Aakhri Mohabbat -1 Sad Shayari अपनी आखरी मोहब्बत याद करोगे

Aakhri Mohabbat Shayari : जब आपको पहली बार मोहब्बत हुई थी तो वह आपने उसे जैसे aakhri mohabbat समझ कर ही की थी. क्योंकि सच्ची मोहब्बत के दर्द को आप भली-भांति जानते हो. और इसी वजह से आपको हर किसी को यही जताना है कि aakhri mohabbat तभी होती है, जब आपके दिल में कोई घर कर जाता है.

aakhri mohabbat का मतलब ही यही होता है कि जब भी आप किसी से मोहब्बत करो तो दिल में कोई भी कसर बाकी ना रखते हुए तहे दिल से करो. और इसी वजह से आप जानते हो कि रंग बदलती दुनिया में जितने भी सिर्फ आखरी मोहब्बत की है बस वही सच्ची मुहब्बत कर पाया है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन दर्द भरी शायरियों को Mr Sanjay Masnewar इनकी आवाज़ में सुनकर आपको अपनी आखरी मोहब्बत का पैगाम ही याद जाएगा!

और वही इंसान इस आखरी मोहब्बत के समंदर को तैरकर पार कर पाया है. इसी वजह से आपने भी अपने महबूब से सच्चे दिल से आखरी मुहब्बत करते हुए हमेशा उसे बस tum meri aakhri mohabbat ho यही कहा है.

आखरी मोहब्बत की थी हमने लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई…

आपके महबूब को आपको छोड़कर जाने के बाद आपके मासूम दिल को एक बहुत ही गहरा सदमा पहुंचा है. और इसी वजह से अब आपका दिल हमेशा बस रोता ही रहता है. और अपने दिलबर को ही हमेशा याद करते रहता है. और अब इसी तरह से अपने खोए हुए साथी को याद करने की वजह से आपके दिल का जज्बा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है अब तो आप हमेशा बस अपनी किस्मत को ही कोसते रहते हो.

You may like : Mohabbat Shayari -1

और बार-बार बस यही कहते रहते हो कि किस तरह से आपके महबूब नहीं आपको छोड़कर आपके प्यार का इंतिहान ही लिया है. और इस इम्तिहान में आपको सफल कराने के बजाय जानबूझकर ही आपको विफल कर दिया है, फेल कर दिया है.

हमसे पूछो यारो आखरी मोहब्बत कैसे होती है…

आपको अब इस बात का बहुत ही अच्छा तजुर्बा चुका है कि आखिरी प्यार कैसे होता है, उसे किस तरह से निभाना पड़ता है. आपने अक्सर लोगों को बस पहली ही नजर में प्यार का इजहार करते हुए और अपने दिल को दर्द होता है लेकिन आपको तो यह बात जैसे कोई वहम ही लगती है. क्योंकि अब तो आप भलीभांति यह बात जान चुके हो कि पहली मुलाकात में ही अगर आप किसी को दिल दे बैठते हो, तो हो सकता है वह प्यार नहीं, आपके दिल का सिर्फ आकर्षण हो.

Read more : Mohabbat Shayari 2

और इसी वजह से आप किसी भी तरह से पहली नजर में होने वाली पहले प्यार पर बिल्कुल विश्वास नहीं रखते हो. और हमेशा दूसरों को इस बात की हिदायत देते हो कि आकर्षण और सच्ची चाहत के बीच के फर्क को पहचाने. और अगर कोई आपसे पूछे तो आप उन्हें हमेशा बस अपने आंखों के धोखे से बचते हुए जो चाहत होती है उसे ही आखरी मोहोब्बत के तौर पर करने के लिए कहते हो.

आपने ही हमें आखरी मुहब्बत से वाकिफ कराया था, और अब आप ही छोड़ गए हो…

अब तो आपने जिंदगी में aakhri mohabbat करते हुए अपने महबूब को और पूरी दुनिया को ही इस बात से वाकिफ कर दिया है कि अगर प्यार हो गया तो उसे दिल से निभाना चाहिए. और इसी वजह से आप हमेशा अपने महबूब से आप यही कहना चाहते हो कि अगर जिंदगी में कोई आप की पहली और आखिरी चाहत थी तो बस आपकी दिलरुबा ही थी.

आप हमेशा उसे इस बात का भरोसा दिलाना चाहते हो कि आपने उससे कभी भी धोखा करने की सपने में भी नहीं सोची थी. आप उसे खुद ही अपने दिल में गलतफहमियां पैदा करते हुए और उन्हीं में अपने तरह-तरह के वहम को जिंदा करते हुए खुद ही उसे छोड़ कर चली गई हो. अपने दिलबर से अब बस यही दरख्वास्त करते हुए आप उन्हें कहते हो कि तुम ही तो मेरी पहली और आखरी मुहब्बत थी. अगर तुम ही मुझे छोड़ कर चली गई, तो अब मैं जी कर क्या करूंगा.

aakhari mohobbat poetry lyrics

शायद वह हमारी सच्ची
और आखरी मोहब्बत थी..

जो हमारे सपनों के साथ उन्हें
पूरा करने का जुनून भी ले गई…

shayad vah hamari sacchi 
aur aakhri mohabbat thi..
jo hamare sapnon ke sath unhen
pura karne ka junoon bhi le gai..

aakhri-mohabbat-1-sad-shayari-last-love-poetry-1

akhri mohobbat shayari status in hindi urdu

अक्सर लोगो को पहली
नज़र में मोहोब्बत होती है..

मुझसे पूछो आखरी नजर में,
आखरी मुहब्बत कैसे लगती है..


aksar logon ko pehli 
nazar mein mohabbat hoti hai..
mujhse poochho aakhri najar mein
aakhri mohabbat kaise lagti hai..

aakhri mohabbat sad shayari collection | whatsapp status quotes

मेरी सच्ची मोहब्बत को
यूं बेदर्दी से ना ठुकरा तू..

पता है, तू ही पहली और
आखरी मोहब्बत भी तू..

meri sacchi mohabbat ko 
yu bedardi se na thukra tu..
pata hai, tu hi pahli aur 
aakhri mohabbat bhi tu…

aakhri-mohabbat-1-sad-shayari-last-love-poetry-2


दोस्तों हमारी इन दर्द से भरपूर शायरियों को सुनकर आपको अपनी आखिरी मोहब्बत का आखरी वादा याद आ गया हो, तो नीचे comment box में comment करते हुए हमें जरूर बताइएगा.

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

कुछ और दर्द भरी Quotes पढ़ने का मन हो रहा है, तो आप इस Sad Shayari कैटेगरी को पढ़ सकते हैं.

2 thoughts on “Aakhri Mohabbat -1 Sad Shayari अपनी आखरी मोहब्बत याद करोगे”

  1. वाह संजू जी,
    आपकी दर्द भरी आवाज ने जैसे भूली बिसरी आखिरी मोहब्बत ही याद दिलायी

Leave a Comment