Maut Shayari -1: Death Quotes In Hindi With Images

Maut Shayari : दोस्तों हम चाहे जिंदगी में कितनी भी हसरतें कर ले. लेकिन इन सभी बातों का आखिरी ठिकाना बस क़ ब्र ही होता है. और इस बात से हमें यकीनन हमेशा ही वाकिफ रहना चाहिए. क्योंकि जाने अनजाने में हम अपनी जिंदगी में आने वाले कई इंसानो के साथ बुरा व्यवहार करते हैं.

लेकिन हमें इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए. किसी को भी दुखा कर या फिर किसी से ईर्ष्या कर हमें कुछ हासिल नहीं होने वाला है. क्योंकि हम अपनी जिंदगी से, सिवाय लोगों की दुआओं के, कुछ भी साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. इसी वजह से हमेशा ही हमें एक दूसरे के साथ प्यार भरा व्यवहार ही करना चाहिए.

और आज की Maut Shayari का भी आपको यही संदेश है. यकीनन आपको इन सभी शायरियों को सकारात्मक दृष्टि से ही लेना चाहिए. तभी जाकर आप अपनी जिंदगी का और साथ ही साथ मौ त का सच्चा मतलब समझ सकेंगे. और जिंदगी में हर एक बात से कुछ ना कुछ सबक सीखते हुए आगे बढ़ पाएंगे. Death Quotes In Hindi With Images को शेयर करते हुए आप सभी को यह बात बता पाएंगे. ताकि हर कोई इमानदारी से राह चलते हुए मंजिल को छू सके.

Table of Content

  1. Shayari On Maut – शायरी ऑन मौत
  2. Maut Shayari In Hindi – मौत शायरी इन हिंदी
  3. Maut Shayari In English – मौत शायरी इन इंग्लिश
  4. Maut Shayari 2 Lines – मौत शायरी 2 लाइंस
  5. Maut Shayari – मौत शायरी
  6. Conclusion

Shayari On Maut – शायरी ऑन मौत

1)

आ कर चली जाएं इतना बस करना..

कुछ कर जाऊं तभी मौ त पास आना..

-Aniket Sagar

aa kar chali jaye itna bas karna..

kuch kar jau tabhi mau t paas ana..

2)

ये फूल किस लिए है तारीफ किस लिए है..

उम्र भर कोसा, मौ त पर अब क्यो रो रहें हैं..

-Aniket Sagar

ye phool kis liye hain taarif kis liye hain..

umra bhar kosa, m aut par ab kyu ro rahe ho…

Shayari On Maut की मदद से आशिक अपने महबूबा को जिंदगी की नसीहत देना चाहता है. और अपनी जिंदगी भर महसूस किए अपमान को आखरी मंजिल पर ही सही लेकिन भुलाना चाहता है. ताकि उसका यार आखरी समय पर उसके साथ कोई गलत व्यवहार ना कर पाए.

Maut Shayari In Hindi – मौत शायरी इन हिंदी

Maut Shayari In Hindi
Maut Shayari In Hindi
3)

जब भी आएं मौ त, कोई मातम ना मनाना..

इक करना मेरी शायरी की महफ़िल सजाना..

-Aniket Sagar

jab bhi aaye mau t, koi matam na manana

ik karna meri shayari ki mehfil sajanaa…

4)

बिन तेरे जीएं ये मुमकिन तो होगा नहीं..

मौ त का ज़हर पी लूं, लग रहा रास्ता ये सहीं..

-Aniket Sagar

bin tere jiye ye mumkin to hoga nahi

mau t ka jahar pee loon lag raha rasta ye sahi…

Maut Shayari In Hindi की मदद से आशिक अपने दिलबर के बिना एक पल भी जीना नहीं चाहता है. लेकिन उसे अब अपनी जिंदगी ख त्म करना आसान लगने लगा है. साथ ही वह जमाने को अपनी मौत का मात म ना मनाने की सलाह देना चाहता है. और उसके बदले शायराना महफिल सजाने की हिदायत देना चाहता है.

