Tera Chehra Shayari Image
तेरे चेहरे में ही तो
बसा हैं मेरा खुदा..

दुआ कुबूल हो तो
खत्म कर दीजिए ये सजा..

tere chehre mein hi to
basa hai mera khuda..
dua qabool ho to khatm
kar dijiye ye sajaa..

मुसलसल चल रही है ज़िन्दगी
न कोई मेरा आज है
भूल चुकी हु इस जालिम दुनिया को
बस एक तेरा चेहरा ही याद है

[मुसलसल के हिंदी अर्थ: निरंतर, लगातार, सतत]

-Arzoo Bishnoi

Musalsal chal rahi hai zindagi…
Na koi mera aaj hai…
Bhul chuka hu is jalim duniya ko…
Bas ik tera chehra yaad hai….

Tera Chehra Shayari Image
Shayari on Tera Khubsurat Chehra

Final words on Tera Chehra Shayari

हमारी इन हसीन लव शायरियों की मदद से आपको अगर अपने दिलबर के चेहरे में रब दिखाई दिया हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा दोस्तों. शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

You may like this: Husn Shayari

5 Comments

  1. वाह संकेत जी
    आपकी सुकून भरी आवाज ने इन शायरियों में तो जैसे प्यार भर दिया है

    तेरे साथ बारिश में ना भीगने की
    सजा आज तक भुगत रहा हूं..
    अब तो बस भीगते हुए तकिए में
    तेरा चेहरा देख रहा हूं…

  2. Wah Sonam ji, aapne behad hi acchi script likhi hai aur sabhi shayariyo ke sath uss script ko bhi behad hi acche tarike se pesh kiya hai. Shukriya aapka!

  3. Bahut bahut dhanywad Sagar Sir ji , Aapke margdarshan ke bina hum shayari peshkash kabhi nhi kar pate . Aapka fir se dil se shukriya.

Leave a Reply