Maut Shayari In English – मौत शायरी इन इंग्लिश

5)

बिन बुलाएं बारात की तरहां आती है..

मौ त जो हर एक को उठाकर ले जाती है..

-Aniket Sagar

bin bulaye barat ki tarha aati hai..

mau t jo har ek ko uthakar le jati he…

6)

नहीं लगता तुझसे डर ए मौ त,
मैंने तुझसे कहां कुछ चाहा है..

चंद सांसों के अलावा इस जिंदगी
में अब बाकी रहा भी क्या है..

nahin lagta tujhse dar ae mau t,
maine tujhse kahan kuchh chaha hai..

chand sanson ke alava is jindagi
mein ab baki raha bhi kya hai..

Maut Shayari In English को सुनकर किसी भी आशिक को जिंदगी से ज्यादा बहुत प्यारी लगती है. क्योंकि जिस तरह से वह अपने यार से चाहत में धोखा खा चुका है. उसके बाद तो अब वह एक पल भी जीने की तमन्ना नहीं रखता है.

Maut Shayari 2 Lines – मौत शायरी 2 लाइंस

7)

बेवफाई के सिवा जिंदगी में गम नहीं थे..

वह ढूंढ रहे थे जहां हमें, दफ न हम वही थे..

bewafai ke siwa zindagi mein gam nahin the..

vah dhundh rahe the jahan hamen, dafa n ham vahi the..

8)

अधूरी ख्वाहिशें ही होती है दुश्मन हमारी..

मौ त को तो खामखा बदनाम किया है..!

adhuri khwahishe hi hoti hai dushman hamari..

mau t ko to khamkha badnaam kiya hai..

Maut Shayari 2 Lines की मदद से आशिक अपने दिल का सच्चा गम जताना चाहता है. क्योंकि उसका बेवफा महबूब तो अब उसे म रने के बाद भी पहचानने के लिए राजी नहीं है. क्योंकि वह उसकी क ब्र पर ही खड़ा रहकर जैसे उसे तलाशता रहता है. और तब आशिक खुद ही अपनी मौ त का जैसे मात म मनाता है.

Maut Shayari – मौत शायरी

Maut Shayari
Maut Shayari
9)

याद रखना दोस्तों, मौ त का
फैसला सभी से नेक होता है..

गरीब हो चाहे कितना भी अमीर
बिस्तर सभी का एक होता है..

yaad rakhna doston, mau t ka faisla sabhi se nek hota hai..

garib ho chahe kitna bhi amir
bistar sabhi ka ek hota hai..

10)

कफ न में लिपटा चेहरा
चूम कर बोले वह हमसे..

उठ जाओ, अब नहीं है
नाराजगी कोई तुमसे..

kafa n mein lipta chehra
choom kar bole vo humse..

uth jao, ab nahin hai
narajagi koi tumse..

Maut Shayari की मदद से आपको जानना चाहिए कि मौ त ही जिंदगी की सबसे आखरी सच्चाई होती है. और मौ त कभी भी किसी से कोई भी ऊंच-नीच व्यवहार नहीं करती है. वह जब भी आती है हर किसी के लिए एक जैसी ही होती है. लेकिन मर ने वाली के चाहने वाले इन बातों से बेखबर ही होते हैं.

Conclusion

Death Quotes In Hindi With Images को सुनकर आपको जिंदगी की सच्चाई का पता जरूर चल जाएगा. क्योंकि हमें किसी भी बात पर कभी भी गुरुर नहीं करना चाहिए. यही आज की मौत शायरी का कहना है.

हमारी इन Maut Shayari -1 को सुनकर अगर आप भी कुछ अच्छा सबक ले सको. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.

मौ त शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Shayari On Maut -2: Kisi Ke Chale Jane Ka Gam
  2. Maut Shayari In English -3: Life Is Too Short
  3. Maut Shayari In Hindi -4: Zindagi Ka Sabaq Quotes
  4. Maut Ki Shayari -5: Dard Bhare Sad Death SMS

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.

इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.

Leave a Comment